26 November 2024

CG Assembly Session: Nodal officer appointed...! Instructions to ensure quick action
Uncategorised

CG Assembly : विधानसभा सत्र 16 दिसंबर से शुरू…! सदन में उठाए गए विभागीय मुद्दों पर सख्त निर्देश…DPI ने जारी किया निर्देश…यहां देखें

रायपुर, 26 नवंबर। CG Assembly : छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इसको लेकर डीपीआई ने सभी संयुक्‍त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सत्र के दौरान ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि निर्धारित समयाविध में प्राप्त प्रश्नों के उत्तर शासन को भेजे जा सके। प्रश्नों के उत्तर भेजने में विलंब होने एवं अन्य अनियमितताओं के लिये दण्डात्मक कार्यवाही से बचने के लिये दिये गये निम्न निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें :- कार्यालयीन व्यवस्था/पूर्व तैयारी 1/ विधान सभा सत्र प्रारंभ होने से पूर्व अपने जिले में लंबित (CG Assembly) पूर्व के प्रश्न, आश्वासन, शून्यकाल, ध्यानाकर्षण आदि के उत्तर / जानकारी तत्काल तैयार कर इस कार्यालय को उपलब्ध करावें । 2/ अपने अधिनस्थ संस्थाओं को भी निर्देशित करें कि विधान सभा सत्र के दौरान वे पूर्ण जानकारियों के साथ तैयार रहें। जिससे कोई भी जानकारी प्राप्त करने में कठिनाई न हो। / अपने जिले के संभावित प्रश्नों का अनुमान एवं उससे संबंधित जानकारी तैयार रखना । 3 4/ विधान सभा प्रश्न के उत्तर देने के पूर्व हो सकता है किसी विशेष आवश्यकता पर मंत्री महोदय द्वारा आपको बुलाया जा सकता है । अतः ऐसी स्थिति में प्रत्येक प्रश्न से संबंधित जानकारी सदैव कार्यालय में रखें तथा एक अधिकारी जो विधान सभा प्रश्नों से संबंधित जानकारी रखता हो को कार्यालय में हमेशा तैयार रहने हेतु निर्देशित करें। संचालन व्यवस्था- (प्रश्न प्राप्त होने पर की जाने वाली कार्यवाही) 1/ प्रतिदिन फोन एवं ईमेल की जांच कर लेवें कि कोई प्रश्न एवं निर्देश तो प्राप्त नहीं हुआ है । 2/ संयुक्त संचालक / जिला शिक्षा अधिकारी स्वयं जानकारी को पढ़ेंगे एवं उत्तर को पढ़कर स्वयं ही हस्ताक्षर करेंगे । 3/ आप सभी विधान सभा कक्ष के सहायक संचालक लव कुमार साहू के सम्पर्क में हमेशा रहेंगे । 4/ विधान सभा में उत्तर जमा करने की अंतिम तिथि से 06 दिन पूर्व संचालनालय में उत्तर/जानकारी भेजना अनिवार्य है, ताकि संचालनालय द्वारा 03 दिन पूर्व शासन को उत्तर/जानकारी भेजा जा सके। शासन इन 03 दिनों में शासन स्तर पर अंतिम उत्तर बनाया जाकर सचिव एवं मान. मुख्यमंत्री जी (भारसाधक मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग) का अनुमोदन लिया जाता है तथा अतिरिक्त जानकारी पुछने पर उस जानकारी के साथ उत्तर प्रारूप पुनः मान. मुख्यमंत्री जी (भारसाधक मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग) को प्रस्तुत किया जाता है। यह सब कार्यवाही दो दिन में होता है। तीसरे दिन विधान सभा सचिवालय में उत्तर जमा होता है। अगर विधान सभा ने कुछ जानकारी या त्रुटि सुधार चाहा तो उसी दिन सुधारा जाकर उत्तर जमा किया जाता है । इस लिये आपको 06 दिन पूर्व उत्तर / जानकारी भेजना सुनिश्चित करें। सामान्य निर्देश 1/ विधान सभा प्रश्न का उत्तर 02-02 प्रत्तियों में उपलब्ध करावें। इसके अतिरिक्त ई-मेल द्वारा भी उत्तर/जानकारी हार्ड एवं साफ्ट कापी में भेजना सुनिश्चित करें। (संचालनालय का ई-मेल [email protected]) है। 2/ विधानसभा से संबंधित जानकारी की सूचना स्कूल शिक्षा विभाग के व्हॉटसप मैसेज के माध्यम से भी दी जा रही है। अतः समस्त संबंधित मैसेज को सतत् देखना सुनिश्चित करेंगे। 3/ विधानसभा सत्र अवधि में किसी भी कर्मचारी/अधिकारी को बिना पूर्व अनुमति के किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न किया जावे। 4/ फोन पर केवल उन्हीं अधिकारी / कर्मचारी की ड्यूटी लगावें, (CG Assembly) जो प्रश्नों से संबंधित जानकारी रखते हों । उनकी ड्यूटी प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक लगाई जावे। वे सत्र के दौरान आने वाले अवकाश के दिनों में भी कार्य पर उपस्थित रहेंगे ।

