Addiction to Making Reels

Addiction to Making Reels: The craze of going viral on social media once again turned into a mess with life. Lucknow resident Ravika Soni, who lives in Hyderabad
National

Addiction to Making Reels : रील के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार…! सॉफ्टवेयर इंजीनियर रविका सोनी गिरफ्तार…VIDEO देख कर रोंगटे खड़े हो जायेंगे…यहां देखें

हैदराबाद/लखनऊ, 26 जून। Addiction to Making Reels : सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक एक और बार ज़िंदगी से खिलवाड़ में बदल गई। लखनऊ की रहने वाली रविका सोनी, जो हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत है, ने इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ा दी। यह घटना नागुलापल्ली और शंकरपल्ली के बीच की है, जहां रविका की इस हरकत ने सैकड़ों यात्रियों की जान को खतरे में डाल दिया। क्या किया रविका ने? रेलवे ट्रैफिक ठप, सौभाग्य से हादसा नहीं गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई सोशल मीडिया का नशा या पागलपन? रेलवे ट्रैक पर कार चलाना (Addiction to Making Reels) न सिर्फ अपराध है, बल्कि यह सैकड़ों जानों से खिलवाड़ भी है। रविका की गिरफ्तारी के बाद यह सवाल और भी ज़रूरी हो गया है कि क्या सोशल मीडिया पर वायरल होना इतना ज़रूरी है कि जान की कीमत भूल जाएं? बहरहाल, रेलवे ने इस घटना को गंभीर मानते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है। रविका के सोशल मीडिया प्रोफाइल की भी जांच चल रही है, क्या पहले भी वह इस तरह की हरकतों में शामिल रही है। सौभाग्य से हादसा नहीं रविका की गिरफ्तारी

Rape with Teacher: Big news...! Rape with the teacher... Assistant Public Information Officer Arrested
Raipur

Rape with Teacher : बड़ी खबर…! शिक्षिका से रेप… सहायक जन सूचना अधिकारी Arrested

अंबिकापुर, 08 सितम्बर। Rape with Teacher : अंबिकापुर में शिक्षिका से रेप के मामले में सहायक जन सूचना अधिकारी सुख सागर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में जनसंपर्क विभाग में पदस्थ है। आरोपी ने शादीशुदा होते हुए भी खुद को कुंवारा बताकर लगातार युवती का यौन शोषण किया। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुख सागर साल 2019 से अप्रैल 2023 तक सरगुजा जिले में जनसंपर्क विभाग में सहायक जन सूचना अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे। इसी दौरान 2021 में आरोपी की मुलाकत गांधीनगर में रहने वाली एक शिक्षिका से हुई थी। आरोपी ने युवती से दोस्ती की और फिर शादीशुदा होते हुए भी खुद को कुंवारा बताकर उसे प्यार के झांसे में लिया। करीब 3 सालों तक अधिकारी महिला टीचर का यौन शोषण करता रहा। इसी बीच आरोपी का तबादला एमसीबी जिले में हो गया। इस बीच पीड़िता को जब अधिकारी सुख सागर के विवाहित होने और 2 बेटियों का पिता होने की जानकारी मिली, तो उसे खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ। युवती ने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया, लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ अंबिकापुर के गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी सहायक सूचना अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। सरगुजा एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि मामले में धारा- 376 (2) (ढ) के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया (Rape with Teacher) गया है।