नई दिल्ली, 13 जून। Viral Video Of Wave : कई लोग अपनी छुट्टियां मनाने बाहर के देशों में जाते हैं। जहां लोग अपने साथ यादों की एक किताब लिए लौटते हैं। इन्हीं किताब के पन्नों से एक लड़की ने अपनी बाली यात्रा के एक दुखद पल को याद करते हुए एक पोस्ट लिखा है। जहां उसने बताया कि कैस वह समुद्र के जानलेवा लहरों से बचकर वापस लौटी। इस दौरान की उसने एक वीडियो भी शेयर की है। जिसमें देखा जा सकता है कि समुद्र की ऊंची और तेज लहरें कैसे उस पर कहर बनकर टूट पड़ती हैं
कहां हुई ये घटना
लड़की ने अपनी पोस्ट में बताया कि ये घटना उसके साथ बाली के नुसा पेनीडा द्वीप पर घटी। जहां नीला समुद्र और चट्टानों का जादू हर टूरिस्ट को अपनी तरफ खींच लाता (Viral Video Of Wave)है। लेकिन हाल ही में ये खूबसूरत टाइड पूल एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में है, जिसमें ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर कैटी जॉनसन को सेल्फी लेते वक्त समुद्र के भयावह लहरों का सामना करना पड़ा।
सेल्फी का मूड और लहर का मूव
कैटी जॉनसन, जो अपनी ट्रैवल वीडियोज से इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं, उस दिन ईस्टर की छुट्टी में मजे लेने निकली थीं। जगह थी एंजेल्स बिलाबॉन्ग, जहां चट्टानों के बीच बना नेचुरल पूल ऐसा लगता है मानो स्वर्ग का टुकड़ा धरती पर उतर आया हो। कैटी, अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में, कैमरा ऑन, पोज ऑन, और मस्ती फुल ऑन! लेकिन समुद्र को शायद उनकी ये मस्ती पसंद नहीं आई।
लड़की का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में कैटी चट्टान पर खड़ी, हवा में बाल लहराते, सेल्फी वीडियो शूट कर रही थीं। तभी, एक ऐसी लहर आई कि कैटी का बैलेंस बिगड़ा, कैमरा समुद्र में गोता लगा (Viral Video Of Wave)गया, और वीडियो में सिर्फ पानी के छींटे, चीखें, और हड़कंप ही बचा। कैटी ने बाद में पोस्ट में मजाकिया अंदाज में लिखा, “लगा जैसे समुद्र ने कहा, आज तुझे ऊपर बुला लूं।”
एक लहर ने हिलाकर रख दिया
कैटी ने अपनी इंस्टा पोस्ट में बताया कि वो तो बस ईस्टर की मस्ती में थीं, लेकिन समुद्र को लगा कि उन्हें थोड़ा ‘एडवेंचर’ का डोज देना जरूरी है। उन्होंने लिखा, “एक लहर ऐसी आई, जैसे उसका मुझसे कोई पुराना बदला हो!” खैर, कैटी तो बाल-बाल बच (Viral Video Of Wave)गईं, लेकिन उनका कैमरा? वो अब शायद मछलियों के साथ ‘अंडरवाटर व्लॉग’ बना रहा होगा।
पहले भी इस बीच पर घट चुकी हैं खतरनाक घटनाएं
अब जरा बात करें उस जगह की, जिसने कैटी को ये अंदर से हिलाकर रख दिया। एंजेल्स बिलाबॉन्ग एक ऐसा टाइड पूल है, जो इंस्टाग्राम रील्स और ट्रैवल ब्रोशर में तो जन्नत लगता है, लेकिन हकीकत में इसके तेवर बड़े नखरीले हैं। समुद्र की तेज और बेकाबू लहरें यहां अचानक टकराती (Viral Video Of Wave)हैं, और अगर आप थोड़ा भी लापरवाह हुए, तो बस ‘गेम ओवर।’ कैटी ने अपनी पोस्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया।
उन्होंने बताया कि इस जगह पर पहले भी कई टूरिस्ट लहरों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन हैरानी की बात? न वहां कोई ‘खतरा’ लिखा बोर्ड है, न कोई लाइफगार्ड, और न ही कोई चेतावनी! कैटी ने लिखा, “जब पता चला कि यहां पहले भी दर्जनों हादसे हो चुके हैं, तो दिमाग हिल गया। फिर भी, कोई साइनबोर्ड तक नहीं
A post shared by Katy Johnson| Travel| Real Estate| Model (@iamkatyjohnson)