ACB EOW Joint Action Breaking

Assembly News: Big news...! Now these things including phone-clippings will not be able to be taken inside the Vidhansabha...Know?
Uncategorised

Assembly News : बड़ी खबर…! अब विधानसभा के अंदर फोन-क्लिपिंग समेत ये चीजें नहीं ले जा सकेंगे…जानें?

लखनऊ, 8 अगस्त। Assembly News : विधानसभा के सदस्य सदन में मोबाइल फोन नहीं ला सकेंगे। न ही वे सदन में झंडे, प्रतीक या कोई अन्य प्रदर्श वस्तु को प्रदर्शित कर सकेंगे। वे सभा में ऐसे साहित्य, प्रश्नावली, पुस्तिकाओं, प्रेस टिप्पणियों, पर्चों, आदि का वितरण भी नहीं कर सकेंगे जो विधानसभा के कार्य से संबंधित न हो। वे सदन में किसी दस्तावेज को नहीं फाड़ेंगे। वे अध्यक्ष पीठ के पास स्वयं नहीं जाएंगे। यदि जरूरी होगा तो वे पटल अधिकारियों को पर्चियां भेज सकेंगे। यह प्रविधान उप्र विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली, 2023 में किये गए हैं, जिसे सोमवार को विधानसभा में प्रस्तुत किया गया। पालन किए जाने वाले नियमों में वृद्धि नई नियमावली में सदस्यों द्वारा सदन में पालन किये जाने वाले नियमों में वृद्धि की गई है। इसमें यह भी प्रविधान किया गया है कि सदस्य अध्यक्ष की ओर पीठ करके न तो बैठेंगे और न ही खड़े होंगे। वे सदन में न तो शस्त्र लाएंगे और न ही प्रदर्शित करेंगे। सदन में धूम्रपान नहीं करेंगे। लाबी में इतनी जोर से बात नहीं करेंगे या हंसेंगे जो सभा में सुनाई दे। सदस्यों के बोलने तथा प्रश्नों का उत्तर देते समय पालन किए जाने वाले नियमों में भी नई नियमावली में बढ़ोतरी की गई है। सदस्य भाषण के अधिकार का उपयोग सभा के कार्यों में बाधा डालने के के लिए नहीं करेंगे। उच्च प्राधिकार वाले व्यक्तियों के आचरण पर आक्षेप नहीं करेंगे जब तक कि चर्चा उचित रूप में रखे गए मूल प्रस्ताव पर आधारित न हो। अफसरों का नाम लेकर उल्लेख नहीं करेंगे। बहस पर प्रभाव डालने के लिए राज्यपाल के नाम का उपयोग नहीं करेंगे। अध्यक्ष की अनुमति के बिना लिखित भाषण नहीं पढ़ेंगे। अनुपूरक प्रश्नों की संख्या सीमित नई नियमावली में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के साथ पूछे जाने वाले अनुपूरक प्रश्नों की संख्या को दो तक सीमित कर दिया गया है। अभी इसके लिए कोई संख्या तय नहीं थी। यदि एक से अधिक प्रश्नकर्ता हैं तो उनके द्वारा भी एक-एक प्रश्न पूछा जा सकेगा। अध्यक्ष दो अतिरिक्त अनुपूरक प्रश्नों की अनुमति दे सकेंगे। विशेषाधिकार भंग या अवमानना का आरोप निराधार पाये जाने पर शिकायत करने वाले पक्ष को आरोपित पक्ष को खर्च के रूप में पूर्व में निर्धारित अधिकतम राशि 500 रुपये के स्थान पर 50,000 रुपये देना होगा। सदस्यों को विधानसभा का सत्र आहूत होने की नोटिस कम से कम सात दिन पहले दी जाएगी। अभी यह नोटिस 14 दिन पहले दी जाती है। विधानसभा में नेशनल ई-विधान लागू होने के कारण नई नियमावली में सदस्यों की वर्चुअल उपस्थिति, सूचनाओं व प्रस्तावों को आनलाइन उपलब्ध कराने और टैबलेट पर विधानसभा की कार्यसूची को आनलाइन प्रदर्शित करने के लिए ई-बुक के लिए भी प्रविधान किये गए हैं। 65 वर्ष बाद नई नियमावली अभी विधानसभा की कार्यवाही उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन नियमावली, 1958 के तहत संचालित होती है। बीते 65 वर्षों के दौरान पुरानी नियमावली के कई प्रविधान अप्रासंगिक हो चुके हैं और कई अन्य में बदलाव की जरूरत महसूस की गई। नेशनल ई-विधान लागू होने से आनलाइन कार्यप्रणाली को भी नियमावली में शामिल करना अपरिहार्य हो गया है। इन बदलावों के साथ ही पुरानी नियमावली की क्लिष्ठ भाषा को सरल बनाते हुए यह नई नियमावली बनायी गई है, जिसे सदन में नियम समिति के सदस्य राम पाल वर्मा ने पेश किया। इस नियमावली पर मंगलवार तक संशोधन आमंत्रित किये गए हैं। इसके बाद सदन में इस पर चर्चा होगी। नियमावली अगले सत्र (विधाAssembly News) से लागू होगी।

