10 December 2024

Chairman of Rajya Sabha: No-confidence motion against Vice President Jagdeep Dhankhar...! 60 MPs signed
Uncategorised

Chairman of Rajya Sabha : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव…! 60 सांसदों ने किए हस्ताक्षर 

नई दिल्ली, 10 दिसंबर। Chairman of Rajya Sabha : विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने की मांग को लेकर राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला दिया है। जयराम रमेश की अगुवाई में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने मंगलवार को संविधान के अनुच्छेद 67 बी के तहत इससे संबंधित प्रस्ताव राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को सौंप दिया। इसे लेकर अब जयराम रमेश का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि यह निजी मसला नहीं है. हमने केवल विपक्षी नेताओं के अपमान को लेकर अपनी आवाज उठाई है। जयराम रमेश ने यह भी कहा है कि आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार), झारखंड मुक्ति मोर्चा, डीएमके समेत विपक्षी दलों के सांसदों ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर 60 सांसदों के हस्ताक्षर हैं। जयराम रमेश ने गिनाए ये कारण कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने दावा किया कि सरकार नहीं चाहती कि सदन चले। जयराम रमेश ने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि रिजिजू ने राज्यसभा सभापति और जेपी नड्डा के सामने राज्यसभा नहीं चलने देने की बात कही थी। उन्होंने दावा किया कि फ्लोर लीडर्स की बैठक में रिजिजू ने यह कहा था कि जब आप (विपक्षी दल) लोकसभा में अडानी का मुद्दा उठाते रहेंगे, हम (सत्ता पक्ष) राज्यसभा नहीं चलने देंगे। जयराम रमेश ने संसद में जारी गतिरोध के लिए सत्ता पक्ष को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि स्पष्ट हो चुका है कि सरकार नहीं चाहती कि संसद में कामकाज हो। इससे पहले, उपराष्ट्रपति को हटाने की मांग को लेकर अविश्वास प्रस्ताव राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को सौंपने के बाद जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे लेकर पोस्ट किया था। जयराम रमेश ने उपराष्ट्रपति को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने को कष्टकारी निर्णय बताते हुए कहा था कि अति पक्षपातपूर्ण तरीके से राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन सभापति कर रहे हैं। इंडिया ब्लॉक की पार्टियों के पास उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। संसदीय लोकतंत्र के हित में यह कदम उठाना पड़ा है।

Engineer Suicide: Husband left a 24 page suicide note...! Before his death, the engineer, troubled by his wife's harassment, expressed his pain... Watch the video here
Uncategorised

Engineer Suicide : पति ने छोड़ा 24 पेज का सुसाइड नोट…! मौत से पहले पत्नी के हैरेसमेंट से परेशान इंजीनियर ने बताया दर्द…यहां देखें Video

बेंगलुरु, 10 दिसंबर। Engineer Suicide : बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले यूपी के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उसने अपने पीछे 24 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने मेरे खिलाफ कई केस दर्ज कराए हैं और अब तीन करोड़ रुपये की डिमांड कर रही है। अतुल सुभाष बेंगलुरु सिटी में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में डीजीएम के पद पर काम कर रहे थे। बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि यह घटना मंजूनाथ लेआउट इलाके की है, जो मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन के इलाके का है। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि यूपी के रहने वाले अतुल सुभाष नाम के शख्स का अपनी पत्नी के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। पत्नी ने उसके खिलाफ यूपी में केस भी दर्ज कराया था। अपने बेडरूम में सीलिंग फैन से लगाई थी फांसी जानकारी के मुताबिक, पुलिस को 9 दिसंबर की सुबह छह बजे एक कॉल आया, जिसमें सुसाइड करने की जानकारी दी गई।जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो घर अंदर से बंद मिला। स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो पता चला कि 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने नायलॉन की रस्सी का इस्तेमाल करके बेडरूम में लगे सीलिंग फैन से लटककर फांसी लगा ली थी।  मृतक के भाई ने क्या बताया? इस घटना की जानकारी यूपी में रहने वाले उनके परिवार को दी गई, जिसके बाद उनके भाई विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। विकास कुमार ने बताया कि अतुल की पत्नी, उसकी मां, उसके भाई और उसके चाचा ने झूठे मामलों में उसे फंसाया था और इन मामलों के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की थी। इससे अतुल सुभाष को काफी डिप्रेशन में था, जिसकी वजह से उसने अपनी जान ले ली। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मराठाहल्ली स्टेशन में बीएनएस अधिनियम की धारा 108 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है। कई लोगों को ईमेल के जरिए भेजा सुसाइड नोट अधिकारी ने बताया कि उसने कई लोगों को ईमेल के जरिए अपना सुसाइड नोट भी भेजा और उसे एक एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप के साथ भी साझा किया, जिससे वह जुड़ा था। उसने मैसेज में लिखा, “सर, ये मैसेज गुड बाय बोलने के लिए है। हो सके तो मेरी फैमिली की मदद कीजिएगा। अभी तक के साथ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।” इसमें उन्होंने अपने द्वारा बनाए गए वीडियो और सुसाइड नोट का लिंक भी भेज दिया था। पुलिस के मुताबिक, सुभाष ने अपने घर में एक तख्ती लटका रखी थी, जिस पर लिखा था, ‘न्याय मिलना बाकी है।’ सुसाइड से पहले अतुल सुभाष ने अलमारी पर महत्वपूर्ण डिटेल चिपकाई। जिसमें सुसाइड नोट, गाड़ी की चाबियां और उसके द्वारा किए गए सभी काम, जो अभी बाकी हैं, उनकी (Engineer Suicide) जानकारी थी।   

