10 January 2025

Uncategorised

Bodies Naxalites Recovered : मुठभेड़ में 3 नक्सली का शव बरामद…बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिला…यहां देखें Video

सुकमा, 10 जनवरी। Bodies Naxalites Recovered : गुरुवार सुबह पालीगुड़ा- गुंडराजगुडेम के मध्य जंगल पहाड़ में सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 3 नक्सली ढेर हो गए।  सर्चिंग में 3 हार्डकोर पुरूष नक्सलियों के शव बरामद हुए। मृत नक्सलियों की पहचान की गई है। पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 8 जनवरी को जिला सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, एवं कोबरा की संयुक्त पाटी शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला-सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र पालीगुड़ा एवं गुंडराजगुडेम क्षेत्र में रवाना हुई (Bodies Naxalites Recovered)थी। अभियान के दौरान 9 जनवरी की प्रात: लगभग 10 बजे ग्राम पालीगुड़ा- गुंडराजगुडेम के मध्य जंगल पहाड़ में सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो रूक-रूक कर चलती रही। मुठभेड़ समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर 3 पुरूष माओवादियों का शव बीजीएल लांचर, अन्य हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ व नक्सल सामाग्री सहित बरामद (Bodies Naxalites Recovered)हुआ। मृत माओवादियों की पीएलजीए संगठन और दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के होने की संभावना है। मृत नक्सलियों की पहचान की गई है। मारे गये नक्सलियों के  नाम कोरसा महेश, प्लाटून नंबर 30  डिप्टी कमांडर पीपीसीएम. (पूर्व में PLGA बटालियन नंबर 01 का सदस्य) निवासी पश्चिम बस्तर बीजापुर क्षेत्र, ईनामी 08 लाख। माडवी नवीन उर्फ कोसा एसीएम  निवासी पश्चिम बस्तर बीजापुर, ईनामी 5 लाख। अवलम भीमा एसीएम निवासी जोनागुड़ा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, ईनामी 05 लाख। बरामद हथियार और अन्य सामग्री   2 नग बीजीएल लांचर। 1 नग 12 बोर बंदूक। 3 नग टिफिन बम ।  5 नग बीजीएल सेल। भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद।

Uncategorised

Fire In Los-Angeles : आग से मचा हाहाकार…10 लोगों की हुई मौत…भयावह होते जा रहे हैं हालात…

लॉस एंजिलिस, 10 जनवरी| Fire In Los-Angeles : अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास जंगलों में लगी भीषण आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। आग की चपेट में आने से कम से कम 10 हजार मकान, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर राख हो चुकी हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कैनेथ नाम की नई जगह पर आग लगने और तेजी से फैलने के बाद लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का अनुरोध किया गया है। लॉस एंजिलिस की मेयर ने क्या कहा? कैनेथ में बृहस्पतिवार को आग लगनी शुरू हुई थी और अब यह तेजी से फैलते हुए पड़ोसी वेंचुरा कांउटी तक पहुंच गई। कैनेथ आग से बचने के लिए आश्रय स्थल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे एक स्कूल से सिर्फ 3.2 किलोमीटर दूर स्थित (Fire In Los-Angeles)है। लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बैस ने कहा, “हमें आशंका है कि तेज हवाओं के कारण यह आग और तेजी से फैलेगी।” उन्होंने पूर्वानुमान को दोहराते हुए कहा कि बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह तक तेज हवाएं चलेंगी। यह भी जानें आग की चपेट में आने से कम से कम 10,000 घर, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर नष्ट हो गई हैं। अधिकारियों ने आग की नई घटना होने और उसके तेजी से फैलने के बाद लोगों से आग्रह किया है कि वो आदेशों का पालन करे। आग की इस नई घटना को ‘केनेथ फायर’ कहा जा रहा (Fire In Los-Angeles)है। इससे पहले लॉस एंजिलिस के आसपास पांच जगहों पर जंगल की आग फैली, जिन्हें ‘पैलिसेड्स फायर’, ‘इटॉन फायर’, ‘लिडिया फायर’, ‘हर्स्ट फायर’ और ‘सनसेट फायर’ कहा जा रहा है। खाक हो गए मशहूर हस्तियों के घर लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए (Fire In Los-Angeles)हैं। आग बुझाने के लिए 60 और कंपनियों को मुस्तैद किया गया है। हेलिकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। तेज हवाओं की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