RPR Crime Control: Police controls crime in its own way...! 3% reduction in crimes... watch the video here
Uncategorised

RPR Crime Control : पुलिस अपने अंदाज में करती है Crime पर कंट्रोल…! अपराधों में आई 3% कमी…यहां देखिए VIDEO

रायपुर, 26 नवंबर। RPR Crime Control : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, बदमाशों और डेरों पर कार्रवाई, दृश्य पुलिसिंग और नशे के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया जा रहा है। फरवरी से अब तक रायपुर जिले में आईपीसी और बीएनएस के तहत 7970 अपराध दर्ज किए गए हैं। पिछले साल इसी अवधि में 8224 अपराध दर्ज किए गए थे। इस तुलनात्मक अवधि में अपराधों में 3 प्रतिशत की आंशिक कमी आई है। चाकूबाजी की गत वर्ष की 171 की तुलना में इस वर्ष 102 तथा हत्या की 54 की तुलना में इस वर्ष 58 घटनाएं घटित हुई हैं। चाकूबाजी में 40 प्रतिशत की कमी तथा हत्या में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। छेड़छाड़ और यौन हिंसा में 28 प्रतिशत, बलात्कार में 8 प्रतिशत, चोरी में 9 प्रतिशत तथा मारपीट में 3 प्रतिशत की कमी आई है। इस वर्ष फरवरी माह से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान तथा NDPS और आबकारी प्रकरणों की संख्या में वृद्धि के कारण कुल पंजीकृत अपराधों में वृद्धि परिलक्षित हो रही है।

Tragic Accident: Painful...! 3 members of a family died after eating roasted gram...last rites performed without PM
Uncategorised

Tragic Accident : दर्दनाक…! भुने चने खाने से एक परिवार के 3 की मौत…बिना PM के ही किया अंतिम संस्कार

बुलंदशहर, 26 नवंबर। Tragic Accident : बुलंदशहर में भुने हुए चने खाकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्‍य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। मरने वालों में एक बच्‍चा भी शामिल है। थाना नरसेना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बरवाला गांव का है। बताया जा रहा है कि 24 नवंबर की शाम पीड़ित परिवार ने बाजार में घूमने वाले ठेले से भुने चने खरीदकर खाए थे और घर में बना हुआ खाना खाया था। इसके बाद कल सुबह 50 वर्षीय दादा कलुआ सिंह और 8 वर्षीय मासूम पोते लविश की मौत हो गई थी। आज बहु जोगेन्द्री की भी मौत हो गई है। कारण का पता लगाने में जुटे प्रशासनिक अधिकारी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और मौत के कारण का पता लगाने में प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए हैं। कल मृतकों के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए हुए ही दोनों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। आज मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का कारण क्या रहा है। हालांकि पूरे मामले में खाद्य अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि चने व अन्य खाने के समान का सैंपल लेकर लैब के लिए भेजा जा रहा है और अगर किसी भी तरीके की कोई गड़बड़ पाई जाएगी तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच पड़ताल चल रही है। वहीं जानकारी देते हुए बुलंदशहर (Tragic Accident) के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि एक परिवार के कल दो लोगों की मौत हुई थी, जबकि आज एक महिला की भी मौत हुई है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है। बताया गया है कि भुने हुए चने खाने से एक परिवार के चार लोगों की हालत खराब हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का कारण क्या रहा है।