Rahul Gandhi: After the membership of Rahul Gandhi, MP has now been reinstated… notification issued… know from security to allowances, what facilities will he get
Uncategorised

Rahul Gandhi : राहुल गांधी की सदस्यता के बाद अब सांसदी हुई बहाल…जारी की अधिसूचना…सुरक्षा से लेकर भत्ते तक जानें उन्हें क्या सुविधाएं मिलेंगी

नई दिल्ली, 7 अगस्त। Rahul Gandhi : लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर राहुल गांधी की सांसदी दोबारा से बहाल कर दी है। वायनाड से सांसद राहुल की लोकसभा सदस्यता मार्च 2023 में खत्म कर दी गई थी। उन्हें मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद दो साल की सजा होने की वजह से संसद से उनकी सदस्यता निलंबित कर दी गई। हालांकि, चार अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने का फैसला दिया।  मोदी उपनाम’ टिप्पणी मामले में शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिल गई। सर्वोच्च न्यायालय ने एक अंतरिम आदेश जारी कर उनकी सजा पर रोक लगा दी। इस फैसले के बाद सोमवार को लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी बहाल कर दी। इस बीच हमें यह भी जानना जरूरी हो गया है कि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल को सांसदी के अलावा क्या-क्या मिलेगा? राहुल को सांसदी मिलने के बाद राहुल को अपना बंगला कब मिलेगा? सांसद के रूप में वेतन कितना होगा? क्या उनके स्टाफ में भी कुछ बदलेगा? जानते हैं। राहुल को सांसदी के अलावा क्या-क्या मिलेगा? 2024 लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे? सुप्रीम कोर्ट की ओर से राहुल को मिली राहत फौरी है। कोर्ट ने मामले को खारिज नहीं किया गया, बल्कि सजा पर रोक लगाई है। अब मामले में नए सिरे सुनवाई होगी। अगर ऊपरी कोर्ट भी राहुल को इस मामले में दो साल की सजा सुनाता है तो राहुल चुनाव लड़ने से अयोग्य हो जाएंगे। वहीं, कोर्ट से बरी होने या दो साल से कम सजा मिलने पर राहुल चुनाव लड़ सकेंगे। हालांकि, ये फैसला कब तक आएगा ये देखना होगा। ऐसा भी हो सकता है कि कोर्ट का फैसला 2024 के चुनाव के बाद आए। ऐसे में राहुल 2024 का चुनाव लड़ सकते हैं। सरकारी बंगला वापस मिलेगा  राहुल की सांसदी वापस आने से दिल्ली में मिला उन्हें आधिकारिक 12, तुगलक लेन निवास दोबारा मिल सकता है। नियम के मुताबिक, उन्हें टाइप-VII आवास आवंटित हो सकता है। दरअसल, वर्तमान में आठ तरह के सरकारी आवासों की श्रेणियां हैं यानी एक से आठ। केंद्रीय मंत्रियों को टाइप-VIII आवास मिलता है जो सबसे बड़ी श्रेणी है। टाइप-V और टाइप-VII आवास लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को आवंटित किए जाते हैं। बाकी अन्य श्रेणियों के आवास शासकीय कर्मियों को आवंटित किए जाते हैं। राहुल गांधी संसद में तीन बार कार्यकाल पूरा कर चुके हैं इसलिए वह टाइप-VII बंगले के लिए पात्र हैं।  