ACB EOW Joint Action Breaking

Lok Sabha Elections: This party released the second list of 11 candidates...see full list
Uncategorised

Lok Sabha Election : इस पार्टी ने जारी की 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची…देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, 19 फरवरी। Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है। अपनी तैयारी के अनुरुप अखिलेश यादव ने सोमवार को 11 और प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए चुनाव की तरफ अपना अगला कदम बढ़ा दिया है।  समाजवादी पार्टी द्वारा जारी नई सूची में मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से ऊषा वर्मा के नाम का एलान किया है। मिश्रिख लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल को टिकट दिया है। इसके अलावा पार्टी से बहराइच से रमेश गौतम, चंदौली से वीरेंद्र वर्मा और गोंडा से श्रेया वर्मा पर पार्टी ने दांव लगाया है। इसके अलावा अखिलेश यादव ने गाजीपुर लोकसभा सीट से माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया है। कौन हैं राजेश कश्यप समाजवादी पार्टी ने राजेश कश्यप को लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। दिल्ली निवासी राजेश लगभग डेढ़ वर्ष से जिले में संगठन में सक्रिय हैं। टिकट के लिए आवेदन करने के बाद से ही वह जनसंपर्क अभियान को तेज किए हुए थे। 2019 के चुनाव में उन्होंने बरेली के फरीदपुर से भी टिकट मांगा था, लेकिन नहीं मिला था। सपा अब तक सिर्फ दो बार ही यह सीट जीत सकी है। गत चुनाव में गठबंधन होने पर यह सीट बसपा (Lok Sabha Elections) के खाते में चली गई थी।

Z Category Security: Continuous killing of BJP leaders...! Forced to change places of residence... sought protection from Home Minister... see what was written in the letter
Uncategorised

Mahendrajeet Malviya joins BJP : कांग्रेस को बड़ा झटका…! 4 बार के MLA और पूर्व मंत्री भाजपा में शामिल…!

जयपुर, 19 फरवरी। Mahendrajeet Malviya joins BJP : कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चा के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान में चार बार के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय सोमवार को भाजपा में शामिल हो गये। पार्टी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, राज्य इकाई प्रमुख सीपी जोशी और अन्य नेताओं ने मालवीय का भाजपा में स्वागत किया। उन्होंने राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है और वो अपने राज्य के विकास के लिए भाजपा में आए हैं।

Swami Prasad Maurya: 'Samajwadi Party' has no status yet...! Swami Prasad Maurya 'resigned' and formed a new party...serious allegations against Akhilesh...see VIDEO
Uncategorised

Swami Prasad Maurya : ‘समाजवादी पार्टी’ की अभी हैसियत नहीं…! स्वामी प्रसाद मौर्य ‘इस्तीफा’ देकर बनाई नई पार्टी…अखिलेश पर गंभीर आरोप…देखें VIDEO

लखनऊ, 19 फरवरी। Swami Prasad Maurya : नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी के गठन का एलान कर दिया है। 22 फ़रवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। स्वामी की पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी होगा। अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य अब अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी से पूरी तरह अलग हो गए हैं। उन्होंने नई पार्टी को पुनर्गठित कर दिया है। इस पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी है। सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने पार्टी का झंडा लॉन्च कर दिया है। जोकि नीले, लाल और हरे रंग को मिलाकर बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के रहने वाले साहेब सिंह धनगर ने 2013 में यह बनाई थी। साहेब सिंह धनगर हैं फाउंडर साहेब सिंह धनगर 1993 में बीएसपी से विधानसभा चुनाव लडे थे। इसके बाद 2002 में सपा से लड़े थे। बीच में बीएसपी से लोकसभा भी लड़े थे। 2013 में इन्होंने आरएसएसपी बनाई। 2014, 2017, 2019 का चुनाव इनकी पार्टी लड़ी थी। 2020 में इन्होंने इंडियन डेमोक्रेटिक एलायंस IDA बनाया जिसमें कई छोटे मोटे दल साथ आए। इस एलाएंस ने 2022 का चुनाव लडा था। साहेब सिंह धनगर इस पार्टी के फाउंडर हैं। सपा को लेकर कही थी ये बात बता दें कि बीते दिनों Swami Prasad Maurya ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य से इस्तीफा दिया था। स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसकी जानकारी अपने ‘X’ अकाउंट पर दी थी। उन्होंने त्यागपत्र को पोस्ट करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को टैग करते हुए लिखा कि मैं नहीं समझ पाया कि मैं एक राष्ट्रीय महासचिव हूं, जिसका कोई भी बयान निजी बयान हो जाता है और पार्टी के कुछ राष्ट्रीय महासचिव व नेता ऐसे भी हैं, जिनका हर बयान पार्टी का हो जाता है, एक ही स्तर के पदाधिकारियों में कुछ का निजी और कुछ का पार्टी का बयान कैसे हो जाता है, यह समझ के परे है।