CM's Cabinet: A big decision may be taken before Holi...! Cabinet meeting today... Major decisions taken in the last meeting
Uncategorised

Vishnu Cabinet Meeting End : बिग ब्रेकिंग…! साय कैबिनेट की बैठक खत्म…! इन महत्वपूर्ण विषयों पर लगी मुहर…पढ़िए बिंदुवार फैसले

रायपुर, 26 नवंबर। Vishnu Cabinet Meeting End : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय महानदी भवन में बैठक आयोजित की गई। कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंत्रिपरिषद द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को वितरण हेतु नागरिक आपूर्ति निगम को आवश्यक चना उपार्जन, NeML ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म के माध्यम से किए जाने की अनुमति दी गई। 54 प्रकरणों को न्यायालय से वापस लिए जाने की कार्यवाही मंत्रिपरिषद ने विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित प्रकरणों को जनहित में न्यायालय से वापस लिये जाने के संबंध में गठित मंत्रिपरिषद की उप समिति द्वारा अनुशंसित 54 प्रकरणों को न्यायालय से वापस लिए जाने हेतु आगामी कार्यवाही किए जाने का अनुमोदन किया। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में राज्य में मक्का फसल तथा प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान अंतर्गत दलहन-तिलहन और रबी विपणन मौसम 2025-26 में चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु नेफेड एवं एनसीसीएफ को प्रोक्योरमेंट एजेंसी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों को नवीन उन्नत किस्म के बीजों की उपलब्धता उचित मूल्य पर सुनिश्चित करने के लिए मंत्रिपरिषद ने आज महत्वपूर्ण फैसला लिया। इसके तहत भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में इम्पैनल्ड सेंट्रल नोडल सीड एजेंसी से आवश्यकतानुसार सीधे बीज क्रय किया जा सकेगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम को छत्तीसगढ़ राज्य भंडार क्रय नियम 2002 के नियम 4 में छूट देने का निर्णय लिया गया।   मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य जल विद्युत परियोजना (पम्प स्टोरेज आधारित) स्थापना नीति 2023 में परियोजना विकासकर्ता को वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ करने की तिथि से प्रथम पांच वर्षाें के लिए प्रति वर्ष 01 लाख रूपए प्रति मेगावाट की दर से लिए जाने वाले हरित ऊर्जा विकास शुल्क को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। हरित ऊर्जा शुल्क में प्रत्येक पांच साल के बाद 25 प्रतिशत की वृद्धि का भी प्रावधान था, इसे भी समाप्त कर दिया गया है। इससे राज्य में जल विद्युत परियोजनाओं एवं ग्रीन एनर्जी के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।   शिक्षा विभाग के लिए लिए गए ये फैसले मंत्रिपरिषद ने कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षाओं को केन्द्रीकृत किये जाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को अधिकृत किया है। मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेंट कार्पाेरेशन लिमिटेड (हुडको) से आवास, नगरीय विकास एवं अन्य क्षेत्रों में सहायता प्राप्त करने हेतु समझौता ज्ञापन (MoU) के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य को हुडको द्वारा आगामी 5 वर्षो में एक लाख करोड़ रूपए तक की वित्तीय सहायता, परामर्श, क्षमता विकास सेवाएं प्रदान करने का प्रस्ताव दिया गया है। मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल अब तक तथा भविष्य में प्राप्त होने वाली भूमि को आवासीय प्रयोजन में व्यपवर्तित करने पर राज्य शासन द्वारा लागू व्यपवर्तन शुल्क प्रीमियम, अर्थदण्ड एवं भू-राजस्व के पुनः निर्धारण से छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इससे हाउसिंग बोर्ड के मकान क्रेताओं को लाभ होगा। मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा फ्री-होल्ड किए गए आवासीय भूखण्डों के लिए व्यपवर्तन शुल्क एवं अर्थदण्ड से छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

Gang Rape in CG: Shameful incident from Manendragarh...! Principal, teacher and deputy ranger together gang-raped a 'minor'...made a dirty video of the student
Uncategorised

