17 September 2024

Blast in Pagers: Serial blasts in Lebanon...! Explosions in pagers kept in pockets...more than 1000 injured...see the video here
Uncategorised

Blast in Pagers : लेबनान में सीरियल ब्लास्ट…! जेब में रखे पेजर्स में धमाके…1000 से ज्यादा घायल…यहां देखिए VIDEO

नई दिल्ली, 17 सितंबर। Blast in Pagers : लेबनान में सीरियल ब्लास्ट हुआ है। यहां पेजर्स धमाके में 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इन घायलों में हिजबुल्लाह के लड़ाके और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। इस भयावह घटना में ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी भी घायल हो गए। ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी है। लेबनान ने जानकारी दी कि आज दोपहर हिजबुल्ला के सैकड़ों लड़ाके गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हालांकि, इस ब्लास्ट में मरने वालों की कोई जानकारी फिलहाल नहीं है। बताया जा रहा है कि वे कम्युनिकेशन के लिए पेजर्स का इस्तेमाल कर रहे थे, और एक साथ वे ब्लास्ट कर गए। एक के बाद एक हुए कई ब्लास्ट यह सीरियल ब्लास्ट दक्षिणी लेबनान और राजधानी बेरूत सहित कई जगहों पर हुआ है, जिसे हिजबुल्ला के इतिहास में सबसे बड़ी खुफिया चूक के रूप में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट स्थानीय समयानुसार 3.45 बजे हुआ। कहा जा रहा है कि एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए हैं। एक घंटे तक इलाके में अफरातफरी का  माहौल पैदा हो गया। हिज्बुल्लाह ने ब्लास्ट पर क्या कहा? हिज्बुल्लाह की तरफ से इस ब्लास्ट पर बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने इजरायल के शामिल होने की आशंका जताई है। साथ ही एक लड़की समेत तीन के मारे जाने की पुष्टि की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 100-150 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है, जिसमें दावा है कि ईरान के राजदूत भी शामिल हैं। ग्लोबल मीडिया एसोसिएटेड प्रेस के सूत्रों की मानें तो ब्लास्ट संभावित रूप से पेजर्स के लीथियम बैटरी की वजह से हुआ है, जो ज्यादा हीट की वजह से फटा होगा। अस्पतालों से आ रही भयावह तस्वीरें सोशल मीडिया और लेबनानी और इजराइली मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में घायल लोग जमीन पर पड़े हुए नजर आ रहे हैं। जमीन पर खून के निशान हैं और वे कई बेहोश पड़े हैं। कहा जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद अस्पतालों में भीड़ लग गई है। स्थानीय अस्पतालों से सामने आ रही तस्वीरों में बेकाबू हालात देखे जा सकते हैं, जहां कुछ लोगों के सिर में चोटें हैं, उनके पैर और हाथ में चोटें आई हैं। ब्लास्ट किसने किया? फिलहाल जानकारी नहीं लेबनान में हुए पेजर्स ब्लास्ट (Blast in Pagers) की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी तो नहीं ली है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इजरायल ने हैकिंग के जरिए इस ब्लास्ट को अंजाम दिया हो सकता है। हालांकि, इसको लेकर इजरायल ने कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसे कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं, क्योंकि हाल के महीनों में इजरायल पर कई आरोप लगे हैं। ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानियेह की मौत हो या फिर लेबनान में हिज्बालुल्लाह कमांडर पर अटैक की बात हो, इजरायल इन आरोपों के केंद्र में है।

Annapurna Dal Bhat Center: CM's big announcement...! Dal Bhaat will be available again for ₹5... 2 important announcements in the interest of workers, see the second one here...?
Uncategorised

Annapurna Dal Bhat Center : CM की बड़ी घोषणा…! दाल भात फिर मिलेगा ₹5 में…श्रमिकों के हित में 2 महत्वपूर्ण ऐलान यहां देखें दूसरा…?