Shakti Pradarshan: Now 'Nath' has left 'Haath'...! Congress also kept distance from 'Kamal Nath'...Photo 'absent' from the show of strength...See VIDEO
Uncategorised

Shakti Pradarshan : अब ‘नाथ’ ने छोड़ा ‘हाथ’ का साथ…! कांग्रेस ने भी बनाई दूरी…शक्ति प्रदर्शन से फोटो ‘नदारत’…देखें VIDEO

भोपाल, 19 फरवरी। Shakti Pradarshan : राजनीतिक संकट के बीच सोमवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में शक्ति प्रदर्शन हुआ है। कांग्रेस केंद्र सरकार और ईडी (ED), आईटी (Income Tax) समेत केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ खिलाफ हल्लाबोल किया। भोपाल में सुबह 11:30 बजे आयकर भवन पर प्रदर्शन पर बैठे है। कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के खाते ब्लॉक करने को लेकर हमलावर दिखाई दिया। इस दौरान कांग्रेस भी कमलनाथ से दूरी बनाती नजर आई। दरअसल, कांग्रेस के प्रदर्शन से कमल नाथ की तस्वीर गायब थी, जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि ‘नाथ’ ने अब ‘हाथ’ का साथ छोड़ दिया है। अब बस औपचारिक घोषणा बाकी है। कमल नाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच बैनर से उनकी तस्वीर हटाए जाने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है। आयकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं की फोटो वाले बैनर लगाए गए हैं। बैनर में मध्यप्रदेश से जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, हेमंत कटारे की ही तस्वीरें लगाई गई हैं। 210 करोड़ रुपए की रिकवरी मांग का दिया हवाला ज्ञात हो कि, आयकर विभाग ने देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए थे, जिसकी शिकायत पार्टी ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण में की थी। शिकायत के कुछ घंटों बाद ही ITAT ने पार्टी के बैंक खातों को बहाल कर दिया, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस की समस्या खत्म नहीं हुई है। आयकर विभाग ने 210 करोड़ रुपए की रिकवरी की मांग का हवाला देते हुए कांग्रेस के प्रमुख खाते ‘फ्रीज’ कर दिए थे, हालांकि बाद में आयकर अपीलीय अधिकरण ने अगले सप्ताह सुनवाई होने तक उसके खातों पर से रोक हटा दी। कांग्रेस ने कहा कि अगर यह रोक नहीं हटती तो उसकी राजनीतिक गतिविधियां (Shakti Pradarshan) प्रभावित हो सकती थीं।

Twitter Video War: Jitu Patwari ji...if there is a disintegrating party...if there is a disintegrating force...then political cataracts form in the eyes...! See who said this and why...? Video
Uncategorised

Twitter Video War : जीतू पटवारी जी…टूटता दल हो…बिखरता बल हो…तो आँखों में राजनैतिक मोतियाबिंद हो ही जाता है…! देखिये ये किसने और क्यों कहा…? VIDEO

भोपाल, 19 फरवरी। Twitter Video War : मध्यप्रदेश में कथित वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में ट्विटर वॉर छिड़ गया है। सबसे पहले मामले को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट किया, फिर उसके जवाब में बीजेपी ने पलटवार किया है। जीतू पटवारी में ट्विटर पर लिखा- दिल दहलाने वाला ये दृश्य पत्थरदिल को भी विचलित कर सकते हैं! रोते/बिलखते/चीखते इन बच्चों ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था! और, ये तालिबानी सजा इसलिए दी गई कि ये मासूम #दलित हैं! @narendramodi जी, गौर से देख लें कि @BJP4India द्वारा फैलाया जा रहा नफरत का नंगा नाच अब मासूम जिंदगियों से भी सांसों का सौदा करना चाहता है! सोचना यह भी होगा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले @DrMohanYadav51 सरकार में ज्यादा क्यों दिखाई दे रहे हैं? दोषियों को चिन्हित करें! मिसाल बने, ऐसी कार्रवाई करें! पूरे दलित समाज से तत्काल माफी मांगे! जीतू पटवारी के ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने लिखा-जीतू पटवारी @jitupatwari जी, टूटता दल हो,बिखरता बल हो..और चिंता में आज और कल हो..तो आंखों में राजनैतिक मोतियाबिंद हो ही जाता है! लेकिन इस हताशा और निराशा में किसी दूसरे राज्य के वीडियो को अपने मध्य प्रदेश का बताकर बदनाम ना करें…अब ध्यान से समझें और जो वीडियो पोस्ट कर रहा हूं उसको बार बार देखें – 1- वीडियो के बच्चों की भाषा जबलपुर या मध्य प्रदेश की नहीं है2- वीडियो में पानी नहीं बल्कि पैसे निकालने की बात कर रहे हैं3- मीडिया रिपोर्ट कहती हैं कि वीडियो एमपी का नहीं4- स्थानीय पुलिस और लोगों ने वीडियो की प्राथमिक जाँच करके इसे दूसरे राज्य का बताया है।आपको मध्यप्रदेश को बदमान करने के एक और प्रयास के लिए मध्यप्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए…अचरच नहीं है कि बदहाली में मध्यप्रदेश को लाने वाले कांग्रेसियों को खुशहाल मध्यप्रदेश (Twitter Video War) भाता नही है! @INCMP @INCIndia @RahulGandhi @kharge @OfficeOfKNath @digvijaya_28

