ACB EOW Joint Action Breaking

Ex Deputy CM: Now the former Deputy CM has returned the ticket given to him...! This thing written on Facebook post
Uncategorised

Ex Deputy CM : अब पूर्व डिप्टी सीएम ने उन्हें मिला टिकट लौटा दिया…! फेसबुक पोस्ट पर लिखी ये बात

अहमदाबाद, 03 मार्च। Ex Deputy CM : लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 195 सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसमें आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किए भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात में अभी 11 सीटों के लिए नामों का ऐलान होना बाकी है। इस सब के बीच गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने फेसबुक पर पोस्ट करके मेहसाणा लोकसभा सीट चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी को वापस लेने का ऐलान किया है। 2021 में जब गुजरात में बीजेपी ने नो रिपीट थ्योरी लागू की थी, तब नितिन पटेल मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के डिप्टी थे। वह गुजरात के चार मुख्यमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं। 2022 में नहीं मिला था टिकट बीजेपी ने इसके बाद नितिन पटेल को विधानसभा चुनावों में भी टिकट नहीं दिया था, हालांकि तब भी उन्होंने बीजेपी की लिस्ट घोषित होने पूर्व ही चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी। अब एक बार फिर से लोकसभा चुनावों की पहली लिस्ट आने के बाद नितिन पटेल ने अपनी उम्मीदवारी के दावे को वापस ले लिया है। फेसबुक पोस्ट में नितिन पटेल ने लिखा है कि मेहसाणा लोकसभा सीट में मैंने कई सारे कारणों से अपनी दावेदारी की थी। पिछली रात राज्य की 15 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो गया। इस बीच महेसाणा के लिए प्रत्याशी के चयन की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले मैं बीजेपी उम्मीदवार बनने की दावेदारी को वापस ले रहा हूं। पटेल ने लिखा है कि, नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने इसकी भागवान से प्रार्थना करता हूं। पटेल ने अंत में अपने समर्थकों और शुभेच्छों का आभार व्यक्त किया है। क्या है रुपाणी कनेक्शन? नितिन पटेल के उम्मीदवारी के दावे को वापस लेने की पोस्ट सामने आने के बाद गुजरात की राजनीति गरमा गई है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि क्या पहली सूची में देखने के बाद नितिन पटेल ने यह फैसला लिया है। पहली सूची में राजकोट से केंद्रीय मंत्री पुरशोत्तम रुपाला को प्रत्याशी बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की भी इस सीट से दावेदारी सामने आई थी, लेकिन टिकट नहीं मिला। पहली सीट के ऐलान के बाद नितिन पटेल ने अपनी दावेदारी वापस ली है। ऐसे में चर्चा है कि क्या राजकोट का ऐलान देकर महेसाणा से नितिन पटेल पीछे हटे हैं।

Ticket Cancellation: The pain of ticket cancellation was reflected on the face...! He said - New sheets are spread for the guests coming from outside...The people of the house sleep on the old sheets only...Know
Uncategorised

Ticket Cancellation : टिकट कैंसिल होने का दर्द चेहरे पर झलका…! बोले- बाहर से आए मेहमानों के लिए नई चादर बिछाई जाती है…घर के लोग पुरानी चादर पर ही सोते हैं…जानें

नई दिल्ली, 03 मार्च। Ticket Cancellation : लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में दिल्ली से पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं जिसमें से चार मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया है। जिन सांसदों का टिकट कटा है उनमें दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी भी शामिल हैं। टिकट कटने का दर्द बिधूड़ी के चेहरे पर साफ देखा गया। जब मीडिया ने बिधूड़ी से बात की तो उन्होंने इशारों- इशारों में नए उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कई बार बाहर से आए मेहमानों के लिए नई चादर बिछाई जाती है जबकि घर के लोग पुरानी चादर पर ही सोते हैं। रमेश बिधूड़ी ने कहा, ‘पार्टी हाईकमान ने क्या सोचा होगा ये उसकी नॉलेज में होगा। बड़ी पार्टी है, परिवारों की पार्टी नहीं है। हम लोग विचार के लिए लड़ने वाले लोग हैं। कार्यकर्ता हैं हम लोग। पार्टी में लोग आते हैं बाहर से तो उनके लिए जैसे मेहमान घर में आता है उसी तरह नई चादर बिछाई जाती है। परिवार के लोग पुरानी पर सोते कि आज मेहमान आया है। इसलिए परिवार के लोगों को मजबूत दिल करके मान सम्मान करके रखना होता है।’ बिधूड़ी ने आगे कहा, ‘कभी-कभी मेहमान के लिए साफ सुथरी सफेद चादर बिछानी पड़ती है। ये तो मेहमान हैं. हम तो घर के लोग हैं। घर की इज्जत रखनी है, घर के विचार को आगे बढ़ाना है, घर के मान सम्मान को बढ़ाना है, उसके लिए काम करना है और हम उसके लिए काम (Ticket Cancellation) करने वाले लोग हैं।’

