April 2024

Changes in Congress: Big change in Congress...! Farmer Congress President of 4 states including Chhattisgarh changed...see list here
Uncategorised

Congress Candidate List : अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा…नाम का ऐलान देखें लिस्ट

नई दिल्ली, 30 अप्रैल। Congress Candidate List : कांग्रेस ने अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है। रायबरेली लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने दो महीने की लंबी ऊहापोह के बाद यह घोषणा की है। वायनाड लोकसभा सीट पर मतदान होने के बाद लगातार कयास लगाया जा रहा था कि राहुल गांधी फिर अमेठी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। आज चार दिन बाद इसकी घोषणा भी हो गई है। कांग्रेस के उम्मीदवारों का इंतजार करने की रणनीति में बीजेपी ने भी रायबरेली सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। हालांकि भाजपा ने अमेठी सीट पर सांसद स्मृति ईरानी के नाम की घोषणा पहली ही लिस्ट में घोषित कर दिया है। अमेठी सीट पर राहुल गांधी बनाम स्मृति ईरानी का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है। पिछले चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 50 हजार के करीब वोटों से हराया था। जबकि कांग्रेस रायबरेली लोकसभा चुनाव ही जीत पाई थी।

Rate List of Liquor: New rate of liquor implemented in Chhattisgarh...see full list
Uncategorised

Rate List of Liquor : छत्तीसगढ़ में शराब की नई दर लागू…देखें पूरी लिस्ट

रायपुर, 30 अप्रैल। Rate List of Liquor : छत्तीसगढ़ में शराब की नई दर लागू हो गई है। नये कीमतों के मुताबिक पव्वा से लेकर बंफर (बोतल) की खरीदी पर अब 10 रुपए से लेकर 200 रुपए तक ज्यादा देने पड़ रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछली सरकार के सभी टैक्स हटा कर नई नीति के तहत शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की मंजूरी दी है। प्रदेश में पहले देशी शराब प्लेन का पव्वा 80 रुपये में मिलता था अब 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नए रेट के मुताबिक अब 90 रुपये पव्वा और बोतल 360 रुपए है। मसाला की कीमत 110 से बढ़कर 120 और बोतल 440, वहीं गोवा पव्वा की कीमत 100 से बढ़कर 110 रुपये है। बाकी अंग्रेजी पव्वे की बात करें तो ब्रांड देख-देखकर कीमतों में वृद्धि की गई है। नंबर वन और वोडका पव्वा अब 220 की बजाए 250 और बोतल 1000 रुपये में मिलेगा। रॉयल ग्रीन, मैजिक मूवमेंट पव्वा 250 और बोतल के लिए 100 रुपये देने होंग। वहीँ रॉयल स्टेज का पव्वा 230 से बढ़कर 260 रूपए है। बियर में भी ब्रांड के हिसाब (Rate List of Liquor) से कीमतों को बढ़ाया गया है। देशी शराब की कीमत अंग्रेजी शराब की लिस्ट

Second blow to Congress in Indore...! Substitute candidate's petition rejected
Uncategorised

Indore में कांग्रेस को दूसरा झटका…! सबस्टिट्यूट कैंडिडेट की याचिका खारिज

इंदौर, 30 अप्रैल। Indore : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। सूरत और फिर इंदौर में प्रत्याशियों से झटका लगा तो वहीं अब इंदौर में कांग्रेस के सबस्टिट्यूट कैंडिडेट मोती पटेल की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने मोती पटेल की याचिका पर सुनवाई करते हुए ट्रेन की वेटिंग टिकट का हवाला दिया। हाईकोर्ट ने साफ किया कि अगर टिकट वेटिंग लिस्ट की है और वह कंफर्म नहीं होती है तो फिर टिकट अपने आप ही कैंसिल हो जाती है। ऐसे में जो भी यात्री है, उसे एक जनरल टिकट भी लेकर यात्रा करनी चाहिए ताकि वो बिना फाइन यात्रा कर सके।इसके साथ ही हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता मोती पटेल को चुनाव आयोग के पास जाने का सुझाव भी दे दिया। दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के नामांकन वापसी के बाद से डमी कैंडिडेट मोती पटेल ने हाईकोर्ट का रुख किया था। अपनी याचिका में मोती पटेल ने कहा था कि नियमानुसार कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन यदि निरस्त हो जाता है या वे नाम वापस ले लेते हैं तो डमी प्रत्याशी ही अधिकृत प्रत्याशी माना जाता है। बम ने नामांकन वापस लिया है तो उन्हें कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का अधिकार है। हालांकि कोर्ट ने उनके इस तर्क को नहीं माना और याचिका खारिज कर दी। बता दें कि Indore से कांग्रेस नेता मोती सिंह पटेल ने कांग्रेस के डमी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया था। हालांकि उनका नामांकन निरस्त हो गया था।