Cabinet Minister: Cabinet Minister Tankram Verma met Union Minister Anurag Thakur in New Delhi.
Raipur

Cabinet Minister : कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात

नई दिल्ली/रायपुर, 19 फरवरी। Cabinet Minister : आज छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की । इस दौरान प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप भी मौजुद रहे। इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने छत्तीसगढ़ में खेल (Cabinet Minister) को बढ़ावा देने हेतु केंद्रीय मंत्री को प्रस्ताव प्रस्तुत कर स्वीकृति आदेश जारी करने का आग्रह किया है।

Mayor Election: The new mayor resigned...! 3 AAP councilors join BJP...hearing in SC soon
Uncategorised

Mayor Election : नए मेयर ने दिया इस्तीफा…! AAP के 3 पार्षदों ने किया BJP ज्वाइन…कुछ देर में SC में सुनवाई

चंडीगढ़, 19 फरवरी। Mayor Election : चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कथित धांधली आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट रुख किया है। दोनों दलों ने बीजेपी पर धोखाधड़ी कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया था। अब इस मामले में सोमवार को फिर से सुनवाई होनी है। सुनवाई से पहले चंडीगढ़ के नवनियुक्त मेयर मनोज सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही AAP के तीन पार्षदों नेहा मुसावट, गुरचरण काला और पूनम देवी के पाला बदलने से चंडीगढ़ मेयर चुनाव का पूरा नंबर गेम बदल गया है। आम आदमी के तीनों पार्षद रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के साथ उनका पार्टी में स्वागत किया और कहा कि पार्षदों को पूर्ण मान-सम्मान मिलेगा, उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। क्या है नंबर गेम तीन AAP पार्षदों के आ जाने से अब बीजेपी के पार्षदों की संख्या बढ़कर 17 हो चुकी है, जबकि उनके पास 1 सांसद का वोट (चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर) भी है। इसके अलावा हाल ही में हुए मेयर चुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल के एकमात्र पार्षद ने भी बीजेपी का समर्थन किया था। यानी बीजेपी के पास अब कुल 19 वोट हो चुके हैं और संख्याबल के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। तीन पार्षदों के पाला बदलने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वोटों की संख्या 20 से घटकर 17 रह गई है। इसमें कांग्रेस के 7 और AAP के 10 पार्षद शामिल हैं। बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद हैं, जबकि एक सांसद का वोट मिलकर 36 वोट डाले जाते हैं। इस तरह बहुमत का आंकड़ा 19 बैठता है, जबकि बीजेपी ने 20 वोटों का जुगाड़ कर लिया है। SC ने रिटर्निंग ऑफिसर को लगाई थी फटकार गत 30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर का चुनाव हुआ था। इसमें कथित धांधली को लेकर कांग्रेस और AAP की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरी चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी और बैलट पेपर सील करने का निर्देश दिया था। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मेयर चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर रहे अनिल मसीह को फटकार लगाई थी और कहा था, ‘सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है उन्होंने (प्रिजाइडिंग ऑफिसर) ने मतपत्रों को खराब किया। उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। यह लोकतंत्र का मजाक है। लोकतंत्र की हत्या है, हम आश्चर्यचकित हैं’। अदालत ने अनिल मसीह को 19 फरवरी की सुनवाई में पेश होने का निर्देश दिया था। 30 जनवरी को क्या हुआ 30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सांसद किरण खेर के वोट डालने के बाद गिनती शुरू की गई। बीजेपी के पक्ष में 16 वोट पड़े थे, जबकि कांग्रेस और AAP गठबंधन के पक्ष में 20 वोट पड़े थे, लेकिन प्रिजाइडिंग ऑफिसर ने कथित रूप से उनके 8 वोट रद्द कर दिए और 16 पार्षदों के समर्थन वाले बीजेपी के जीत का ऐलान कर दिया। इसके बाद AAP और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। मेयर चुनाव के प्रिजाइडिंग ऑफिसर रहे अनिल मसीह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह बैलेट पेपर पर पेन चलाते हुए दिखे। इसी वीडियो को AAP और कांग्रेस ने सबूत के तौर पर सुप्रीम कोर्ट में पेश किया था। हमारे पास है पूर्ण बहुमत : BJP बीजेपी नेता अरुण सूद ने कहा कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है और मेयर हमारा ही रहेगा। पार्षद नेहा मुसावट ने कहा की आम आदमी पार्टी अपनी नीतियों में असफल रही है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा जॉइन की है। पूनम देवी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों और दलितों के मसीहा हैं और उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए बहुत विकास के काम किए हैं और वह भाजपा जॉइन करके बहुत खुश हैं। गुरचरण काला ने कहा की वह पहले ही भाजपा में थे, वह कुछ लोगों के हाथों गुमराह हो गए थे और फिर अपनी पुरानी पार्टी (Mayor Election) में लौट आए हैं।