Gang Rape in CG : मनेंद्रगढ़ से शर्मनाक घटना…! प्राचार्य-शिक्षक और डिप्टी रेंजर ने मिलकर ‘नाबालिग’ से किया गैंगरेप…छात्रा का बनाया डर्टी VIDEO

मनेंद्रगढ़, 26 नवंबर। Gang Rape in CG : मनेंद्रगढ़ से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। स्कूल में पढ़ाने वाले तीन शिक्षकों पर नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर जनकपुर थाना पुलिस ने तीन शिक्षकों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है आरोपियों में वन विभाग में पदस्थ डिप्टी रेंजर भी शामिल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जनकपुर में किराये के मकान में दिया अंजाम जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला जनकपुर थाना क्षेत्र का है। शासकीय हाई स्कूल में 11वीं पढ़ने वाली छात्रा से गैंगरेप की घटना को जनकपुर की एक कॉलोनी में किराये के मकान में अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने इस दौरान छात्रा का वीडियो भी बनाया। पीड़िता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने घटना के बाद किसी को बताने पर जान से मारने और स्कूल से निकालने की धमकी दी थी। आरोपियों की शर्मनाक करतूत के बाद पीड़िता छात्र इतनी ज्यादा सहम गई थी कि इसकी शिकायत किसी से नहीं की थी। फिर किसी तरह हिम्मत जुटाकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। पीड़िता के परिजनों ने जनकपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने मामले में स्कूल में पदस्थ शिक्षक, प्राचार्य और संकुल समन्वयक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है। इस घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाली अन्य छात्राएं डरी सहमी है। स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के परिजनों ने दोषी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग पुलिस से की है। गिरफ्तार आरोपी प्राचार्य अशोक कुमार, शिक्षक कुशल सिंह परिहार और राघवेन्द्र कुशवाह।

Bageshwar Dham: Mobile was thrown at Peethadheeswar Dhirendra Shastri's face...! After that, see 'Baba's' reaction here... Back to back VIDEO
Uncategorised

Bageshwar Dham : पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के चेहरे पर दे मारा मोबाइल…! उसके बाद ‘बाबा’ का रिएक्शन यहां देखें…बैक टू बैक VIDEO

झांसी, 26 नवंबर। Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा यूपी के झांसी में पहुंच गई है। इस यात्रा में किसी शख्स ने बाबा पर मोबाइल फेंक कर मार दिया, जोकि बाबा के गाल पर जाकर लग गया। इसको लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि किसी ने मोबाइल फेंककर मारा है हमको, हमें मोबाइल मिल गया है।  बाबा यात्रा में अपने भक्तों के साथ पैदल चल रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई. वो माइक से भक्तों और साथ में चल रहे समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा, “फूलों के साथ किसी ने हमको मोबाइल फेंककर मारा है। हमको मिल गया है।” धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा का आज छठा दिन है। उनकी बागेश्वर धाम से ओरछा तक इस यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। हजारों की संख्या में लोग उनके साथ चल रहे हैं। जिन रास्तों से ये यात्रा गुजर रही है वहां फूलों के साथ पदयात्रा का स्वागत किया जा रहा है। संजय दत्त और ग्रेट खली भी हो चुके हैं शामिल 21 नवंबर से शुरू हुई बाबा की इस यात्रा में अभिनेता संजय दत्त और द ग्रेट खली भी शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा कई नेताओं ने भी उनकी इस यात्रा को समर्थन दिया है, जिनमें बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी विधायक राजेश्वर शर्मा और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह भी शामिल हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने इस यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा था कि हम सबको जात-पात के जंजाल से बाहर निकलना है। उन्होंने नारा दिया- जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई। अपने भक्तों को संबोधित करते हुए बाबा कहते हैं कि सभी पदयात्रियों का एक ही लक्ष्य है कि सनातन धर्म मजबूत हो, आपस में एकता रहे, कोई भेदभाव न हो।

Road Accident: Performed the ritual of road safety by wearing a helmet along with a ring during engagement.
Uncategorised

Road Accident : सगाई में अंगूठी के साथ हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा की निभाई रस्म

