ACB EOW Joint Action Breaking

INLD State President: Big breaking...former MLA shot dead...! 40-50 rounds were fired
Uncategorised

INLD State President : बिग ब्रेकिंग…पूर्व विधायक को गोली मारकर हत्या…! 40-50 राउंड की गई फायरिंग

बहादुरगढ़, 25 फरवरी। INLD State President : हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में पूर्व विधायक की मौत हो गई है। वह अपनी कार में थे जब हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूर्व विधायक नफे सिंह फॉर्चूनर कार में सवार थे। कहा जा रहा है कि कम से कम 40-50 राउंड फायरिंग की गई है। इंडियन नेशनल लोक दल के एक नेता ने बताया कि नफे सिंह राठी को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। पार्टी के प्रवक्ता अमनदीप ने बताया कि सरकार से उनके लिए सुरक्षा मांगी जा रही थी लेकिन सुरक्षा नहीं मिली। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर पहले भी छिटपुट हमले हुए हैं। कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने नफे सिंह की हत्या पर कहा, “हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी जी की गोली मार कर हत्या करने का समाचार बेहद दुःखद है। यह प्रदेश की कानून व्यवस्था को दर्शाता है। इस घटना ने स्पष्ट कर दिया कि कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। प्रदेश में आज कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। “

MP Congress again a shock...! State Vice President resigned from all important posts of the party...see share on 'X'
Uncategorised

MP Congress फिर एक झटका…! प्रदेश उपाध्यक्ष ने पार्टी के समस्त महत्वपूर्ण पदों से दिया इस्तीफा…’X’ पर शेयर देखें

भोपाल, 25 फरवरी। MP Congress : लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है। पार्टी की महिला विभाग की प्रदेश उपाध्यक्ष और नीमच प्रभारी नूरी खान ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि, नूरी खान ने अपना इस्तीफा पत्र पीसीसी चीफ को भेजा है। पत्र में उन्होंने निजीकरणों का हवाला दिया है और कहा है कि वे सरकार की नीतियों का समर्थन नहीं कर सकतीं। नूरी खान ने जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा भेजा है जिसमें लिखा है- मैं पिछले 25 सालों से पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर निष्ठा भावना के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हूं। हाल ही में कुछ दिन पूर्व मेरी मेजर सर्जरी हुई है लेकिन उस विषम परिस्थितियों में भी चुनाव के मद्देनजर नीमच के प्रभारी के रूप में मैंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। लेकिन वर्तमान में मैं किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी उठाने में खुद को असहज महसूस कर रही हूं। उन्होंने आगे लिखा- साथ ही धार्मिक यात्रा (हज 2024) हेतु भी मेरा जाना तय हुआ है। स्वास्थ्य एवं कुछ विशेष कारणों से मैं किसी भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पाउंगी। MP Congress कमेटी के उपाध्यक्ष नीमच प्रभारी एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष (प्रभारी मालवा निमाड़ जोन ) और समस्त पदों से अपना त्याग पत्र भेज रही हूं। कृपया स्वीकार करें। साधारण सदस्य के रूप में सदैव पार्टी की विचारधारा से जुड़ी रहूंगी। नूरी खान ने इस्तीफे की प्रति कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कमलनाथ, जितेन्द्र भँवर सिंह, राजीव सिंह और के .सी. वेनूगोपाल को भी भेजा है।

Rajya Sabha Election: See the criminal records of the candidates...! 27% of BJP's candidates and 67% of Congress's candidates are criminals...this party's candidates are the poorest....Analysis of affidavits
Uncategorised

Rajya Sabha Election : देखें उम्मीदवारों का क्रिमिनल रिकॉर्ड…! BJP के 27% तो कांग्रेस के 67% प्रत्याशी क्रिमिनल… इस पार्टी के उम्मीदवार हैं सबसे गरीब…. शपथ पत्रों का विश्लेषण

