Addiction to Making Reels : रील के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार…! सॉफ्टवेयर इंजीनियर रविका सोनी गिरफ्तार…VIDEO देख कर रोंगटे खड़े हो जायेंगे…यहां देखें
हैदराबाद/लखनऊ, 26 जून। Addiction to Making Reels : सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक एक और बार ज़िंदगी से खिलवाड़ में बदल गई। लखनऊ की रहने वाली रविका सोनी, जो हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत है, ने इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ा दी। यह घटना नागुलापल्ली और शंकरपल्ली के बीच की है, जहां रविका की इस हरकत ने सैकड़ों यात्रियों की जान को खतरे में डाल दिया। क्या किया रविका ने? रेलवे ट्रैफिक ठप, सौभाग्य से हादसा नहीं गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई सोशल मीडिया का नशा या पागलपन? रेलवे ट्रैक पर कार चलाना (Addiction to Making Reels) न सिर्फ अपराध है, बल्कि यह सैकड़ों जानों से खिलवाड़ भी है। रविका की गिरफ्तारी के बाद यह सवाल और भी ज़रूरी हो गया है कि क्या सोशल मीडिया पर वायरल होना इतना ज़रूरी है कि जान की कीमत भूल जाएं? बहरहाल, रेलवे ने इस घटना को गंभीर मानते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है। रविका के सोशल मीडिया प्रोफाइल की भी जांच चल रही है, क्या पहले भी वह इस तरह की हरकतों में शामिल रही है। सौभाग्य से हादसा नहीं रविका की गिरफ्तारी