Uncategorised

IPS GP Singh : आईपीएस जीपी सिंह को कैट से मिली बड़ी राहत…! कांग्रेस सरकार में दर्ज किया था राजद्रोह का मामला

रायपुर, 30 अप्रैल। IPS GP Singh : अनिवार्य सेवानिवृत्त किए गए IPS जीपी सिंह को कैट से राहत मिल गयी है। कैट ने चार हफ़्तों के भीतर जीपी सिंह से जुड़े सभी मामलों को निराकृत कर बहाल करने का आदेश दिया है। ACB ने जीपी सिंह के ठिकानों पर की थी छापेमारी आपको बता दें कि 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को राज्य सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछली सरकार के कार्यकाल में बर्खास्त कर दिया था।जुलाई के महीने में अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश को जीपी सिंह ने कैट में चुनौती दी थी। आपको बता दें कि एसीबी की टीम ने एक जुलाई 2021 को सिंह के पुलिस लाइन स्थित सरकारी बंगले के अलावा राजनांदगांव व ओडिशा के 15 अन्य स्‍थानों पर छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें 10 करोड़ की अघोषित संपत्ति के साथ कई संवेदनशील दस्‍तावेज मिले थे। छापे से मिली संपत्ति के आधार पर एसीबी ने भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज किया था, वहीं दूसरी ओर सरकार ने राजद्रोह का केस दर्ज किया था। आपको बता दें कि जीपी सिंह पर 2022 में एमएल एमएम छत्तीसगढ़ सरकार ने राजद्रोह का केस दर्ज किया था। इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि बाद में हाईकोर्ट से जमानत ले ली थी। लेकिन इस आदेश के बाद उनकी सेवा समाप्त हो जाएगी।सिंह को लेकर एक अफवाह ये भी फैल गई कि उन्हें बर्खास्त किया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है। सिंह को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के लिए बाकायदा एक समिति बनाई गई थी। राज्य शासन से अनुशंसा के बाद केंद्र यह समिति बनाती है। सिंह के मामले में राजस्थान के आईपीएस अफसर के नेतृत्व में यह समिति बनी थी। इसकी अनुशंसा पर मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने फैसला लिया था। नियमों के मुताबिक 20 साल की सेवा या 50 साल की उम्र पूरी करने के बाद कंपलसरी रिटायरमेंट के लिए अनुशंसा की जा सकती है।

Uncategorised

Naxalite Encounter in CG : बड़ी खबर… ! नारायणपुर में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन…अब तक 7 नक्सली ढेर…मुठभेड़ जारी…सुनिए बस्तर IG को VIDEO

नारायणपुर, 30 अप्रैल। Naxalite Encounter in CG : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलि‍यों को ढेर कर दिया, जबकि कई नक्‍सली घायल हो गए। वहीं, मुठभेड़ अभी भी जारी है। मुठभेड़ की जानकारी साझा करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक संयुक्त सुरक्षा टीम ऑपरेशन में शामिल थी। AK47 के साथ भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद मौके से एक AK47 हथियार (Naxalite Encounte in CG) के साथ भारी मात्रा में गोला बारूद और अन्य सामान बरामद। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके टेकमेटा और काकुर के जंगलों में हुई है ये मुठभेड़। सोमवार को निकली थी डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम। मारे गए माओवादियों की शिनाख्त की जा रही है। बस्तर आईजी सुंदरराज ने की है पुष्टि। अधिकारी ने एएनआई को बताया, नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र के अबूझमाड़ में आज सुबह से डीआरजी और एसटीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। हम पुष्टि कर सकते हैं कि नारायणपुर जिले में बलों के साथ चल रहे ऑपरेशन में कई नक्सली मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं। वहीं, सुरक्षाबलों के सभी जवान सुरक्षित हैं। सुरक्षाबलों की नक्‍सलियों से मुठभेड़ जारी है। आगे की जानकारी प्रतीक्षित है। इससे पहले 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था। एक अधिकारी ने बताया कि किरंदुल पुलिस थाने की सीमा के एक जंगल में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई थी। बता दें कि, कांकेर जिले के हापाटोला के कलपर जंगल में 16 अप्रैल को हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे। मुठभेड़ में मारे गए सभी इनामी नक्सली थे। सभी नक्सलियों पर 1 करोड़ 78 लाख का इनाम घोषित था। मारे गए नक्सलियों के पास से 7 लाख 55 हजार के हथियार भी बरामद किये गए हैं।

