Selling Trick Viral Video : सामान बेचने का ऐसा तरीका कभी नहीं देखा होगा…Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल…

Spread the love

नई दिल्ली, 13 जून। Selling Trick Viral Video : आज के समय में लगभग हर कोई आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर तो मिल ही जाएगा। यहां तक कि बच्चे भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाकर बैठे हुए हैं और वो भी दिन में थोड़ा समय तो सोशल मीडिया पर बिता ही लेते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और वहां एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी एक से बढ़कर एक वीडियो और फोटो वहां देखे होंगे जो वायरल होते हैं।

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा हंसी मजाक के ही वीडियो और फोटो वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पाता (Selling Trick Viral Video)है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उसे देखने के बाद आपको हंसी आएगी।

इस वीडियो में क्या नजर आया?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी किसी लोकल मार्केट में कुछ सामान बेच रहा है। वो अचानक सामने से आती लड़की को देखकर ‘ओए इधर आ, बताऊं अभी?’ बोलता है और चिल्लाते हुए बोलता है। यह सुनकर लड़की ‘क्या बताओगे’ बोलती (Selling Trick Viral Video)है।

लड़की के बोलने के तुरंत बाद वो आदमी बोलता है, ‘100 के 3, 50 का 1, चाहिए?’ मतलब वो जो बेच रहा है, उसे बेचने के लिए उसने ऐसा तरीका अपनाया है जिस कारण वीडियो भी वायरल हो रहा है। ऐसा भी हो सकता है कि सिर्फ वायरल होने के लिए ही ऐसा वीडियो बनाया गया हो।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @indian_armada नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा (Selling Trick Viral Video)है, ‘सामान बेचने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 18 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है और लोगों ने वीडियो देखने के बाद हंसने वाला रिएक्शन दिया है।