Acid Attack

Acid Attack: Painful acid attack...! Inhuman act due to jealousy of friend's beauty... Girl threw acid on friend's face... Accused surrounded
National

Acid Attack : दर्दनाक एसिड अटैक…! सहेली की सुंदरता से जलन में अमानवीय हरकत…युवती ने दोस्त के चेहरे पर फेंका एसिड…घेरे में आरोपी

जबलपुर, 15 जुलाई। Acid Attack : शहर के अवधपुरी कॉलोनी में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। 22 वर्षीय श्रद्धा दास पर उसकी ही बचपन की सहेली इशिता साहू ने तेजाब फेंक दिया, जिससे श्रद्धा बुरी तरह झुलस गई है और अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रही है। घटना 29 जून की सुबह की है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। बचपन की दोस्ती बनी दुश्मनी का कारण श्रद्धा और इशिता एक ही कॉलोनी की निवासी थीं और बचपन में गहरी दोस्ती थी। लेकिन कुछ साल पहले इशिता का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके लिए उसने श्रद्धा को ज़िम्मेदार ठहराया। तभी से उसने बदला लेने की ठान ली थी। श्रद्धा की तरक्की से और भड़क उठी इशिता हाल ही में श्रद्धा को पश्चिम बंगाल की एक प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी मिली थी। उसकी सुंदरता और करियर की सफलता से ईर्ष्या करती इशिता ने क्रूर योजना बनाई और उसकी जिंदगी तबाह करने का फैसला कर लिया। फर्जी दस्तावेजों से हासिल किया एसिड इशिता ने ज्ञान गंगा कॉलेज के फर्जी लेटरहेड और दस्तावेजों के जरिए सिविक सेंटर स्थित अनुप्रास ट्रेडर्स से सल्फ्यूरिक एसिड खरीदा। इस काम में उसके दोस्त अंश शर्मा ने फर्जी प्रोफेसर बनकर मदद की, जो अभी फरार है। 29 जून को इशिता ने श्रद्धा को यह कहकर घर के बाहर बुलाया कि वह उससे आखिरी बार मिलना चाहती है। जैसे ही श्रद्धा बाहर आई, इशिता ने बोतल से 100 एमएल एसिड उसके चेहरे पर फेंक दिया। श्रद्धा की चीख-पुकार सुनकर मां दौड़ीं और पानी से चेहरा धोया, लेकिन तब तक एसिड अपना कहर दिखा चुका था। गिरफ्तारी के बाद पूछा: “मर गई क्या?” घटना के बाद इशिता मौके से फरार हो गई, लेकिन पुलिस ने जल्द ही उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद उसका सबसे पहला सवाल था- “वो मर गई क्या? मुझे फांसी होगी?” यह सुन पुलिस भी स्तब्ध रह गई। बहरहाल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती श्रद्धा का चेहरा और ऊपरी शरीर 50% तक झुलस चुका है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति गंभीर है और लगातार निगरानी की जा रही है। कड़ी धाराओं में केस दर्ज गोरखपुर सीएसपीपी नागोटिया (Acid Attack) ने बताया कि हत्या की कोशिश और एसिड अटैक की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इशिता की मदद करने वाला अंश शर्मा अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। इस वीभत्स घटना ने फिर साबित कर दिया है कि अपराधी चेहरा नहीं पहचानते, और कभी-कभी सबसे बड़ा ज़ख्म दोस्ती ही दे जाती है।

Rameshwaram Cafe: The bag kept on the cafe counter suddenly burst...! Woman burnt up to 40%...horrible video revealed
Uncategorised

Rameshwaram Cafe : कैफे काउंटर पर रखा बैग अचानक फटा…! महिला 40% तक झुलसी…सामने आया खौफनाक VIDEO