नई दिल्ली, 25 फरवरी। Rajya Sabha Election : संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं। इसके लिए 59 उम्मीदवारों ने नामांकन किया हैं। उच्च सदन के लिए नामांकन करने वाले 36 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, इन उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 127.81 करोड़ रुपये है। ADR और नेशनल इलेक्शन वॉच ने 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए मैदान में उतरे 59 उम्मीदवारों में से 58 के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया। कर्नाटक से कांग्रेस उम्मीदवार जी सी चन्द्रशेखर को खराब स्कैन किए गए दस्तावेजों के कारण विश्लेषण से बाहर कर दिया गया। विश्लेषण में सामने आया कि 36 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसके अलावा इनमें से 17 प्रतिशत व्यक्तियों पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं और एक उम्मीदवार पर हत्या के प्रयास से संबंधित मामले हैं।  विश्लेषण के अनुसार, बीजेपी के 30 उम्मीदवारों में से आठ (27 प्रतिशत), कांग्रेस के नौ उम्मीदवारों में से छह (67 प्रतिशत), टीएमसी के चार उम्मीदवारों में से एक (25 प्रतिशत), समाजवादी पार्टी के तीन में से एक (33 फीसदी), वाईएसआरसीपी के तीन उम्मीदवारों में से एक (33 प्रतिशत), राजद के दो उम्मीदवारों में से एक (50 प्रतिशत), बीजेडी के दो उम्मीदवारों में से एक (50 प्रतिशत) और बीआरएस के एक (100 प्रतिशत) उम्मीदवार ने अपने हलफनामे में खुद के खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणाा की है।  21 फीसदी उम्मीदवार अरबपति  इसके अलावा, विश्लेषण में उम्मीदवारों की वित्तीय पृष्ठभूमि का भी पता लगाया गया। करीब 21 फीसदी उम्मीदवार अरबपति हैं, जिनकी संपत्ति 100 करोड़ रुपये से अधिक है। राज्यसभा उम्मीदवारं की औसत संपत्ति 127.81 करोड़ रुपये है।  विश्लेषण के अनुसार, जो तीन सबसे अमीर प्रत्याशी हैं, हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी (1872 करोड़), उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जया अमिताभ बच्चन (1578 करोड़) और कर्नाटक से जेडीएस उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी (871 करोड़) रुपये है। बालयोगी उमेशनाथ सबसे गरीब प्रत्याशी सबसे गरीब उम्मीदवारों में भाजपा के मध्य प्रदेश के उम्मीदवार बालयोगी उमेश नाथ हैं, जिनकी संपत्ति 47 लाख रुपये से अधिक है। भाजपा के पश्चिम बंगाल के उम्मीदवार समिक भट्टाचार्य की संपत्ति 1 करोड़ रुपये है और भाजपा की उत्तर प्रदेश की उम्मीदवार संगीता की संपत्ति 1 करोड़ रुपये है। 17 फीसदी उम्मीदवारों की 5वीं से 12वीं तक पढ़ाई ऊपरी सदन के लिए नामांकन करने वाले इन उम्मीदवारों में 17 फीसदी 5वीं से 12वीं तक पढ़े हुए हैं, वहीं 79 प्रतिशत उम्मीदवारों के पास स्नातक या उच्चतर डिग्री है। इसके अलावा 76 फीसदी उम्मीदवार 51-70 आयु वर्ग के हैं और 31-50 आयु वर्ग के 16 फीसदी उम्मीदवार हैं। इनमें से सिर्फ 19 फीसदी महिला (Rajya Sabha Election) उम्मीदवार हैं। 

Congress and AAP have formed a joint PC... AAP will contest on these 4 seats... these 3 seats are in Congress's account.
Uncategorised

Congress और AAP ने संयुक्त पीसी…इन 4 सीटों पर लड़ेगी AAP…कांग्रेस के खाते में ये 3 सीटें

