ACB EOW Joint Action Breaking

Manipur Violence: CM's befitting reply on PM's statement… Listen back 2 back PM and CM's words
Raipur

Manipur Violence : PM के बयान पर CM का करारा जवाब…सुने बैक 2 बैक पीएम और सीएम की बातें

रायपुर, 20 जुलाई। Manipur Violence : मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बेहद शर्मनाक घटना की पूरा देश निंदा कर रहा है। छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है। विधानसभा सत्र में इसकी गूंज सुनने को मिली है। राजनीति भी चरम पर गरम है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी मणिपुर की शर्मनाक कृत्य पर प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में महिला को नग्न घुमाने और गैंगरेप की घटना को लेकर आज बयान दिया था। संसद सत्र से पीएम मोदी ने कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं और इस मामले में दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। इसी के साथ पीएम ने मणिपुर से पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ का भी नाम लिया और कहा कि वह सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करते हैं कि अपने-अपने राज्यों में कानून व्यवस्था मजबूत करें। घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की हो, कानून व्यवस्था कायम करें। PM के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 3 महीने से मणिपुर जल रहा है। पीएम मोदी मणिपुर की घटना के आड़ में राजस्थान और छत्तीसगढ़ को भी लपेट लिया। अभी छत्तीसगढ़ आये थे तो चुनावी आरोप लगाए, कानून व्यवस्था के बारे में एक आरोप भी नहीं लगाया, लेकिन ये दोनो राज्य में चुनाव है, इस कारण मणिपुर से दोनों राज्यों की तुलना किये। हालात तो यूपी और मध्यप्रदेश का खराब है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर की घटना को छुपाना चाहते हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम जोड़ दिया। जुमलेबाजी बंद करिए प्रधानमंत्री जी।

Manipur Violence: Deputy CM Singhdeo's tweet on dirty act with naked women- Humanity is ashamed but BJP is not
Uncategorised

Manipur Violence : नग्न महिलाओं से गंदी हरकत पर Deputy CM सिंहदेव का Tweet- मानवता शर्मसार है लेकिन भाजपा नहीं

रायपुर, 20 जुलाई। Manipur Violence : मणिपुर की घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। उन्होंने मणिपुर की स्थिति को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। सिंहदेव ने ट्वीट के जरिए भाजपा पर तंज कसा है। सिंहदेव का ट्वीट- ‘मणिपुर से आ रहे दृश्य चौकानें वाले और बेहद दर्दनाक हैं। मणिपुर में अराजकता व्याप्त है, प्रधानमंत्री ने अभी तक एक शब्द भी नहीं बोला है। भाजपा सरकार मूक दर्शक बन कर बैठी है। मानवता शर्मसार हैं लेकिन भाजपा नहीं।’ बता दें कि मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच बीते करीब दो महीनों से हिंसक संघर्ष जारी है। इस बीच बीते बुधवार मणिपुर की दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का एक वीडियो सामने आया है। यहां हालात सुधरने के बजाए बिगड़ते जा रहे हैं। दरअसल, कुछ लोगों ने दो युवतियों को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया। इसके बाद खेत में ले जाकर गैंग रेप किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद राज्य में तनाव है। कार्रवाई की मांग इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) के दावे के मुताबिक 4 मई को दोनों युवतियों को नग्न अवस्था में घुमाने के बाद धान के खेत में उनके साथ सामूहिक दुष्‍कर्म किया गया। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना को लेकर कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री (Manipur Violence) चुप क्यों है?

CG Election Breaking: 22 Congress MLAs and 2 BJP MLAs will not get government facilities...see list
Raipur

Supplementary Budget : विधानसभा सभा में पेश हुआ 6031 करोड़ का अनुपूरक बजट

रायपुर, 19 जुलाई। Supplementary Budget : छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए चर्चा के लिए दो दिन का समय निर्धारित किया है. बता दें कि मंगलवार को हुई भाजपा की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि बैठक में सरकार के खिलाफ 109 बिंदुओं में आरोप पत्र तय हुआ. इनमें भ्रष्टाचार, घोटालें, कोयला, शराब, राशन, पीएससी, व्यापम घोटाले, DMF घोटाला, मनरेगा घोटाला, सीमेंट घोटाला, आत्मानंद स्कूल में घोटाला जैसे मुख्य बातें शामिल हैं. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार पर आरोप लगाया कि DMF के पैसे से आत्मनन्द स्कूल चल रहा है. 1 लाख नौजवानों के साथ सरकार ने छल किया. 5000 करोड़ से ज्यादा का राशन घोटाला हो गया. वन विभाग कैम्पा मद में बंदरबांट हुआ है.

