Animal Smugglers Action

Animal Smugglers Action: Big action against illegal animal smugglers...! 72 cattle seized from 6 trucks...18 accused arrested...Watch VIDEO here
Crime

Animal Smugglers Action : अवैध पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई…! 6 ट्रकों से 72 मवेशी जब्त…18 आरोपी गिरफ्तार…यहां देखें VIDEO

चंद्रपुर, 22 जून। Animal Smugglers Action : तेलंगाना राज्य में मवेशियों की अवैध तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई। सूचना के आधार पर धनोरा टोल प्लाजा, घुग्घुस रोड पर पुलिस ने छापा मारकर वध के लिए अवैध रूप से ले जाए जा रहे 06 ट्रकों को रोका। इन ट्रकों में क्षमता से अधिक 72 मवेशियों को क्रूरता से बिना हाथ-पैर और मुंह बांधे परिवहन किया जा रहा था। पंचों की उपस्थिति में की गई जांच के दौरान पुलिस ने 06 आयशर ट्रक, एक पायलटिंग वाहन और कुल 72 गायें जब्त कीं। जब्त मवेशियों और वाहनों की अनुमानित कुल कीमत ₹1,70,70,000/- (एक करोड़ सत्तर लाख सत्तर हजार रुपये) आंकी गई है।घटना में संलिप्त 18 आरोपियों के खिलाफ घुग्घुस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई दल में शामिल अधिकारी सपोनी बलराम जादोकर, विनोद भुराले, संतोष निंभोरकर, सुनील गौरकर, धनराज कारकड़े, सुभाष गोहोकर, सतीश अवतारे, रजनीकांत पुट्ठावर, जयसिंह, गणेश मोहुले, संतोष येलापुलवार, नितिन रायपुरे, प्रशांत नागोसे, किशोर वाकाते, शशांक बादामवार, दिनेश अराडे, रुषभ बारसिंघे व अन्य स्थानीय अपराध शाखा, चंद्रपुर के अधिकारी शामिल रहे। यह कार्रवाई मवेशियों की अवैध तस्करी और पशु क्रूरता के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण कदम (Animal Smugglers Action) मानी जा रही है। वध के लिए ले जा रहे पशु वध के लिए ले जा रहे पशु

Ex Candidate Arrested: Big news from this district...! Former candidate arrested...know what is the matter...?
Uncategorised

Ex Candidate Arrested : इस जिले से बड़ी खबर…! पूर्व प्रत्याशी को किया गिरफ्तार…जानें क्या है मामला…?

छतरपुर, 02 सितंबर। Ex Candidate Arrested : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अब्दुल समीर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल समीर पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। पुलिस ने उस पर 20 हजार का ईनामी भी घोषित किया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब्दुल समीर उर्फ भैया काटर हत्या के प्रयास में लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने अब्दुल पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था। हत्या के प्रयास सहित अन्य 13 मामले अपराधी पर दर्ज है। अब्दुल हत्या के प्रयास के मामले में एक साल से फरार था। लिस को सूचना मिली कि अब्दुल समीर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से होकर बांदा की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस हरकत में आई और बुंदलेखंड एक्सप्रेस वे (Ex Candidate Arrested) पर घेराबंदी कर अब्दुल समीर को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।