ACB EOW Joint Action Breaking

Loksabha Election: SP released the first list of 16 candidates...see list Where will Dimple contest the elections from?
Uncategorised

Loksabha Election : सपा ने 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी…देखें LIST डिंपल कहां से लड़ेंगी चुनाव

लखनऊ, 30 जनवरी। Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। मैनपुरी से डिम्पल यादव को टिकट दिया गया है। बदायूं लोकसभा सीट से धर्मेंद्र यादव, एटा से देवेश शाक्य, उन्नाव लोकसभा सीट से सपा ने अन्नू टण्डन पर दांव खेला है। जबकि लखनऊ सीट से रविदास मेहरोत्रा और अकबरपुर से राजाराम पाल को टिकट दिया गया है। फिरोजाबाद से अक्षय यादव को मिला टिकट संभल से वर्तमान सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर अखिलेश ने एक बार फिर भरोसा जताया है, फिरोजाबाद से अक्षय यादव सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। खीरी लोकसभा सीट से उत्कर्ष वर्मा को टिकट दिया गया है, जबकि धौरहरा से आनन्नद भदौरिया, फर्रखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य, बांदा लोकसभा सीट से पार्टी ने शिवशंकर सिंह पटेल को टिकट दिया है। फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकरनगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी और सीएम योगी आदित्यानाथ के गृह जिले से काजल निषाद को जीत की जिम्मेदारी (Loksabha Election) दी गई है। लोकसभा क्षेत्र उम्मीदवार संभल शाफिकुर रहमान बर्क फिरोजाबाद अक्षय यादव मैनपुरी डिंपल यादव एटा देवेश शाक्य बदायूं धर्मेंद्र यादव खीरी उत्कर्ष वर्मा धौरहरा आनंद भदौरिया उन्नाव अनु टंडन लखनऊ रविदास मेहरोत्रा फर्रुखाबाद नवल किशोर शाक्य अकबरपुर राजारमपाल बांदा शिव शंकर सिंह पटेल फैजाबाद अवधेश प्रसाद अंबेडकर नगर लालजी वर्मा बस्ती राम प्रसाद चौधरी गोरखपुर काजल निषाद

Balmukund Acharya: Big breaking...! Muslim girl students open front against BJP MLA...Demand for FIR...Know the whole incident
Uncategorised

Balmukund Acharya : बिग ब्रेकिंग…! BJP विधायक के खिलाफ मुस्लिम छात्राओं ने खोला मोर्चा…FIR की मांग…जानिए पूरी घटना

जयपुर, 30 जनवरी। Balmukund Acharya : राजस्थान के जयपुर में एक सरकारी माध्यमिक स्कूल की मुस्लिम छात्राओं बीजेपी विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक स्कूल कार्यक्रम के दौरान लड़कियों के हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई थी। इसी को लेकर कार्रवाई की मांग करते हुए सुभाष चौक पुलिस स्टेशन के बाहर छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कई स्कूली छात्राओं ने सुभाष चौक थाने के बाहर सड़क जाम कर दी और बीजेपी विधायक के खिलाफ नारे लगाए। छात्राओं ने विधायक से माफी मांगने और उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की है। बालमुकुंद आचार्य ने हिजाब पर जताई थी आपत्ति प्रदर्शनकारी लड़कियों ने पत्रकारों से कहा, “विधायक हमारे स्कूल में एनुअल फंक्शन में भाग लेने आए थे। हमने उनका स्वागत किया। हमें बताया गया कि हिजाब की अनुमति नहीं है। उन्होंने पूछा कि हिजाब पहनकर लड़कियां कैसे सांस ले सकती हैं? उन्हें माफी मांगनी चाहिए।” आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रफीक खान ने भी इस मुद्दे  राजस्थान विधानसभा में उठाने की कोशिश की लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी और उनके बयान को विधानसभा की कार्यवाही से बाहर कर दिया। जब हवा महल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य से मुस्लिम छात्राओं के विरोध के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से ड्रेस कोड नियमों के बारे में पूछा था। उन्होंने कहा, “मैंने स्कूल के प्रिंसिपल से पूछा है कि जब 26 जनवरी को कोई कार्यक्रम होता है या सरकारी स्कूल में कोई वार्षिक उत्सव होता है, तो क्या दो अलग-अलग ड्रेस का प्रावधान है? प्रिंसिपल ने मना कर दिया है और कहा है कि छात्र इसका पालन नहीं करते हैं।” प्रिंसिपल से इसलिए पूछा था ड्रेस कोड के बारे में बीजेपी विधायक Balmukund Acharya ने कहा कि स्कूल में कार्यक्रम के दौरान लड़कियां या तो हिजाब में थीं या फिर बुर्के में। उन्होंने कहा, “वहां दो तरह का माहौल दिख रहा था। इसलिए मैंने प्रिंसिपल से ड्रेस कोड के बारे में पूछा था। स्कूलों में दो तरह के ड्रेस कोड क्यों हैं? मैंने मदरसों में जाकर उनसे ड्रेस बदलने के लिए नहीं कहा। उनके अपने नियम हैं।” असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (नार्थ) डॉ. हेमंत जाखड़ ने बताया कि स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक के बयान के विरोध में छात्राओं और उनके परिजनों ने सोमवार को थाने के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं और उनके परिजनों की मांग है कि विधायक को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई है।