Rajnandgaon News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सगाई में अंगूठी के साथ हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा की रस्म… यह सुनने में आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन यह रस्म सड़क सुरक्षा (Road Accident ) को लेकर अच्छी पहल है। सड़क हादसे में पिता को खो चुका युवक लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने में लगा है। करीब हजार लोगों को हेलमेट भी बांट चुके हैं। रविवार की रात डोंगरगढ़ ब्लाक के ग्राम जारवाही निवासी 26 वर्षीय बीरेंद्र साहू की सगाई डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम करियाटोला निवासी 24 वर्षीय ज्योति साहू के साथ हुई। सगाई रस्म के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे पहले अंगूठी पहनाई, फिर हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता का संदेश दिया। सगाई समारोह में यह दृश्य देखकर कुछ देर के लिए घराती-बाराती भी चौक गए। दरअसल, बीरेंद्र के पिता ग्राम पंचायत सचिव थे। करीब चार साल पहले की बात है जब वे काम के बाद बाइक से घर लौट रहे थे, हेलमेट नहीं पहने थे, अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए। सिर पर गंभीर चोट लगी थी, इस कारण से उनकी मौत हो गई। इसके बाद से परिवार के सदस्य लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं। जागरूक कर लोगों को दान कर रहा हेलमेटबीरेंद्र साहू, नगर डोंगरगांव के समाजसेवक हेलमेट संगवारी धर्मेंद्र साहू के छोटे भाई हैं, जो कि सड़क दुर्घटना में अपने पिता के निधन के बाद से हेलमेट लगाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही हेलमेट दान भी करते हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि पिताजी का निधन सिर में चोट लगने के कारण हुआ था। उस समय वे हेलमेट नहीं पहने थे। तब से लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं और हेलमेट दान करने में लगे हैं। उनके इस कार्य में पूरा परिवार सहयोग करता है। इसमें पत्नी त्रिवेणी, भाई मोहित साहू, बहू सरिता, मां कुमारी साहू भी लोगों को प्रेरित करने में सहयोग कर रही हैं। हेलमेट संगवारी के नाम से पहचान (Road Accident )धर्मेंद्र साहू अब तक एक हज़ार से भी अधिक हेलमेट लोगों को दान कर चुके हैं। सड़क सुरक्षा अभियान या जागरूकता कार्यक्रमों में भी लोगों को हेलमेट भेंट कर चुके हैं। वहीं लोगों को हेलमेट का महत्व बताकर लगातार जागरूक कर रहे हैं। साहू की इस पहल को डोंगरगांव नगर के लोगों ने हेलमेट संगवारी का नाम दिया है। साथ ही इनकी इस पहल की प्रशासन के साथ समाज भी सराहना कर रहे हैं। हादसे रोकने युवा चला रहे कई अभियानसड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए युवा अलग-अलग माध्यम से अभियान भी चला रहे हैं। कई युवा अपने अलग-अलग अंदाज में समाजसेवा करते नजर आ रहे हैं। कोई सड़कों पर रेडियम पाइंट लगाता है, तो कोई जानवरों को सड़कों से हटाता है।

Saraipali: 55 lakhs were stolen from the safe by sending the office boy out for tea and breakfast
Uncategorised

