Rape Allegation : दुष्कर्म मामले में कैद युवक ने रचाया इतिहास…कैसे…? VIDEO देखकर सब समझ जायेंगे

Spread the love

रायगढ़, 4 अगस्त। Rape Allegation : रायगढ़ जिला जेल में दुष्कर्म के मामले में कैद एक युवक की शादी कराई गई। आरोपी युवक बीते 3 महीनों से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद था। बता दें कि जिला न्यायालय में शादी के लिए आवेदन किया था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद आज धूमधाम से जिला जेल में शादी कराई गई। रायगढ़ जिला जेल के इतिहास में पहली बार किसी कैदी की जेल में शादी हुई है।

जानें पूरा मामला

दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला के रहने वाले सूर्य प्रकाश तिवारी का परिचय खरसिया के रहने वाले एक युवती से हुआ। इस दौरान युवक ने युवती से शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत खरसिया थाने में दर्ज कराई थी। बाद पुलिस ने आरोपी युवक को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से गिरफ्तार कर रायगढ़ जिला जेल भेज दिया था, लेकिन अब दोनों पक्षों को अपनी गलती का एहसास हुआ और आपसी मनमुटाव को परिजनों ने बात-विचार से सुलह कर ली, और जिला न्यायालय में दोनों की शादी करने की अर्जी लगाई थी। जिसे न्यायालय ने स्वीकृति देते हुए युवक युवती को शादी कराने का आदेश दिया था।

शादी की अर्जी जिला न्यायालय में दाखिल की गई थी

रायगढ़ जेल के प्रभारी को दोनों युवक-युवती की शादी विधि-विधान पूर्वक संपन्न कराई गई। शादी के बाद युवक युवती के परिजन खुश है। रायगढ़ के जेल प्रबंधन को शुक्रिया कर रहे हैं और रायगढ़ जेल के जेलर एस पी कुर्रे का कहना है कि युवक-युवती द्वारा जिला न्यायालय में शादी की अर्जी लगाई गई थी। जिस पर न्यायालय के आदेश पर दोनों युवक-युवती का शादी कराई जा रही है। दोनों युवक-युवती काफी पढ़े लिखे हैं और दोनों युवक-युवती (Rape Allegation) के उज्जवल भविष्य की कामना सभी कर्मचारियों ने की है।