Election on Rajya Sabha Seats: Elections announced on 56 Rajya Sabha seats of 15 states...see here where and how many seats.
Uncategorised

Election on Rajya Sabha Seats : 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान…यहां देखिए कहां कितने सीटों पर चुनाव

नई दिल्ली, 29 जनवरी। Election on Rajya Sabha Seats : भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने बताया कि इन 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म होना है। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। जिन 15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। मालूम हो कि राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों की ओर से अप्रत्यक्ष तौर पर किया जाता है। जनवरी में ही राज्यसभा के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से नामित संजय सिंह, एनडी गुप्ता और स्वाति मालीवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। इन चुनावों के लिए किसी भी अन्य पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी थी जबकि नामांकन पत्रों की जांच 10 जनवरी को की गई। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जनवरी थी। सिंह, गुप्ता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल ने 19 जनवरी के राज्यसभा चुनावों के लिए अपना-अपना नामांकन 8 जनवरी को दाखिल किया था। AAP ने मालीवाल को अपना राज्यसभा उम्मीदवार नामित किया था।सिंह और गुप्ता को संसद के उच्च सदन में दूसरे कार्यकाल (Election on Rajya Sabha Seats) के लिए फिर से नामित किया गया। कहां कितने सीटों पर चुनाव आंध्र प्रदेश- 3 बिहार – 6 छत्तीसगढ़- 1 गुजरात- 4 हरियाणा- 1 हिमाचल प्रदेश- 1 कर्नाटक- 4 मध्यप्रदेश- 5 महाराष्ट्र- 6 तेलंगाना – 3 यूपी – 10 उत्तराखंड – 1 पश्चिम बंगाल- 5 ओडिशा- 3 राजस्थान – 3

BJP released 17th list...! A very fresh candidate was made...see here
Uncategorised

Congress ko Jhatka : कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका…! उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा…इसलिए थे नाराज…देखें पत्र

भोपाल, 29 जनवरी। Congress ko Jhatka : लोकसभा चुनाव होने में अब ज्यादा दिन शेष नहीं रहे हैं, लेकिन इस बीच कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सतपाल पलिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने PCC चीफ जीतू पटवारी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पार्टी छोड़ने की बात कही है।  कांग्रेस उपाध्यक्ष सतपाल पलिया ने जीतू पटवारी के नाम लिखे पत्र में जिक्र किया कि मैं पं. सतपाल पलिया मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (भोपाल) पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सोहागपुर (2018) आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं, इस्तीफा स्वीकार करने का कष्ट करें। बताया जाता है कि सतपाल पलिया 2023 विधानसभा चुनाव (Congress ko Jhatka) में सोहागपुर से प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे थे। 2018 में वे कांग्रेस प्रत्याशी की टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि वह कांग्रेस पार्टी मे कई पदों पर रहे हैं। लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे वक्त में बड़े नेता के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस पर क्या असर पड़ता है यह आने वाला वक्त ही तय करेगा। 

