नई दिल्ली, 24 जून। River Full Of Crocodiles : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सैकड़ों मगरमच्छों से भरी एक नदी में लकड़ी की छोटी-सी नाव लेकर बेखौफ होकर चप्पू चला रहा है। वीडियो को देखने से यह नजारा किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं लग रहा। लेकिन यह हकीकत है, जो लोगों को हैरान करने के साथ-साथ डरा भी रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 7700 लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा (River Full Of Crocodiles)है, “चाहे कितना भी पैसा कोई क्यों ना दे दे, लेकिन मैं इस नदी में नाव लेकर कभी नहीं जाऊंगा।”
मगरमच्छों से भरी नदी में शख्स ने चलाई नाव
वायरल वीडियो में एक नदी दिख रही है, जहां पानी और दलदल से भरे कीचड़ में सैकड़ों मगरमच्छ लोट रहे हैं। वहीं, एक शख्स अपनी छोटी-सी लकड़ी की नाव पर सवार होकर नदी के बीचों-बीच चप्पू चला रहा है। नदी की सतह पर मगरमच्छों की भारी तादाद देखी जा सकती (River Full Of Crocodiles)है। जहां कुछ पानी में आधे डूबे हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ की पूंछ पानी की सतह पर हिलती दिख रही है। वहीं, कुछ शांत पड़े हुए हैं, जैसे वे दोपहर की नींद के मजे ले रहे हों।
खौफनाक नजारा देख डरे लोग
वीडियो में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात ये थी कि नाव चला रहे शख्स को इस भयानक नजारे को देखने के बाद भी डर नहीं लग रहा है। नाव पर सवार होकर वह ऐसे चप्पू चला रहा है, जैसे यह उसका रोज का रास्ता हो और ये मगरमच्छ नहीं बत्तख हों। जैसे ही नाव मगरमच्छों के बीच से गुजरती है, मगरमच्छ इधर-उधर हटते हुए रास्ता खाली कर देते (River Full Of Crocodiles)हैं, मानो वे खुद ही उस शख्स को रास्ता दे रहे हों। यह पूरा नजारा देखने में इतना खौफनाक है कि किसी की भी सांसें थम जाएं। फिर भी, शख्स की हिम्मत और बेफिक्री देखकर लोग दंग हैं और बोल रहे हैं कि, “लग रहा है नाव चलाने वाला शख्स यमराज की मौसी का लड़का है।”
वीडियो पर लोगों का रिएक्शन
इस वायरल वीडियो पर बड़ी तादाद में लोगों के कमेंट्स आ चुके हैं। जहां कुछ यूजर्स ने शख्स की हिम्मत की तारीफ की, तो कुछ ने उसे बेवकूफ करार (River Full Of Crocodiles)दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आखिर ये मगरमच्छ इतने शांत क्यों हैं? ये सब खाते क्या होंगे?” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह साहस नहीं, पागलपन है। एक गलती और जिंदगी खत्म।