Phulodevi Netam: Why did Chhattisgarh Mahila Congress President Phulodevi Netam resign… listen to what he said VIDEO
Raipur

Phulodevi Netam : छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष फुलोदेवी नेताम ने क्यों दिया इस्तीफा…सुने क्या बोले VIDEO

कोंडागांव , 18 जुलाई। Phulodevi Netam : कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक से फुलोदेवी नेताम ने पत्रकारों को वीडियो भेजकर यह जानकारी दी है। चंद ही माह बाद विधानसभा चुनाव होगा। ठीक चुनाव के पहले बड़े दिग्गज का पार्टी से इस्तीफा देना, कई सवाल खड़े कर रही है। इसके पहले भूपेश सरकार से शिक्षा मंत्री रहे प्रेमसाय टेकाम ने पद त्यागा और अब सांसद फुलोदेवी नेताम का पद से इस्तीफा देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दिया। वीडियो में फुलोदेवी नेताम कह रही है कि, मेरे स्थान पर किसी और महिला कार्यकर्ताओं को मौका मिलना चाहिए, इसलिए मैंने अपने पद को त्याग दिया है।

Big Breaking: Phoolo Devi Netam resigns…Sent resignation to National President…Read letter
Raipur

Big Breaking : फूलो देवी नेताम ने दिया इस्तीफा…राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा…पढ़ें पत्र

रायपुर, 18 जुलाई। Big Breaking : फूलो देवी नेताम ने इस्तीफा दे दिया है। महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद से फूलो देवी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में वजह नहीं बतायी है, लेकिन उन्होंने अनुरोध किया है कि इस पद पर किसी अन्य महिला नेत्री को मौका दिया जाना चाहिये। फूलो देवी नेताम ने जो इस्तीफा भेजा है, वो इस प्रकार है-

MLA ADR Report: Important to know about MLAs...! 2% MLAs in the country are billionaires-44% tainted-53% have serious cases against... Where is Chhattisgarh...? learn
Uncategorised

MLA ADR Report : विधायकों के बारे जानना जरूरी…! देश में 2% विधायक अरबपति-44% दागी-53% के खिलाफ गंभीर केस…छत्तीसगढ़ कहां…? जानें  

नई दिल्ली, 15 जुलाई। MLA ADR Report : देशभर में 44 फीसदी विधायक ऐसे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। केरल में सबसे ज्यादा 70 फीसदी विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। ये आंकड़े एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा किए गए एक हालिया विश्लेषण से सामने आए हैं।  हलफनामों का विश्लेषण  दरअसल, एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) द्वारा किए गए विश्लेषण में देशभर में राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा विधायकों के हलफनामों की जांच की गई। यह डेटा विधायकों द्वारा उनके हालिया चुनाव लड़ने से पहले दायर किए गए हलफनामों से निकाला गया था। विश्लेषण में 28 राज्य विधानसभाओं और दो केंद्र शासित प्रदेशों के मौजूदा 4,033 विधायकों में से कुल 4,001 को शामिल किया गया। विश्लेषण किए गए विधायकों में से 1,136 या लगभग 28 प्रतिशत ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े गंभीर आरोप शामिल हैं। इन राज्यों के ज्यादा विधायक दागी केरल में 135 में से 95 विधायकों यानी 70% के खिलाफ आपराधिक मामले बिहार में 242 में से 161 विधायकों यानी 67% के खिलाफ आपराधिक मामले दिल्ली में 70 में से 44 विधायकों यानी 63% के खिलाफ आपराधिक मामले महाराष्ट्र में 284 में से 175 विधायकों यानी 62% के खिलाफ आपराधिक मामले तेलंगाना में 118 में से 72 विधायकों यानी 61% के खिलाफ आपराधिक मामले तमिलनाडु में 224 में से 134 विधायकों यानी 60% के खिलाफ आपराधिक मामले गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे यहां के MLA दिल्ली में 70 में से 37 विधायक 53% बिहार में 242 में से 122 विधायक 50% महाराष्ट्र में 284 में से 114 विधायक 40% झारखंड में 79 में से 31 विधायक 39% तेलंगाना में 118 में से 46 विधायक 39% उत्तर प्रदेश में 403 में से 155 विधायक 38% रिपोर्ट में महिलाओं के खिलाफ अपराधों से जुड़े परेशान करने वाले आंकड़े भी सामने आए। रिपोर्ट के अनुसार, कुल 114 विधायकों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों की घोषणा की है। इनमें से 14 विधायकों के खिलाफ तो दुष्कर्म (आईपीसी धारा-376) से संबंधित मामले दर्ज हैं। प्रति विधायक औसत संपत्ति 13.63 करोड़  विश्लेषण में आपराधिक रिकॉर्ड के अलावा विधायकों की संपत्ति की भी जांच की गई। राज्य विधानसभाओं में प्रति विधायक औसत संपत्ति 13.63 करोड़ रुपये पाई गई। हालांकि, दागी विधायकों की औसत संपत्ति 16.36 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि बिना आपराधिक मामलों वाले विधायकों की औसत संपत्ति 11.45 करोड़ रुपये है। कर्नाटक के विधायक सबसे ज्यादा पैसे वाले  रिपोर्ट में विधायकों की सबसे अधिक औसत संपत्ति और सबसे कम औसत संपत्ति वाले राज्यों के भी आंकड़े हैं। कर्नाटक 223 विधायकों के लिए 64.39 करोड़ रुपये की औसत संपत्ति के साथ इस सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 174 विधायकों के लिए औसत संपत्ति 28.24 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र में 284 विधायकों के लिए 23.51 करोड़ रुपये है।  त्रिपुरा में विधायकों के पास कम दौलत  उधर 59 विधायकों के लिए 1.54 करोड़ रुपये के साथ सबसे कम औसत संपत्ति वाला राज्य त्रिपुरा रहा। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 293 विधायकों के लिए ये संपत्ति 2.80 करोड़ रुपये और केरल में 135 विधायकों के लिए 3.15 करोड़ रुपये थी। 88 विधायक अरबपति विश्लेषण किए गए 4,001 विधायकों में (MLA ADR Report) से 88 (दो फीसदी) अरबपति पाए गए, जिनके पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति थी। कर्नाटक में 223 में से 32 (14 प्रतिशत) विधायकों के साथ अरबपतियों की संख्या सबसे अधिक है। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश में 59 में से चार (सात फीसदी) और आंध्र प्रदेश में 174 में से 10 (छह फीसदी) हैं। महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी ऐसे विधायक हैं जिनकी दौलत 100 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। इस रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ का कोई डेटा प्राप्त नहीं हुआ।