Nitish Kumar: 13 cows-10 calves and a Delhi flat...what else does Nitish Kumar have...? see
Uncategorised

Nitish Kumar : 13 गायें-10 बछड़े और दिल्ली का फ्लैट…नीतीश कुमार के पास और क्या है…? देखिये

पटना, 28 जनवरी। Nitish Kumar : बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ जनता दल यूनाइटेड (JDU) का राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से नाता टूट गया और 17 महीने पुरानी गठबंधन सरकार धराशायी हो गई। इन सबके बीच सबसे बड़ी बात ये है कि नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई आंच नहीं आई। आरजेडी का साथ छोड़कर अब नीतीश कुमार दोबारा बीजेपी (BJP) के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। वे 9वीं बार राज्य के सीएम बनने जा रहे हैं। यहां बता रहे हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में जो करोड़ों में है। बैंक खातों में 49000 रुपये जमा लगातार 9वीं बार बिहार के सीएम बनने जा रहे नीतीश कुमार की नेटवर्थ 1.64 करोड़ रुपये है। इसमें उनकी चल और अचल संपत्ति शामिल है। जानकारी के मुताबिक, उनके पास कैश 22,552 रुपये है, जबकि उनके बैंक खातों में कुल जमा राशि 49,202 रुपये है। अपने ब्योरे में उन्होंने जो जानकारी शेयर की है, उसके मुताबिक नीतीश कुमार के पास 13 गायें और 10 बछड़े हैं, जिनकी कुल कीमत 1.45 लाख रुपये बताई गई है। हर साल संपत्ति का ब्योरा देते हैं नीतीश बिहार की सत्ता पर लंबे समय से काबिज नीतीश कुमार को विपक्ष पलटू कहकर भी संबोधित करता है, लेकिन वे किसी भी पार्टी के साथ क्यों ना रहें, उनकी छवि को लेकर कोई कीचड़ नहीं उछाल पाता और ये उनकी सबसे बड़ी ताकत भी मानी जाती है। संपत्ति की बात करें तो नीतीश कुमार हर साल अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करते हैं। इसके साथ ही बिहार सरकार की वेबसाइट पर उनकी पार्टी के सरकार में शामिल मंत्रियों की नेटवर्थ की जानकारी भी शेयर की जाती है। बीते साल 2023 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को वेबसाइट पर पूरा लेखा-जोखा शेयर (Nitish Kumar) किया गया था।

BJP released 17th list...! A very fresh candidate was made...see here
Uncategorised

BIG BREAKING : नीतीश के साथ 8 और मंत्री लेंगे शपथ…मांझी के कोटे से इन्हें मिला मौका…देखें

पटना, 28 जनवरी। BIG BREAKING : बिहार में फिर से एनडीए सरकार की वापसी होने जा रही है। जदयू महागठबंधन से अलग हो गई है और भाजपा के साथ सरकार बनाने जा रही है। इस सरकार में जीतन राम मांझी की हम (HAM) भी शामिल है। नीतीश कुमार राजभवन में आज शाम को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश कुमार के साथ 2 उप मुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे। बीजेपी से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और डॉ. प्रेम कुमार, जदयू से विजय चौधरी, विजेंद्र यादव और श्रवण कुमार, हम (HAM) से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित सिंह मंत्री पद की शपथ लेंगे।

Bihar ki Politics: Jitan Ram Manjhi has the most fun...put such a condition in front of the 'new government'
Uncategorised

Bihar ki Siyasat : जीतनराम मांझी की है सबसे ज्यादा मौज…‘नई सरकार’ के सामने रख दी ऐसी शर्त