MP Controversial Statement: I neither asked for the ticket earlier, nor am I asking for it now...! Listen to this statement of Sadhvi Pragya Thakur who came forward after ticket cancellation
Uncategorised

MP Controversial Statement : मैंने ना पहले टिकट मांगा, ना अब मांग रहा हूं…! टिकट कटने के बाद सामने आईं साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर का ये बयान सुनें

भोपाल, 03 मार्च। MP Controversial Statement : भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें कई विवादित दिग्गजों का पत्ता साफ हो गया है। धीरे-धीरे नाराजगी के स्वर उभरने लगे हैं। पार्टी ने जिन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं उनमें भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल हैं। वह अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। माना जा रहा है कि सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पीएम मोदी की नाराजगी का खामियाजा भुगतना पड़ा है। टिकने कटने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने मीडिया हाउस में बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि, “टिकट क्यों कटा? कैसे कटा? यह सब सोचने का विषय नहीं है। यह संगठन का निर्णय है। मैंने न तो पहले टिकट मांगा था और न अब मांग रही हूं। बस ऐसा हो सकता है कि मेरे कुछ शब्द मोदी जी को पसंद नहीं आए। जिसके लिए मैं माफी भी मांग चुकी थी।” बीजेपी की मौजूदा सांसद ने कहा, “हो सकता है मैंने जो कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर लिया जो मोदी जी को पसंद नहीं आए और उन्होंने कहा था कि मुझे माफ नहीं करेंगे लेकिन मैंने उसके लिए पहले ही माफी मांग ली थी। मेरा सत्य बोलना विरोधियों और कांग्रेस के लोगों को खटकता है और मेरी आड़ लेकर वो मोदी जी पर प्रहार करते हैं।” प्रज्ञा ठाकुर ने अपने गोड्से वाले बयान को सही बताया और कहा कि उन्होंने जो भी कहा, “सत्य कहा लेकिन मिडिया ने उसे विवादित बयान कहकर मुद्दे को हवा दी।’ टिकट नहीं मिलने पर उनके पार्टी छोड़ने के संभावित विचारों के बारे पूछे जाने पर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ‘मेरा पार्टी छोड़ने का कोई विचार नहीं है। संगठन जो जिम्मेदारी मुझे देगा मैं उसे निभाऊंगी और जहां मेरी जरूरत होगी मैं वहां उपलब्ध रहूंगी। मोदी बोले थे- प्रज्ञा ठाकुर को माफ नहीं कर पाउंगा प्रज्ञा ठाकुर पर प्रधानमंत्री मोदी नाराज हो गए थे। उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड्से को ‘सच्चा देशभक्त’ बताया था, जिसपर मोदी ने कहा था कि वह उन्हें माफ नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा था कि गोड्से वाले बयान के लिए उन्होंने माफी तो मांग ली है लेकिन “महात्मा गांधी का अपमान करने के लिए मैं प्रज्ञा ठाकुर को कभी माफ नहीं कर पाउंगा।” मोदी-शाह हो गए थे नाराज पार्टी नेता के विवादित बयान से बीजेपी की खूब किरिकिरी हुई थी। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने पीएम नरेंद्र मोदी की खामोशी पर सवाल उठाए थे और उनसे चुप्पी तोड़ने की अपील की थी। गृह मंत्री अमित शाह भी उनके बयान से नाराज हो गए थे और उनसे जवाब तलब किया था। हालांकि, बीजेपी ने उनकी उम्मीदवारी रद्द नहीं की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को 3.64 लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया था। प्रज्ञा के विवादित बयानों की फहरिस्त है लंबी इसके साथ ही मुंबई (MP Controversial Statement) आतंकी हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे की मौत को लेकर भी प्रज्ञा ने कहा था कि उनके श्राप के कारण ही पूर्व एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे की मौत हुई थी। इसके अलावा एक बार उन्होंने अपने विवादित बयान में कहा था कि वो सांसद शौचालय और नाला साफ करने के लिए नहीं बनीं हैं। इसके अलावा बताया जाता है कि पार्टी कार्यकर्ता भी उनसे नाराज़ थे, क्योंकि वह कथित तौर पर स्थानीय कार्यक्रमों पर ध्यान नहीं दे रही थीं।