Uncategorised

Man Was Harassing The Russian woman : रशियन महिला को देखकर शख्स बोला ‘6000 रुपये’…पति ने फिर लगा दी क्लास…देखें Video…

नई दिल्ली, 10 जनवरी| Man Was Harassing The Russian woman : अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी को देखकर कुछ लोगों ने उल्टा-सीधा कमेंट पास कर रहे हैं। वहीं सामने वाले शख्स का यह कहना है कि उसने उसकी पत्नी को लेकर नहीं बोला था बल्कि अपने दोस्तों से बोल रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उस वायरल वीडियो को अधिकतर लोग अपने सोशल मीडिया साइट्स से पोस्ट कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है और उसे देखकर लोगों ने क्या कहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक शख्स सबसे पहले अपनी रशियन पत्नी को दिखाता है और उसके कैमरा कुछ लोगों की तरफ मोड़ता है। इसके बाद वो किसी को पुलिस को बुलाने के लिए कहता है और उस लड़के को बुलाता है जो कमेंट पास करता है। उसे वो कहता है, ‘क्या बोला सुना मैंने, 6000 रुपये, मैं फैमिली के साथ जा रहा हूं, मेरी वाइफ रशियन है, 6000 रुपये बोला आपने।’ इस दौरान कमेंट पास करने वाला शख्स यह कहता है,’आपको बोला क्या? मैं अपने साथ वालों को बोल रहा (Man Was Harassing The Russian woman)हूं।’ इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है, ‘आप 6000 रुपये किसको बोलते हैं, मुझे समझ में नहीं आता क्या? पुलिस को बुलाना, तेरा 2 मिनट में चर्बी निकालता हूं।’ इस तरह दोनों के बीच बहस होती है। आप खुद पूरा वायरल वीडियो देखिए। आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Niuu_d नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘उदयपुर के एक पर्यटक स्थल पर एक व्यक्ति ने 6000 रुपए का जोक मारकर एक यूट्यूबर की रशियन पत्नी के साथ छेड़छाड़ की।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.7 मिलियन लोगों ने देख लिया (Man Was Harassing The Russian woman)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- पुलिस को बुलाकर इसे कुटवाना जरूरी था। दूसरे यूजर ने लिखा- बेकार इंसान की वजह से हम बदनाम हो रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- अरेस्ट करो इन लोगों को।

Uncategorised

DCP Ki Gandi Harkat : चोरी की शिकायत करने पहुंची महिला…मदद करने के वजाय DCP ने भेज दी उसकी बेटी को फ्रेंड रिक्वेस्ट…अब मामला पंहुचा हाई कोर्ट…

मुंबई, 10 जनवरी| DCP Ki Gandi Harkat : मुंबई में एक पुलिसकर्मी का घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है। यहां एक महिला पुलिस के पास चोरी की शिकायत लेकर गई थी। लेकिन पुलिस के अधिकारी ने मामला की जांच नहीं की, उल्टे महिला की बेटी को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज डाली। अब मुंबई हाई कोर्ट की एक बेंच ने सोमवार को मामले पर संज्ञान लिया। बॉम्बे हाई कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए जोन डीसीपी को एक्शन लेने का निर्देश दिया है। चोरी की शिकायत लेकर पहुंची थी महिला दरअसल, अगस्त साल 2024 में मुंबई के कांदिवली में रहने वाली एक महिला ने समता नगर पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया, जिसके बाद उसने एक बार फिर मामले पर शिकायत दर्ज कराई। महिला का आरोप था कि दर्ज कराए गए शिकायत के संदर्भ में पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया, उल्टे एक पुलिस के PSI ने महिला की बेटी को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज (DCP Ki Gandi Harkat)दिया। कार्रवाई न होने से निराश होकर महिला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि चोरी के मामले की जांच कर रहे पीएसआई ने उचित जांच करने के बजाय उनकी बेटी को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने की टिप्पणी इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट की एक बेंच ने मामला का संज्ञान लिया। इस मामले में टिप्पणी करते हुए बीते सोमवार को जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस नीला के गोखले की खंडपीठ ने कहा, “हम इस बात को समझने में बिल्कुल असमर्थ है कि किसी महिला का केस जो पुलिस अधिकारी देख रहा हो वह उसे या उससे जुड़े हुए किसी को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे भेज सकता (DCP Ki Gandi Harkat)है? इसके बाद कोर्ट ने जोन डीसीपी को निर्देश दिया है कि इस मामले पर सही तरीके से जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Uncategorised