पटना, 28 जनवरी। Bihar ki Siyasat : बिहार में सियासी हलचल मची हुई है। माना जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं। यह लगभग अब तय भी हो चुका है, क्योंकि आरजेडी के मंत्रियों ने कामकाज लगभग खत्म कर दिया है। तेजस्वी यादव ने खुद सारी फाइलें सचिवालय लौटा दी हैं। इस पूरे घटनाक्रम में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी की मौज आई है। जीतनराम मांझी के पास चार विधायक हैं। जीतनराम मांझी भी खुद विधायक हैं और उन्होंने एनडीए में बने रहने के लिए अब एक शर्त रख दी है। जीतनराम मांझी ने नई सरकार में दो मंत्री पद की मांग की है। यह संख्या के हिसाब से 50 फीसदी हुआ है। जीतनराम मांझी ने शनिवार शाम अपने घर पर विधायक दल की बैठक बुलाई और इस बैठक में उन्होंने कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, वहीं पर हमारी पार्टी भी है। उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी के साथ हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने दो मंत्री पद की मांग भी कर दी। मांझी को मिला है ये ऑफर जब यह घटनाक्रम शुरू हुआ उसके बाद कांग्रेस ने जीतनराम मांझी से संपर्क कर उन्हें इंडिया गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया। बताया जाता है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद जीतनराम मांझी से बात की। लेकिन मांझी एनडीए के साथ बने हुए हैं। इसके पहले खबर थी कि आरजेडी ने भी जीतनराम मांझी से बात की है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने जीतनराम मांझी को उपमुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया और अपने साथ आने को कहा, लेकिन मांझी ने ये ऑफर भी ठुकरा दिया। बिहार की राजधानी पटना में जीतनराम मांझी (Bihar ki Siyasat) के समर्थन में उनके समर्थकों ने पोस्टर भी लगाए हैं। पोस्टर पर लिखा है, “बिहार में बहार है, बिन मांझी सब बेकार है।”

Political Game: Big breaking...! Nitish Kumar can resign from the post of Chief Minister today...Preparations for swearing in in the evening
Uncategorised

Political Game : बिग ब्रेकिंग…! नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री पद से दे सकते हैं इस्तीफा…शाम को शपथ ग्रहण की तैयारी

पटना/नई दिल्ली, 28 जनवरी। Political Game : बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के एक बार फिर पाला बदलने की चर्चा जोरों पर है। विपक्षी गठबंधन इंडिया के सूत्रधार रहे नीतीश आज सीएम पद से इस्तीफा देकर भाजपा के समर्थन से नई सरकार बना सकते हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के रविवार सुबह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की संभावना है। नीतीश के करीबी सूत्र ने बताया कि नीतीश कुमार रविवार सुबह करीब 10 बजे जदयू विधायकों के साथ बैठक कर सकते हैं। इसके बाद वह राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं और शाम तक बिहार में भाजपा के समर्थन से नई सरकार का गठन हो सकता है। नीतीश के साथ भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ ले सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष का पद भी भाजपा के कोटे में आ सकता है। प्रदेश भाजपा की भी सुबह नौ बजे बैठक होगी। भाजपा ने नीतीश को समर्थन का फैसला किया है, पर इसकी घोषणा नहीं की गई है। 18 महीने के भीतर दूसरी बार पलटी मार सकते हैं नीतीश अगर नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर भाजपा के साथ नई सरकार बनाते हैं तो 18 महीने के भीतर वह दूसरी बार पाला बदलेंगे। नीतीश ने अगस्त 2022 में भाजपा से गठबंधन तोड़कर राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई थी। तब उन्होंने भाजपा पर जदयू को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। सूत्रों ने कहा कि राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए रविवार को राज्यपाल सचिवालय को खोलने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने दावा किया कि नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले ही करीबी सहयोगियों को अपने अगले कदम के बारे में बता दिया है। हालांकि, सीएम नीतीश ने अभी तक बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल पर चुप्पी साध रखी है। शपथ ग्रहण में शामिल होंगे नड्डा सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी समारोह में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, शाह पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर जाने वाले थे, जिसे रद्द कर दिया गया है। भाजपा के और भी कई नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है।  राजद नेताओं ने सियासी घटनाक्रम पर की चर्चा बदलते घटनाक्रम को देखते हुए नीतीश सरकार में शामिल राजद भी सक्रिय हो गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम माझी को पाले में करने की कोशिश की है। विधायकों के साथ बैठक कर सभी से पटना में ही रहने, फोन चालू रखने का निर्देश दिया है। महागठबंधन की मुख्य पार्टी राजद ने भविष्य की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए अपने नेताओं की बैठक की। बैठक के बाद राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने मीडिया को बताया कि बिहार के ताजा सियासी घटनाक्रम के संबंध में क्या निर्णय लेना है, सभी नेताओं ने यह फैसला पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर छोड़ दिया है। इससे पहले, जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिल्ली में मीडिया को बताया था कि बिहार में महागठबंधन सरकार कभी भी गिर सकती है। कांग्रेस नेतृत्व पर नीतीश कुमार का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन टूटने की कगार पर है। पंजाब, पश्चिम बंगाल और बिहार में विपक्षी दलों का गठबंधन लगभग खत्म हो गया है। बिहार में खेला होना बाकी : तेजस्वी राजद की बैठक (Political Game) में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में खेला होना बाकी है। उन्होंने कहा, नीतीश आदरणीय थे और हैं। कई चीजें सीएम के नियंत्रण में नहीं हैं। सीएम मुझसे बार-बार पूछते थे 2005 से पहले बिहार क्या था? मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया, चाहे नौकरी हो, जाति गणना हो या आरक्षण सीमा बढ़ाना।

