Baby-Dog Love

National

Baby-Dog Love : नवजात बच्चे और डॉगी की पहली मुलाकात…ऐसे जताया प्यार कि Video देख दिल हो जाएगा खुश…

नई दिल्ली, 20 मई| Baby-Dog Love : सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है, जो हमारे चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशी भर देता है। ऐसा ही एक प्यारा सा वीडियो इन दिनों X पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक नवजात बच्चे और एक डॉगी की पहली मुलाकात को दिखाया गया है। इस वीडियो को देखकर हर कोई बस यही कह रहा है, वाह, कितना क्यूट है ये! यह वीडियो न सिर्फ दिल को छूता है, बल्कि इंसान और जानवर के बीच की अनमोल दोस्ती को भी बयां कर रहा है। मुलाकात का वो प्यारा पल वीडियो में एक पिता अपनी नवजात बेटे को गोद में लिए बैठा दिख रहा है। जहां एक पालतू गोल्डन रिट्रीवर डॉग उस बच्चे के पास आता है और उसे प्यार से पुचकारने लगता (Baby-Dog Love)है। जैसे ही डॉगी बच्चे को देखता हैं, वह उस पर इस कदर अपना प्यार लुटाता है जैसे वह उसका बड़ा भाई हो। डॉगी बार-बार उसे प्यार से पुचकारते हुए उसके पास आता है और फिर चला जाता है। जैसे वह उसके साथ छुपम-छुपाई खेल रहा हो। इसी बीचच डॉगी को उस बच्चे को सूंघते हुए और हल्के से चाटते हुए भी दिखता है। एक दफा तो डॉगी उस बच्चे के लिए खिलौना भी ले आता है और उसे खिलाने लगता है। यह नजारा इतना भावुक और प्यारा है कि इसे देखकर हर किसी का दिल पिघल जाए। Video देख लोगों का दिन बन गया इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @TheFigen_ नाम की यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 70 लाख लोगों ने देखा और करीब 1 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो को शेयर करते (Baby-Dog Love)हुए कैप्शन में लिखा गया है- “A baby and a dog see each other for the very first time” वीडियो पर तमाम लोगों ने अपना प्यार बरसाया है और कमेंट कर इस प्यारे से पल को शेयर करने वाले को धन्यवाद बोला है। एक यूज़र ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “ये देखकर मेरा दिन बन गया!” दूसरे ने लिखा, “डॉगी का प्यार देखकर लगता है, जानवरों का दिल कितना साफ होता है।” कई लोगों ने इमोजी के ज़रिए अपनी खुशी ज़ाहिर की, जिसमें ढेर सारे हार्ट और स्माइली भरे पड़े हैं।

Utai Tempo Stand: Terror of goons in the fort...! A young man was brutally attacked with an iron rod and a knife...this scary video has surfaced.
Politics, Raipur

Utai Tempo Stand : दुर्ग में गुंडों का आतंक…! युवक पर लोहे की रॉड और चाकू से ताबड़तोड़ वार…सामने आया यह डरावना VIDEO

दुर्ग, 22 नवंबर। Utai Tempo Stand : इस वीडियो को देखकर गुंडों के आतंक का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक युवक जमीन पर बेसुध पड़ा रहा और दूसरा युवक उसे लोहे की रॉड से बेदम पीटता रहा। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले युवक को जमीन पर गिराकर चाकू मारा, जिससे वह बेहोश हो गया, इससे भी युवकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे उसे उसी हालत में पीटते रहे।बाद में आरोपियों ने घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया में वायरल भी किया। यह वीडियो दुर्ग जिले से वायरल हुआ है दरअसल, वायरल वीडियो भिलाई दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उतई चौक की ये घटना है। डिपरापारा मोची मोहल्ला निवासी गौतम कन्नौजिया दुर्ग उतई चौक पर खड़ा था। उसी समय इंदिरा नगर निवासी थाना आदतन गुंडा बदमाश गणेश उड़िया अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंचा। सभी के हाथ में चाकू, रॉड, डंडा और लोहे का सरिया था। सभी आरोपी बाइक से उतरे और गौतम कन्नौजिया पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करने लगे। इसके बाद जब गौतम उतई चौक पर ही जमीन पर गिर गया तो गणेश उड़िया और उसके साथी सरिया से बड़ी बेरहमी से प्राणघातक हमला करने लगे। इस दौरान उनका एक साथी अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। मारपीट की घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों घटना का वीडियो लोगों में खौफ फैलाने के लिए सोशल मीडिया में भी वायरल किया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। गौरतलब है कि उतई टेंपो स्टैंड भीड़ वाला इलाका है, जहां दिनदहाड़े सड़क पर गिराकर बेरहमी से लोहे की रॉड और चाकू से हमला करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में आरोपी बेखौफ बोल रहा है कि यह गुंडा बन रहा है। इसका वीडियो बनाओ। आरोपी सरिया से प्रहार करता रहा। उसके साथी आरोपी वीडियो (Utai Tempo Stand) बनाते रहे।

ED Raid: Big news from Durg...! Rs 5 crore recovered from the divan of driver's house...ED team entered by breaking the door...see VIDEO
Raipur

ED Raid : दुर्ग से बड़ी खबर…! ED का छापा…ड्राइवर के घर के दीवान से 5 करोड़ रुपये बरामद…देखें VIDEO

