Vibhu Raghav death news : मुस्कुराकर लड़ा, पर कैंसर से हार गया ‘निशा और उसके कजिन्स’ का विभु राघव, टीवी सितारों में शोक की लहर”

Spread the love

मुंबई, 4 जून| Vibhu Raghav death news : ‘निशा और उसके कजिन्स’ के फेमस एक्टर विभु राघव अब हमारे बीच नहीं रहे। कोलन कैंसर के स्टेज 4 से जूझते हुए आखिरकार 2022 से शुरू हुई उनकी यह संघर्षमयी यात्रा 2025 में थम गई। लेकिन उन्होंने अंतिम समय तक भी हार नहीं मानी – न अपने चेहरे से मुस्कान हटने दी, न अपनी उम्मीदें कमजोर होने दीं।

कैंसर से जूझते हुए भी जिंदा दिली बनी रही पहचान

2022 में विभु को कोलन कैंसर डिटेक्ट हुआ था

उन्होंने अपनी जर्नी को Instagram पर ईमानदारी और हिम्मत के साथ शेयर किया

बीमारी के बावजूद उन्होंने कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया

आखिरी इंस्टा पोस्ट 17 अप्रैल 2025 को की थी – एक शांत मुस्कान के साथ

🧡 साथ रहे दोस्त, फैन्स ने मांगी थी मदद

सिंपल कौल और अदिति मलिक जैसी टीवी इंडस्ट्री की दोस्तें उनके साथ रहीं

सिंपल ने सोशल मीडिया पर आर्थिक सहायता की अपील भी की (Vibhu Raghav death news)थी

फैन्स ने इस पूरी जर्नी के दौरान विभु को साथ और दुआएं दीं

विभु का करियर

‘निशा और उसके कजिन्स’ से पहचान मिली

इसके अलावा उन्होंने ‘सावधान इंडिया’ और कई दूसरे शोज में काम किया

उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, सौम्यता और अभिनय ने उन्हें एक संवेदनशील अभिनेता बनाया

इंडस्ट्री में शोक की लहर

सिंपल कौल ने इमोशनल पोस्ट में लिखा:

“विभु अब नहीं रहे, लेकिन वो हमारी यादों और मुस्कुराहटों में हमेशा जिंदा (Vibhu Raghav death news)रहेंगे।”

सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैन्स ने कहा:

“इतनी पॉजिटिविटी के बाद भी, ये वक्त की नाइंसाफी है।”

श्रद्धांजलि के साथ भावनात्मक समापन पंक्ति:

विभु राघव ने सिखाया कि ज़िंदगी चाहे जितनी भी कठिन हो, उसे मुस्कुराकर जिया जा सकता है। आज वो नहीं हैं, लेकिन उनके शब्द, उनकी मुस्कान और उनका साहस हमेशा ज़िंदा रहेगा।