CG Elections: From election defeat to screen committee meeting...! Sachin Pilot gave a series of answers...listen back to back VIDEO
Raipur

CG Elections : चुनावी हार से लेकर स्क्रीन कमेटी की बैठक तक…! सचिन पायलट ने दिया सिलसिलेवार जवाब…सुने बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 27 जनवरी। CG Elections : लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के मजबूत विपक्ष ने भी अपनी चुनावी रणनीति तेज कर दी है और इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी रायपुर में मौजूद हैं। आज शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मीडिया से चर्चा कि। इस दौरान उन्होंने बैठक के बारे में बताया कि, आज स्क्रीन कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न जिलों के नेताओं, पूर्व मंत्रियों और प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों के साथ गहन चर्चा की। AICC 10 दिन के अंदर नामों को करेगी शॉर्टलिस्ट लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों को लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि बैठक में सभी के नामों पर चर्चा हुई। सभी ने अपने विचार रखे हैं, हमने सभी का संज्ञान लिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 10 दिनों के भीतर दिल्ली में नामों पर चर्चा करेगी और शॉर्टलिस्ट करेगी। जिन नामों का चयन होगा हम समय पर उनके नाम घोषित करेंगे, ताकि उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में प्रचार करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों को टिकट देने के मुद्दे पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि नेता छोटा या बड़ा नहीं होता, नेता वो होता है जो पार्टी को जीत दिला सके। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि इंडिया अलायंस मजबूत रहे। इस बार जो भी प्रत्याशी मैदान में उतारा जाएगा वह विजयी होगा, इनमें युवा भी होंगे और अनुभवी भी। पायलट ने केंद्र पर साधा निशाना सचिन पायलट ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि हम आने वाले समय के लिए तैयार हैं। हम जनता की आवाज बनेंगे और अगले 10 साल तक केंद्र सरकार से कड़े सवाल पूछेंगे। देश में महंगाई, बेरोजगारी, छोटे किसान, महिलाएं, युवा हर कोई त्रस्त है। हम पिछले 10 साल की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव जीतना चाहते हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पायलट ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ भी आएगी। आज की बैठक में इस संदर्भ पर भी चर्चा हुई है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि इससे देश, समाज और पार्टी सभी को फायदा होगा। छत्तीसगढ़ के संदर्भ में मुझे खुशी है कि सभी नेता दृढ़ संकल्पित हैं, हम इतिहास बनाने आए हैं, हम यहां की सभी सीटें जीतेंगे। कांग्रेस की इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट (CG Elections) और स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल की मौजूदगी में अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

Loksabha Election: We have to avoid 'Jaichand' leaders who indulge in corruption...! Who is Jaichand of Congress...? This video of Netaji went viral...watch
Uncategorised