रायपुर, 17 सितंबर। Annapurna Dal Bhat Center : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर प्रदेश के मेहनतकश श्रमिकों के हित में दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशभर में श्रमिकों को 5 रूपए में भरपेट भोजन मिल सके इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट शिक्षा योजना प्रारंभ करने की घोषणा भी किया। इस योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक के बच्चों को श्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालय में निःशुल्क अध्ययन की सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में ये घोषणाएं की। मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा श्रमवीरों के लिए अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र और बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा योजना होगी प्रारंभ। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक (Annapurna Dal Bhat Center) सम्मेलन में की घोषणा।

DJ Operator: DJ operator threatened the president of the medical cell of Congress on Facebook...see the post here
Uncategorised

DJ Operator : डीजे संचालक ने फेसबुक पर कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को दी धमकी…यहां देखिए Post

रायपुर, 17 सितंबर। DJ Operator : कांग्रेस नेता और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. राकेश गुप्‍ता को डीजे वालों ने मारने की धमकी दी है। डीजे वालों की तरफ से डॉ. गुप्‍ता की फोटो सोशल मीडिया में वायरल करके खुलेआम मरने की धमकी दी जा रही है। इसको लेकर डॉ. राकेश गुप्‍ता ने रायपुर एसएसपी से लिखित में शिकायत की है। एसएसपी से की गई शिकायत में डॉ. गुप्‍ता ने कहा कि डीजे के शोर को नियमानुसार नियंत्रित करने के आदेश किए गए हैं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मैंने भी इस आदेश को अपने साथियों के साथ स्वागत किया है। मुझे आज सुबह पता चला कि डीजे संचालकों के समूह में मेरा नाम लेकर धमकियां दी जा रही हैं। डॉ. राकेश गुप्ता को धमकी  किसी प्रकार की अनहोनी की बात कही गई है। कृपया अपने संज्ञान में ले और उपद्रवी तत्वों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाएं। डॉ. गुप्‍ता ने सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि इस बार डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है। डीजे को लेकर पूरे प्रदेश में सख्‍ती की जा रही है। इससे डीजे वालों का काम प्रभावित हुआ है। डॉ. राकेश गुप्ता आईएमए और कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं। वे ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने ध्वनि प्रदूषण के लिए डीजे-धूमाल पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन की कार्रवाई से डीजे-धूमाल संचालक नाराज हैं। इन्हीं में से एक दीपक सिंह ने फेसबुक पर डॉ. राकेश गुप्ता की राहुल गांधी के साथ तस्वीर साझा की है।  उन्होंने लिखा कि यही है डॉ. राकेश गुप्ता। जिसको लगता है डीजे (Disc jockey) और धूमाल से लोग मरते हैं। डीजे-धूमाल को बैन कराने में मुख्य भूमिका वाला इंसान उसने आगे लिखा कि फिर मत बोलना राकेश गुप्ता के डीजे-धूमाल वाले मारते हैं। तेरी फोटो वायरल हो गई है तू बच के रहना अब…।

Uncategorised

New Chief Minister of Delhi : बिग ब्रेकिंग…आतिशी बनेंगी दिल्ली की सीएम…! AAP विधायक दल की बैठक में चुनी गईं नेता