27 मार्च को लोकसभा सचिवालय ने पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक अपना आधिकारिक आवास खाली करने को कहा था। इसके बाद कांग्रेस नेता ने 22 अप्रैल को अपना आधिकारिक बंगला खाली कर दिया था। बंगला खाली करते वक्त उन्होंने कहा था कि यह सच बोलने के लिए चुकाई गई कीमत है। इसके बाद राहुल 10 जनपथ पर अपनी मां के आवास पर रहने आ गए। अभी भी वह अपनी मां के साथ रह रहे हैं।  प्रति माह 1 लाख रुपये का वेतन राहुल गांधी सांसदी बहाल होते ही अन्य सांसदों को दिए जाने वाले विभिन्न भत्तों के साथ सहायक, ड्राइवर जैसी सेवाओं का लाभ उठाने के पात्र होंगे। दरअसल, संसद सदस्यों को प्रति माह एक लाख रुपये की दर से वेतन मिलता है। कार्य पर निवास की किसी भी अवधि के दौरान प्रत्येक दिन के लिए दो हजार रुपये की दर से भत्ता भी दिया जाता है। अन्य भत्ते विदेश यात्रा के होंगे हकदार संसद सदस्य को विदेश यात्रा के लिए भी भत्ते दिए जाते हैं। यदि कोई सांसद ऐसे सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों के निर्वहन में भारत से विदेश यात्रा करते हैं, वह ऐसी यात्रा के लिए यात्रा और अन्य भत्ते का हकदार होंगे। इसके साथ ही इनके विदेश यात्रा के लिए कुछ प्रोटोकाल भी तय हैं। सभी सांसदों को किसी भी विदेश यात्रा से तीन सप्ताह पहले विदेश मंत्रालय को सूचित करना होता है और राजनीतिक मंजूरी लेनी होती है, साथ ही उन्हें विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर विवरण पोस्ट करना होता है। ऐसी होगी राहुल की सुरक्षा देश में विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों की जिंदगी और उनकी सुरक्षा के खतरे के स्तर को देखते हुए उन्हें अलग-अलग प्रकार की सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। केंद्रीय गृह मंत्रालय, इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के परामर्श पर हर वर्ष कई महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा में समीक्षा करता है और खतरे के स्तर को देखते हुए सुरक्षा श्रेणी स्तर में बदलाव करता है।  राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। जेड प्लस सुरक्षा, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की सुरक्षा के बाद देश की दूसरी सर्वोच्च सुरक्षा श्रेणी है। यह सुरक्षा उच्च जोखिम वाले वीवीआईपी लोगों को दी जाती है। इस श्रेणी के सुरक्षा दस्ते में 36 जवान शामिल होते हैं। इनमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो होते हैं। इनके अलावा आईटीबीपी, सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के कमांडो और राज्य पुलिस के जवान शामिल होते हैं। प्रत्येक कमांडो मार्शल आर्ट और बिना हथियार के युद्ध में माहिर होता है। एनएसजी कमांडो के पास मशीनगन के साथ आधुनिक संचार उपकरण होते हैं। साथ ही काफिले में जैमर गाड़ी भी होती है जो मोबाइल सिग्नल जाम करने का काम करती है।

MP News : This is the picture of CM and umbrella repairer... some things happened and handed over a check of 50000... watch VIDEO and understand
Uncategorised

MP News : ये तस्वीर है CM और छाता सुधारने वाली की…कुछ बातें हुई और थमा दिया 50000 का चेक… VIDEO देखें और समझे