नई दिल्ली, 24 फरवरी। Congress : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच डील फाइनल हो गई है। आज दिल्ली में दोनों दलों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग के बारे में जानकारी दी। AAP की ओर से आतिशी, संदीप पाठक और सौरभ भारद्वाज, वहीं कांग्रेस की ओर से ​​मुकुल वासनिक, दीपक बाबरिया और अरविंदर सिंह लवली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने बताया कि इंडिया ब्लॉक में शामिल पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा हो रही थी। दो दिन पहले लखनऊ में सपा-कांग्रेस गठबंधन का ऐलान हुआ था। उन्होंने कहा कि आप-कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर लंबी चर्चा हुई और सीट शेयरिंग समझौता फाइनल हुआ। मुकुल वासनिक ने बताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के खाते में चांदनी चौक समेत 3 सीटें गई हैं। वहीं चंडीगढ़ लोकसभा सीट और गोवा की दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी उतारेगी। हरियाणा में 9 सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। गुजरात में आम आदमी पार्टी दो सीटों और कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी दिल्ली में नई दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं कांग्रेस नॉर्थ ईस्ट, नॉर्थ वेस्ट और चांदनी चौक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गुजरात में आम आदमी पार्टी भरूच और भावनगर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं हरियाणा (Congress) में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। 

Lok Sabha Election: It will be very difficult for Congress to cross the 100 seat mark...! See this 'prediction' of Prashant Kishore
Uncategorised

Lok Sabha Election : कांग्रेस के लिए 100 सीट का आंकड़ा पार करना होगा बहुत मुश्किल…! देखें प्रशांत किशोर की ये ‘भविष्यवाणी’

नई दिल्ली, 24 फरवरी। Lok Sabha Election : पूर्व चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज संगठन के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए 100 सीट का आंकड़ा पार करना बहुत ही मुश्किल है। उन्होंने समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ’ के साथ बातचीत में यह भी कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 370 सीट तक पहुंचने की संभावना नहीं है, हालांकि वह पश्चिम बंगाल में इस बार भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस इस चुनाव में 100 का आंकड़ा पार कर लेगी, किशोर ने कहा कि उन्हें लोकसभा में कांग्रेस की वर्तमान सीट की संख्या में बड़े बदलाव की संभावना नजर नहीं आती। उन्होंने कहा, अगर सीट की संख्या 50-55 हो जाए तो इससे देश की राजनीति नहीं बदल जाएगी। मुझे कांग्रेस के लिए चुनाव नतीजे में कोई सकारात्मक बदलाव नहीं दिख रहा है। बड़े बदलाव के लिए कांग्रेस को 100 का आंकड़ा पार करना होगा। किशोर ने हालांकि कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कांग्रेस 100 का आंकड़ा पार करेगी। उन्होंने कहा, आज की तारीख में यह बहुत मुश्किल है। बीजेपी के 370 सीट जीतने के लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर किशोर ने कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए 370 का यह लक्ष्य रखा है। लोगों को इस 370 के लक्ष्य को सच नहीं मानना चाहिए। हर नेता को लक्ष्य तय करने का अधिकार है। यदि वे इसे हासिल कर लेते हैं तो बहुत अच्छा है, यदि नहीं कर पाते हैं तो पार्टी को इतना विनम्र होना चाहिए कि वह अपनी गलती स्वीकार कर ले। उनके मुताबिक, 2014 के बाद 8-9 चुनाव ऐसे हुए जहां भाजपा अपने तय लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। किशोर ने कहा, मैं कह सकता हूं कि भाजपा अकेले 370 सीट हासिल नहीं कर सकती। इसकी संभावना करीब-करीब जीरो ही मानता हूं। अगर यह होता है तो मुझे बहुत आश्चर्य होगा। किशोर के अनुसार, अगर संदेशखाली जैसी घटना होती है, तो निश्चित रूप से वह सत्तारूढ़ दल के लिए नुकसान (Lok Sabha Election) का कारण बनेगी।

Sadhram Murder Case: Separate from Biranpur incident...! The murder was done not by weapon but by thoughts… Listen what the Deputy CM said…? Video
Raipur

Sadhram Murder Case : बिरनपुर की घटना से पृथक…! हत्या हथियार से नहीं विचारों से की गई…सुने डिप्टी CM क्या बोले…? VIDEO