Saraipali : आफिस ब्वाय को चाय-नाश्ता के लिए बाहर भेज तिजोरी से उड़ाए 55 लाख

Saraipali Crime News : आफिस ब्वाय को चाय-नाश्ता लाने के लिए बाहर भेजकर बैंक कर्मी कुमार बोगी तिजोरी में रखे 55 लाख रुपये लेकर भाग गया। मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली (Saraipali) के आइसीआइसीआइ बैंक का है। धर्मेन्द्र प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। आइसीआइसीआइ बैंक लिमिटेड शाखा सरायपाली (Saraipali) के रिलेशनशिप मैनेजर धर्मेन्द्र प्रधान ने थाने में शिकायत की है कि 19 नवंबर को लगभग 4 बजे तक कैश के लेन-देन का हिसाब किताब कर तिजोरी (डिफेन्डर) में रख दिया गया था। इसमें क्लोजिंग बैलेंस 1,05,26,131 रुपये था। तिजोरी की एक चाबी उनके पास तथा दूसरी चाबी सहकर्मी रिलेशनशिप मैनेजर धीरेन्द्र प्रधान के पास रहती है। उन्होंने चाबी बैग में रखकर बैग को अपने टेबल के नीचे रख दिया था तथा धीरेन्द्र ने भी अपनी चाबी अपने कैश केबिन के अंदर रखी थी। लगभग 4 बजे तिजोरी को लाक कर धीरेन्द्र के साथ सेन्ट्रल बैंक स्टेटमेंट देने चला गया। बैंक में आफिस ब्वाय रिकेश कलेत और कुमार बोगी थे। 20 नवंबर की शाम लगभग 6 बजे पुनः कैश को टैली करते समय पता चला कि तिजोरी में रखे 55 लाख रुपये गायब थे। जब बैंक का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पता चला कि 19 नवंबर को लगभग 4:30 बजे तिजोरी से कुमार बोगी दो बैग में रुपयों को भरकर फरार हो गया है। जब कुमार बोगी को फोन लगाया गया तो उसका फोन भी बंद मिला। कुमार बोगी ने रुपयों को गबन करने से पहले आफिस ब्वाय रिकेश कलेत को नाश्ता लाने के लिए बाहर भेज दिया था। रिकेश के नाश्ता लेकर आने के बाद कुमार ने उसे पुनः चाय लेने बाहर भेज दिया। वहीं चाय लाते ही कुमार, चाय और नाश्ता न कर इमरजेंसी काम का बहाना बताकर रुपयों से भरा दोनों बैग लेकर बैंक से भाग गया। 20 नवंबर की सुबह 09:05 बजे उसने बैंक के ग्रुप में व्हाट्सएप्प के माध्यम से मैसेज किया कि वह बैंक कर्मचारी तथा अपने परिवार वालों से भी संपर्क में नहीं रहेगा। बैंक वाले भी कुमार के मोबाइल नंबर से संपर्क किए, लेकिन उसका नंबर बंद पाया गया।

TI Suspended: 81 gamblers caught, DG suspends police station in-charge after seizing Rs 29 lakh cash
Uncategorised

TI Suspended : 81 जुआरियों को पकड़ा, 29 लाख कैश जब्त करने के बाद थाना प्रभारी को डीजी ने किया सस्पेंड

Mahasamund News : ओडिशा व छत्तीसगढ़ के बार्डर महासमुंद जिले में खरियार रोड के स्थानीय वार्ड-12 के पास ठेलकोबेड़ा के करीब एक सुनसान इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में पुलिस ने छापा मार कर एक बड़े जुआ अड्डा का पर्दाफाश किया। बड़े स्तर पर चल रहे अंतरराज्यीय जुआ अड्डे से 81 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया, जो ओडिशा समेत छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के हैं। छापे के दौरान पुलिस ने फड़ से 29 लाख 55 हजार रुपए, 27 कार, 5 बाइक, 88 मोबाइल सहित कई ताश की गड्डी बरामद की है। इसके बाद ओडिशा के डीजी योगेश बहादुर खुरानिया ने जोंक थाना प्रभारी (आइआइसी) गुरुदेव कर्मी को निलंबित (TI Suspended) कर दिया। अगले आदेश तक वे डीआइजी कोरापुट के अनुशासनात्मक नियंत्रण में रहेंगे। दरअसल, थाना प्रभारी गुरुदेव कर्मी पर कर्तव्य में लापरवाही के चलते यह कार्रवाई हुई है। इंस्पेक्टर गुरुदेव की गिनती जिले के तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में होती रही है। उन्हें पुलिस मेडल फार गैलेंट्री (पीएमजी), डीजीपी डिस्क, एंटी नक्शल आपरेशन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री स्पेशल आपरेशन मेडल जैसे पुरस्कार भी मिल चुका है। किन्तु कई महीनों से चल रहे जुआ रैकेट पर उनके हाथ क्यों बंधे थे, यह सवाल उठ रहा है। इन्हें भेजा गया न्यायिक हिरासत में (TI Suspended)जुआ फड़ कार्रवाई में पुलिस ने ओडिशा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुल 81 आरोपितों को पकड़ा था। इनमें से 19 को जुआ एक्ट और संगठित अपराध की धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इनमें महासमुंद जिला निवासी गजानन सेठ, बागबाहरा निवासी सतीश चंद्राकर, जयेश साहू, सरायपाली निवासी दलजीत सिंह, देवकरण अग्रवाल, पुनीत राम पटेल, मोहन यादव, राजेश साहू, रायपुर निवासी हामिद उद्दीन, स्थानीय निवासी गौरीशंकर बेहेरा, एमस गुरुदत्ता, सलमान खान, एमडी सदाम, एमडी साबिर, दिलीप सतनामी, खेमराज साहू, बसंत गुप्ता, संतोष अदा और बिलासपुर निवासी दिलीप सिंधी शामिल हैं। बाकी आरोपितों को नोटिस जारी कर थाना से छोड़ दिया गया।