Uncategorised

Bumper Jobs For Youth : नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर…जनवरी से मार्च तक कंपनियां करेंगी बंपर भर्तियां…

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर| Bumper Jobs For Youth : देश में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आने वाले महीनों में नई नौकरियों की संख्या बढ़ने वाली है। दरअसल, कंपनियां नए साल की शुरू से लेकर मार्च तक बंपर भर्ती करने की तैयारी में है। मैनपावरग्रुप के एम्प्लॉयमेंट आउटलुक सर्वे में शामिल 40 प्रतिशत कंपनियों के शीर्ष मैनेजमेंट ने अगले तीन महीनों में अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की बात (Bumper Jobs For Youth)कही। इसके चलते भारत में जनवरी-मार्च 2025 में रोजगार परिदृश्य वैश्विक स्तर पर सबसे मजबूत रहने के आसार हैं। यानी नई नौकरियां निकलेंगी और युवाओं को मौके मिलेंगे। सर्वे में 3,000 कंपनियों ने हिस्सा लिया सर्वे में भारत के विभिन्न सेक्टर के 3,000 से अधिक कंपनियों को शामिल किया गया। मंगलवार को जारी इस सर्वे के अनुसार, 53 प्रतिशत नियोक्ता कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, जबकि 13 प्रतिशत नियोक्ताओं ने 2025 कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में कर्मचारियों की संख्या कम करने की आशंका (Bumper Jobs For Youth)जतायी। वहीं, 31 प्रतिशत कंपनी किसी बदलाव की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। कुल मिलाकर आने वाला समय बेहतर होने की पूरी उम्मीद है। सरकार भी अपना खर्च बढ़ा रही है, जिससे कंपनियों के पास काम के ऑर्डर बढ़ेंगे। इससे भी नए रोजगार के अवसर सृजन होंगे। दुनिया में सबसे ज्यादा मौके निकलेंगे मैनपावरग्रुप के भारत एवं पश्चिम एशिया के प्रबंध निदेशक संदीप गुलाटी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना हुआ है। 2025 की पहली तिमाही के लिए एम्प्लॉयमेंट आउटलुक में ग्लोबल लीडर रूप में इसकी स्थिति देश की आर्थिक प्रगति में नियोक्ताओं के विश्वास को दर्शाती है। भारत में सबसे अधिक 40 प्रतिशत शुद्ध रोजगार अनुमान प्रतिशत (Bumper Jobs For Youth)है। इसके बाद 34 प्रतिशत के साथ अमेरिका, 32 प्रतिशत के साथ मेक्सिको का क्रमश: दूसरा तथा तीसरा स्थान है। अर्जेंटीना के लिए एम्प्लॉयमेंट आउटलुक सबसे खराब -1 प्रतिशत रहा। वहीं वैश्विक औसत 25 प्रतिशत आंका गया।