APPOINTMENT BIG BREAKING: Sushil Anand again given responsibility...PCC Chief released the list of Congress spokespersons...see jumbo list
Raipur

PCC Chief Deepak Baij : नए बॉस ‘दीपक बैज’ का ग्रैंड वेलकम…कुर्सी संभालते ही BJP को किया चैलेंज सुने…? VIDEO

रायपुर, 15 जुलाई। PCC Chief Deepak Baij : बस्‍तर सांसद दीपक बैज ने आज से प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष की कुर्सी संभाल ली। उनके पदभारग्रहण के दौरान प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय राजीव भवन में नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल व निवर्तमान अध्‍यक्ष मोहन मरकाम सहित पार्टी के वरिष्‍ठ नेता भी इस दौरान मौजूद थे। इस दौरान बैज ने प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्‍प लिया। बैज पुनः छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकने की बात कही। हिम्मत है तो PM के चेहरे को लेकर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़े : PCC Chief प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ाया और विपक्ष पर वार भी किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान संभालते ही दीपक बैज ने चैंलेंज कर दिया। दीपक बैज ने कहा कि भाजपा में अगर हिम्मत है तो प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़कर दिखाये। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि केंद्र सरकार साढ़े चार साल से छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी से लड़ेंगे। हम 2023 विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरा पर लड़ेंगे। 18 घंटे काम करके सरकार बनाएंगे। ईमानदारी के साथ, संगठन का काम करेंगे और सरकार बनाकर देंगे। 3 महीना दिन-रात काम करेंगे और जीता कर लाएंगे। 5 साल साल सरकार काम करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (PCC Chief Deepak Baij) ने कहा कि आप लोगों ने ऐतिहासिक स्वागत किया। हमारे कार्यकर्ताओं और नेतागण के इरादे को बरसता पानी भी डिगा नहीं सका। सत्ता और संगठन दोनों अलग-अलग है। सत्ता और संगठन में तालमेल होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य और मिशन 2023 और मिशन 75 प्लस हासिल करना है। झूठ और फरेब की राजनीति को उखाड़ फेकना है। एयरपोर्ट से राजीव गांधी भवन पहुँचने में लगा साढ़े 3 घंटे से अधिक समय छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज का राजधानी रायपुर के माना एयरपोर्ट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रदेशभर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ अपने नए अध्यक्ष का फूल-मालाओं और डीजे की धुन पर स्वागत किया। माना एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस मुख्यालय राजीव गांधी भवन तक साढ़े तीन घंटे से अधिक समय लगा। प्रदेश अध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत हुआ। राजीव भवनमें लड्डू से तौला गया, आतिशीबाजी की गई। राजीव गांधी भवन पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में दीपक बैज ने मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान प्रदेश भर से आए कांग्रेस के सांसद विधायक पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह नजर आया।