BJP Candidate List: After being denied ticket, the 'present MP' said goodbye to politics...! Made a long post on 'X'...see
Uncategorised

BJP Candidate List : टिकट कटने के बाद ‘वर्तमान सांसद’ ने राजनीति को कहा अलविदा…! ‘X’ पर किया लंबा पोस्ट…देखें

नई दिल्ली, 02 मार्च। BJP Candidate List : बीजेपी की ओर से 2024 के आम चुनाव के लिए जारी कैंडिडेट लिस्ट के आने के साथ पार्टी में राजनीति से दूरी बनाने का सिलसिला भी जारी है। जहां गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा ने जहां लिस्ट आने से पहले ही खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने का आग्रह किया था, तो वहीं अब सूची जारी होने के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने भी सक्रिय राजनीति से खुद को अलग कर लिया है। बता दें कि  शनिवार को बीजेपी ने जो टिकटों की घोषणा की थी उनमें डॉ. हर्षवर्धन का टिकट भी काट दिया था। अब उन्होंने X पर एक लंबी पोस्ट लिखकर राजनीति से दूरी बनाने के अपने फैसले का ऐलान किया है। बता दें कि हर्षवर्धन चांदनी चौक लोकसभा सीट से वर्तमान में सांसद हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के आम चुनाव के लिए बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। इस बार के लिए पार्टी ने प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक से टिकट दिया है। बता दें कि हर्षवर्धन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं। हर्षवर्धन ने लिखी पोस्ट After over thirty years of a glorious electoral career, during which I won all the five assembly and two parliamentary elections that I fought with exemplary margins, and held a multitude of prestigious positions in the party organisation and the governments at the state and… — Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) March 3, 2024 डॉ. हर्षवर्धन ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘तीस साल से अधिक के शानदार चुनावी करियर में मैंने सभी पांच विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़े, जो मैंने बड़े अंतर से जीते, और पार्टी संगठन और राज्य और केंद्र की सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर काम किया। अब मैं अपनी जड़ों की ओर वापसी के लिए अनुमति चाहता हूं। पचास साल पहले जब मैंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की इच्छा के साथ जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में एमबीबीएस में प्रवेश लिया तो मानव जाति की सेवा ही मेरा आदर्श वाक्य था। दिल से एक स्वयंसेवक बनकर, मैं हमेशा कतार के अंतिम व्यक्ति की सेवा करने की कोशिश करता रहा हूं। इस तरह मैं दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को मानने वाला रहा हूं. तत्कालीन आरएसएस नेतृत्व के आग्रह पर मैं चुनावी मैदान आया। वे मुझे केवल इसलिए मना सके क्योंकि मेरे लिए राजनीति का मतलब हमारे तीन मुख्य शत्रुओं – गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ने का अवसर था। हर्षवर्धन ने आगे लिखा कि, मेरी एक अद्भुत पारी रही जिसके दौरान आम आदमी की सेवा करने को मैं जुनूनी तौर पर जुटा रहा। मैंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ दो बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया। यह विषय मेरे दिल के करीब है. मुझे पहले पोलियो मुक्त भारत बनाने की दिशा में काम करने और फिर COVID-19 के संक्रमण के दौरान उससे जूझ रहे हमारे लाखों देशवासियों के स्वास्थ्य की देखभाल करने का दुर्लभ अवसर मिला। मानव जाति के लंबे इतिहास में, केवल कुछ ही लोगों को गंभीर खतरे (BJP Candidate List) के घंटों में अपने लोगों की रक्षा करने का विशेषाधिकार दिया गया है, और मैं गर्व से दावा कर सकता हूं कि मैंने जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा, बल्कि इसका स्वागत किया। मां भारती के प्रति मेरी कृतज्ञता, मेरे साथी नागरिकों के प्रति मेरी श्रद्धा और हमारे संविधान में निहित मूल्यों के प्रति मेरी श्रद्धा रही। इसके साथ ही वह सबसे बड़ा सौभाग्य जो भगवान श्री राम ने मुझे दिया, वह मानव जीवन को बचाने में सक्षम होने का सौभाग्य रहा।

BJP Kerala List: Only one Muslim candidate in 195 names of BJP...! He has assets worth more than Rs 6 crore in his name...zero criminal case...know who he is?
Uncategorised

BJP Kerala List : भाजपा के 195 नामों में मात्र एक मुस्लिम उम्मीदवार…! इनके नाम है 6 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति…आपराधिक मामला शून्य…जानिए कौन हैं ये?