Loksabha Election : भितरघात करने वाले ‘जयचंद’ नेताओं से बचना होगा…! कौन है कांग्रेस का जयचंद…? नेताजी का ये VIDEO हुआ वायरल…देखें

जयपुर, 27 जनवरी। Loksabha Election : लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी माहौल बनने लगा है। भाजपा, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी है। पार्टी के नेता भी अपने-अपने स्तर से जुटे हैं। इस बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर से कांग्रेस नेता का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हमें हमारे ही साथियों ने हरवाया : आरआर तिवारी दरअसल, शहर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आरआर तिवारी विधानसभा चुनावों में जयपुर के कांग्रेस नेताओं पर भितरघात करके पार्टी उम्मीदवारों को हरवाने का आरोप लगाया है। आरआर तिवारी ने ऐसे नेताओं को जयचंद तक कह डाला और इनसे सावधान रहने की सलाह भी देते नजर आए। लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण से ठीक पहले यह बयान कई सियासी इशारे भी कर रहा है। शहर कांग्रेस कार्यालय में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम में तिवारी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई। जयपुर हवामहल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आरआर तिवारी वीडियो में यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि हम राजधानी के कार्यकर्ता हैं। हमें बहुत सी बातें सोचनी पड़ेंगी। हार और जीत चलती रहती है, सरकारें बदलती रहती हैं। जयपुर शहर की 8 सीटों में से हमारे दो साथी जीत कर आए, हालांकि, हम 6 साथी हार गए. मगर, हम हारे नहीं हैं… हमें हमारे ही साथियों ने हराया है। यह बात आप कान खोलकर सुन लीजिए… हमारे छह साथियों को हरवाने में हमारे ही लोगों का हाथ है। इन जयचंदों से बचना पड़ेगा और हमें इसका प्रण करना पड़ेगा कि सरकार बने या न बने, संगठन की ताकत रहनी चाहिए। काम नहीं सिर्फ फोटो खिंचवाने आते हैं ‘जयचंद’ आरआर तिवारी आगे कहा कि जयचंद किसी भी दल में हो, वो पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती। सत्ता में तो आ जाओगे, लेकिन जयचंदों से कैसे बचोगे। आज हम सब लोग संकल्प लें कि मेरी पार्टी में जो जयचंद हमारे ही साथी को चुनाव हरवाते हैं, उन जयचंदों से बचना पड़ेगा। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने कहा कि ये इस तरह के लोग काम नहीं करते हैं, केवल फोटो खिंचाने के लिए आते हैं। फोटो खिंचवाकर वो बड़े नेता बन जाते हैं। मैं मानता हूं यह कड़वी बात है, लेकिन सच्चाई है। आने वाले तीन महीने के बाद लोकसभा का चुनाव होने वाला है। हम हाथ ऊंचा करके संकल्प लें कि पार्टी जिसको भी टिकट देगी, हम पूरी ताकत से उसे जिताएंगे। मामलू अंतर से चुनाव हारे थे तिवारी  बता दें कि पूर्व मंत्री महेश जोशी का हवामहल विधानसभा सीट से पार्टी ने टिकट काटकर शहर जिलाध्यक्ष आरआर तिवारी को उम्मीदवार बनाया था। मामूली अंतर से तिवारी चुनाव हार गए। दरअसल, पूर्व मंत्री महेश जोशी का टिकट काटकर इस सीट पर तिवारी को देने के बाद से खेमेबंदी हो गई थी। इस खेमेबंदी को ही तिवारी की हार का कारण माना गया। सियासी जानकार तो यह तक कहते हैं कि मुस्लिम बाहुल्य (Loksabha Election) इस सीट पर पूर्व मंत्री ने वोटर्स को मतदान के दिन बसों में भरकर अजमेर दरगाह में जियारत के लिए भेज दिया। ऐसे में अब जिलाध्यक्ष तिवारी के बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन जयपुर कांग्रेस की सियासत के जानकार इशारों में सब समझ गए। वहीं, आरआर तिवारी ने जब यह बात कही तब पूर्व मंत्री महेश जोशी के साथ विधायक रफीक खान और विधायक अमीन कागजी भी मौके पर मौजूद थे।