Uncategorised

Actress Suicide Breaking : बिलासपुर की अभिनेत्री बहू ने की आत्महत्या…! WhatsApp स्टेटस पर लिखा- दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डुबाकर उसकी राह को आसान कर दिया…देखें

भागलपुर, 30 अप्रैल। Actress Suicide Breaking : भागलपुर के आदमपुर जहाज घाट स्थित दिव्यधर्म अपार्टमेंट में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर जोगसर पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची थी। पुलिस ने घटनास्थल की एफएसएल से जांच कराई। मौके से गले में लगा साड़ी का फंदा, मोबाइल समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है। भोजपुरी, हिंदी समेत कई फिल्मों और सीरियल, वेब सीरीज और विज्ञापन में भी अन्नपूर्णा काम कर चुकी थीं। मरने से पहले भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे ने अपने WhatsApp स्टेटस पर लिखा, ”दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी। हमने अपनी नाव डुबाकर उसकी राह को आसान कर दिया।” इधर, जोगसर पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि अपार्टमेंट में एक महिला ने खुदकुशी की है। जानकारी मिलते ही थानेदार कृष्ण नंदन कुमार सिंह, एसआई राजीव रंजन और शक्ति पासवान मौके पर पहुंचे। फ्लैट में पहुंचने पर अमृता का शव एक बेड पर पड़ा हुआ था। कमरे में फंदे से लटकी मिली पुलिस ने जब जानकारी ली तो परिवारवालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे बहन वीणा जब कमरे में गई तो वहां अमृता फंदे से लटकी हुई थी। आनन-फानन में फंदे से उताकर अृमता को तत्काल प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने बताया कि घर में कुछ दिनों पहले अमृता की बहन वीणा की शादी थी। शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी, फिर से अचानक क्या हुआ? किसी को समझ नहीं आ रहा। पति मुंबई में है एनिमेशन इंजीनियर बताया गया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं। बहन के मुताबिक, अमृता अपने करियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडे भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थीं। उन्होंने तमाम सीरियल्स समेत अन्य फिल्मों में भी रोल किया था। हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज ‘प्रतिशोध’ का पहला भाग रिलीज हुआ है। इसको लेकर वह काफी उत्साहित भी थी। थानेदार ने बताया कि मामले की हर बिंदु पर जांच होगी।

Uncategorised

MP Lok Sabha Elections : कांग्रेस को एक और झटका…! OBC का बड़ा नेता और 6 बार के विधायक BJP में शामिल