विदिशा, 6 अगस्त। MP News : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के दौरे पर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर अलग अंदाज से चर्चा में आ गए। रविवार को वे जिले के माधवगंज इलाके में अचानक सड़क किनारे बैठी छाता सुधारने वाली महिला के पास पहुंच गए। उसके पास बैठ गए और हालचाल जाना। साथ ही 50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। सारे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है।  महिला की तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा विदिशा जिले के माधवगंज क्षेत्र में छाता सुधारने की दुकान लेकर फूटपाथ पर बैठी महिला का नाम दुर्गाबाई है। महिला सुर्खियों में इसलिए है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक स्वयं जाकर बैठ गए और महिला का हालचाल जाने। इसके बाद उससे पूछा कि लाड़ली बहना के पैसे उन्हें मिल रहे हैं या नहीं और साथ ही मौके पर ही उक्त महिला के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी स्वीकृत की। इसके पश्चात उक्त महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

Monsoon Session: Congress MP saw the wastage of food in the wedding... just what was the special bill presented to stop extravagance... listen VIDEO
Uncategorised

Monsoon Session : इस कांग्रेस सांसद ने देखी शादी में खाने की बर्बादी…! बस फिर क्या…फिजूलखर्ची रोकने पेश की खास बिल…सुने VIDEO

नई दिल्ली, 6 अगस्त। Monsoon Session : कांग्रेस के एक सांसद ने संसद के मानसून सत्र में एक विधेयक पेश किया है, जिसमें शादियों में होने वाले खर्चों पर लगाम लगाने की बात कही गई है। कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने शुक्रवार को लोकसभा में जो प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया, उसके अनुसार बरात में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे। साथ ही इसके तहत शादी में 10 से अधिक व्यंजनों को नहीं परोसा जा सकेगा। शगुन या उपहार के रूप में भी 2500 रुपये से अधिक नहीं दिए जा सकने का प्रावधान है। कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने 4 अगस्त को लोकसभा में ‘विशेष अवसरों पर फिजूलखर्ची रोकथाम विधेयक 2020’ पेश किया. उन्होंने संसद को बताया, ‘विधेयक का उद्देश्य वंचितों और निराश्रितों के जीवन के लिए सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से शादियों और त्योहारों जैसे विशेष अवसरों पर व्यर्थ के व्यय को रोकना है. विधेयक के प्रमुख प्रावधानों को उजागर करते हुए एक ट्वीट में कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह एक बरात में उपस्थित लोगों की संख्या को प्रतिबंधित करता है, जिसमें अधिकतम 50 लोगों की सीमा है। शगुन में भी कटौती का प्रावधान विधेयक में ऐसे अवसरों पर परोसे जाने वाले व्यंजनों की संख्या पर एक सीमा का भी प्रस्ताव है, जिसमें 10 व्यंजनों की सीमा निर्धारित है। विधेयक की एक अन्य महत्वपूर्ण विशेषता विशेष अवसरों के दौरान आदान-प्रदान किए गए ‘शगुन’ या उपहारों के मौद्रिक मूल्य को सीमित करने पर केंद्रित है, जिसमें 2,500 रुपये तय सीमा निर्धारित की गई है। इसके अलावा, प्रस्तावित कानून लिंग अनुपात में सुधार और भ्रूण हत्या के मुद्दे से निपटने में सकारात्मक योगदान देना चाहता है। खर्चीली शादी डालती हैं बोझ पंजाब के खडूर साहिब से सांसद का उद्देश्य भव्य शादियों की संस्कृति को खत्म करना है जो दुल्हन के परिवार पर आर्थिक बोझ डालती है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, सांसद ने कहा कि लोगों द्वारा अपनी संपत्ति बेचने या असाधारण विवाह के लिए आर्थिक भरपाई के लिए बैंक ऋण लेने की कहानियों ने विधेयक को पेश करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि शादियों पर अनावश्यक खर्च पर रोक लगाकर कानून कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और लड़कियों की धारणाओं को ‘बोझ’ के रूप में देखे जाने से बदलने की उम्मीद करता है। खाने की बर्बादी से लिया सबक बिल के लिए कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल को प्रेरणा 2019 में फगवाड़ा में एक शादी में शामिल होने से मिली। यहां व्यंजनों की 285 ट्रे के अत्यधिक प्रदर्शन को देखते हुए, उन्होंने देखा कि 129 ट्रे को किसी ने छुआ तक नहीं, जिसके परिणामस्वरूप भोजन की बर्बादी (Monsoon Session) हुई।

