Strict Action by DGCA : DGCA की कड़ी कार्रवाई…! 15 जून की मध्यरात्रि से Air India के सभी ड्रीमलाइनर विमानों की विशेष सुरक्षा जांच अनिवार्य VIDEO

Spread the love

नई दिल्ली, 13 जून। Strict Action by DGCA : भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अहमदाबाद में एअर इंडिया की लंदन-bound फ्लाइट AI171 की दुर्घटना के बाद बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच को सख्त कर दिया है। इस आदेश के तहत, DGCA ने 15 जून 2025 की मध्यरात्रि से भारत से उड़ान भरने से पहले एक बार की विशेष जांच प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से लागू करे।

दुर्घटना का विवरण

12 जून 2025 को एअर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने चमत्कारी रूप से जान बचाई। विमान ने उड़ान के कुछ ही समय बाद एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकराया, जिससे अतिरिक्त जान-माल की हानि हुई।

DGCA के आदेश

DGCA ने एअर इंडिया को आदेश दिया है कि वह 15 जून 2025 की मध्यरात्रि से पहले अपने सभी बोइंग 787 विमानों की विशेष तकनीकी जांच अनिवार्य रूप से करे। इसमें फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग, इंजन फ्यूल एक्टुएटर ऑपरेशन, ऑयल सिस्टम और हाइड्रोलिक सिस्टम की सेवा जांच शामिल हैं। इसके अलावा, टेकऑफ से पहले के पैरामीटर्स की समुचित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय सहयोग

इस दुर्घटना की जांच में भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB), संघीय विमानन प्रशासन (FAA), बोइंग और जनरल इलेक्ट्रिक जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियाँ भी शामिल हैं। डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) की रिकवरी से जांच (Strict Action by DGCA) में मदद मिल रही है।