Animal Smugglers Action : अवैध पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई…! 6 ट्रकों से 72 मवेशी जब्त…18 आरोपी गिरफ्तार…यहां देखें VIDEO
चंद्रपुर, 22 जून। Animal Smugglers Action : तेलंगाना राज्य में मवेशियों की अवैध तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई। सूचना के आधार पर धनोरा टोल प्लाजा, घुग्घुस रोड पर पुलिस ने छापा मारकर वध के लिए अवैध रूप से ले जाए जा रहे 06 ट्रकों को रोका। इन ट्रकों में क्षमता से अधिक 72 मवेशियों को क्रूरता से बिना हाथ-पैर और मुंह बांधे परिवहन किया जा रहा था। पंचों की उपस्थिति में की गई जांच के दौरान पुलिस ने 06 आयशर ट्रक, एक पायलटिंग वाहन और कुल 72 गायें जब्त कीं। जब्त मवेशियों और वाहनों की अनुमानित कुल कीमत ₹1,70,70,000/- (एक करोड़ सत्तर लाख सत्तर हजार रुपये) आंकी गई है।घटना में संलिप्त 18 आरोपियों के खिलाफ घुग्घुस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई दल में शामिल अधिकारी सपोनी बलराम जादोकर, विनोद भुराले, संतोष निंभोरकर, सुनील गौरकर, धनराज कारकड़े, सुभाष गोहोकर, सतीश अवतारे, रजनीकांत पुट्ठावर, जयसिंह, गणेश मोहुले, संतोष येलापुलवार, नितिन रायपुरे, प्रशांत नागोसे, किशोर वाकाते, शशांक बादामवार, दिनेश अराडे, रुषभ बारसिंघे व अन्य स्थानीय अपराध शाखा, चंद्रपुर के अधिकारी शामिल रहे। यह कार्रवाई मवेशियों की अवैध तस्करी और पशु क्रूरता के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण कदम (Animal Smugglers Action) मानी जा रही है। वध के लिए ले जा रहे पशु वध के लिए ले जा रहे पशु