5 February 2025

Uncategorised

Bra-Penty Girl Viral Video : ब्रा-पेंटी पहन कॉलेज में घूमी लड़की…अब हुआ ये हश्र…देखें Video…

तेहरान, 6 फ़रवरी। Bra-Penty Girl Viral Video : ईरान की सरकार ने महिलाओं पर एक खास ड्रेस कोड थोप रखा है। इस ड्रेस कोड का महिलाओं को सख्ती से पालन कराया जाता है। इन पाबंदियों से परेशान होकर महिलाएं सरकार के खिलाफ आंदोलन करती रही हैं। अब ईरान से एक हैरान करने वाले वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ड्रेस कोड के खिलाफ एक लड़की ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है। वह एक यूनिवर्सिटी के कैंपस में कपड़े उतारकर घूम रही है। इस दौरान उसने केवल अंडरगार्मेंट्स ही पहने हुए हैं। लड़की को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने लड़की को लेकर दिया बयान यह मामला रान के इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी का है। इसमें एक छात्रा शनिवार को कपड़े उतारकर कॉलेज के कैंपस में घूमने लगी। इस दौरान वह कई छात्र-छात्राओं की भीड़ मौजूद थी। इस दौरान कई लोगों को उसका वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया है, जहां उससे पूछताछ की गई। पुलिस ने जानकारी दी कि लड़की मानसिक दबाव से ग्रसित है। वह काफी गंभीर स्थिति में है। उसको मनोरोग अस्पताल भेज दिया है। सोशल मीडिया पर लड़की के हौंसले की तारीफ सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लड़की की बहादुरी की तारीफ की है। उसको असली नारीवादी बताया गया है। उन्होंने लिखा कि लड़की का अपने कपड़ों की चॉइस को लेकर प्रदर्शन पूरी तरह से जायज है। आपको बता दें कि लड़की को गिरफ्तारी के बाद क्या हुआ। इस बात की जानकारी नहीं मिली है। लड़की की रिहाई मांग कर रहे संगठन कई अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संगठनों ने लड़की की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने मांग की है कि छात्रा को तुरंत रिहा किया जाए। उन्होंने दावा किया कि उसके साथ शारीरिक व यौन हिंसा की जा रही है।

Uncategorised

Scooty Wali Ladki Ka Video : लड़की है कुछ भी कर सकती है…! स्कूटी चलाती लड़की ने देखिये कार वाले के साथ क्या किया… देखें Video…

नई दिल्ली, 05 फ़रवरी| Scooty Wali Ladki Ka Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग वीडियो और फोटो को लोग पोस्ट करते रहते हैं और उन्हीं में से कुछ वीडियो और फोटो वायरल भी हो जाते हैं। कभी जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते हैं तो कभी लड़ाई करने वाले लोगों का वीडियो वायरल हो जाता है। कभी दो लोगों के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल होता है तो कभी दुकान पर लगे बोर्ड की फोटो वायरल हो जाती है। कभी दुकान में लगे पोस्टर की फोटो वायरल होती है तो कभी बच्चों के डांस का वीडियो वायरल होता है। कुल मिलाकर बात यह है कि हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता (Scooty Wali Ladki Ka Video)है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उस वीडियो को देखने के बाद लोग मजे ले रहे हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की स्कूटी चला रही है और कहीं जा रही है। लड़की स्कूटी काफी सही तरीके से चला रही है मगर उसने एक बड़ी गलती की जिसके कारण लोग मजे ले रहे हैं। दरअसल लड़की रॉन्ग साइड पर स्कूटी को चलाते हुए जा रही है और यह काफी गलत है। ऐसा करने से हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। लड़की के रॉन्ग साइड स्कूटी चलाने के कारण ही लोग मजे ले रहे हैं। वीडियो के आखिर में नजर आता है कि कुछ दूर रॉन्ग साइड जाने पर यू-टर्न आता है और वहां से लड़की सही साइड में आ जाती (Scooty Wali Ladki Ka Video)है। मगर फिर भी इस तरह स्कूटी को गलत साइड में चलाना बहुत खतरनाक है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘लड़की हूं, कर सकती हूं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 9 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने मजे लेते हुए कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- पूरी स्पीड में रॉन्ग साइड। दूसरे यूजर ने लिखा- लड़की है, कुछ भी सकती है। तीसरे यूजर ने GIF शेयर किया जिसमें लिखा है- मैंने कुछ नहीं किया। एक अन्य यूजर ने ‘वाह दीदी वाह’ की GIF शेयर की है।

