21 September 2024

Massage: Secretary was getting massage in government residence...! He got suspended after the video went viral
Uncategorised

Massage : सरकारी आवास में मसाज करा रहे थे सचिव…! VIDEO वायरल तो हो गए Suspend

संतकबीर नगर, 21 सितंबर। Massage : डीपीआरओ राजेश सिंह ने सेमरियावां ब्लाक में तैनात पंचायत सचिव अब्दुल लतीफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इंटरनेट मीडिया में वायरल वीडियो में सचिव ब्लॉक परिसर स्थित एक आवास में मसाज करवाते हुए दिख रहा है। हालांकि एक जनता की आवाज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सेमरियावां ब्लाक परिसर स्थित एक सरकारी आवास में एक नाई दाढ़ी बनाने के लिए आया है। दाढ़ी बनाने के बाद वह पैसा मांगता है। मसाज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल इस पर पंचायत सचिव अब्दुल लतीफ उसे मसाज करने के लिए कहते हैं। उन्हें मसाज करने के दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। डीपीआरओ ने कहा कि उन्होंने इंटरनेट मीडिया में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Horrific Murder: When the mother and sister opened the fridge, they screamed…! The woman was cut into 32 pieces and kept…!
Uncategorised

Horrific Murder : मां और बहन ने फ्रिज खोला तो चीख पड़ीं…! महिला को 32 टुकड़ों में काटकर रखा गया…!

बेंगलुरु, 21 सितंबर। Horrific Murder : बेंगलुरु में हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैली दी है। 29 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को 32 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया गया। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को शक है कि यह हत्या करीब 15 दिन पहले हुई थी। पुलिस को क्राइम सीन पर मृतका के शव के टुकड़े उसके घर के अंदर एक रेफ्रिजरेटर में रखे मिले। दूसरे राज्य की थी महिला फिलहाल पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर है और मामले की जांच कर रही है। इस मर्डर के पीछे का मकसद या संदिग्धों के बारे में अभी कोई और जानकारी नहीं मिली है। कमिश्नर ने बताया कि हत्या की शिकार महिला दूसरे राज्य की थी, लेकिन वह अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में रहती थी। मृतका के घरवालों के आने के बाद हत्या का पता चला। स्थानीय लोगों के अनुसार बीते कुछ दिनों से घर से बदबू आ रही थी, जिसके बाद घर का ताला तोड़कर अंदर जाने पर हत्या का पता चला। बताया जा रहा है कि वह महिला पांच महीने पहले ही इस जगह पर किराए के मकान में आई थी। पुलिस के अनुसार मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम पहुंच चुकी है और मामले की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। महालक्ष्मी शादीशुदा थी, अकेली रहती थी पता चला कि, मृतका शादीशुदा थी। मेरी ने आगे बताया कि, ‘महालक्ष्मी पांच महीने से यहां रह रही थी। वह सुबह साढ़े नौ बजे घर से निकल जाती थी और रात को दस बजे के बाद घर लौटती थी। मेरी ने बताया कि, आज उसकी मां और बड़ी बहन आई थीं। जब परिवार घर के अंदर घुसा तो उन्हें बदबू आने लगी। मां और बहन ने फ्रिज खोला तो चीख पड़ीं। जब पूछा गया कि क्या हुआ तो उन्होंने बताया कि शव को टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा गया है।”

Truck in the Pit: Municipal Corporation's truck got stuck in the pit...! See the terrifying CCTV video here
Uncategorised

Truck in the Pit : गड्ढे में समाया नगर निगम का ट्रक…! यहां देखिये खौफनाक CCTV Video