नई दिल्ली, 03 मार्च। BJP Kerala List : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसमें से सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार अब्दुल सलाम को केरल के मलप्पुरम से टिकट दिया गया है। इस सूची में केरल से 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। भाजपा की पहली सूची में कासरगोड से एमएल अश्विनी, कन्नूर से सी रघुनाथ, वडकरा से प्रफुल्ल कृष्ण, कोजिक्कोड से एमटी रमेश, मलप्पुरम डॉ. अब्दुल सलाम, पोन्नानी से निवेदिता सुब्रमण्यन, पलक्कड़ से सी कृष्णकुमार, त्रिशूर से मशहूर एक्टर सुरेश गोपी, अलपुझा से शोभा सुरेंद्र, पत्तनमतिहट्टा से अनिल के. एंटनी, अट्टिंगल से वी. मुरलीधरन और तिरुवनंतपुरम से राजीव चंद्रशेखर को टिकट मिला है। डॉ. अब्दुल सलाम बीजेपी के सदस्य हैं और तिरूर से आते हैं। साल 2021में 68 साल के अब्दुल सलाम ने 135 मेमोम (केरल) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। वह कालीकट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर थे। वह साल 2011 से लेकर 2015 तक वहां के वाइस चांसलर थे। उस वक्त उनका नामांकन यूडीएफ ने किया था, जिस पर कांग्रेस की पकड़ है। जब उन्हें वीसी बनाया गया था, उस वक्त टीचर्स और स्टूडेंट्स यूनियन उनके अंगेस्ट थे। डॉक्टर अब्दुल सलाम स्टूडेंट पॉलिटिक्स के खिलाफ थे और वह चाहते थे कि उस पर बैन लगाया जाए। हालांकि, इस पद से रिटायर होने के बाद वह साल 2019 में भाजपा में शामिल हो गए थे। माई नेता डॉट इनफो के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 6 करोड़ 47 लाख रुपये है। उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। केरल में UDF में सीट शेयरिंग पर सहमति केरल में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने सीट बंटवारे पर चर्चा पूरी कर ली है। कांग्रेस 20 में से 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) 2 सीटों (मलप्पुरम और पोन्नानी), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी एक सीट (कोल्लम) और केरल कांग्रेस एक सीट (कोट्टायम) पर चुनाव लड़ेगी। मुस्लिम लीग ने एक अतिरिक्त सीट की मांग की थी। कांग्रेस उन्हें एक राज्यसभा सीट देने पर सहमत हो गई है। बता दें कि INDIA ब्लॉक में शामिल CPI केरल में कांग्रेस के सामने अपने उम्मीदवार उतारेगी। केरल (BJP Kerala List) में CPI ने अपने चार उम्मीवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है। वायनाड से राहुल गांधी और तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर के खिलाफ CPI ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सीपीआई महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा वायनाड से राहुल गांधी और पन्नियन रवींद्रन तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर को चुनौती देंगे।

Election in-Charge Appointed: BJP appointed election in-charge for these states including Chhattisgarh...see list
Uncategorised

BJP VIP Seats : हाई प्रोफाइल इन सीटों पर पर बढ़ी दिलचस्पी…! रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार हैं ये VIP कैंडिडेट…देखें