श्योपुर, 30 अप्रैल। MP Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस को लगातार एक के बाद एक लग रहे झटकों के बीच अब मध्य प्रदेश की राजनीति में अपना एक अलग मुकाम रखने वाले श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत अंततः पार्टी को अलविदा कहकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे। उनके भाजपा में स्वागत के लिए पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई है और वह पूरे साजो सम्मान के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अगुआई में भाजपा में शामिल हो जाएंगे। रामनिवास रावत विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक हैं तो वहीं पूर्व में कांग्रेस से ही सांसदी का चुनाव भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सामने लड़ चुके हैं। प्रदेश की राजनीति में अपना दबदबा बनाने वाले रामनिवास ओबीसी नेता के रूप में बड़ा चेहरा हैं और वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी नाराजगी का मुख्य कारण कांग्रेस आलाकमान द्वारा अनदेखी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ना बनाया जाना भी माना जा रहा है। रामनिवास रावत के भाजपा में जाने की खबरों ने विजयपुर से लेकर श्योपुर तक के भाजपा और कांग्रेस नेताओं में खलबली मचा दी है, क्योंकि उनके जाने के बाद लोकसभा चुनाव में नए समीकरणों का बनना तय माना जा रहा है।बहराहल, चुनावी मौसम में नेताओं के दलबदल का सिलसिला अभी बदस्तूर जारी बना हुआ है। बीते दिन ही इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने अपना नामांकन वापस लेकर बीजेपी के लिए मैदान खुला छोड़ दिया। अब मुरैना-श्योपुर लोकसभा में भी कांग्रेस के कद्दावर नेता और विजयपुर विधायक रामनिवास रावत भाजपा में आने वाले हैं। CM और वीडी शर्मा करवाएंगे ज्वाइन सूत्रों की मानें तो प्रदेश भाजपा कार्यालय से एक फरमान जिला संगठन को भी मिल गया है। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा के मंडी प्रांगण में होने वाली सभा में रामनिवास भाजपा में शामिल हो जाएंगे। विधायक रावत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ ही हेलीकॉप्टर से विजयपुर पहुंचेंगे। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। एक महीने से लिखी जा रही थी पटकथा विजयपुर से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत का कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने की बातें तो बीते एक महीने से आग की तरह फैल रही है लेकिन उनके जाने की स्क्रिप्ट फाइनल एंडिंग तक नहीं पहुंच सकी। लेकिन अब लगभग यह पूरी पटकथा लिखी जा चुकी हैं। रामनिवास रावत की नाराजगी का एक बड़ा कारण इस सीट से नीटू सिकरवार को लोकसभा टिकट देना भी है क्योंकि वे कांग्रेस से स्वयं सांसदी का चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें पार्टी ने अनदेखा कर दिया। इसके साथ ही कांग्रेस हाईकमान ने भी उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन वे पूरी तरह कांग्रेस से मोह भंग कर चुके थे और आखिरकार मंगलवार को रावत भाजपा के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। BJP में जाने के बाद बढे़गा कद! कांग्रेस से 6 बार के विधायक और पूर्व प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत भाजपा में जाने के बाद एक अलग कद के नेता के रूप में उभरेंगे। सूत्र बताते हैं कि सरकार में उनकी भूमिका भी तय हो गई है और वह मोहन कैबिनेट में शामिल होकर अपना कद स्वाभाविक रूप से बड़ा करने वाले हैं। पहले भी रावत दिग्गी सरकार (MP Lok Sabha Elections) में मंत्री पद पर रह चुके हैं और वर्ष 2003 से भाजपा की सरकार रहने के बाद से वे विपक्ष में ही बैठे रहे थे।

Uncategorised

JDS MP प्रज्वल रेवन्ना ने महिलाओं से रेप कर बनाया 3 हज़ार पोर्न वीडियो…घर की नौकरानी ने किया सनसनीखेज पर्दाफाश…देखें यहां

