Air India Plane Crash

Air India Plane Crash : Sad...! Missing film producer dies after plane crash in Ahmedabad...DNA match with a body killed in the accident...Watch VIDEO here
National

Air India Plane Crash : दुखद…! अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे के बाद लापता फिल्म निर्माता की मौत…हादसे में मारे गए एक बॉडी में DNA मैच…यहां देखें VIDEO

अहमदाबाद, 21 जून। Air India Plane Crash : 12 जून को अहमदाबाद में हुए दर्दनाक प्लेन हादसे के बाद से लापता गुजराती फिल्ममेकर महेश जीरावाला के निधन की पुष्टि कर दी गई है। DNA जांच से उनकी पहचान की गई, जिसके बाद उनका शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद से उनका कोई सुराग नहीं था, जिससे परिवार और प्रशासन दोनों परेशान थे। शुरुआत में महेश जीरावाला के परिवार को यकीन नहीं था कि वे इस हादसे का शिकार हुए हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा प्रस्तुत जली हुई एक्टिवा स्कूटी, जो मौके से बरामद हुई थी और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर, साथ ही DNA रिपोर्ट और अन्य पुख्ता सबूत सामने आने के बाद परिवार टूट गया और दुखद सच्चाई को स्वीकार करना पड़ा। हादसे से पहले की अंतिम जानकारी महेश जीरावाला की पत्नी हेतल के अनुसार, 12 जून को महेश अहमदाबाद के लॉ गार्डन क्षेत्र में एक मीटिंग के लिए गए थे। दोपहर 1:14 बजे उन्होंने कॉल कर बताया कि मीटिंग खत्म हो गई है और वे घर लौट रहे हैं। इसके कुछ देर बाद उनका फोन बंद हो गया। जब कई घंटों तक कोई संपर्क नहीं हो पाया तो हेतल ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस जांच में सामने आया कि उनका फोन 1:40 बजे बंद हुआ, ठीक उसी समय के आसपास प्लेन हादसा हुआ था। हादसे की भयावहता क्रैश स्थल पर कई गाड़ियां जलकर राख हो गई थीं और कई शव इतनी बुरी तरह से झुलस गए थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल था। महेश की स्कूटी भी उसी हालत में बरामद हुई। उनकी आखिरी लोकेशन भी प्लेन हादसे की जगह से महज 700 मीटर की दूरी पर मिली थी। DNA जांच के लिए उनके परिजनों के सैंपल लिए गए थे, जो मौके से मिले शवों से मैच कर गए। इसके साथ ही अब हादसे में उनकी मौत की पुष्टि हो गई है। फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर महेश जीरावाला के निधन से गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में शोक (Air India Plane Crash) की लहर दौड़ गई है। वे एक उभरते हुए और समर्पित फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने कई सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाई थीं। उनके साथी कलाकार और मित्रों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है। परिवार ने प्रशासन से हादसे की गहराई से जांच की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। हम महेश जीरावाला के परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे।

Politics

Air India Plane Crash: प्लेन उड़ने से लेकर क्रैश होने तक का VIDEO आया सामने…एक फुटेज में कैद हुआ खौफनाक मंजर…

अहमदाबाद, 18 जून। Air India Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से अभी एक शख्स के जिंदा बचने की खबर सामने आई है। वहीं इस विमान में सवार गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है। अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान आवासीय इलाके में जाकर क्रैश हो गया। विमान जहां पर क्रैश हुआ, वहां बीजे मेडिकल कॉलेज की आवासीय इमारत बनी हुई थी| CCTV फुटेज में देखें प्लेन क्रैश का मंजर अहमदाबाद में हुए इस विमान हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में विमान के उड़ान भरने से लेकर उसके क्रैश होने तक की घटना कैद हो गई है। वीडियो में विमान को एयरपोर्ट से उड़ान भरते हुए देखा जा सकता (Air India Plane Crash)है। कुछ दूर तक उड़ान भरने के बाद प्लेन अचानक नीचे की ओर जाने लगता है और फिर थोड़ी दूर जाकर क्रैश हो जाता है। क्रैश होने के बाद आग का गुबार आसमान में छा जाता है हादसे की जगह पर क्या था? दरअसल, अहमदाबाद में जिस इमारत से एयर इंडिया का प्लेन टकराया, वहां पर मेस था, जिसमें कुछ लोग खाना भी खा रहे थे। यह मेस अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का था। विमान हादसे की वजह से अस्पताल के मेस के साथ-साथ वहां की आवासीय इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा (Air India Plane Crash)है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय मेस में नर्सिंग के छात्र खाना खा रहे थे। इसके अलावा आवासीय इमारतों में भी कई लोगों के फंसे होने या मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा हादसे के बाद टाटा संस की तरफ से मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा गया, “टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों को ₹1 करोड़ की सहायता राशि देगा। हम घायलों के चिकित्सा व्यय को भी वहन करेंगे और सुनिश्चित (Air India Plane Crash)करेंगे कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले। इसके अतिरिक्त, हम बी जे मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करेंगे। हम इस अकल्पनीय समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ खड़े हैं।”