नई दिल्ली, 17 सितंबर। New Chief Minister of Delhi : दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर से पर्दा हट गया है। आम आदमी पार्टी की आतिशी होंगी दिल्ली की नई सीएम। अरविंद केजरीवाल के घर AAP विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ है। अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सबने सहमति जताई। अरविंद केजरीवाल के घर कौन-कौन मौजूद? मनीष सिसोदिया (पूर्व डिप्टी सीएम)केजरीवाल सराकर के मंत्रीगोपाल रायआतिशीसौरभ भारद्वाजकैलाश गहलोतआप के विधायकमदन लालसंजीव झाप्रवीण कुमारएस के बग्गाशरद चौहानकुलदीप कुमारगिरीश सोनीराजेश ऋषिरोहित मेहरोलियादिलीप पांडेहाजी यूनुसदुर्गेश पाठकनरेश बाल्यानराखी बिड़ला (डिप्टी स्पीकर)अब्दुल रहमानअखिलेश पति त्रिपाठीजय भगवानराज कुमारी ढिल्लोंराम निवास गोयल (स्पीकर)रितुराजगुलाब सिंहजरनैलप्रकाश जारवालभावना गौड़प्रहलाद साहनीबीएस जूनविजय मिश्रारघुविंदर शौकीनसाहिब राम पहलवानधरमपाल लकडासोम दत्तराजेश गुप्तामोहिंदर यादवनरेशसुरेंद्र कुमारमुकेश अहलावतअजेश यादवदिनेश मोहनियाअजय कुमारप्रीति तोमरविशेष रविशिवचरण गोयल भगवान राम की खड़ाऊं की तरह रख कर बैठेगा नया सीएम: सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं आपको जिम्मेदारी से बता रहा हूं कि कोई फर्क नहीं पड़ता वहां कौन बैठेगा। क्योंकी मैंडेट केजरीवाल जी को मिला है। जब तक चुनाव नहीं हो जाता, तब तक एक साथी सीएम पद पर बैठेगा। ऐसे बैठेगा जैसे भरत, भगवान राम की खड़ाऊं को रख कर बैठे थे। विनय सक्सेना जी या कोई भी LG रहे, वो लगातार सीएम से लड़ते हैं। नए सीएम का फैसला वो शाम को एलजी को बताएंगे।

Uncategorised

Ganesh Visarjan : छत्तीसगढ़ में गणेश विसर्जन और झांकी को लेकर सख्त निर्देश…DJ पर बैन…देर रात शहर की 50 से अधिक पंडाल पहुंचे Deputy CM…19 अगस्त को ये रास्ते रहेंगे बंद… यहां देखें डिटेल्स

रायपुर, 17 सितंबर। Ganesh Visarjan : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गणेश विसर्जन शुरू हो गया है। इसे लेकर प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिया है। बता दें कि राजधानी रायपुर में सोमवार से ही गणेश विसर्जन शुरू हो गया है। वहीं 19 सितंबर की रात गणेश झांकी निकालने फैसला लिया गया है। हर साल की तरह इस साल भी बप्पा की झांकी शारदा चौक जीई रोड से निकाली जाएगी। भगवान गणेश की यह झांकी जयस्तंभ चौक होते हुए मालवीय रोड, सदरबाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, अश्वनी नगर होकर महादेव घाट तक पहुंचेगी। डीजे पर लगा बैन वहीं झांकी पर डीजे नहीं बजेगा। इस साल विसर्जन और झांकी में साउंड सिस्टम (डीजे) बजाने पर बैन लगा दिया गया है। बप्पा की झांकी बिना डीजे धुमाल बैंड के साथ निकलेगी। हालांकि ज्यादातर झांकी समिति की ओर से डीजे