Refined Oil Tanker Accident : कीचड़ से खींच लाया लालच! टैंकर पलटा…तेल की ‘सोने’ सी लूट मच गई…देखें Video….
अमेठी, उत्तरप्रदेश, 03 जून। Refined Oil Tanker Accident : सड़क पर बिखरा रिफाइंड ऑयल, लोगों की भीड़, और बाल्टियों की खड़खड़ाहट—ये नजारा किसी फिल्म का नहीं, बल्कि अमेठी के कठौरा गांव में घटा एक असली वाकया है। मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब एक रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर हाईवे किनारे पलट गया। हादसे के कुछ ही पलों बाद, जो होना था वो शुरू हो गया—तेल की लूट। लेकिन यह लूट आम नहीं थी, ये उस मानसिकता की झलक थी जो आपदा को अवसर में बदल देती है—चाहे उसमें स्वच्छता और स्वास्थ्य की कितनी ही बड़ी कीमत क्यों न चुकानी पड़े। लोग न सिर्फ टैंकर से बह रहे तेल को बाल्टियों और डिब्बों में भरकर ले (Refined Oil Tanker Accident)गए, बल्कि कीचड़ में घुसकर छान-छानकर तेल इकठ्ठा करते भी देखे गए। किसी ने भी इस बात की परवाह नहीं की कि जिस तेल को वे घर ले जा रहे हैं, उसमें गंदगी, मिट्टी और बैक्टीरिया तक हो सकते हैं। यह नजारा भारत के ग्रामीण इलाकों की आर्थिक तंगी, जागरूकता की कमी और लालच की त्रासदी को उजागर करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई लोग हाथ-पैर कीचड़ में डुबोकर तेल छानते नजर आते हैं। यह सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि समाज के एक अनदेखे आईने की तस्वीर है। टैंकर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ, लेकिन समय पर उपचार से उसकी जान बच (Refined Oil Tanker Accident)गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन जब तक कोई कार्रवाई होती, तेल की ‘लूट’ पूरी हो चुकी थी।