नई दिल्ली, 13 जून। Wild Viral Video : धरती पर रह रहे जीव-जंतुओं के लिए इकोसिस्टम बेहद जरूरी है। सभी जीव एक-दूसरे पर निर्भर हैं। अगर इनमें से एक चीज भी गड़बड़ हुई तो ये सिस्टम खराब भी हो जाता है। मतलब पारिस्थितिकी तंत्र के बिना पर्यावरण का चलना असंभव है। हर जीव किसी न किसी रूप में दूसरे जीव का भोजन बनता है। जैसे चूहों का शिकार सांप करते हैं, और सांपों का शिकार बाज। लेकिन कभी-कभी शिकारी भी बन जाता है शिकार।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही यह तस्वीर
सोशल मीडिया पर हमें आए दिन प्रकृति की रोमांचक तस्वीरें या फिर वीडियो देखने को मिलता है। इस तस्वीरों को अपने कैमरों में कैद करने के लिए लोग सालों निकाल देते हैं। हाल ही में एक ऐसी ही अद्भुत तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही (Wild Viral Video)है। जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। इस नजारे पर यकीन करना सच में बहुत मुश्किल लग रहा है। लेकिन इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके बारे में जो जानकारी दी गई है वह बिल्कुल सच है।
हेरॉन के पेट को चीरकर निकली मछली
इस तस्वीर को अब तक 35 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और ढाई लाख लोगों ने लाइक किया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक हेरॉन पक्षी आसमान की ऊंचाइयों में उड़ता दिख रहा है। इस पक्षी के पेट से एक ईल मछली बाहर निकलते हुए दिख रही है। जिसे उस पक्षी ने निगल लिया था। अब तस्वीर में यह दावा करते हुए बताया गया है कि सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर उड़ (Wild Viral Video)रहे इस हेरॉन के पेट को चीरकर ईल मछली बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी। तभी इस असाधारण दृश्य को एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
तस्वीर देख लोगों को नहीं हुआ अपनी आंखों पर यकीन
लोग इस तस्वीर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फोटोग्राफर की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ तस्वीर की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ईल ने हेरॉन का पेट कैसे फाड़ दिया?” दूसरे ने पूछा, “क्या पक्षी बच गया या मर गया?” तीसरे यूजर ने इसे “अद्भुत” बताते हुए कहा कि इसे एक पेंटिंग में ढालना (Wild Viral Video)चाहिए। वहीं, चौथे यूजर को लगता है कि यह तस्वीर कैमरा ट्रिक या एडिटिंग का नतीजा हो सकती है। इस तस्वीर को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस अकाउंट पर अक्सर वन्यजीव और प्रकृति से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जाते हैं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि एक फोटोग्राफर ने उस पल को कैद किया जब एक उड़ते हुए हेरॉन के पेट से ईल बाहर निकल रही थी