बेंगलुरु, 30 अप्रैल। JDS MP : पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना विवादों में आए गए हैं। विवाद भी मामूली नहीं है. दरअसल, प्रज्वल के कुछ आपत्तिजनक वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो गए। ये सभी आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो हैं। जिन्होंने कर्नाटक की सिसायत को गर्मा दिया है। इन वीडियोज़ में कथित तौर पर प्रज्वल ही दिखाई दे रहे हैं। इल्जाम है कि जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने इन वीडियो के जरिए महिलाओं को ब्लैकमेल किया और उनका यौन उत्पीड़न किया। हैरानी की बात ये है कि सारे आपत्तिजनक वीडियो 24 अप्रैल को वायरल हुए। ठीक उसी के दो दिन बाद यानी 26 अप्रैल को वहां लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले गए। घर की नौकरानी ने किया पर्दाफाश ये पूरा मामला खुलकर सामने नहीं आता, अगर एक 47 साल की महिला इस पूरे मामले का पर्दाफाश नहीं करती। वो महिला कोई और नहीं बल्कि सांसद प्रज्वल रेवन्ना के घर में काम करने वाली मेड है। उस महिला ने प्रज्वल रेवन्ना ही नहीं, बल्कि उनके पिता और होलेनरासीपुर के विधायक एचडी रेवन्ना पर भी यौन उत्पीड़न के संगीन इल्जाम लगाए हैं। महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि जॉइनिंग के चार महीने बाद रेवन्ना उसे अपने कमरे में बुलाने लगे। घर में कुल छह महिला कर्मचारी थीं और सभी बहुत घबराती थीं। उनका कहना था कि जब प्रज्वल रेवन्ना घर आते हैं, तो उन सभी को डर लगता है। घर के पुरुष स्टाफ ने भी महिला स्टाफ को उनसे संभल कर रहने के लिए कहा था। देवेगौड़ा परिवार की नौकरानी ने आगे बताया कि जब भी (एचडी) रेवन्ना की पत्नी घर से बाहर जाती थी। तो वह घर की महिला कर्मचारियों को स्टोर रूम में बुलाकर उन्हें पहले फल दिया करते थे। फिर उन्हें छूते थे। वो उनकी साड़ी की पिन हटा दिया करते थे और उनका यौन उत्पीड़न करते थे। शिकायतकर्ता महिला ने यह भी दावा किया कि प्रज्वल रेवन्ना ने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की, जिसके बाद रेवन्ना ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था। एसआईटी करेगी पूरे मामले की जांच महिला कर्मचारी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई और तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354ए, 354डी, 506 और 509 के तहत FIR दर्ज कर ली है। अब इस मामले में तफ्तीश की जा रही है। मामले के तूल पकड़ने के बाद कर्नाटक की कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने इस केस की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। शिकायत करने वाली महिला उनके घर काम कर चुकी एक कुक है। उसी ने इस मामले में कर्नाटक के हासन के होलेनरासीपुर थाने में ये केस दर्ज कराया है। नेताओं को मिली पेनड्राइव देवराजे गौड़ा ने अपने खत में लिखा कि उन्हें एक पेन ड्राइव मिली है। जिसमें कुल 2,976 वीडियो हैं। जिनमें सभी आपत्तिजनक और अश्लील दिखाई हैं।वीडियो में कुछ महिलाएं दिख रही हैं, जो सरकारी अधिकारी हैं। इन वीडियो का इस्तेमाल उन महिलाओं को ब्लैकमेल करके उनका यौन उत्पीड़न करने के लिए किया जा रहा है। बीजेपी नेता ने आगे दावा किया था कि इन वीडियो और तस्वीरों वाली एक और पेन ड्राइव कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं तक पहुंच गई है। देवराजे ने पार्टी को चेताया बीजेपी नेता ने अपने लैटर में लिखा कि अगर वे जद (एस) के साथ गठबंधन जारी रखते हैं और अगर लोकसभा चुनाव के लिए हासन सीट पर जद (एस) उम्मीदवार को उतारते हैं, तो ये वीडियो एक विनाशकारी हथियार की तरह इस्तेमाल किए जा सकते हैं। उनकी ऐसी पार्टी पर एक बलात्कारी के परिवार के साथ गठबंधन करने दाग लग जाएगा। देवराजे ने अपने पत्र में लिखा कि अगर ऐसा होता है तो यह राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पार्टी की छवि के लिए एक बड़ा झटका होगा। JD (S) विधायक ने भी लिखा खत ये कहानी सिर्फ बीजेपी नेता के पत्र तक सीमित नहीं, बल्कि यह मामला बढ़ने पर रविवार को जद (एस) के विधायक शरणगौड़ा कांडकुर ने भी अपनी पार्टी के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा को एक खत लिख डाला। उन्होंने फौरन प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित करने की अपील कर डाली। कांडकुर ने अपने खत में लिखा कि इस मामले से पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। पिछले कुछ दिन से यौन शोषण के वीडियो राज्यभर में वायरल हो रहे हैं, जिससे पार्टी को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। विदेश चले गए प्रज्वल अब सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रेवन्ना कथित तौर पर रविवार को बेंगलुरु से जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि उन्होंने इससे पहले इस मामले को उनके खिलाफ साजिश करार दिया है। उन्होंने माना कि जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, वो 4-5 साल पुराने हैं। उन्होंने इन वीडियो के साथ छेड़छाड़ या गड़बड़ी होने की बात नहीं कही।

CG Liquor Scam: ED produced Tuteja in court...decision reserved after debate
Uncategorised