बेंगलुरु, 01 मार्च। Rameshwaram Cafe : बेंगलुरु के एक कैफे में बम धमाका होने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। ये धमाका बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके में फेमस कैफे में हुआ। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी पुष्टि कर दी है की कि रामेश्वरम कैफे में हुआ विस्फोट बम धमाका था। सीसीटीवी फुटेज में धमाके को लेकर अहम सबूत कैद हुए हैं। कारण, फुटेज में एक व्यक्ति कैफे के अंदर बैग रखते दिख रहा है। लोगों ने दावा किया है कि बैग कैशियर काउंटर पर रखा था और अचानक फट गया। इस धमाके में 1 महिला 40 प्रतिशत तक जल गई है, उसे सर्जरी की जरूरत है। उसके कान भी बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सीएम को बताया कि यह आईईडी ब्लास्ट है। बैग में 1 आइईडी उपकरण मिला जो यह फट गया। परिसर में कोई और आईईडी नहीं मिला है। जिसने भी यह किया, वह दहशत पैदा करना चाहता था। दरअसल, शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे बैग में रखी किसी चीज में इतना जोरदार धमाका हुआ कि कैफे और उसके आसपास काला धुआं फैल गया। इस धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हो गए। उधर, धमाका होते ही अफरा-तफरी मच गई और तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाकर जांच शुरू की गई। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने धमाके की जानकारी देते हुए बताया कि बड़ा धमाका नहीं हुआ था। पुलिस मौके पर जांच में जुटी है। किसी भी घायल की हालत गंभीर नहीं है। सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। फुटेज में एक आदमी को कैफे में बैग रखते हुए देखा गया है। यह नहीं पता कि यह किसने किया है। कैशियर से पूछताछ की जा रही है। बैग लेकर कैफे पहुंचे व्यक्ति ने कैश काउंटर से टोकन लिया और बैग वहीं रख दिया था। इससे पहले गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर ने बताया था कि दोपहर कैफे में धमाका हो गया। हम जांच कर रहे हैं कि यह कैसे हुआ और किसने किया है। हमारे कमिश्नर, डीजी ने घटनास्थल का दौरा किया है। एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा है। सैंपल एकत्र किये जा रहे हैं। हमें जल्द ही इसके बारे में पता लगा लगेंगे। करीब 9 लोग घायल हैं और सभी को अस्पताल ले जाया गया है। राज्य के गृह मंत्री ने बताया कि मुझे जानकारी दी गई है कि घायलों में कोई क्रिटिकल नहीं है। यह पता लगाने के लिए सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं कि क्या यह आईईडी ब्लास्ट था। कई लोग वहां IED रखे जाने और एक बैग होने के कई दावे कर रहे हैं लेकिन हमें अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है। आधिकारिक जानकारी गृह विभाग देगा। मैं अटकलें नहीं लगाऊंगा. यह कोई अटकलें लगाने की जगह नहीं है। यह सही नहीं है। जब तक मुझे विभाग से आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिल जाती, मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा।

Bengaluru Bandh: Bengaluru bandh of farmers on Cauvery dispute, 1000 people detained, Section 144 imposed, airport issued advisory
Uncategorised

Bengaluru Bandh : कावेरी विवाद पर किसानों का बेंगलुरु बंद, 1000 लोग हिरासत में, धारा 144 लागू, एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

कर्नाटक, 26 सितंबरI Bengaluru Bandh : तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने को लेकर कर्नाटक के बेंगलुरु में बुलाए गए बंद के दौरान मंगलवार को 1,000 लोगों को हिरासत में लिया गया। बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि शहर में धारा 144 लागू है और किसी को भी बंद या जुलूस की अनुमति नहीं है। प्रदर्शन को देखते हुए हवाई अड्डा प्राधिकरण ने यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया है। उन्होंने ज्यादा समय लेकर हवाई अड्डे के लिए निकलने को कहा है। बेंगलुरु में किसान संगठनों और कर्नाटक जल संरक्षण समिति ने बंद बुलाया है। इस दौरान एक किसान ने आत्महत्या की कोशिश की, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। किसानों फ्रीडम पार्क में विरोध कर रहे हैं। इस बंद को राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा और जनता दल सेक्युलर (JDS) ने भी अपना समर्थन दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि वह विरोध-प्रदर्शन को कम करने की कोशिश नहीं करेगी। क्या है मामला? वैसे तो तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी जल विवाद काफी लंबे समय से है, लेकिन ताजा मामला कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CWMA) के आदेश के बाद खड़ा हुआ। आदेश में कर्नाटक को 13 सितंबर से 15 दिनों के लिए तमिलनाडु को 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए कहा गया है। इसके खिलाफ कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।हालांकि, कर्नाटक सरकार अधिक पानी नहीं छोड़ने पर अड़ी हुई है।