Uncategorised

Father-Daughter Dance : यूं ही बेटियों को नहीं कहा जाता ‘पापा की परी’…बेटी के डांस परफॉर्मेंस में शामिल होने व्हीलचेयर पर पहुंचा पिता…देखें वीडियो…

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर| Father-Daughter Dance : बेटियां अपने पिता की आंखों का तारा होती हैं। एक बेटी अपने पिता के साए में बहुत खुश और सुरक्षित महसूस करती है। इस दुनिया में एक बेटी के लिए उसके सबसे पहले हीरो उसके पापा ही होते हैं। जिन पर वह गर्व करती है। बेटियों की नजर में उनके लिए सबसे बड़ा राजा उसके पिता ही होते हैं, जो उसकी हर छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करते हैं। बाप-बेटी के इस अनमोल रिश्ते से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जहां एक विकलांग पिता अपनी बेटी के डांस परफॉर्मेंस में शामिल होने के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचे और उसके साथ उन्होंने डांस भी किया। इस वायरल वीडियो को जिसने भी देखा वह इमोशनल हो (Father-Daughter Dance) गया। डांस परफॉर्मेंस में साथ देने के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचे पिता वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल में बच्चियों के डांस परफॉर्मेंस का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें वे अपने पिता के साथ उस डांस को परफॉर्म कर रही हैं। स्टेज पर उनमें से ही एक बच्ची के पिता अपने पैरों पर खड़े होने में असमर्थ थे लेकिन फिर भी वे अपनी बेटी की खुशी के लिए स्कूल पहुंचे और उसके डांस परफॉर्मेंस में उसका साथ दिया। लड़की के पिता जी व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे उसके साथ डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि एक बाप अपनी बेटी की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता (Father-Daughter Dance) है। वीडियो पर लोगों ने खूब लुटाया अपना प्यार इस प्यारे से वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @yetkisizherif नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 50 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 1700 लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया (Father-Daughter Dance) है। जहां एक यूजर ने लिखा- इस शख्स को ‘फादर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिलना चाहिए। दूसरे ने लिखा- इस वीडियो ने दिल को छू लिया। सोशल मीडिया पर इससे प्यारा वीडियो आज तक मैंने नहीं देखा था। तीसरे ने लिखा- यह देख मेरी आंखों में आंसू आ गए।

Uncategorised

Food Poisioning In Bijapur : बीजापुर के एक आश्रम में Food Poisioning से बिगड़ी 35 बच्चों की तबियत…खाने में मिली छिपकली… 1 की मौत… 9 ICU में…

बीजापुर, 10 दिसम्बर| Food Poisioning In Bijapur : बीजापुर के माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में बड़ी लापरवाही सामने आई है| यहां बच्चों को परोसे जाने वाले खाने में छिपकली मिली थी, जिसके बाद 35 से अधिक बच्चे बीमार हो गए थे| इन्हीं में से एक छात्रा की अब मौत हो गई| वहीं अब भी 35 बच्चे बीमार है, जिसमें से 9 बच्चे आईसीयू में भर्ती बताएं जा रहे है| मृतक छात्रा शिवानी तेलम को देर रात मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया था| बच्ची ने भैरमगढ़ में दम तोड़ा| वे मूलतः बीजापुर ब्लॉक के तूमनार की रहने वाली थी. वहीं बाकी बच्चे बीजापुर जिला अस्पताल के ICU में हैं एडमिट बताएं जा रहे है| परिजनों ने आश्रम अधीक्षिका पर लगाए आरोप परिजनों ने आरोप लगाए कि अधिक्षिका की लापरवाही से बच्चे की हुई मौत| परिजनों का ये भी आरोप है कि मेनू के अनुसार भोजन नहीं परोसा जा रहा था| भोजन में एक्सपायरी डेट के पनीर, दूध के इस्तेमाल करने का भी आरोप परिजनों ने लगाया है.| परिजनों ने ऐसे कर्मचारी, अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है|

Uncategorised

Couple Suicide In Bemetara : पहले की शादी…फिर दोनों लटक गए फंसी के फंदे पर…क्या थी एसी मजबूरी…