Uday Raj Mishra Suicide Case In Raipur Video : रायपुर में भी हुआ अतुल सुभाष जैसा केस…पत्नी के थे अवैध सम्बन्ध… ससुराल वालों से मिलती थी धमकी…प्रताड़ना से परेशान होकर दे दी जान…Video बनाकर बताई अत्याचार की पूरी कहानी…देखें…

रायपुर, 10 जनवरी। Uday Raj Mishra Suicide Case In Raipur : देश में हाल ही में एक के बाद एक ऐसे दिल दहला देने वाले मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें पति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए हैं| पहले बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष, फिर दिल्ली के पुनीत खुराना, समीर मेहंदीरता और अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक और युवक ने जान दी है| इन घटनाओं के पीछे एक ही दर्दनाक वजह उभर कर सामने आ रही है वो है पत्नी की प्रताड़ना| रायपुर के इस ताजा मामले में मृतक ने अपनी आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने अपने सास-ससुर और साले-साली पर गंभीर आरोप लगाए हैं| उसने यह भी कहा कि जब उसकी पत्नी के अवैध संबंधों का पता चला, तो सास-ससुर ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी| इन सभी घटनाओं में एक ही बात सामान्य रूप से सामने आई है मानसिक उत्पीड़न, जो आज के समय में बेहद खतरनाक साबित हो रहा है| यह पूरा मामला रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है| मृतक की पहचान उदय राज मिश्रा (38 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मऊगंज, मध्यप्रदेश का निवासी था और हाल ही में दीक्षा नगर में रह रहा (Uday Raj Mishra Suicide Case In Raipur)था| आत्महत्या से पहले मृतक ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने सास-ससुर, साला और साली पर परेशान करने का आरोप लगाया| वीडियो में उदय राज मिश्रा ने यह भी कहा कि उसकी पत्नी के अवैध संबंधों का पता चलने पर सास-ससुर ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी| मृतक उदय मिश्रा ने आत्महत्या से पहले अपने माता-पिता से माफी मांगी थी| सुसाइड से पहले वीडियो में उदय राज मिश्रा ने क्या है मम्मी-पापा, मुझे माफ करना| मैं अपनी पत्नी, साली प्रियंका मिश्रा, ज्योति, सास-ससुर और साले से बहुत परेशान था| जब मैंने इन्हें बताया कि मेरी पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध है तो इन सभी ने मिलकर मुझे डराया धमकाया और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देते थे| इसलिए, मैं अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा हूं| मेरा थाना प्रभारी से विशेष अनुरोध है कि मेरे दोनों बच्चों को मेरे माता-पिता को सौंप दिया जाए, क्योंकि उनके नाना-नानी से उनके जीवन और भविष्य को खतरा है| इन लोगों ने मुझे बहुत डराया और धमकाया कि वे मुझे और मेरे परिवार को फंसा देंगे| इन धमकियों से डरकर मैं अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा हूं| प्लीज मम्मी-पापा, मुझे माफ कर देना| मेरे दोनों भाइयों के लिए संदेश है कि माता-पिता भगवान होते (Uday Raj Mishra Suicide Case In Raipur)हैं| कृपया इन्हें धोखा मत दो और पापा को दुख मत दो| मैं उनकी बहुत सेवा करता था| थाना प्रभारी महोदय से अनुरोध है कि मेरी पत्नी, साली, सास-ससुर और साले आशीष को न छोड़े, क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत टॉर्चर किया है| मुझे बहुत परेशान किया है| पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उदय राज मिश्रा का अपनी पत्नी गुड़िया मिश्रा के साथ आए दिन पारिवारिक बात को लेकर विवाद होता रहता था| इसी कारण 3 जनवरी 2025 को उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ घर से बिना बताए कहीं चली गई (Uday Raj Mishra Suicide Case In Raipur)थी| जिसके बाद उदय राज मिश्रा ने गुढ़ियारी थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई. बाद में पति ने अपनी पत्नी गुड़िया मिश्रा के फोन पर वीडियो कॉल किया और घर आने को कहा, तो पत्नी ने आने से मना कर दिया| इसके बाद उदय राज मिश्रा ने अपनी पत्नी के परिवार वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कही और फिर 8 जनवरी को अपने घर में लगे सिलिंग फैन से चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| घटना की सूचना मिलते ही गुढ़ियारी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है|