रायपुर, 22 फरवरी। Sadhram Murder Case : साधराम हत्याकांड केस के सम्बंध में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह बिरनपुर की घटना से पृथक घटना है। इसमें हत्या की जो प्रक्रिया अपनाई गई है, मैंने सदन में कहा कि हत्या हथियार से नहीं विचारों से की गई है। इसमें लोगों के कश्मीर आने जाने का लिंक मिला है। उसे पर जांच चल है। UAPA लगा है, आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने का लिंक मिला है। इस गतिविधि की जांच के लिए जो भी एजेंसी एप्रुपरिएट होगी उस एजेंसी से हम आवश्यकता पड़ने पर जांच कराएंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर शंखनाद किए जाने पर विजय शर्मा ने कहा कि बीजेपी की तैयारी अनवरत होती है। भाजपा आज से शुरुआत करने जा रही है। पूरी ताकत के साथ जन-जन तक पहुंचेंगे और लोकसभा की एक-एक सीट पूरे 11 की 11 सीट BJP जीते इसके लिए प्राण लगा देंगे। कांग्रेस के 10 सालों के हिसाब देने के सवाल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, 10 साल का हिसाब जरूर देंगे। गांव-गांव में कानपुर, लखनऊ सब जगह बम फूटा करते थे, अब बम नहीं फट रहे। धारा 370 कभी नहीं हटाई गई, कश्मीर को अभिन्न अंग होना था, कश्मीर को अलग करके रखा, वहां 370 हटाया (Sadhram Murder Case) गया इसका हिसाब हम जरूर देंगे।

Amit Shah in Raipur: Left for Kondagaon from airport, will hold public meeting in Janjgir
Raipur

Amit Shah in Raipur : एयरपोर्ट से कोंडागांव के लिए हुए रवाना, जांजगीर में करेंगे जनसभा

रायपुर, 22 फरवरी। Amit Shah in Raipur : लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करने रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय, डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा सहित अन्‍य नेताओं ने स्‍वागत किया। शाह यहां से सीधे कोंडागांव के लिए रवाना हो गए जहां वे लोकसभा कलस्‍टर की बैठक लेंगे। कोंडागांव से शाह जांजगीर जाएंगे। वहां जनसभा का आयोजन किया गया है। शाह वहां से लौटते समय बिलासपुर में रुकेंगे और वहां बिलासपुर कलस्‍टर की बैठक लेंगे। बता दें कि राज्‍य में विधानसभा चुनाव का आगाज भी शाह ने ही किया था। विधानसभा चुनाव के लिए शाह ने 21 जून को दुर्ग में पहली चुनावी सभा को संबोधित किया था।

Z Category Security: Continuous killing of BJP leaders...! Forced to change places of residence... sought protection from Home Minister... see what was written in the letter
Uncategorised

VIP Culture : CM का ऐतिहासिक फैसला …! चौराहों पर लाल बत्ती होने पर रुकेगी ‘वीआईपी काफिला’…पहला राज्य बना जहां खत्म हुआ ‘VIP कल्चर’

जयपुर, 21 फरवरी। VIP Culture : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वीआईपी कल्चर को खत्म करने की दिशा में बड़ी पहल की है। उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री भी अब आम आदमी की तरह ट्रैफिक में चलेंगे। चौराहों पर लालबत्ती होने पर उनका भी काफिला आम लोगों की तरह ही रुकेगा। मुख्यमंत्री की पहल पर किए गए इस फैसले से जनता को वीआईपी के मूवमेंट के दौरान लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। पहले जाम में फंसने की वजह से गंभीर मरीजों को परेशानी होती थी। भजनलाल शर्मा की सह्रदयता संवेदनशीलता से अब फैसला लिया गया है कि अब वह भी लाल बत्ती होने पर सड़क पर रुकेंगे। बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी भी वीआईपी कल्चर को खत्म करने के हिमायती रहे हैं।  ऐसे में सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा की इस पहल को राजस्थान में वीआईपी कल्चर को खत्म करने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है। बताते चलें कि भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा को बीजेपी ने पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया। पहली बार में ही चुनाव जीतने के बाद उन्हें सीधे सीएम बना दिया गया। इससे पहले वे 4 बार प्रदेश महामंत्री (VIP Culture) रहे हैं। RSS और ABVP से जुड़े रहे हैं. विधानसभा चुनाव में विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को चुनाव लड़वाया गया था। विधासभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे चल रहा था। मगर, पार्टी आलाकमान ने भजनलाल शर्मा का नाम आगे करके सभी को चौंका दिया था।