National

Air India Plane Crash : गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी सहित 242 लोग थे सवार…100 शव मिलने की खबर…हादसे का पहला वीडियो आया सामने…यहां देखें भयानक बैक टू बैक VIDEO

अहमदाबाद, 12 जून। अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे। विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, तभी एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास उसमें धमाका हो गया। एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी। दोपहर 1.40 बजे यह क्रैश हो गई। विमान एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ, जो एयरपोर्ट कैंपस से सटा हुआ है। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया। अभी तक 100 शव मिलने की खबर आई है। हादसे का पहला वीडियो आया वीडियो हादसे का पहला वीडियो सामने आया है जिसमें विमान को आसमान में उड़ते हुए और फिर चंद सेकंड में जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक करीब 400 फीट की ऊंचाई से इस विमान को नीचे गिरते देखा जा सकता है। जमीन पर गिरते ही विमान आग का गोला बन गया और जोरदार धमाका सुनाई दिया। रेस्क्यू के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि सबकुछ राख और मलबे में तब्दील हो चुका है।

Judge Arrested Breaking: ED arrested CBI judge... know what is the matter and why action was taken
Uncategorised

Judge Arrested Breaking : CBI जज को ED ने किया गिरफ्तार…जानिए क्या है मामला और क्यों हुई कार्रवाई

नयी दिल्ली, 10 अगस्त। Judge Arrested Breaking : मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ काम करने वाली केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक विशेष सीबीआई जज को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। सीबीआई जज सुधीर परमार को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें जज परमार पर एक रियल एस्टेट कंपनी से मोटी रिश्वत लेने का आरोप है। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जज की गिरफ्तारी उन्हें पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा सस्पेंड किए जाने के बाद की है। उन्हें शुक्रवार को अदालत के सामने पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा जाएगा। जानिए क्या है पूरा मामला भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अप्रैल में विशेष सीबीआई जज सुधीर परमार, उनके भतीजे अजय परमार के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी। इस एफआईआर में जज परमार पर एक रियल एस्टेट कंपनी के मामले में रिश्वत लेने का आरोप था। जज परमार पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में तैनात थे। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। इसी मामले में अब जज परमार की गिरफ्तारी की गई है। ACB की एफआईआर पर सस्पेंड हो गए थे जज हरियाणा पुलिस की ACB की तरफ से अप्रैल में मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद विशेष सीबीआई जज परमार को हाई कोर्ट ने निलंबित कर दिया था। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की राह खुल गई थी। ईडी ने इस मामले में पहले जज परमार के भतीजे अजय परमार और रियल एस्टेट कंपनी के दो प्रमोटर्स बसंत बंसल व पंकज बंसल को गिरफ्तार किया था। साथ ही IRO के मालिक व एमडी ललित गोयल को भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब जज को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की मदद कर रहे थे जज ईडी की एफआईआर के मुताबिक, विश्वसनीय सूत्रों से जज सुधीर परमार द्वारा ईडी के आपराधिक व अन्य मामलों में आरोपियों रूप कुमार बंसल, उनके भाई बसंत बंसल और I RO के एमडी ललित गोयल की मदद करने की जानकारी मिली थी। इन सभी आरोपियों का मामला जज परमार की ही अदालत में लंबित है। सूत्रों से मिली जानकारी की जांच में जज द्वारा आधिकारिक पद के दुरुपयोग की पुष्टि हो गई। ईडी के मुताबिक, जज ने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने के साथ ही अदालत में लंबित मामलों में आरोपियों से अनुचित लाभ या रिश्वत (Judge Arrested Breaking) की मांग की है।