AICC Big Breaking: Appointment of Vice President in Chhattisgarh Congress Backward Class Cell…view order
Raipur

AICC Big Breaking : छत्तीसगढ़ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में उपाध्यक्ष की नियुक्ति…देखें आदेश

रायपुर, 06 अगस्त। AICC Big Breaking : छत्तीसगढ़ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में उपाध्यक्ष नियुक्ति हुई। शंकरलाल साहू पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गए। कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुके महेतर साहू के पुत्र शंकर लाल साहू है। यह नियुक्ति AICC ने की है। कोरबा, राजनांदगांव, सुरजपुर, कांकेर, दुर्ग के प्रभारी बनाए गए।

MLA Ranjana Sahu: ASP caught MLA's arms… Then what happened, see VIDEO…
Raipur

MLA Ranjana Sahu : ASP ने पकड़ी MLA की बाहें…फिर जो हुआ देखें VIDEO…

धमतरी, 06 अगस्त। MLA Ranjana Sahu : धमतरी में शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब विरोध प्रदर्शन कर रही धमतरी विधायक रंजना साहू, एएसपी पर बिफर गई. दरअसल भाजयुमो ने एनएच पर चक्काजाम किया. शहर के रत्नाबांधा चौक पर धमतरी विधायक के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने करीब 2 घंटे तक जाम रखा. इस दौरान विधायक रंजना साहू को एएसपी मधुलिका सिंह उठाने आईं. इस पर विधायक साहिबा बिफर गई और एएसपी पर बदसलूकी का आरोप लगाया. ये हंगामा काफी देर तक चलता रहा. विधायक और एएसपी में हुई बहस : चक्काजाम के दौरान स्थिति और भी गरमा गई. धमतरी की विधायक रंजना साहू ने धमतरी की एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह को जमकर फटकार लगाना शुरू कर दिया. धमतरी विधायक रंजना साहू खराब सड़कों के विरोध में चक्काजाम में शामिल हुई थी. विधायक साहिबा बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रही थी. करीब 2 घंटा बीत जाने के बाद धमतरी के एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह ने विधायक को हटने के लिए कहा. विधायक को हटाने के लिए एएसपी ने उनका हाथ पकड़ा. फिर क्या था? धमतरी विधायक अचानक आग बबूला हो गई और धरना स्थल पर ही एडिशनल एसपी को फटकार लगाने लगी. मैं खराब सड़कों के विरोध में चक्काजाम में बैठी हुई थी. उसी समय एएसपी आईं और मेरा हाथ पकड़ कर मुझे हटाने लगी. अगर वो मेरे साथ ऐसा व्यवहार कर सकती है, तो आम जनता के साथ उनका कैसा बर्ताव होता होगा? -रंजना साहू, विधायक, बीजेपी एएसपी ने आरोपों को गलत ठहराया: विधायक ने एएसपी को हंगामे के दौरान जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान आस-पास मौजूद नेता और अधिकारी भी एएसपी पर भड़क गए. किसी ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया. इस बारे में धमतरी एडिशनल एसपी ने खुद पर लगाए आ   रोपों को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ निवेदन कर रही थी. हालांकि धमतरी विधायक रंजना साहू का भी स्पष्ट आरोप है कि एडिशनल एसपी का व्यवहार उनके प्रति गलत था. मेरे ऊपर लगे आरोप गलत हैं. काफी समय से चक्काजाम था. मैंने उनसे निवेदन किया कि वो हट जाएं. क्योंकि लोगों को दिक्कतें हो रही है. मैंने कोई बदसलूकी नहीं की. -मधुलिका सिंह, एडिशनल एसपी आश्वासन के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन: दरअसल, आज भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर की बदहाल सड़कों के मरम्मत के लिए 2 घंटे तक चक्काजाम किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एनएच पर चक्काजाम किया. शहर के रत्नाबांधा चौक पर धमतरी विधायक के नेतृत्व में चक्काजाम किया गया. इस दौरान आम लोगों को काफी दिक्कतें हुई. यातायात व्यवस्था काफी समय तक बाधित रहा. बड़ी संख्या में स्कूल वाहन और सामान्य तौर पर सड़क पर चलने वाले वाहनों को समस्या का सामना करना पड़ा. बड़ी यात्री बसों को पुलिस ने डायवर्ट रूट पर डाला था. इसलिए बड़े वाहनों को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. बता दें कि अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम प्रदर्शन को खत्म किया.