Leaders Left Party: Congress made a list of those who left the party in 5 years...! See who is included
Uncategorised

Leaders Left Party : कांग्रेस ने 5 साल में पार्टी छोड़ने वालों की बनाई लिस्ट…! यहां देखें कौन-कौन है शामिल

भोपाल, 18 फरवरी। Leaders Left Party : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर चल रही कयासबाजी के बीच कांग्रेस पार्टी की एक लिस्ट वायरल हो रही है। जिसमें मध्य प्रदेश में 5 साल के भीतर पार्टी छोड़ने वाले नेताओं के नाम का जिक्र है। कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी में शामिल हुए 62 नेताओं में से सिर्फ 7 नेताओं की किस्मत चमकी है। 7 नेताओं के अलावा बाकी 55 नेताओं का करियर बीजेपी में शामिल होकर खत्म हो गया। बीजेपी में सिंधिया के अलावा गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट जैसे नेता ही चमके जबकि दर्जनों पूर्व विधायकों और जिला अध्यक्षों की राजनीति बीजेपी में जाने के बाद खत्म हो गई। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी से पिछले 5 साल में करीब 62 नेता अलग हुए हैं। इन नेताओं में पूर्व मंत्री दर्जनों पूर्व विधायकों और तमाम जिला अध्यक्षों के नाम है यह लिस्ट ऐसे समय में आई है। जब पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ के पाला बदलने की अटकलें हैं। कमलनाथ को रोकने का अंतिम प्रयास गौरतलब है कि 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया 28 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसके बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। पिछले 5 सालों में कई दिग्गज नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस का दावा है कि भाजपा में जाने वाले नेता वहां बैक बैंचर्स की भूमिका में हैं। इस लिस्ट के जरिए कांग्रेस कमलनाथ को रोकने का अंतिम प्रयास कर रही है। खबर अनुसार कुछ समय पहले कमलनाथ (Leaders Left Party) अपने दिल्ली स्थित निवास से गाड़ी में बैठकर रवाना हुए हैं‌। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी तो मेरी कहीं बात नहीं हुई है। मैं तेरहवीं में जा रहा हूं। माना जा रहा है कि अब कमलनाथ का बीजेपी ज्वॉइन करना महज औपचारिकता बची है। सूत्रों के मुताबिक वे कांग्रेस से इस्तीफा देकर, शाम 5 बजे तक भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

A big statement by PCC Chief Baij... There is no PCC officer left in Chhattisgarh who has not received a call from BJP...! listen to the video
Raipur

PCC Chief बैज का एक बड़ा बयान…छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई पीसीसी पदाधिकारी नहीं बचा जिसके पास BJP का फोन न गया हो…! सुनिए VIDEO

