Strane Act In Wedding : शादी के मंडप से ही दूल्हे को किया किडनैप…दुल्हन के साथ मारपीट…जानिए पूरा माजरा…

Spread the love

गोपालगंज, 24 मई| Strane Act In Wedding : बिहार के गोपालगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नगर थाना क्षेत्र स्थित साधु चौक मोहल्ले में एक शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच मंडप से ही दूल्हे का अपहरण कर लिया गया। वारदात शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। घटना के दौरान दुल्हन और उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट भी की गई। इसके अलावा घर में लूटपाट भी हुई। वहीं पुलिस अब तक दूल्हे को खोज नहीं सकी है। आरोप है कि बारात में मनोरंजन के लिए बुलाए गए लौंडा नाच पार्टी के सदस्यों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है|

गहने और कीमती सामान भी लूटा

जानकारी के मुताबिक, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली से सुरेंद्र शर्मा के बेटे की बारात आई थी। शादी समारोह में बारातियों के मनोरंजन के लिए लड़के वालों की ओर से लौंडा नाच पार्टी बुलाई गई थी। नाच-गाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल (Strane Act In Wedding)गया। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान लौंडा नाच पार्टी के दर्जनों सदस्य दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गए और वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर मारपीट की। इस हमले में दुल्हन और उसकी मां समेत कई महिलाएं घायल हो गईं। हमलावरों ने घर में घुसकर आभूषण और कीमती सामानों की भी लूटपाट की।

दूल्हे को पीटते हुए ले गए साथ

वहीं हालात इतने बेकाबू हो गए कि आरोपियों ने मंडप में बैठे दूल्हे को भी नहीं छोड़ा और उसे भी पीटते हुए जबरन गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके (Strane Act In Wedding)थे। फिलहाल दूल्हा अभी भी लापता है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और शादी का माहौल पूरी तरह मातम में बदल गया है।

अभी तक नहीं मिला दूल्हा

इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। दूल्हे को सकुशल मुक्त कराने के लिए गोपालगंज के साथ-साथ बरौली और सिवान पुलिस की भी मदद ली जा रही है। हालांकि दूल्हा बरामद नहीं हो सका (Strane Act In Wedding)है, जिससे दुल्हन पक्ष में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और दूल्हे की बरामदगी का आश्वासन दिया है।