नई दिल्ली, 02 मार्च। BJP VIP Seats : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची का ऐलान कर दिया है। सभी को चौकाते हुए पार्टी ने पूरी 195 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इसमें नए चेहरों को मौका दिया गया है, महिलाओं पर दांव चला गया है और पिछड़ों को भी कई सीटों पर दावेदारी ठोकने का मौका मिला है। लेकिन देश की कई ऐसी VIP सीट्स भी हैं जिन पर सभी की नजर रहने वाली है। एक नजर उन वीआईपी सीट्स पर डालते हैं और समझते हैं कि वहां से बीजेपी ने किन्हें उतारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से सबसे बड़ी VIP सीट वाराणसी बन चुकी हैं। एक बार फिर पीएम इसी सीट से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। हर बार बड़े मार्जिन से चुनाव जीत रहे मोदी फिर काशी की जनता पर ही भरोसा जता रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक बार फिर लखनऊ से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। नवाबों की नगरी पर हमेशा से ही पूरे देश की नजर रही है, ऐसे में इस सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प रहेगा। मथुरा को लेकर लगातार चर्चा चल रही थी कि बीजेपी इस बार हेमा मालिनी को फिर मौका देंगी या नहीं, लेकिन पार्टी ने अभिनेत्री को ना सिर्फ मौका दिया है, बल्कि मथुरा से ही फिर लड़ने का ऐलान कर दिया गया है। अमेठी से बीजेपी ने फिर स्मृति ईरानी पर भरोसा जता दिया है, राहुल गांधी को हराने का रिवॉर्ड उन्हें मिला है। इसी तरह गुजरात के गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह फिर चुनावी दांव खेलने जा रहे हैं। पोरबंदर से मनसुख मंडाविया को भी इस बार टिकट दिया गया है। नवसारी से सीआर पाटिल को भी उतारने का काम हुआ है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी की सीट भी हाई प्रोफाइनल मानी जाती है। वहीं सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को भी नई दिल्ली से टिकट देकर बीजेपी ने सभी को चौका दिया है। मेनका गांधी का टिकट काट उन्हें यहां से मौका दिया गया है। अरुणाचल प्रदेश से फिर किरण रिजिजू चुनावी मैदान में उतारे गए हैं, वहीं असम के डिब्रूगढ़ से पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल को मौका दिया गया है। बंगाल में इस बार बीजेपी ने आसनसोल सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह को मौका देकर मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया है। राजस्थान की कुछ सीटों की बात करें तो कोटा से ओम बिरला एक (BJP VIP Seats) बार फिर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहीं मोदी सरकार में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को फिर जोधपुर से ही टिकट दिया गया है। वहीं चित्तौड़गड़ से सीपी जोशी को पार्टी ने मैदान में उतारा है।

BJP First List: Tickets of these big names were cut in the first list of BJP at the national level...! See who is involved...?
Uncategorised

BJP First List : राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी की पहली सूची में कटे इन बड़े नामों के टिकट…! देखें कौन शामिल है…?

रायपुर, 02 मार्च। BJP First List : भाजपा ने शनिवार को 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। भाजपा की इस लिस्ट में 34 मंत्रियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें पार्टी ने 2024 के आम चुनावों में प्रत्याशी बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान, सर्बानंद सोनोवाल और बिप्लब कुमार देब को भी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है। शिवराज एमपी की विदिशा, सोनोवाल असम की डिब्रूगढ़ और देब ​पश्चिमी त्रिपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हर्ष वर्धन, मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी का टिकट कटा बीजेपी ने कई मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है। इनमें पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला के अलावा रमेश बिधूड़ी, साध्वी प्रज्ञा, केपी यादव जैसे नाम शामिल हैं। बता दें कि हर्ष वर्धन राजधानी दिल्ली की चांदनी चौक सीट से मौजूदा सांसद हैं। भाजपा ने उनकी जगह प्रवीण खंडेलवाल को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चांदनी चौक से अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह  मीनाक्षी लेखी, जो वर्तमान में सेंट्रल दिल्ली सीट से सांसद है, बीजेपी ने उनकी जगह बांसुरी स्वराज को अपना उम्मीदवार बनाया है। साध्वी प्रज्ञा की जगह आलोक शर्मा को भोपाल से टिकट ज्योतिरादित्य सिंधिया को 2019 में उनके गढ़ गुना में चौंकाने वाले केपी यादव इस बार बीजेपी से टिकट पाने में नाकाम रहे हैं। भाजपा ने सिंधिया को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुना से अपना उम्मीदवार बनाया है। अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा का टिकट कट गया है। वह भोपाल की वर्तमान सांसद हैं। भाजपा ने उनकी जगह आलोक शर्मा को भोपाल से टिकट दिया है। पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार सीट से सांसद और केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री जॉन बारला को इस बार टिकट नहीं मिला है। पार्टी ने अलीपुरद्वार से उनकी जगह दो बार के विधायक मनोज तिग्गा को अपना उम्मीदवार बताया है। केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली को भी डिब्रूगढ़ से टिकट नहीं असम की डिब्रूगढ़ सीट से वर्तमान सांसद रामेश्वर तेली का भी टिकट भाजपा ने काट दिया है। वह केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री भी हैं। उनकी जगह बीजेपी ने सर्बानंद सोनोवाल को डिब्रूगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है। वह बंदरगाह, जहाजरानी एंव जलमार्ग मंत्रालय और आयुष मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री हैं। दक्षिण दिल्ली सीट से वर्तमान सांसद रमेश बिधूड़ी को भी भारतीय जनता पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी को बीजेपी ने साउथ दिल्ली से अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि रामवीर सिंह बिधूड़ी वर्तमान में बदरपुर के विधायक हैं और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।