दुर्ग, 3 नवंबर। ED Raid : छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा पड़ा है। ईडी की टीम ने दुर्ग जिले में रेड मारी है। बताया जा रहा है कि ईडी ने भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर में छापेमारी कर करोड़ों नगदी जब्त किया है। ईडी की इस करवाई को महादेव सट्टा एप से जोड़कर देखा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, जिस ड्राइवर के घर ईडी की टीम ने छापा मारा है, वह पूर्व में पार्षद के घर ड्राइव का काम करता था। ईडी की टीम भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर जिस वक्त छापा मारी उस समय घर पर कोई नहीं था। ईडी की टीम घर के अंदर दरवाजा तोड़कर घुसी। जहां ED की टीम ने दीवान से लगभग 5 करोड़ रुपये नोट बरामद किया है। फ़िलहाल नोटों की गिनती की जा रही है। ईडी के इस छापेमारी कार्रवाई में एक महिला अफसर समेत 7 आधिकरी शामिल हैं।

Vishnudev Sai government took a loan of so many crores for the first time...! Had applied to RBI
Raipur

Rape of Child : दुर्ग से बड़ी खबर…! 3 साल की मासूम से पिता के दोस्त ने ही किया रेप…बच्ची मिली खून से लथपथ

दुर्ग, 13 सितंबर। Rape of Child : दुर्ग जिले में तीन साल की बच्ची से उसके पिता के साथ कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने ही दुष्कर्म किया। वह बच्ची को सोमवार रात घुमाने के बहाने साथ लेकर गया था। काफी देर बाद बच्ची जब खून से लथपथ मिली तो वारदात का पता चला। इसके बाद परिजनों ने भिलाई थाने में मामला दर्ज कराया। वारदात के बाद आरोपी भाग निकला। पिता ने पुलिस को बताया कि वो हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी में वह काम करता है। वहीं उसका साला और उसका दोस्त राजकुमार गोड़ भी काम करता है। साले के बुलाने पर वह राखी में पत्नी व बच्ची के साथ उसके घर गए थे। तब से वहीं रह रहे थे और वहीं से ड्यूटी भी साथ चले जाते थे। घरेलू संबंध होने से राजकुमार का भी उनके साले के घर आना-जाना था। घुमाने के बहाने बच्ची को साथ लेकर गया परिजनों ने बताया कि, सोमवार रात करीब 8 बजे राजकुमार उनके घर आया और बच्ची को घुमाने के बहाने अपने घर ले गया। वहां बच्ची से गंदा काम किया। रात 10 बजे तक जब वह बच्ची को लेकर नहीं लौटा तो परिजन उन्हें तलाश करने निकले। इस बीच रात करीब 11-12 बजे राजकुमार ने उन्हें बच्ची सौंपी और फिर हड़बड़ी में वहां से भाग निकला। मामा ने जब बच्ची को उसकी मां को सौंपा तो वह रोने लगी। बच्ची ने दर्द होने की बात कही। उसकी मां ने देखा कि काफी खून निकल रहा था। इसके बाद वो काफी घबरा गए और डॉक्टर के पास लेकर गए। इसके बाद राजकुमार के घर पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। इससे परिजनों को शक हुआ और वे पुलिस के पास पहुंचे। मध्य प्रदेश का रहने वाला है आरोपी आरोपी राजकुमार गोड़ पिता जयराम गोड़ मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के सनारगोदी का रहने वाला है। वो कुछ महीने पहले भिलाई आया और इंडस्ट्रियल एरिया में एक कंपनी में नौकरी करने लगा। पुलिस कंपनी जाकर आरोपी के बारे पता लगा रही है। खबर लिखे जाने तक आरोपी गिरफ्तार (Rape of Child) नहीं किया जा सका है।

Bridge Collapse: The bridge under construction at Sagni Ghat collapsed after being filled with water… people were left watching
Raipur

Bridge Collapse : सगनी घाट का निर्माणाधीन पुल भरभरा कर ढह गया… लोग देखते रह गए…VIDEO

दुर्ग, 28 जून। Bridge Collapse : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सागनी घाट में निर्माणाधीन पुल ढह गया। इस पुल का निर्माण कार्य कई महीनों से चल रहा था, लेकिन आज ठेका कंपनी की लापरवाही के कारण यह पुल ढह गया और लोग देखते रह गये। दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक में शिवनाथ नदी के सागनी घाट पर लगभग 16 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है।भारी बारिश में पुल की पूरी सेंटरिंग भरभरा कर गिर गयी और पानी के तेज बहाव में बह गयी। सुबह जब लोगों की भीड़ नदी का जलस्तर देखने पहुंची तो उनकी आंखों के सामने तीन साल से बन रहा पुल का ढांचा अचानक नदी में समा गया। 400 मीटर लंबा पुल बनाया गया था, जिस पर चढ़कर (Bridge Collapse) लोग शिवनाथ नदी की बाढ़ का पानी देखने जाते थे, लेकिन आज जब पहुंचे तो हादसा हो गया। हालांकि निर्माणाधीन पुल के आसपास लोगों की आवाजाही रोकने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं है। हालांकि, इससे किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मालूम हो पिछले साल दुर्ग के एक युवक की इसी पुल से गिरकर मौत हो गई थी।