Amethi Oil Spill Incident

National

Refined Oil Tanker Accident : कीचड़ से खींच लाया लालच! टैंकर पलटा…तेल की ‘सोने’ सी लूट मच गई…देखें Video….

अमेठी, उत्तरप्रदेश, 03 जून। Refined Oil Tanker Accident : सड़क पर बिखरा रिफाइंड ऑयल, लोगों की भीड़, और बाल्टियों की खड़खड़ाहट—ये नजारा किसी फिल्म का नहीं, बल्कि अमेठी के कठौरा गांव में घटा एक असली वाकया है। मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब एक रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर हाईवे किनारे पलट गया। हादसे के कुछ ही पलों बाद, जो होना था वो शुरू हो गया—तेल की लूट। लेकिन यह लूट आम नहीं थी, ये उस मानसिकता की झलक थी जो आपदा को अवसर में बदल देती है—चाहे उसमें स्वच्छता और स्वास्थ्य की कितनी ही बड़ी कीमत क्यों न चुकानी पड़े। लोग न सिर्फ टैंकर से बह रहे तेल को बाल्टियों और डिब्बों में भरकर ले (Refined Oil Tanker Accident)गए, बल्कि कीचड़ में घुसकर छान-छानकर तेल इकठ्ठा करते भी देखे गए। किसी ने भी इस बात की परवाह नहीं की कि जिस तेल को वे घर ले जा रहे हैं, उसमें गंदगी, मिट्टी और बैक्टीरिया तक हो सकते हैं। यह नजारा भारत के ग्रामीण इलाकों की आर्थिक तंगी, जागरूकता की कमी और लालच की त्रासदी को उजागर करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई लोग हाथ-पैर कीचड़ में डुबोकर तेल छानते नजर आते हैं। यह सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि समाज के एक अनदेखे आईने की तस्वीर है। टैंकर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ, लेकिन समय पर उपचार से उसकी जान बच (Refined Oil Tanker Accident)गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन जब तक कोई कार्रवाई होती, तेल की ‘लूट’ पूरी हो चुकी थी।

CG Assembly: Notification of budget session released...read notification of Assembly Secretariat
Raipur

Aaj CG Vidhansabha : थोड़ी देर से शुरू होगा मानसून सत्र…550 सवालों के जवाब देंगे मंत्रीगण

रायपुर, 17 जुलाई। Aaj CG Vidhansabha : छत्तीसगढ़ विधानसभा का चार दिनी मानसून सत्र आज 11 बजे से शुरू हो रहा है। मानसून सत्र में विधायकों ने कुल 550 सवाल लगाए हैं। जिनके जवाब मंत्रियों को देने हैं। पांचवी विधानसभा का ये आखिरी सत्र है, जो 21 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद अब छठवीं विधानसभा का ही सत्र होगा। आखिरी दिन पेश होगा विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव सदन में आज पहले दिन भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। मानसून सत्र के दौरान सरकार तीन हजार करोड़ का अनुपूरक बजट लेकर आएगी। सत्र के आखिरी दिन विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। जिस पर देर रात तक चर्चा हो सकती है। विधानसभा के कार्यकाल में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। हालांकि केवल 13 विधायक होने की वजह से इसमें विपक्ष की हार तय है, फिर भी वह सरकार को सदन में सार्वजनिक तौर पर घेरने का मौका नहीं छोड़ना चाह रही है। सरकार 2022-23 के लिए महालेखाकार की रिपोर्ट पेश कर सकती है। सरकार पेश कर सकती है संशोधन विधेयक इसके अलावा निजी विश्वविद्यालय स्थापना, भारतीय स्टाम्प अधिनियम संशोधन विधेयक, छत्तीसगढ़ मंडी शुल्क संशोधन और विधानसभा सदस्यता संशोधन विधेयक भी सरकार पेश कर सकती है। इसमें लाभ के दो पद संबंधी एक संशोधन का प्रस्ताव है जिसमें राज्य योजना मंडल की जगह आयोग प्रतिस्थापित किया जाना है। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Aaj CG Vidhansabha) के भीतर सदन का नजारा भी कुछ बदला-बदला होगा। टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम और मोहन मरकाम को मंत्री बनाए जाने के बाद सदन में बैठक व्यवस्था बदल जाएगी। सिंहदेव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास-पास बैठेंगे। वहीं मोहन मरकाम मंत्रियों के बीच बैठे नजर आएंगे और प्रेमसाय सिंह टेकाम की बैठक व्यवस्था भी बदली जाएगी।