Uncategorised

Woman Dies Suspicious : आरंग में महिला की संदिग्ध मौत…परिवार करने जा रहा था अंतिम संस्कार…तभी आई पुलिस मुक्तिधाम से शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए…

आरंग, 10 जनवरी। Woman Dies Suspicious : आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम गौरभाट में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई| मौत के बाद मृतका के ससुराल वालों ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी| घटना की जानकारी जैसे ही आरंग पुलिस को मिली, उसने मुक्तिधाम जाकर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर शव का फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच और मेकाहारा में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है| अब रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा| जानकारी के अनुसार, मृतिका यशोदा साहू की मौत 6 जनवरी को दोपहर में हो चुकी थी| घरवालों ने यशोदा के मायके वालो को चक्कर खाकर गिरने से मौत की जानकारी दी तो वही गांव वालों को मौत की वजह बाथरूम से फिसलकर गिरने से बताया| 7 जनवरी को मृतिका के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई,अंतिम दर्शन के लिए लोग इकट्ठा हुए इस दौरान मृतिका के गले में फंदे के निशान दिखने से मौत की वजह कुछ और होने की आशंका जताते हुए किसी ने इसकी सूचना आरंग पुलिस को दे (Woman Dies Suspicious)दी| आरंग पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्राम गौरभाट के मुक्तिधाम से मृतिका यशोदा साहू के शव को कब्जे में लेकर शव का फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच करवाया गया और मेकाहारा में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है| 08 जनवरी को परिवार वालों ने विधि विधान के साथ मृतिका का अंतिम संस्कार कर दिया है| वहीं मामले में आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि 07 जनवरी को आरंग पुलिस को ग्राम गौरभाट निवासी 35 वर्षीय यशोदा साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार करने की जानकारी मिली थी,जिसके बाद आरंग पुलिस द्वारा गौरभाट मुक्तिधाम से मृतिका के अंतिम संस्कार को रोककर शव को कब्जे में लिया (Woman Dies Suspicious)गया| मृतिका के गले पर फंदे के निशान मिले है जो संदेहास्पद है| परिजनों से पूछताछ करने पर मृतिका द्वारा साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया जा रहा है|लेकिन घर वालों के द्वारा मौत की अलग अलग वजह बताने से यशोदा की मौत का कारण सामान्य नहीं लग रहा है| यशोदा के मायके पक्ष ने भी मृतका को उसके ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जा रहा है|पुलिस पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी|