CG Liquor Scam : ईडी ने टुटेजा को कोर्ट में किया पेश…बहस के बाद फैसला सुरक्षित

रायपुर, 29 अप्रैल। CG Liquor Scam : शराब घोटाला मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की रिमांड खत्म होने पर ईडी ने टुटेजा को आज विशेष कोर्ट में पेश किया। ईडी ने अनिल टुटेजा का छह दिन का फिर रिमांड मांगा है। टुटेजा के वकील ने बताया कि अनावश्यक रूप से रिमांड मांगी जा रही है। बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि शराब स्कैम से संबंधित कुछ भी पूछताछ नहीं हुई। दिनभर में एकात घंटे ही पूछताछ हुई है। कोर्ट में रिमांड पर बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के बीच बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा है। बता दें कि शरा घोटाले मामले में टुटेजा पांच दिन की ईडी रिमांड पर थी। आज रिमांड खत्म होने पर उन्हें फिर अतुल कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने फैसला को सुरक्षित रखा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा शराब घोटाले में गिरफ्तार रिटायर IAS अनिल टुटेजा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। अपने पत्र में खुद को निर्दोष बताते हुए अनिल टुटेजा ने खुद पर लगाये ED के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि ईडी ने उन्हें शराब घोटाले का मास्टर माइंड कहा है। ईडी ने उन्हें बिना अपना पक्ष रखे दिये ही घोटाले का मास्टर माइंड कहा है, जो न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। छह पन्ने के पत्र में अनिल टुटेजा ने आबकारी विभाग से जुड़े पहलू, अपनी जिम्मेदारी और अन्य अधिकारियों के संदर्भ में भी पूरी बातें लिखी है। अनिल टुटेजा ने लिखा है कि एसीबी ने जो उनके खिलाफ की जा रही जांच पर रोक लगायी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पेंशन स्वीकृति तथा जीपीएफ भुगतान संबंधित निर्देश अधिकारियों को शीघ्र देने की मांग की है। रायपुर के EOW दफ्तर में 5 घंटे चली पूछताछ बता दे कि, ACB कार्यालय में पिता-पुत्र अनिल टूटेजा और यश टूटेजा बयान दर्ज करवाने पहुंचे थे। यहां से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने फिल्मी स्टाइल में हिरासत में लिया है। गौरतलब है उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ और उच्चतम न्यायालय से आईएएस अनिल टूटेजा ने राहत ले ली थी, लेकिन नई ECIR दर्ज करके आज प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने अपने पुराने आरोपी को धर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय यानी की ईडी की टीम भी ACB-EOW दफ्तर के बाहर मौजूद है। बयान दर्ज करवाकर बाहर निकलने पर ईडी की टीम दोनों को हिरासत में ले सकती है। बता दें कि EOW की टीम कड़ी दर कड़ी शराब घोटाले की जांच कर रही है। वही आबकारी विभाग (CG Liquor Scam) के पूर्व अधिकारी और अरुणपति त्रिपाठी को 25 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रखा गया है।

Attack on BJP Leader: Big news came out...! BJP leader attacked with a knife...The leader is protesting against drugs; The accused said – I explained a lot
Uncategorised

Attack on BJP Leader : बड़ी खबर सामने आई…! BJP नेता पर चाकू से किया वार…नशे के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं नेता; आरोपी बोला- बहुत समझाया था

जबलपुर, 29 अप्रैल। Attack on BJP Leader : जबलपुर में 3 लोगों ने एक भाजपा नेता पर चाकुओं से हमला कर दिया। चाकू उनके गले के आर-पार हो गया। घटना रविवार देर रात की अधारतला थाना क्षेत्र की है। घायल मंगल सिद्दीकी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बोला- बहुत समझाया था, लेकिन नहीं माना। मंडल अध्यक्ष सहित कई पद पर रह चुके हैं नेता बता दें कि मंगल सिद्दीकी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वे मंडल अध्यक्ष सहित कई पद पर रह चुके हैं। भाजपा के अन्य नेताओं का कहना है कि मंगल पर हमला करने वाले उन्हें डरा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हमेशा नशे के कारोबार के खिलाफ आवाज उठाई है। मध्य प्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां भाजपा नेता पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता मगन सिद्दीकी नशे के खिलाफ मुहिम चला रहे थे। बदमाशों ने उनके गले पर चाकू से हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। नशे के खिलाफ उठाई बताया जा रहा है कि ये हैरान कर देने वाली घटना शहर के अधारताल थाना इलाके में घटी है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मगन सिद्दीकी नशे के कारोबारियों के खिलाफ मुहिम चला रहे थे। नशीले इंजेक्शन के खिलाफ कई बार ज्ञापन दे चुके थे। नशा करते बच्चों की प्रवृत्ति पर रोक लगाने की कोशिश करते रहे हैं। फिलहाल, पुलिस का मानना है कि संभवत इसी के चलते उनपर जानलेवा हमला किया गया है। इसे लेकर आरोपियों ने रविवार की रात मगन सिद्दीकी के गले पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद उन्हें जिला अस्पातल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने बताया कि मगन सिद्दीकी नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे। इसकी शिकायत उन्होंने कई बार की है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।