की अनुमति मांगी गई है, लेकिन किसी को अनुमति नहीं दी जा रही है। डीजे को लेकर इस बार प्रशासन और पुलिस सख्त हैं, क्योंकि 11 सितंबर को ही शासन ने सभी कलेक्टर-एसपी को चिट्ठी लिखकर निर्देश दिया है कि निर्धारित डेसीबल से ज्यादा साउंड वाले डीजे का उपयोग पूरी तरह बैन किया जाए। देर रात शहर की 50 से अधिक पंडाल पहुंचे Deputy CM इधर इस फैसले के खिलाफ डीजे-धुमाल के ऑपरेटरों ने नाराजगी जताई। उन्होंने इस फैसले के विरोध में प्रदर्शन भी किया है। उनका कहना है कि उनका परिवार इसी से चल रहा है। जिसके बाद देर रात शहर की 50 से अधिक गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारियों ने गृह मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान झांकी में डीजे और धुमाल बजाने को लेकर भी उनसे लंबी चर्चा हुई। डिप्टी सीएम ने कहा कि भगवान गणेश के विसर्जन का मामला हाई कोर्ट का फैसला है। कानूनी आधार पर रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है। यह कार्यक्रम परंपरा और आस्था के आधार पर आयोजित किया जा सकता है। ताकि हाई कोर्ट की गाइडलाइन का पालन हो सके और उसके मुताबिक उस पैरामीटर पर काम किया जाएगा और समय का भी ध्यान रखा जाएगा। कलेक्टर की चेतावनी कलेक्टर-एसपी ने निर्देश जारी किया है कि प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाए। यही वजह है कि प्रशासन बिना साउंड सिस्टम के धुमाल, विसर्जन और झांकियों के लिए बाजे और बैंड का ही अनुमति दिया गया है। प्रशासन ने यह अपील किया है कि झांकी और विसर्जन के दौरान पारम्परिक वाद्ययंत्रों का ही उपयोग किया जाए, जिससे दूसरों को कोई परेशानी न हो। 90 से ज्यादा झांकियां होंगे शामिल बता दें कि रायपुर में हर साल झांकी में 90 से ज्यादा छोटी-बड़ी प्रतिमाएं शामिल होती हैं। हर साल की तरह इस साल भी राजधानी में 90 से ज्यादा झांकियां शामिल होंगे। राजनांदगांव से भी झांकियां आती हैं। झांकियों के साथ डीजे भी रहते हैं। समितियां दूसरे राज्यों व शहरों से बड़े-बड़े डीजे, धुमाल और लाइट सिस्टम मंगवाती है। वहीं रातभर डीजे बजता रहता है। जबकि कोर्ट ने निर्देशानुसार रात 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम बजाना प्रतिबंधित है। इस वजह से इस बार प्रशासन-पुलिस डीजे बजाने पर सख्ती कर रही है। 19 अगस्त को ये रास्ते रहेंगे बंद शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाली रोड। मौदहापारा मस्जिद से जयस्तंभ चौक तक की सड़क। तात्यापारा चौक से शारदा चौक तक की सड़क। शास्त्री बाजार से मालवीय रोड जाने वाली सड़क। सुभाष स्टेडियम से कोतवाली जाने वाली सड़क। गांधी मैदान से कोतवाली चौक। बूढ़ेश्वर चौक से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क। लाखेनगर से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क।