Uncategorised

Beating Elderly Couple : रायपुर में रिटायर्ड DSP के बेटे और बहू ने की चाचा-चाची की बेरहमी से पिटाई…कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 10 जनवरी। Beating Elderly Couple : रायपुर में रिटायर्ड DSP के बेटे-बहू ने बुजुर्गों की लात-घूंसों और लाठी से पिटाई कर दी है। ये बुजुर्ग रिश्ते में उनके चाचा-चाची हैं। मामला कोतवाली थाना इलाके का है। आरोप है कि, रिटायर्ड DSP ने अपने बेटे-बहू के साथ मिलकर अपने छोटे भाई के खिलाफ पारिवारिक विवाद की साजिश रची। इस वारदात में DSP का 14 साल का नाबालिग पोता भी शामिल था। जो चाकू लाते हुए दिखाई दे रहा है। इस पूरे कांड का CCTV वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पीड़ित दंपती का कहना है कि कोतवाली पुलिस ने पहले तो FIR दर्ज नहीं की। जब पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई तब कोर्ट से FIR का आदेश दिया गया। ये है पूरा मामला पीड़ित बुजुर्ग शिव शंकर प्रसाद को बताया कि, वह विद्यानगर कालीबाड़ी चौक के पास का रहने वाला है। उसी घर के पहले फ्लोर पर बड़े भाई रिटायर्ड डीएसपी सूरज प्रसाद जेठवंत का परिवार रहता है। 23 सितंबर की शाम को पारिवारिक विवाद को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद रिटायर्ड DSP के बेटे हरिंद्र प्रसाद जेठवंत और उसकी पत्नी दिव्या जेठवंत ने मेरे और मेरी पत्नी उर्मिला के साथ गाली-गलौज की और मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी को लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद शिव शंकर प्रसाद की पत्नी का बाल पकड़कर जमीन पर घसीटते हुए मारने लगे। वहीं एक आरोपी ने डंडे से शिव शंकर पर हमला कर दिया। इस मारपीट में महिला को पेट और सीने पर तो व्यक्ति को सिर, कंधे और पीठ पर चोट आई है। 14 साल के नाबालिग ने लाया चाकू CCTV वीडियो में दिख रहा है कि जिस वक्त बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट हो रही थी। उस दौरान लगभग 14 साल का नाबालिग चाकू लेकर आता है। वह चाकू लेकर अपने पिता हरिंद्र को देने की कोशिश करता है। शिव शंकर प्रसाद और उनकी पत्नी से हुई मारपीट के अगले दिन उनके बड़े भाई सूरज प्रसाद जेठवंत (रिटायर्ड डीएसपी) घर पहुंचे थे। घर आते ही उन्होंने अपने बेटे को कहा कि, अगर शिव शंकर प्रसाद आता है तो उसे मारो। यह सारी चीजें CCTV में रिकॉर्ड हुई है। सूरज जेठवंत ने घर में आते ही मेज पर रखे डंडे को पकड़कर पूछा कि, क्या इसी डंडे से मारा था तो बेटा कहता है हां। फिर रिटायर्ड DSP डंडा पकड़कर कहता है कि ये तो हमारा सब्जेक्ट है। कोर्ट के आदेश के बाद हुई FIR पीड़ित शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि उनका बड़ा भाई सूरज प्रसाद जेठवंत और उनका परिवार उनके जान पीछे पड़ा है। 23 सितंबर को हुई मारपीट के बाद वे शिकायत करने थाने पहुंचे थे, लेकिन उनकी शिकायत नहीं लिखी गई। बाद में SP से शिकायत की गई साथ ही न्यायालय में भी गुहार लगाई गई। तब जाकर FIR दर्ज की गई है। पीड़ित ने भाई से जान का खतरा बताया शिव शंकर प्रसाद का आरोप है कि उनके बड़े भाई पुलिस में अधिकारी रह चुके हैं। इसके कारण उनकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं शिव शंकर का कहना है कि उनके बड़े भाई और उनके परिवार से उन्हें जान का खतरा है।

Uncategorised

Mass Murder : एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या…! पति पत्नी और 3 बच्चों का शव ‘बेड बॉक्स’ से मिला

मेरठ, 10 जनवरी। Mass Murder : यूपी के मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन में शुक्रवार को एक घर से पति, पत्नी और उनकी तीन बेटियों का शव मिला है। घर के मुख्य गेट पर लगा था ताला मृतकों में पति मोइन, पत्नी असमा और उनकी तीन बेटियां अफ़्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, मोइन मिस्त्री का काम करता था। पड़ोसियों ने बताया कि घर के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था और अंदर से किसी तरह की हलचल नहीं हो रही थी। शक होने पर जब पुलिस को सूचना दी गई तो दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया। पुलिस को मोइन और असमा के शव जमीन पर पड़े मिले, जबकि तीनों बच्चियों के शव बेड बॉक्स से बरामद हुए है। पुलिस को एक साल की बच्ची की लाश बोरी में मिली है, उसकी भी हत्या करके लाश बॉक्स में छिपाई गई थी। बताया जा रहा है कि परिवार बुधवार शाम से लापता था और किसी ने उन्हें नही देखा था। गुरुवार को उनकी लाशें उन्हीं के घर में मिली हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने कहा, लिसाड़ी गेट थाने को एक घर में पांच शव मिलने की सूचना मिली थी। इसमें पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। सभी के सिर पर चोट के निशान एसएसपी ने कहा, तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, घर के बाहर ताला लगा हुआ था, जब पुलिस अंदर पहुंची तो वहां पर 5 शव थे। सभी को सिर पर चोट लगी है। किसी भारी चीज से ये चोट आई है। मौत का सही कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन शुरुआती जांच में यह रंजिश का मामला लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि बदला लेने के लिए हत्या (Mass Murder) की गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Patrakar Murder Revelation: This is the killer of journalist Mukesh Chandrakar...IG made a big revelation, watch the video here
Uncategorised

Mukesh Chandrakar Hatya : पत्रकार मर्डर केस में SIT का सनसनीखेज खुलासा…! छत्तीसगढ़ में पहली बार AI और Osint Tool का किया इस्तेमाल