BJP Candidate: World record of reaching the post of MLA from MLA on election pitch has been recorded...! 9 MPs also removed...see everyone's profile
Raipur

BJP Candidate : चुनावी पिच पर इन उम्मीदवारों का विधायक से लेकर सांसद पद तक पहुंचना है विश्व रिकॉर्ड दर्ज…! 9 सांसदों का पत्ता भी कटा…देखें सभी की प्रोफाइल

रायपुर, 02 मार्च। BJP Candidate : बीजेपी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पहली लिस्ट में कुल 195 सीटों पर नाम फाइनल हो गए हैं। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। बीजेपी ने ऐसे लोगों पर दांव खेला है जिनके नाम विधायक और सांसद पद पर रहने का विश्व रिकॉर्ड है। अब बीजेपी की इस चुनावी पिच पर ये मंत्री, पूर्व विधायक, सरपंच और किसान मैदान में उतरेंगे, जबकि 9 सांसदों का पत्ता भी कट गया है।  आइए देखते हैं उनकी प्रोफाइल– रायपुर लोकसभा सीट से इस बार मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। बृजमोहन अग्रवाल 8 बार के विधायक हैं. वे रायपुर के दक्षिण विधानसभा से जीतते आएं हैं। इस बाद उन्होंने कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को रिकाॅर्ड मतों से हराया है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को करीब 66 हजार वोटों से पछाड़ा है। दुर्ग लोकसभा सीट से पार्टी ने एक बार फिर से विजय बघेल पर भरोसा जताया है। 2019 के चुनाव में भी विजय बघेल दुर्ग लाेकसभा से चुनाव जीत कर आए थे। 2023 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पाटन विधानसभा सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया था, लेकिन पूर्व सीएम भूपेश बघेल के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सरगुजा लोकसभा सीट से पार्टी ने चिंतामणी महराज को टिकट दिया है। महराज ने हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में प्रवेश किया है। सामरी विधानसभा से वे दो बाद के विधायक रहे हैं। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने भाजपा प्रवेश कर लिया था। जांजगीर लोकसभा सीट से पार्टी ने कमलेश जांगड़े को उम्मीदवार बनाया है। जांगड़े 2023 से नवीन जिला सक्ती की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत मसनियां कला की दो बार की सरपंच भी हैं। रायगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी ने राधेश्याम राठिया को उम्मीदवार बनाया है। राठिया भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री हैं। राठिया वर्ष 1995 से 2000 तक निर्विरोध उपसरपंच ग्राम पंचायत छर्राटांगर रहे। वर्ष 2000 से 2005 तक जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। वर्ष 2005 से 2010 तक जनपद पंचायत घरघोडा के अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्ष 2010 से 2015 तक जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। बिलासपुर लोकसभा सीट से पार्टी ने तोखन साहू को उम्मीदवार बनाया है। तोखन साहू 2013 में प्रथम बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। वे 2015 में संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन रहे हैं। राजनांदगांव लोकसभा सीट से पार्टी ने संतोष पांडेय को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भारी मतों से चुनाव जीतकर आए थे। एक बार फिर से पार्टी ने उन्हें मौका दिया है। कोरबा लोकसभा सीट से पार्टी ने सरोज पांडेय को उम्मीदवार बनाया है। सरोज पांडेय वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। साथ ही वे राज्यसभा सांसद भी रही हैं। इससे पहले, वह दुर्ग से 15वीं लोकसभा के लिए चुनी गईं और छत्तीसगढ़ विधानसभा की सदस्य भी थीं। सरोज पांडेय ने पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता के रूप में कार्य किया। फिर उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय सचिव का पद संभाला। सरोज के नाम एक ही समय में मेयर, विधायक और सांसद का पद संभालने का विश्व रिकॉर्ड है। महासमुंद लोकसभा सीट से पार्टी ने रूपकुमारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व विधायक और संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी 2013 से 2018 में बसना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक थी। रूपकुमारी बसना विधानसभा क्षेत्र के धनापाली गांव की रहने वाली है। उन्होंने राजनीति की शुरुआत महासमुंद जिला पंचायत सदस्य के रूप में की थी। साथ ही भाजपा संगठन में प्रदेश मंत्री भी रह चुकी है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ की एक मात्र महिला जिलाध्यक्ष है। उन्होंने एमए तक की शिक्षा पूरी की है। रूपकुमारी पैशे से किसान परिवार से हैं। बस्तर लोकसभा सीट से पार्टी ने महेश कश्यप को उम्मीदवार बनाया है। महेश कश्यप पूर्व सरपंच और अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष के पद पर हैं। वे सरपंच संघ का अध्ययन भी रह चुके हैं। कांकेर लोकसभा सीट से पार्टी ने भोजराज नाग को उम्मीदवार (BJP Candidate) बनाया है। भोजराज नाग 2014 में प्रथम बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। वे छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ कर जनजाति समाज के उत्थान और नशामुक्ति के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Dismissal of MLA in HP: 'We' are weaker than BJP in the election field...! This statement of Congress State President is creating sensation...Who said it?
Uncategorised