BJYM Leader: BJYM leader attempted suicide by spraying petrol on himself… know the reason
Raipur

BJYM Leader : BJYM नेता ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर किया आत्महत्या का प्रयास…जानें कारण

रायपुर, 15 जुलाई। BJYM Leader : देर रात थाने में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक भाजयुमो नेता ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। दरअसल, नेता ने पुलिस कार्रवाई से आहत होकर यह कदम उठाया है। नेता का आरोप है कि अपहरण व मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपित को थाने से छोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर आत्महत्या करने से रोक लिया। दो दिन पहले भाजयुमो नेता मनीष साहू ने अपने अपहरण के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थीपुलिस ने नॉन वेलेबल धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी हर्षवर्धन को गिरफ्तार किया था। मामले में आरोपी को थाने से छोड़े जाने के विरोध में देर रात भाजयुमो नेता ने थाने में खुद पर पेट्रोल छिड़क की खुदकुशी की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से भाजयुमो नेता को मनाने में कामयाबी पाई।

BJP Leader Death: Death of BJP leader in lathicharge... created chaos in the family
Uncategorised

BJP Leader Death : लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत… परिजनों में मचा कोहराम

पटना, 13 जुलाई। BJP Leader Death : राजधानी पटना के सड़कों पर मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं और पुलिस की बीच झड़प हो गई। पुलिस के लाठीचार्ज में कई बीजेपी नेताओं को गंभीर चोटें भी आई हैं। मिली जानाकारी के अनुसार पुलिस के लाठीचार्ज से जहानाबाद के बीजेपी महामंत्री विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, इसके बाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस सूचना के बाद विजय सिंह के गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद बीजेपी के निशाने पर नीतीश सरकार आ गई है। वहीं, इस घटना को लेकर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि मौत चोट लगने से नहीं हुई है। मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। ‘नीतीश सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए’ इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने फेसबुक पर लिखा कि ‘बीजेपी कार्यकर्ता की मौत की जिम्मेदार, बर्बर नीतीश-तेजस्वी सरकार। युवाओं, महिलाओं, किसानों के अधिकारों के लिए बिहार की बर्बर नीतीश-तेजस्वी सरकार के खिलाफ संघर्ष करते हुए बीजेपी के महामंत्री, जहानाबाद विजय सिंह ने अपनी आहुति दे दी। नीतीश-तेजस्वी सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक चलवाई गई लाठियों से बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत की जिम्मेदार नीतीश सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।’ परिजनों में मचा कोहराम वहीं, पटना में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की मौत की सूचना जैसे ही उनके गांव जहानाबाद के कल्पा में पहुंची तो परिजन सदमे में आ गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया। वहीं, विजय कुमार सिंह के चाचा ने बताया आज सुबह ही वे पटना में प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गए थे। विजय के मोबाइल से ही रूपेश नाम के व्यक्ति ने फोन कर पहले घायल (BJP Leader Death) होने और बाद में मौत होने की सूचना दी। वहीं, इस सूचना के बाद विजय के परिजनों में कोहराम मचा है।

BIG BREAKING: Premsai Singh Tekam reached his assembly constituency after resignation… listen to VIDEO
Uncategorised

BIG BREAKING : इस्तीफे के बाद प्रेमसाय सिंह टेकाम पहुंचे अपने विधानसभा क्षेत्र…VIDEO सुने क्या बोले

रायपुर, 13 जुलाई। BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बघेल मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया है। प्रेम साय सिंह स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण मंत्री थे। इस्तीफे के बाद प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। जहां टेकाम ने कहा कि इस्तीफा दिया नहीं जाता, लिया जाता है। टेकाम ने कहा कि किसे मंत्रीमंडल में रखना है किसे नहीं ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है। मुझे बताया गया कि पार्टी हाई कमान का निर्देश है कि आपको इस्तीफा देना है, जिसके बाद वह इस्तीफा सौंप दिए हैं। साथ ही उन्होंने निराश होते हुए कहा कि इस्तीफा दिया नहीं जाता, लिया जाता है। बता दें कि पीसीसी चीफ बदले जाने के बाद मोहन मरकाम को कल राजभवन में सुबह 11.30 बजे मंत्री पद की शपक्ष दिलाई जाएगी, जिसको लेकर राजभवन में तैयारियां शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि, 4 मंत्रियों के इस्तीफे (BIG BREAKING) की चर्चा हो रही है। जिनकी जगह पर पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और सीनियर विधायक धनेन्द्र साहू को मंत्री बनाए जाने की सुगबुगाहट है। ऐसे कैबिनेट में बदलाव के कायसों के बीच मोहन मरकाम का मंत्री पद को लेकर बड़ा बयान भी सामने आया है।