बीजापुर, 10 जनवरी। Mukesh Chandrakar Hatya बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस की जांच कर रही एसआईटी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। इसमें कहा गया है कि मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने इस हत्याकांड से कुछ दिन पहले अपने बैंक अकाउंट से बड़ी रकम निकाली थी। सुरेश ने ही अपने भाईयों के साथ मिलकर मुकेश की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वजह खराब सड़क से संबंधित खबर को बताया है। छत्तीसगढ़ में पहली बार इस मर्डर केस की जांच में डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया गया है। एसआईटी ने जांच के दौरान AI और Osint Tool का इस्तेमाल किया है। हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए लोहे के रॉड सहित अन्य सामान बरामद कर लिए गए हैं। इसे आरोपियों ने बीजापुर गीदम नेशनल हाईवे पर तुमनार नदी के पास छिपाया था। इस कांड में इस्तेमाल की गई चार गाड़ियां भी जब्त कर ली गई है। हत्यारे ने 27 दिसंबर को निकाली बैंक से बड़ी रकम एसआईटी के मुताबिक, मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर उसके सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली खबरों से नाराज था। उसने घटना से चार दिन पहले 27 दिसंबर को अपने बैंक खाते से बड़ी रकम निकाली थीमुकेश चंद्राकर 1 जनवरी को लापता हो गए थे। उनका शव 3 जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टनपारा बस्ती में सुरेश चंद्राकर के स्वामित्व वाली संपत्ति पर एक सेप्टिक टैंक में मिला था। कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा पुलिस ने बताया कि सुरेश चंद्राकर को 5 जनवरी को हैदराबाद से पकड़ा गया था, जबकि उसके भाई रितेश, दिनेश चंद्राकर और साइट सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इन चारों में रितेश और महेंद्र ने क्राइम सीन के 17 कमरों में से कमरा नंबर 11 में मुकेश चंद्राकर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे घातक चोटें पहुंचाईं। इसके बाद शव को सेप्टिक टैंक में डालकर कंक्रीट से ढक दिया। तुमनार नदी में फेंका मोबाइल दिनेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात को वारदात के बाद सबूत छिपाने और सुरेश चंद्राकर की पूर्व नियोजित योजना के अनुसार आरोपियों को भागने में मदद करने के लिए आया था। सुरेश चंद्राकर ने घटना के समय शहर से बाहर रहने की योजना बनाई थी, ताकि उस पर संदेह न हो। रितेश, दिनेश और महेंद्र ने साजिश के तहत मुकेश चंद्राकर के दो मोबाइल फोन बीजापुर से करीब 65 किलोमीटर दूर तुमनार नदी में फेंक दिया था। भ्रष्टाचार उजागर करने से परेशान था सुरेश इतना ही नहीं आरोपियों ने मुकेश के मोबाइल फोन को फेंकने से पहले पत्थरों से तोड़ दिया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाशी ली, लेकिन फोन अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। पूछताछ के दौरान सुरेश चंद्राकर ने पुलिस को बताया कि मुकेश उसका रिश्तेदार था। वह अपने चैनल पर उसके खिलाफ खबरें प्रकाशित कर रहा था, जिससे उसके काम के खिलाफ जांच हो रही है। इस वजह से वो परेशान चल रहा था। पुलिस ने 50 लोगों से की पूछताछ एसआईटी ने बताया कि जांच टीम ने चारों आरोपियों को अलग-अलग रखकर दो दिन तक उनके मोबाइल की जांच की है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर पूछताछ की गई है उनके मोबाइल फोन से काफी डाटा डिलीट हो गया है, जिसे रिकवर किया जा रहा है. पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। उनसे कुछ अहम सबूत भी मिले हैं। आरोपियों की संपत्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। 15 दिनों की न्यायिक रिमांड पर हैं चारों आरोपी फिलहाल चारों आरोपी 15 दिनों की न्यायिक रिमांड पर हैं। क्राइम सीन को अभी भी पूरी तरह सील रखा गया है। हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। एसआईटी टीम ने सभी पूछताछ, तलाशी, जब्ती की कार्यवाही की वीडियोग्राफी की है। औपचारिक रूप से साक्ष्य के रूप में अपने पास ले लिया है। जांच के दौरान पुलिस को कुछ बेहद महत्वपूर्ण (Mukesh Chandrakar Hatya) साक्ष्य भी मिले हैं। उन्हें एसआईटी ने केस डायरी में संकलित कर लिया है।