Dismissal of MLA in HP : चुनावी मैदान में ‘हम’ BJP से कमजोर…! कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान फैला रहा है सनसनी… किसने कहा?

नई दिल्ली, 02 मार्च। Dismissal of MLA in HP : हिमाचल प्रदेश में 6 बागी विधायकों की बर्खास्तगी के बाद भी कांग्रेस का संकट खत्म नहीं हुआ है। बागी विधायक कानूनी लड़ाई पर अड़े हैं। विक्रमादित्य बागी विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं और कांग्रेस के आला नेता किसी तरह सरकार बचाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन अब अंदरखाने की तल्खी खुलकर जुबानी जंग में तब्दील हो गई है और खुद प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने स्वीकार किया है कि लोकसभा चुनाव के लिए फील्ड में कांग्रेस बीजेपी से कमजोर नजर आ रही है। स्पीकर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा, ‘स्पीकर साहब ने जो फैसला दिया है उससे वो लोग (बागी विधायक) भी आहत हुए होंगे, उनकी भी कुछ डिमांड थी। राजेंद्र राणा (बागी विधायक) हमीरपुर से आते हैं और उन्होंने धूमल साहब को हराया था। वो एक साल से चाह रहे थे कि कहीं ना कहीं उनकी अडजस्टमेंट हो। उनको कहीं पर अडजस्ट किया होता तो ऐसा संकट ही नहीं आता। अभी बांकी विधायक इतनी सुरक्षा में हैं कि आप उनसे मुलाकात नहीं कर सकते हैं। उन सबके फोन स्विच्ड ऑफ हैं। देखते हैं कि क्या परिस्थिति बनती हैं और हाईकमान क्या फैसला लेता है। मेरी सभी तीन पर्यवेक्षकों से मुलाकात हुई है।’ चुनावी मैदान में हम बीजेपी से कमजोर- प्रतिभा सिंह प्रतिभा ने स्वीकार किया कि बीजेपी की चुनावी तैयारियां कांग्रेस से बेहतर हैं, उन्होंने कहा, ‘मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को यही बात कर रही थी कि आप संगठन को मजबूत करेंगे तो तभी हम आने वाले चुनाव में मजबूती से मुकाबला कर सकते हैं। ये बहुत कठिन घड़ी है हमारे लिए। आप जानते हैं कि हमारे आदरणीय मोदी जी के आदेश के अनुसार कितनी डिफिकल्टी दिख रही है हमें फील्ड में दिखा है कि भाजपा क्या करने जा रही है, कैसे इलेक्शन लड़ेगी। हम वहां कमजोर फुटिंग पर हैं। मैंने बार-बार उन्हें (सीएम को) यही आग्रह किया कि हमें मजबूत करने की जरूरत है। पार्टी को संगठित करने की जरूरत है। चुनाव तो चुनाव है, लड़ना है और जीत हासिल करनी है।’ भाजपा हमसे बेहतर संगठन के तौर पर कौन ज्यादा मजबूत है? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस को अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है, हालांकि आप जानते हैं कि मैंने एक सांसद के रूप में अपने क्षेत्र का बार-बार दौरा किया है। मैं लोगों से मिली हूं और लोगों की बात को जानने का प्रयास किया कि उन्हें क्या दिक्कतें हैं। हमारे पास सांसद निधि होती है उसका बंटवार हर क्षेत्र में करना था क्योंकि कभी भी कोड ऑफ कंडक्ट लग सकता है फिर वो पैसा लैप्स हो जाता। ये बात सही है कि भाजपा की वर्किंग हमारे से बेहतर (Dismissal of MLA in HP) है।’

