Baby-Dog Love : नवजात बच्चे और डॉगी की पहली मुलाकात…ऐसे जताया प्यार कि Video देख दिल हो जाएगा खुश…
नई दिल्ली, 20 मई| Baby-Dog Love : सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है, जो हमारे चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशी भर देता है। ऐसा ही एक प्यारा सा वीडियो इन दिनों X पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक नवजात बच्चे और एक डॉगी की पहली मुलाकात को दिखाया गया है। इस वीडियो को देखकर हर कोई बस यही कह रहा है, वाह, कितना क्यूट है ये! यह वीडियो न सिर्फ दिल को छूता है, बल्कि इंसान और जानवर के बीच की अनमोल दोस्ती को भी बयां कर रहा है। मुलाकात का वो प्यारा पल वीडियो में एक पिता अपनी नवजात बेटे को गोद में लिए बैठा दिख रहा है। जहां एक पालतू गोल्डन रिट्रीवर डॉग उस बच्चे के पास आता है और उसे प्यार से पुचकारने लगता (Baby-Dog Love)है। जैसे ही डॉगी बच्चे को देखता हैं, वह उस पर इस कदर अपना प्यार लुटाता है जैसे वह उसका बड़ा भाई हो। डॉगी बार-बार उसे प्यार से पुचकारते हुए उसके पास आता है और फिर चला जाता है। जैसे वह उसके साथ छुपम-छुपाई खेल रहा हो। इसी बीचच डॉगी को उस बच्चे को सूंघते हुए और हल्के से चाटते हुए भी दिखता है। एक दफा तो डॉगी उस बच्चे के लिए खिलौना भी ले आता है और उसे खिलाने लगता है। यह नजारा इतना भावुक और प्यारा है कि इसे देखकर हर किसी का दिल पिघल जाए। Video देख लोगों का दिन बन गया इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @TheFigen_ नाम की यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 70 लाख लोगों ने देखा और करीब 1 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो को शेयर करते (Baby-Dog Love)हुए कैप्शन में लिखा गया है- “A baby and a dog see each other for the very first time” वीडियो पर तमाम लोगों ने अपना प्यार बरसाया है और कमेंट कर इस प्यारे से पल को शेयर करने वाले को धन्यवाद बोला है। एक यूज़र ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “ये देखकर मेरा दिन बन गया!” दूसरे ने लिखा, “डॉगी का प्यार देखकर लगता है, जानवरों का दिल कितना साफ होता है।” कई लोगों ने इमोजी के ज़रिए अपनी खुशी ज़ाहिर की, जिसमें ढेर सारे हार्ट और स्माइली भरे पड़े हैं।