रायपुर, 18 फरवरी। PCC Chief : दीपक बैज का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में शामिल होने के लिए फोन आ रहे हैं। भाजपा नेता ईडी का भय दिखाकर और लालच देकर कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल कर रहे हैं। पीसीसी चीफ यहीं नहीं रुके और आगे कहा कि उन्हें बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और मंत्रियों के कार्यालयों से फोन आ रहे हैं और उन्हें बीजेपी में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने को तैयार BJP छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस का किला ढहता नजर आ रहा है। हार के बाद जहां कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे, वहीं दूसरी ओर पार्टी के कई कद्दावर नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं या शामिल होंगे। इस बीच लोकसभा चुनाव भी आ गए हैं, ऐसे में एक बार फिर बीजेपी कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने को तैयार है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज का एक बड़ा बयान आया। कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर दीपक बैज ने कहा, बीजेपी दो-तीन तरह से काम कर रही है।जिसके ऊपर केस हैं, उन पर दबाव बनाकर पार्टी में शामिल करने का काम कर रहे हैं। चाहे राज्य हो या केन्द्र में, कार्यकर्ताओं को लालच देने का काम बीजेपी कर रही है। छग में ऐसा कोई पीसीसी पदाधिकारी नहीं बचा, जिसके पास फ़ोन नहीं गया है।प्रदेश प्रभारी के ऑफिस से भी फ़ोन गया है कि आप बीजेपी में शामिल हो जाइए। हम आपको निगम मंडल में एडजस्ट करेंगे।इस पर हम सभी सीनियर नेताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगे। कमलनाथ ने कांग्रेस को मजबूत किया वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पर दीपक बैज ने कहा, मध्यप्रदेश का मामला है। कमलनाथ ने कांग्रेस की मजबूती के लिए काम किया है। यह सभी बातें भ्रामक हैं। PCC Chief ने कहा, कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा चुनाव को लेकर मजबूती के साथ तैयारियां की जा रही हैं। प्रत्याशी चयन के लिए हमारी तीन-चार बैठकें हो गई हैं। इतना ही बीजेपी पर कांग्रेस नेताओं को फोन करने और पार्टी में शामिल करने का भी आरोप लगाया है। वहीं दीपक बैज के बयान पर भाजपा नेता केदार गुप्ता ने कांग्रेस की चुनावी तैयारियों पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस ने राम का न्योता ठुकराया था। कांग्रेस भारतीय संस्कृति और परंपरा के विरुद्ध में है। कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस में भय का वातावरण है।

Congress Strong Leader: Strong leader Kamal Nath joins BJP...! This statement came from Jitu Patwari...listen to this VIDEO
Uncategorised

Congress Strong Leader : कद्दावर नेता कमलनाथ के BJP में शामिल…! जीतू पटवारी का आया ये बयान…सुने ये VIDEO

नई दिल्ली, 18 फरवरी। Congress Strong Leader : गांधी परिवार के करीबी रहे दिग्गज कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। शनिवार को आनन-फानन में भोपाल से दिल्ली पहुंचे कमलनाथ से जब सवाल बीजेपी ज्वॉइन करने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने ना तो स्वीकार किया और ना ही इनकार किया। हालांकि कांग्रेस लगातार इन अटकलों को खारिज कर रही है कि कमलनाथ बीजेपी में जा सकते हैं। जीतू पटवारी ने अटकलों को बताया काल्पनिक मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को ‘मीडिया की उपज करार’ देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कमलनाथ को अपना ‘तीसरा बेटा’ बताया था। पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कमलनाथ के बारे में ये बातें निराधार हैं। जब 1980 में कमलनाथ जी ने पहली बार चुनाव लड़ा था तो इंदिराजी ने (छिंदवाड़ा में) एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए नाथ को अपने तीसरे बेटे के रूप में पेश किया था। क्या कोई इंदिरा जी के तीसरे बेटे के भाजपा में शामिल होने का सपना देख सकते हैं?” दिग्विजय सिंह ने भी खारिज की अटकलें आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें चल रही थीं, लेकिन शुक्रवार को अटकलों को तब और बल मिला जब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अगर नाथ और उनके बेटे कांग्रेस के फैसले से नाखुश हैं तो उनका बीजेपी में स्वागत है।   इस बीच, दिग्विजय सिंह ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले कमल नाथ कभी पार्टी नहीं छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, “तोड़ने के चक्कर में मत पड़िए। मैंने कल रात लगभग साढ़े दस या ग्यारह बजे कमल नाथ जी से बात की थी। वह छिंदवाड़ा में हैं। जिस व्यक्ति ने गांधी और नेहरू परिवार (Congress Strong Leader) के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू की वह कैसे पार्टी छोड़ सकता है…वह उस समय पार्टी के पीछे खड़े थे जब पूरी जनता पार्टी और तत्कालीन सरकार (पूर्व प्रधानमंत्री) इंदिराजी को जेल भेज रही थी। क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि ऐसा व्यक्ति कांग्रेस, सोनियाजी और इंदिराजी परिवार को छोड़ देगा? आप सभी को इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।’