Uncategorised

PM Narendra Modi Birthday : पीएम मोदी के जन्मदिन पर इस राज्य को मिलेगा बड़ा तोहफा…! हर महिला के खाते में डाले जाएंगे 5000 रुपये…यहां जानिए कब और कैसे…?

नई दिल्ली, 17 सितंबर। PM Narendra Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है और पीएम 74 साल के हो गए हैं. इनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री ओडिशा सरकार की स्कीम पर सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे। यह खासतौर पर महिलाओं के लिए है और इसके तहत सरकार महिला लाभार्थियों के खाते में साल में दो बार 5000-5000 रुपये डालेगी। यानी एक साल में 10,000 रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे।आइए जानते हैं कि ये स्कीम कैसे काम करेगी? 21-60 वर्ष की महिलाओं को मिलेगा लाभ Subhadra Yojna ओडिशा सरकार की योजना है जिसके तहत राज्य में 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिला लाभार्थियों को प्रति वर्ष 10,000 रुपये उनके खाते में डाले जाएंगे। यानी पांच सालों में इस योजना के तहत महिला लाभार्थियों को कुल 50,000 रुपये की आर्थिक मदद मिल पाएगी। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी इस योजवा की शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर की जाने वाले हैं। खास बात ये है कि इस योजना का ओडिसा के इष्टदेव भगवान जगन्नाथ की छोटी बहन देवी सुभद्रा के नाम पर रखा गया है। दो किस्तों में ट्रांसफर की जाएगी रकम सुभद्रा योजना के तहत इस शुरुआत होने के बाद साल 2028-29 तक 5 सालों में राज्य की 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। पैसों का ट्रांसफर दो किस्तों में किया जाएगा। इसकी एक किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च पर पर महिला लाभार्थियों के अकाउंट में डाली जाएगी, जबकि एक किस्त रक्षा बंधन के मौके पर ट्रांसफर की जाएगी। योजना के तहत ये रकम आधार से लिंक बैंक अकाउंट में जमा कराए जाएंगे और इस स्कीम का लाभ लेने के लिए E-KYC जरूरी होगा। ऐसे काम करेगी ये योजना जैसा कि बताया कि इस योजना का लाभ 21-60 वर्ष की महिला लाभार्थियों को मिलेगा और सरकार इनके लिए सुभद्रा डेबिट कार्ड जारी करेगी। इसमें एक और फायदा ये होगा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय क्षेत्र में सबसे अधिक डिजिटल लेनदेन करने वाली कुल 100 लाभार्थियों को 500 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने 2024-25 से 2028-29 तक यानी पांच सालों के लिए 55,825 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। रजिस्ट्रेशन कहां और किसे नहीं मिलेगा लाभ यहां सबसे जरूरी बात ये जान लेना है कि आखिर किन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, तो बता दें कि आर्थिक रूप से संपन्न परिवारों की महिलाएं, सरकारी कर्मचारी और इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाली महिलाओं को ओडिशा सरकार की इस स्कीम से बाहर रखा गया है, यानी वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी। इसके अलावा अगर कोई महिला सी अन्य सरकारी योजना के तहत 1,500 रुपये या उससे अधिक प्रति माह (या 18,000 रुपये या उससे अधिक प्रति वर्ष) का लाभ ले रही है, तो वे भी इससे बाहर रहेंगी। इससे अलग महिलाएं योजना की पात्र होंगी। योजना के तहत ये है पात्रता महि‍ला लाभार्थी को ओडिशा की मूल निवासी होना चाहिए। महिला राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के तहत राशन कार्ड में जुड़ी हो। इसके बिना भी लाभ मिलेगा, लेकिन उनकी कुल पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए। योजना में पात्रता के लिए आवेदक की आयु योग्‍यता तिथि के हिसाब से 21-60 साल होनी चाहिए। ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन Subhadra Yojna की पात्र महिलाएं इसका लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए सुभद्रा पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा, जबकि ऑफलाइन आवेदन के लिए वे स्थानीय बैंक, डाकघर और कॉमन सर्विस सेंटरों में जाकर इस योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। सरकार आवेदन करने वाली महिलाओं के आवेदनों की जांच करने के की जाएगी। इसमें आधार कार्ड में दी गई जानकारी को ही अंतिम माना जाएगा।

Uncategorised

Death in Heart Attack : बेटे की बर्थडे पार्टी में मां को आया दिल का दौरा…! चंद पलों में खुशियां मातम में बदल गई…यहां देखें मौत का Live Video

वलसाड, 17 सितंबर। Death in Heart Attack : गुजरात के वलसाड जिले में एक दर्दनाक घटना देखने को मिली। जहां बेटे की जन्मदिन की पार्टी में दिल का दौरा पड़ने से मां की मौत हो गई। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिवार अपने पांच साल के बेटे की बर्थडे पार्टी में मस्त था। महमानों का आना-जाना लगा हुआ था। बच्चे भी मस्ती कर रहे थे। बर्थडे बॉय गौरीक की मां यामिनीबेन और उनके पिता स्टेज पर थे। इसी दौरान यामिनीबेन नीचे गिर गईं और आसपास के लोगों ने उन्हें उठाया और अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने किरण को मृत घोषित कर दिया। परिवार की खुशी का माहौल मातम में पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि परिवार के सदस्य और रिश्तेदार DJ पर डांस कर रहे थे। बर्थडे बॉय गौरीक की मां यामिनीबेन और उनके पिता स्टेज पर पार्टी का लुत्फ उठा रहे थे। तभी यामिनीबेन ने अपना सिर अपने पति के कंधे पर रख दिया और मंच से नीचे गिर गईं। इससे पार्टी में भगदड़ मच गई। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पार्टी के जश्न के पसरा मातम बता दें, देश में पिछले कुछ सालों में दिल के मरीज बढ़े हैं। लोगों को राह चलते, नाचत समय, जिम में वर्कआउट के दौरान, रेस्टोरेंट में खाना खाने के दौरान सहित कई नार्मल मौके पर दिल के दौरे पड़ रहे हैं। पहले 60-65 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ता था, लेकिन हाल के कुछ सालों में देखा गया है कि अब तो 20-22 वर्ष से लेकर 35-40 वर्ष की उम्र तक के लोगों के साथ (Death in Heart Attack) भी ऐसा हो रहा है।