नई दिल्ली, 21 सितंबर। Truck in the Pit : महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। शुक्रवार दोपहर पुणे के समाधान चौक स्थित सिटी पोस्ट ऑफिस इलाके में अचानक से एक सड़क धंस गई। सड़क धंसने से काफी बड़ा गड्ढा बन गया और देखते ही देखते पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का ट्रक और और एक मोटरसाइकिल गड्ढे में गिर गई। पुणे नगर निगम का ट्रक नाले की सफाई के काम के लिए वहां गया था। सड़क धंसते ही आस पास के लोगों में दहशत फैल गई। जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि जैसे ही ट्रक आगे बढ़ता है। पीछे बड़ा गड्ढा बन जाता है और ट्रक का पिछला हिस्सा पूरा का पूरा गड्ढे में समां जाता है। इसकी जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए। क्रेन से निकाले गए वाहन दो वाहनों को बाहर निकालने में दो बड़ी क्रेन बुलाई गईं और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को बाहर निकाला गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि पक्की सतह के नीचे एक पुराना कुआं था। यह घटना घनी आबादी वाले बुधवार पेठ इलाके में लक्ष्मी रोड पर सिटी पोस्ट ऑफिस के बाहर पार्किंग क्षेत्र में शाम करीब 4 बजे हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक पहले पीछे की तरफ गड्ढे में फिसला, क्योंकि इंटरलॉकिंग सीमेंट ब्लॉक वाली पक्की सतह धंस गई थी और पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल भी गड्ढे में गिर गई। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि जेटिंग मशीन ट्रक का चालक सुरक्षित बच गया – जिसका इस्तेमाल ड्रेनेज लाइनों को साफ करने के लिए किया जाता है। पास में चल रहा था मेट्रो का काम नगर आयुक्त राजेंद्र भोसले ने कहा कि चूंकि पोस्ट ऑफिस की इमारत 100 साल से अधिक पुरानी है, और गड्ढे के गोलाकार आकार को देखते हुए ऐसा लगता है कि नीचे एक कुआं जैसी संरचना थी। पास में ही पुणे मेट्रो का काम चल रहा है, लेकिन महा मेट्रो के अधिकारियों ने कहा कि इसका सिंकहोल से कोई संबंध नहीं है।

Uncategorised

NCERT किताब में लव जिहाद बढ़ाने वाली बात…अहमद को लिखे पत्र में ‘आपकी रीना’ के जिक्र पर कड़ी आपत्ति…तमतमाए पिता पहुंचे थाने… यहां देखिए VIDEO

छतरपुर, 21 सितंबर। NCERT : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एनसीईआरटी की पर्यावरण पुस्तक पर एक अभिभावक ने लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए छतरपुर पुलिस को लिखित में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। यह आपत्ति डॉक्टर राघव पाठक नाम के एक व्यक्ति ने दर्ज कराई है। बता दें कि राघव पाठक का आरोप है कि NCERT की कक्षा तीसरी में पर्यावरण विषय के 17 नंबर पेज में उन्हें अपत्ति है। इस पेज में चिट्ठी आई है, नाम का एक शीर्षक है, जिसमें रीना नाम की लड़की अहमद को छुट्टियों में अगरताल आने का निमंत्रण देती है और अंत में लिखती है आपकी रीना। ‘आपकी रीना’ पर घोर अपत्ति राघव पाठक ने खजुराहो एसडीओपी को लिखित में एक शिकायती आवेदन देते हुए आपत्ति दर्ज कराई है। डॉक्टर राघव पाठक का कहना है कि उनकी बेटी कक्षा तीसरी में पढ़ती है। एनसीईआरटी की पर्यावरण पुस्तक की पेज नंबर 17 पर रीना नाम की लड़की अहमद नाम के लड़के को एक पत्र लिखती है और पत्र के अंत में वह लिखती है कि आपकी रीना जिस पर मुझे घोर अपत्ति है। एक हिंदू लड़की एक मुस्लिम लड़के को पत्र लिख रही है और अंत में वह अपने आप को उसका बताती है, इससे साफ जाहिर है कि छोटे बच्चों के मन में लव जिहाद के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। बल्कि आने वाले समय में लव जिहाद जैसी घटनाएं बढ़ेंगी। एक ओर सरकार लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बना रही है। दूसरी ओर एनसीईआरटी की यह किताब लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है। मैं चाहता हूं कि इस पुस्तक के 17 नंबर पेज पर जिस चिट्ठी में अहमद और रीना का जिक्र है, उसे बदला जाए या फिर इसे हटा दिया जाए। क्योंकि मैं भी एक पिता हूं और मेरी बेटी इस किताब को पढ़ रही है। मैं नहीं चाहता कि उसके मन में किसी भी तरह के कोई गलत भाव पैदा हो। वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी शिकायत मामले में खजुराहो एसडीओपी सुनील शर्मा का कहना है कि डॉ. राघव पाठक के द्वारा एनसीईआरटी की पर्यावरण की पुस्तक पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए शिकायत आवेदन दिया है। क्योंकि मामला पाठ्य पुस्तक से जुड़ा हुआ है। इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को यह आवेदन भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ही होगी। खजुराहो एसडीओपी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, जो कि मामला राज्य सरकार से जुड़ा हुआ है। इसीलिए शिकायतकर्ता डॉ. राघव पाठक को मैंने इस बात की सलाह दी है कि अगर उन्हें एनसीईआरटी की पुस्तक पर किसी प्रकार की आपत्ति है तो उन्हें राज्य सरकार को भी लिखित में शिकायत करनी चाहिए। फिलहाल, उनके द्वारा जो शिकायत का आवेदन हमें मिला है, वह हमने वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है।

