Asia Cup: Big news for cricket lovers...! India has taken a decision...Team India out of Asia Cup...BCCI informed ACC
National

Asia Cup : क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर…! भारत ने लिया फैसला…Asia Cup से Team India बाहर…BCCI ने ACC को दी जानकारी

नई दिल्ली, 19 मई। Asia Cup : एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) को सूचित किया है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी को दी है। बीसीसीआई का निर्णय बीसीसीआई का कहना है कि ना सिर्फ पुरुष क्रिकेट टीम, बल्कि उनकी महिला टीम भी जून में श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग एशिया कप में भाग नहीं लेगी। इस फैसले के पीछे भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के बीच तनाव की स्थिति हो सकती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह कदम सुरक्षा और अन्य मामलों को ध्यान में रखते हुए उठाया है। यह रिपोर्ट ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के हवाले से आई है। भारत-पाकिस्तान तनाव का असर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के ठिकानों पर एक सैन्य कार्यवाई की थी, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है, और इसके चलते बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 से भारत के बाहर रहने का फैसला लिया। इस समय तक इस फैसले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह निश्चित है कि भारत का एशिया कप 2025 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला दोनों देशों के बीच वर्तमान राजनीतिक और सुरक्षा हालात को लेकर लिया गया है। बता दें कि इस साल का एशिया कप (Asia Cup) भारत में होना है और अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है इसलिए यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाना था। पिछला एशिया कप 2023 में हुआ था, जिसे भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता था। ये माना जा रहा है कि एशिया कप के ज्यादातर स्पॉन्सर भारत से हैं, इसलिए बीसीसीआई के इस फैसले से यह टूर्नामेंट रद्द भी हो सकता है।