Election Commission Advice: Election Commission issued special advice to political parties...read here sequentially
Uncategorised

Election Commission Advice : निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को जारी की विशेष सलाह…यहां पढ़ें सिलेसिलेवार

नई दिल्ली , 02 मार्च। Election Commission Advice : लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को विशेष सलाह जारी की। आयोग ने राजनीतिक दलों और उनके नेताओं से कहाकि वे जाति, धर्म और भाषा के आधार पर वोट मांगने से परहेज करें। साथ ही भक्त और भगवान के बीच के संबंधों का उपहास नहीं उड़ाएं अथवा दैवीय प्रकोप का हवाला नहीं दें। आयोग ने कहाकि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों के खिलाफ ‘नैतिक भर्त्सना’ के बजाय कठोर कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा कि मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारे या कोई अन्य पूजा स्थल का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाना चाहिए। लोकसभा चुनाव एवं चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने से कुछ दिनों पहले यह परामर्श जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि जिन स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों को पहले नोटिस मिला है, उन्हें आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन के लिए कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हाल में इस बात पर जोर दिया था कि राजनीतिक दलों को ऐसे नैतिक और सम्मानजनक राजनीतिक विमर्श को बढ़ावा देना चाहिए, जो विभाजन के बजाय प्रेरणा देता हो, व्यक्तिगत हमलों के बजाय विचारों को बढ़ावा देता हो। आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि इस परामर्श ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब औपचारिक रूप से नैतिक राजनीतिक विमर्श के लिए मंच तैयार कर दिया है और 2024 के आम चुनावों में अव्यवस्था की आशंका पर अंकुश लगाया है। उनका यह भी कहना है कि चुनाव आचार संहिता के लिए उल्लंघन को लेकर व्यवस्थित दृष्टिकोण ने सभ्य चुनावी अभियान के लिए जमीन तैयार की है। निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में शिष्टाचार बनाए रखने और स्टार प्रचारकों एवं उम्मीदवारों, खासकर उन लोगों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी की चेतावनी दी है जिन्हें अतीत में नोटिस जारी किए गए थे। उसने चुनाव अभियान के स्तर को मुद्दों पर आधारित बहस तक ले जाने का विभिन्न राजनीतिक दलों से आह्वान किया और कहा कि राजनीतिक दलों तथा उनके नेताओं को तथ्यात्मक आधार के बिना बयान नहीं देना चाहिए या मतदाताओं को गुमराह नहीं करना चाहिए। परामर्श में सोशल मीडिया गतिविधियों को भी शामिल किया गया है, जिसमें कहा गया है कि प्रतिद्वंद्वियों को बदनाम करने या उनका अपमान करनी वाली तथा गरिमा पर चोट करने वाली पोस्ट नहीं किए जाने चाहिए या ऐसी सामाग्री साझा नहीं की जानी चाहिए। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से ऐसे किसी भी कार्य या कदम अथवा कथन से परहेज करने को कहा है जिसे महिलाओं के सम्मान और गरिमा के प्रतिकूल माना जा सकता है। उसने पार्टियों, उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों को चेतावनी देते हुए उन्हें मीडिया में असत्यापित और भ्रामक विज्ञापन देने से बचने के लिए कहा है। परामर्श में यह भी कहा गया है कि खबर के रूप में विज्ञापन भी जारी नहीं किए जाने चाहिए। आयोग ने पिछले चुनावों के दौरान प्रकाश में आए आचार संहिता के परोक्ष उल्लंघन (Election Commission Advice) के कुछ मामलों का भी उल्लेख किया।