TWINS DIED IN KORBA: There was no oxygen in the ambulance, mother along with her twin child died in the ambulance
Uncategorised

TWINS DIED IN KORBA : एंबुलेंस में नहीं थी आक्सीजन, जुड़वा बच्चे समेत मां की एंबुलेंस में मौत

KORBA NEWS : घर में प्रसव के बाद हालत बिगड़ने पर जुड़वा बच्चों के साथ मेडिकल कालेज लाई जा रही महिला की नवजातों के साथ एंबुलेंस में ही मौत (TWINS DIED IN KORBA) हो गई। मृतका के पति ने एंबुलेंस में आक्सीजन नहीं होने को तीनों की मौत का कारण बताया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन ने बच्चों का जन्म समय से पहले होने, प्लेसेंटा नहीं गिरने और अत्याधिक रक्त स्त्राव को मौत का कारण बताया है। मामला कोरबा से 38 किलोमीटर दूर करतला विकासखंड के जोगीपाली का है। मृतका का नाम कांति राठिया है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र में बिहारीलाल राठिया की पत्नी कांति राठिया को सोमवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई। गांव की महिलाएं प्रसव करा रहीं थीं। प्रसव तो हो गया पर प्लेसेंटा बाहर नहीं आया। स्वजन प्रसूता और जन्म लेने वाले जुड़वा बच्चों को लेकर करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद भी प्लेसेंटा बाहर नहीं आया। प्रसूता और बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ने पर तीनों को सरकारी एंबुलेंस से मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में प्रसूता की सांस फूलने लगी। पति बिहारी राठिया का आरोप है कि एंबुलेंस में आक्सीजन की व्यवस्था नहीं थी। राठिया का कहना है कि यदि एंबुलेंस में आक्सीजन की व्यवस्था रहती तो पत्नी और बच्चों की जान बच सकती थी। कांति राठिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की जवाबदारी सौंपी है। कांति का प्रसव घर में कराया जाना सवालों के घेरे में है। प्लेसेंटा नहीं गिरने व अधिक रक्त स्त्राव से प्रसूता की मौत : सीएमएचओ डा. एसएन केसरी ने बताया कि जुड़वा बच्चों का जन्म समय से पहले हुआ था। स्थिति जटिल थी। प्लेसेंटा भी बाहर नहीं आया था। सामुदायिक केंद्र में आपरेशन करने की व्यवस्था नहीं थी। मां और बच्चों को मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया। तीनों को आक्सीजन के साथ एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। समय से पहले जन्म के कारण बच्चों व अधिक रक्त स्त्राव की वजह से प्रसूता की मौत हुई है। क्या है प्लेसेंटा : प्लेसेंटा गर्भावस्था के दौरान महिला के गर्भ में तैयार हुआ एक अस्थायी अंग होता है। यह गर्भाशय की दीवार से जुड़ता है और गर्भनाल के माध्यम से बच्चे को पोषक तत्व और आक्सीजन देता है। गर्भ में मौजूद बच्चा गर्भनाल द्वारा प्लेसेंटा से जुड़ा होता है। प्लेसेंटा और गर्भनाल मिलकर गर्भाशय में बच्चे की जीवन रेखा के रूप में कार्य करते हैं। प्लेसेंटा की कुछ स्थितियां गर्भावस्था की जटिलताओं का कारण बन सकती हैं। बच्चे के जन्म लेने के तुरंत बाद प्लेसेंटा बाहर आ जाता है।