Wife Bitten Husband : बाइक चलाते पति को चप्पल से पीटती रही पत्नी…Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल…

Spread the love

नई दिल्ली, 21 मई| Wife Bitten Husband : कई बार सड़क पर चलते समय हमें कुछ ऐसे नजारे दिख जाते हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों को उस पर यकीन नहीं होता है। इसके बाद वो उसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लेते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। सोशल मीडिया की जनता भी उस वीडियो को देखने के बाद पूरी तरह से हैरान हो जाती है। अभी कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर देखने को (Wife Bitten Husband)मिला। उस वीडियो में एक महिला एक आदमी को मारती हुई नजर आ रही है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि वीडियो में क्या दिखा और सोशल मीडिया पर क्या दावा किया जा रहा है।

शख्स को चप्पल से मारती दिखी महिला

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स बाइक चला रहा है और पीछे एक महिला बैठी हुई है। कुछ दूर चलने के बाद अचानक वो महिला उस आदमी को चप्पल से मारने लगती है। तीन बार चप्पल से मारने के बाद उसे बाईं तरफ जाने का इशारा करती (Wife Bitten Husband)है। आदमी उधर नहीं जाता है तो महिला फिर उसे 4 बार चप्पल से मारती है और फिर बाईं तरफ इशारा करती है। आदमी अभी भी सामने ही बाइक चलाता है तो फिर एक चप्पल मारती है और खुद हैंडल को मोड़ने की कोशिश करती है। वो जब सफल नहीं होती है तो फिर से उसे चप्पल से मारने लगती है।

यहां देखें वायरल वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh2)

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर gharkekalesh2 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘चलती बाइक पर पति और पत्नी के बीच में क्लेश, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कुछ बहस के बाद पत्नी अपने पति को मारने लगती (Wife Bitten Husband)है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई सारे लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसको डोमेस्टिक वॉयलेंस नहीं बोलेंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- अगर जेंडर बदल दिया जाता तो इसे डोमेस्टिक वायलेंस कहते, मैं बस बोल रहा हूं। तीसरे यूजर ने लिखा- बीवी नहीं बवाल है।