बेमेतरा, 10 दिसम्बर| Couple Suicide In Bemetara : एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगा कर की आत्महत्या कर ली| आत्महत्या से पहले प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भी भरा| छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं जहां एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई| पूरा मामला नवागढ़ के वार्ड नंबर एक का है जहां पुरानी मंडी में इमली पेड़ पर सुबह-सुबह लोगों ने प्रेमी जोड़े की लटकते हुए शव (Couple Suicide In Bemetara)देखा| सूचना के बाद परिजन भी पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी| पु लिस मौके पर पहुंचे जांच में जुट गई है और पंचनामा कर पीएम के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही मामले में देखने वाली बात है कि प्रेमी जोड़ी ने आत्महत्या करने से पहले प्रेमी ने प्रेमिका के मांग में सिंदूर भरा है इसके बाद उन्होंने मौत को गले लगा लिया| घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैला हुआ है तो वही प्रेमी जोड़ों के द्वारा फांसी लगाने को लेकर कई तरह के सवाल उठ खड़े हो रहे हैं आखिर मौत से पहले शादी हुई तो साथ में जीने की बजाय मौत को गले क्यो (Couple Suicide In Bemetara)लगाया ? पुलिस इस मामले में पंचनामा कर परिजनों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है, जिसके बाद आत्महत्या की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी|

Uncategorised

Pushp-2 Earnings Were Stolen : दुर्ग में पुष्पा-2 की कमाई हुई चोरी…चोरों ने की गार्ड की पिटाई फिर लूट ले गए सारे पैसे…

दुर्ग, 10 दिसम्बर| Pushp-2 Earnings Were Stolen: छत्तीसगढ़ के भिलाई में मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाॅल में गार्ड को बंधक बनाकर 1 लाख 30 हजार रुपये लूटकर लूटेरे फरार हो गये। घटना सोमवार तड़के की है। गार्ड ने पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में इसकी शिकायत दर्ज कराई (Pushp-2 Earnings Were Stolen)है। गार्ड नोहर देवांगन की शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने पुष्पा-2 फिल्म से हुये कलेक्शन की राशि को लाॅकर से निकालकर फरार हो गए। लूट की घटना के दौरान दो नाकाबपोश बदमाश थे। जानकारी के मुताबिक, मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा में पुष्पा-2 लगी है। लगभग प्रदेश के सभी सिनेमा हॉल हाउस फुल है। रविवार-सोमवार की रात मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा में रात दो बजे तक फिल्म चली। रात में सिनेमा को बंद कर गार्ड अपनी ड्यूटी दे रहा (Pushp-2 Earnings Were Stolen)था। इसी दौरान सोमवार तड़के चार बजे बाइक सवार नाकाबपोश दो बदमाश वहां पहुंचे। दोनों ने गार्ड को चाकू दिखाकर उससे मारपीट की। इस दौरान एक बदमाश ने लाॅकर की चाबी गार्ड से मांगी और दो लाॅकर में रखे 1 लाख 30 हजार के आसपास नगदी लेकर गार्ड को बंधक बनाकर मौके से फरार हो गये। सुबह सिनेमा हॉल के कर्मचारी पहुंचे तब जाकर इसका खुलासा हुआ। गार्ड नोहर देवांगन ने पुरानी भिलाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने साथ सिनेमा हाल में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी ले (Pushp-2 Earnings Were Stolen)गये। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस को कुछ फुटेज मिला है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

Uncategorised

Gold Price Broke Record : छत्तीसगढ़ में सोने के भाव ने तोडा रिकॉर्ड… जानें कितना है 24 कैरेट सोने का रेट…

रायपुर, 10 दिसम्बर| Gold Price Broke Record : अगर आप भी सोने की खरीददारी करना चाहते हैं, तो MA2 महावीर अशोक ज्वेलर्स आपको सबसे वाजिब दामों पर सोना दे रहा है| वो भी हॉल मार्क के साथ| यहां आपको उम्मीद से भी कम दाम में सोना मिलेगा. आज का ताजा भाव जानने के लिए स्क्रोल करें| तो आइए जानते हैं आज का भाव सोना 24 कैरेट …. प्रति 10 ग्राम 77,250 सोना 22 कैरेट….. प्रति 10 ग्राम 71,050 सोना 18 कैरेट …. प्रति 10 ग्राम 57,950 Excluding GST