Breaking Team Change: Congress succeeded in making a big dent…BJP's strong leaders will take Congress membership…VIDEO
Uncategorised

Breaking Team Change : कांग्रेस बड़ी जगह सेंध लगाने में हुई कामयाब…BJP के कद्दावर नेता ने ली कांग्रेस की सदस्यता…सुने क्या बोले VIDEO

भोपाल, 06 अगस्त। Breaking Team Change : मप्र के विधानसभा चुनाव के पहले राजनीति में उठापटक और दलबदल का दौर तेजी से चल रहा है। कांग्रेस के निशाने पर चल रहे मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के इलाके में कांग्रेस सेंध लगाने में कामयाब हुई है। दतिया के कद्दावर भाजपा नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अवधेश नायक और सागर जिले की सुरखी के राजकुमार सिंह धनौरा कांग्रेस की सदस्यता ली है। इसके अलावा इन दिनों सागर के निष्कासित भाजपा नेता राजकुमार धनौरा अपने साथ करीब 2000 कार्यकर्त्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। 2016 में मिला था राज्यमंत्री का दर्जा दतिया से चुनाव हारने के बाद अवधेश नायक ने फिर बीजेपी में वापसी की और 2013 और 2018 के चुनाव में टिकट की दावेदारी की। 2016 में उन्हें मप्र पाठ्यपुस्तक निगम का उपाध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था। उसके बाद से ऐसा लग रहा था कि अब नरोत्तम और नायक के बीच सुलह हो गई है और अब नायक, नरोत्तम के खिलाफ चुनाव नहीं लडेंगे। लेकिन, अब बीजेपी में टिकट की उम्मीद टूटने के बाद अवधेश नायक आज कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।

Home Minister: The minor broke the windshield of Tamradhwaj Sahu's car... know what happened to the accused after that?
Raipur

Home Minister : नाबालिग ने तोडा ताम्रध्वज साहू की कार का शीशा…उसके बाद आरोपी का क्या हुआ जानें?

भिलाई, 6 अगस्त। Home Minister : छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन दिन से एक दिन पहले नाबालिग ने गुस्से में आकर उनकी गाड़ी का कांच तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया। हालांकि गृहमंत्री के कहने पर उसे और उसके पिता को समझाइश देकर छोड़ने की बात कही जा रही है। घटना नेवई थाना क्षेत्र अंतर्गत मरोदा सेक्टर रिसाली की है। यहां शनिवार शाम को गृहमंत्री के जन्मदिन का कार्यक्रम था। शाम 6 बजे के करीब गृहमंत्री का काफिला यहां पहुंचा। इस दौरान उनके समर्थकों ने उनके स्वागत में पटाखे फोड़े। इससे पटाखे का एक टुकड़ा आरोपी नाबालिग के पिता के सिर में गिरा और वो जल गया। इससे किशोर को इतना गुस्सा आया कि, वो गृहमंत्री की गाड़ी की तरफ भागा और उनकी गाड़ी के कांच में अपने हाथ में पहना कड़ा जोर से मारा। इससे गाड़ी का कांच टूट गया। इसके बाद किशोर वहां से भाग गया। हालांकि कुछ ही घंटों में लड़के को हिरासत में लिया गया था। गृहमंत्री के कहने पर आरोपी को छोड़ा गया दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि गृहमंत्री का फोन आया था। उन्होंने कहा कि लड़का नाबालिग है। उसने जानबूझकर घटना को अंजाम नहीं दिया है। पटाखे से उसके पिता का सिर जला तो वो आवेश में आ गया और उसने ऐसा कर दिया। गृहमंत्री के कहने पर पुलिस ने पिता और पुत्र को रात भर थाने में बैठाकर रखा। इसके बाद छोड़ दिया गया है। जिस समय किशोर ने गृहमंत्री की गाड़ी पर हमला किया वो उसमें नहीं बैठे थे। कुछ सेकेंड पहले ही वो कार से उतरे और मंदिर में पूजा करने चले गए थे। वहीं इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में गृहमंत्री की (Home Minister) गाड़ी में पथराव की अफवाह फैल गई था।

