लखनऊ, 10 जून। Sudden Cardiac Arrest : सरोजनीनगर तहसील परिसर में शुक्रवार को एक युवा वकील की अचानक मौत से सनसनी फैल गई। 26 वर्षीय अधिवक्ता पवन सिंह तहसील में चलते हुए अचानक जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। वहां मौजूद कर्मचारियों और अन्य वकीलों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना तहसील में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, अधिवक्ता की असमय मृत्यु से वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में चलते-चलते या मामूली गतिविधियों के दौरान अचानक मौत के कई मामले सामने आए हैं। मई में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां 25 वर्षीय रेहान कुरैशी खाना खाने के बाद दुकान के लिए निकला था और रास्ते में अचानक गिरकर उसकी मौत हो गई। यह घटना भी CCTV में कैद हुई थी। इन लगातार सामने आ रही घटनाओं ने युवाओं में अचानक हृदयगति रुकने जैसे स्वास्थ्य मामलों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।