Uncategorised

Job Here : राज्य के लोगों के लिए अच्छी खबर है…PHE विभाग सहित इन पदों पर भर्ती को मंजूरी…पूरी डिटेल्स यहां देखें

रायपुर, 21 सितंबर। Job Here : शुक्रवार को हुई साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। प्रदेश के 5 विकास प्राधिकरणों के पुनर्गठन के आदेश को हरी झंडी मिल गई है। इस संशोधन से पांचों प्राधिकरणों में जनप्रतिनिधियों का दायरा बढ़ेगा। वहीं, कैबिनेट बैठक में शहरी विकास नीति तैयार करने को भी मंजूरी मिली है। इससे शहरों के विकास और राज्य की विकास योजनाओं को लागू करने का काम होगा। इसके दिशा-निर्देश जारी करने के लिए आवास एवं पर्यावरण विभाग को जिम्मा दिया गया है। शहरी विकास नीति में ये काम होंगे इस स्कीम से अतिक्रमण, अवैध निर्माण पर रोक लगाने का काम हाेगा। शहरी आबादी को सुविधाएं देने और उनकी समस्या दूर करने के काम होंगे। नगर विकास योजना में आवासीय, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल यूज लैंड को लेकर नियम जारी होंगे। प्राधिकरण पुनर्गठन से क्या होगा? छत्तीसगढ़ में 5 विकास प्राधिकरण हैं। हर प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही दो मंत्रियों की जगह अब पूरा मंत्रिमंडल इसमें शामिल होगा। इसके अलावा जिस इलाके का प्राधिकरण है वहां के राज्यसभा, लोकसभा के सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कैबिनेट के अन्य फैसले मुख्यमंत्री के स्वेच्छानुदान मद से 262 व्यक्ति और संस्थाओं को 4 करोड़ 56 लाख 72 हजार रुपए स्वीकृत राशि का अनुमोदन किया गया है। वित्त विभाग से 181 पदों पर भर्ती कैबिनेट बैठक के फैसलों के अलावा शुक्रवार को वित्त विभाग ने भी बड़ा फैसला लिया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित बाकी पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले से 181 रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। नई भर्ती से विभाग के कामकाज की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ पेयजल व्यवस्था बेहतर की जाएगी। इन पदों पर भर्ती को मंजूरी पीएचई विभाग में उप अभियंता, अनुरेखक, सहायक ग्रेड-3 सहित बाकी खाली पदों को भरने के प्रस्ताव को वित्त विभाग से स्वीकृति मिली है। उप अभियंता (सिविल) के 118उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के 10अनुरेखक के 37सहायक ग्रेड-3 के 02केमिस्ट के 12वाहन चालक के 2 पद शामिल हैं।