Atrocities on Tribals: Big news…BJP MLA's son shot a tribal youth…
Uncategorised

Atrocities on Tribals : बड़ी खबर…बीजेपी MLA के बेटे ने आदिवासी युवक को मारी गोली…

सिंगरौली, 04 अगस्त। Atrocities on Tribals : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। उसे नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आदिवासी युवक की शिकायत पर मोरवा थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में टीम जुट गई है। दरअसल सिंगरौली जिले के मोरवा इलाके में गुरुवार की शाम 6 बजे के करीब उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विधायक के बेटे ने एक आदिवासी युवक पर गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली युवक के हाथ मे लगी। बताया जा रहा है कि विधायक पुत्र का किसी से विवाद शुरू हुआ था। इसी बीच सूर्य प्रकाश खैरवार अपने एक साथी के साथ वहां बीच-बचाव करने पहुंच गए। इसी बीच कहासुनी के दौरान विवेकानंद ने अपनी पिस्टल से सूर्य प्रकाश के ऊपर फायर कर दिया। गोली सूर्य प्रकाश के एक हाथ में जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में घायल युवक को नेहरू अस्पताल जयंत में भर्ती कराया गया। इस पूरे मामले पर एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक का कहना है कि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूर्व सीएम ने घेरा सरकार को दूसरी ओर इस घटना पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सरकार को घेरा। उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला। उन्होंने लिखा- भाजपा के विधायक का लड़का आदिवासी को गोली मार रहा है और @BJP4MP की सरकार उसको गिरफ़्तार क्यों नहीं कर रही है? यदि और कोई होता तो @ChouhanShivraj घड़ियाली आंसू बहाने लगते।

Election Breaking: District presidents and office bearers who claim will have to leave the post... know
Uncategorised

Election Brekinng : दावेदारी करने वाले जिलाध्यक्षों व पदाधिकारियों छोड़ना होगा को पद…जानें

रायपुर, 3 अगस्त। Election Brekinng : चुनाव में दावेदारी करने वाले जिलाध्यक्षों व पदाधिकारियों को पद छोड़ना होगा। भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में ये बड़ा फैसला हुआ है। बुधवार को विभिन्न स्तरों पर लगातार बैठकें हुई जिनमें आगामी विधानसभा चुनावों के साथ-साथ सन 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक तैयारियों पर गहन विचार-मंथन हुआ। बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन किया गया। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आहूत इन सभी बैठकों में भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, श्री विक्रम उसेंडी ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष द्वय धरमलाल कौशिक, व गौरीशंकर अग्रवाल,पूर्व मंत्री श्री राम विचार नेताम,श्री महेश गागड़ा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, विधायक व पूर्व मंत्री द्वय बृजमोहन अग्रवाल व पुन्नू लाल मोहिले ने भाग लिया। बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में कई अहम फैसले सर्वप्रथम भाजपा के सभी सभी मोर्चों की एक संयुक्त बैठक हुई जिसमें मोर्चों- को सौंपे गए दायित्वों पर किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में मोर्चा के पदाधिकारियों को आगामी चुनाव में भाजपा की विजय सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने टास्क दिए। पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की विफलताओं, भ्रष्टाचार, प्रदेश के सभी वर्गों के साथ किए गए छलावे के चलते कांग्रेस के खिलाफ जनाक्रोश अपने चरम पर पहुँच चुका है और प्रदेश का जनमानस कांग्रेस को सत्ता से हटाने का मन बना चुका है। सभी मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रतिबद्ध होकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को घर-घर पहुँचाने की दृष्टि से कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करें और प्रदेशभर में प्रवास करें। भाजपा पदाधिकारियों ने मोर्चा (Election Brekinng) पदाधिकारियों से प्रथम बार के मतदाताओं (फर्स्ट टाइम वोटर्स) से गहन सम्पर्क साधने को भी कहा।