Absconding History Sheeter

Absconding History Sheeter: To escape from the police, the history sheeter wore a sari-blouse-mangalsutra...! Watch what happened after that here VIDEO
National

Absconding History Sheeter : पुलिस से बचने हिस्ट्रीशीटर ने पहना साड़ी-ब्लाउज- मंगलसूत्र…! उसके बाद जो हुआ यहां देखें VIDEO

जोधपुर, 19 जून। Absconding History Sheeter : राजस्थान के जोधपुर में एक फरार हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस तब चौंक गई, जब आरोपी अपने ही घर में साड़ी-ब्लाउज पहनकर घूंघट ओढ़े बैठा मिला। पुलिस को देखते ही उसने इशारों में बताने की कोशिश की कि दयाशंकर घर पर नहीं है। मगर पुलिस उसकी चालाकी भांप गई और मौके पर ही उसे दबोच लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें आरोपी महिला की वेशभूषा में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। इस गिरफ्तारी का वीडियो वायरल हो रहा है। हिस्ट्रीशीटर बदमाश चार महीनों से फरार जानकारी के अनुसार, यह मामला पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट जोधपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां रहने वाला दयाशंकर उर्फ बिट्टू पुत्र रविंद्र चांवरिया शहर के भीतरी इलाके का कुख्यात बदमाश है, पिछले चार महीनों से फरार चल रहा था। उस पर मारपीट, लूट और धमकी देने जैसे करीब 13 मामले दर्ज हैं। दयाशंकर को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर घोषित कर रखा है। बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने ही घर में महिला बनकर छिपा हुआ है। डीसीपी आलोक श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस ने जब घर पर दबिश दी तो दयाशंकर साड़ी-ब्लाउज पहने मिला। इस दौरान उसने इशारे से यह भी बताया कि बताया कि दयाशंकर घर पर नहीं है। शक गहराने पर पुलिस ने महिला को रोका और गहनता से जांच की तो खुलासा हुआ कि वह महिला नहीं, बल्कि फरार हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर ही था। पुलिस बार-बार घर जाकर उसकी तलाश करती थी, लेकिन दयाशंकर महिला के कपड़ों में बैठा हाथों से इशारा कर देता था कि दयाशंकर घर पर नहीं है। आज टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर फिर पता किया तो सामने आया कि महिला के कपड़ों में जो छोटे-छोटे बालों में है, वो हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर ही है। दयाशंकर को महिला के वेश में पकड़ाया दरअसल, दयाशंकर 15 फरवरी 2025 को दर्ज एक हमले और धमकी के केस में भी वांछित था। पीड़ित 23 वर्षीय प्रिंस चावला ने शिकायत में बताया था कि एक पुरानी रंजिश के चलते दयाशंकर और उसके साथियों ने रात करीब 11:30 बजे कांच की बोतल, डंडों और घूंसे-थप्पड़ों से बेरहमी से पिटाई की थी और केस दर्ज न करवाने की धमकी दी थी। इस केस में भी दयाशंकर फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी बेहद चालाकी (Absconding History Sheeter) से महिला बनकर पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके साथियों की तलाश भी जारी है। दयाशंकर की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यहां देखें Video

Private School Association: Serious allegations against the Education Department…all private schools in the state will remain closed tomorrow…see
Uncategorised

LIQUOR CASE : बड़ी खबर…! 5 करोड़ की रिश्वत लेते ED के असिस्टेंट डायरेक्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 29 अगस्त। LIQUOR CASE : दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने ईडी के एक अधिकारी को 5 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ईडी में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने वाले पवन खत्री ने शराब नीति मामले में आरोपी व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल्ल से 5 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी। सीबीआई ने खत्री समेत दो-दो अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत के आरोप में शिकायत दर्ज की थी। अब जांच के बाद खत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई ने जांच के बाद किया गिरफ्तार दरअसल, ईडी के अनुरोध पर सीबीआई ने दो आरोपी अधिकारियों, सहायक निदेशक पवन खत्री और अपर डिविजनल क्लर्क नितेश कोहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। मामले में अन्य आरोपियों में एयर इंडिया के कर्मचारी दीपक सांगवान, गिरफ्तार व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल्ल, गुरुग्राम निवासी बीरेंद्र पाल सिंह, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण कुमार वत्स, क्लेरिजेस होटल के सीईओ विक्रमादित्य और कुछ अन्य अधिकारी शामिल हैं। ईडी की शिकायत के मुताबिक (LIQUOR CASE) जानकारी मिली थी कि अमनदीप सिंह ढल्ल और बीरेंद्र पाल सिंह ने शराब नीति मामले में चल रही जांच में आऱोपियों की मदद करने के लिए दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच प्रवीण वत्स को 5 करोड़ रुपये दिए थे। ईडी को दिए अपने बयान में प्रवीण वत्स ने कहा कि दीपक सांगवान ने उन्हें कुछ पैसे के बदले अमनदीप ढल्ल को गिरफ्तारी से बचाने की व्यवस्था करने में मदद करने का आश्वासन दिया था। सांगवान ने दिसंबर 2022 में वत्स को ईडी अधिकारी पवन खत्री से मिलवाया।