Open in Begusarai: 'Giriraj Amar Jhatka Meat' shop...! BJP leader posted 'X'...see
Uncategorised

Open in Begusarai : ‘गिरिराज अमर झटका मीट’ की दुकान…! भाजपा नेता के ‘X’ किया पोस्ट…देखें

नई दिल्ली, 21 फरवरी। Open in Begusarai : बिहार के फायर ब्रांड भाजपा नेता गिरिराज सिंह का एक सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में है। यह पोस्ट भाजपा नेता के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ से किया गया है। इसमें भाजपा नेता मीट की दुकान का प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर तमाम लोगों ने कमेंट करते हुए शेयर किया है। बता दें कि गिरिराज सिंह बेगूसराय से भाजपा के सांसद हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- बिहार के बेगूसराय में कई लोगों से बात की और उन्हें झटका मीट की दुकान खोलने के लिए प्रोत्साहित किया है। आने वाले समय में और भी झटका मीट की दुकानें खोली जाएंगी और उनका विस्तार किया जाएगा. और मैं व्यक्तिगत तौर पर उनकी दुकान का प्रचार प्रसार करूंगा. अमर जी का ये कदम सराहनीय है। सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने गिरिराज सिंह के इस पोस्ट को शेयर करते हुए कमेंट किए हैं। भाजपा नेता जो पोस्ट शेयर की है, उसमें एक पोस्टर दिख रहा है, जिस पर गिरिराज सिंह की तस्वीर है। पोस्टर पर लिखा गया है- गिरिराज अमर झटका मीट. मुर्गा एवं अंडा के थोक एवं खुदरा विक्रेता। वहीं ‘नोट’ में लिखा गया है- हमारे यहां शादी एवं अन्य पार्टी के अवसर पर ऑर्डर सप्लाई किया जाता है। पोस्टर में इसी के साथ पता (Open in Begusarai) भी लिखा गया है।

Rajya Sabha Election: Sonia elected to Rajya Sabha for the first time...These candidates including Nadda were also elected unopposed...see
Uncategorised

Rajya Sabha Election : सोनिया पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित…नड्डा सहित ये उम्मीदवार भी निर्विरोध चुने गए…देखें

जयपुर/गांधीनगर, 20 फरवरी। Rajya Sabha Election : कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से निर्विरोध चुनीं गईं। वहीं, भाजपा के चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को भी राज्यसभा के लिए चुना गया है। मंगलवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था। विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि किसी अन्य उम्मीदवार ने चुनाव नहीं लड़ा, इसलिए तीनों निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुने गए।  राज्यसभा सदस्य मनमोहन सिंह (कांग्रेस) और भूपेंद्र यादव (भाजपा) का कार्यकाल तीन अप्रैल को समाप्त हो रहा है। भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक चुने जाने के बाद पिछले साल दिसंबर में इस्तीफा दिया था। जिसके बाद तीसरी सीट खाली थी। राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 115 और कांग्रेस के 70 सदस्य हैं। राज्य में राज्यसभा की दस सीटें हैं। नजीतों के बाद कांग्रेस के छह और भाजपा के चार सदस्य हैं।  वहीं, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और पार्टी के तीन अन्य उम्मीदवारों को गुजरात से राज्यसभा के निर्विरोध चुना गया है। राज्यसभा की चार सीटें खाली थीं। सत्तारूढ़ भाजपा के सभी सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए थे।  एक अधिकारी (Rajya Sabha Election) ने बताया कि गुजरात से राज्यसभा की चार खाली सीटों के लिए किसी अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी रीता मेहता ने नड्डा सहित चारों भाजपा उम्मीदवारों को संसद के ऊपरी संदन के लिए निर्विरोध विजयी घोषित किया। नड्डा के अलावा राज्यसभा के जिन तीन भाजपा नेताओं को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया है, उनमें हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया,  भाजपा नेता जसवंत सिंह परमार और मयंक नायक शामिल हैं।