Uncategorised

Intehan Of Ragging Video : रेगिंग की इन्तेहाँ देख काँप उठा कलेजा…टॉयलेट सीट चटवाई…सिर कमोड में डालकर किया फ्लश…9वी के छात्र ने 26वी मंजिल से कूदकर दी जान…देखें Video…

केरल, 05 फ़रवरी| Intehan Of Ragging Video : केरल में एक 15 साल के छात्र ने अपने रंग के कारण स्कूल में हुई रैगिंग और प्रताड़ना सहने के बाद अपनी जान ले ली। 15 जनवरी को स्कूल से घर लौटने के बाद मिहिर अहमद ने अपनी बिल्डिंग की 26वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उसकी मां का दावा है कि उसे “टॉयलेट की सीटें चाटने के लिए मजबूर किया गया” और उसका “सिर टॉयलेट सीट में जबरन देकर, उसे फ्लश किया गया था”। अहमद एर्नाकुलम के तिरुवनियूर में ग्लोबल पब्लिक स्कूल का छात्र था। त्रिपुनिथुरा के हिल पैलेस पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज की गई है, और मां ने बाल आयोग को एक याचिका दायर की है, जिसमें अहमद के उत्पीड़न की जांच का अनुरोध किया गया (Intehan Of Ragging Video)है। इसमें अहमद के पिछले स्कूल, GEMS कोच्चि के वाइस प्रिंसिपल के कथित दुर्व्यवहार की शिकायत भी शामिल है। अहमद की मां रजना पीएम ने कहा, “मैं एक दुखी मां हूं जो अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही है, जो एक खुश रहने वाला और प्यारा बच्चा था। उस दिन, मिहिर दोपहर 2:45 बजे स्कूल से घर लौटा, और 3:50 बजे तक, मेरी दुनिया तबाह हो गई, जब उसने चॉइस पैराडाइज, त्रिपुनिथारा, कोच्चि में हमारे घर की 26 वीं मंजिल से छलांग लगा दी, और अपना जिंदगी खत्म कर ली।” परिवार ने उसके दोस्तों और साथ पढ़ने वालों से बात करके और उसके सोशल मीडिया मैसेज को देखकर यह समझने की कोशिश की कि मिहिर ने इतना कड़ा कदम क्यों (Intehan Of Ragging Video)उठाया। उन्हें पता चला कि उसके साथ कितना भयानक दुर्व्यवहार हुआ था। उन्होंने आगे कहा, “स्कूल और स्कूल बस में छात्रों के एक गैंग ने उसके साथ रैगिंग की। उसे धमकाया और उसे मारा पीटा भी था।” बच्चे की मां ने कहा, मिहिर को पीटा गया, उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उसे जबरन वॉशरूम में ले जाया गया, टॉयलेट सीट चाटने को कहा गया और फ्लश करते समय उसके सिर को टॉयलेट में धकेल दिया (Intehan Of Ragging Video)गया। इतनी क्रूरता ने उसे इस तरह तोड़ दिया कि हम समझ नहीं सकते। उसके रंग के कारण उसे धमकाया गया।”

Millionaire Assistant Teacher: Made property worth 8 crores in 38 lakh salary...Big revelation in EOW raid...Watch VIDEO here
Uncategorised

Millionaire Assistant Teacher : 38 लाख सैलरी में बनाई 8 करोड़ की संपत्ति…EOW की छापेमारी में बड़ा खुलासा…यहां देखें VIDEO

शिवपुरी, 05 फ़रवरी। Millionaire Assistant Teacher : मध्यप्रदेश के शिवपुरी के भौंती में प्राथमिक सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने बुधवार सुबह छापा मारा। इस छापे में भदौरिया और उनके परिजनों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। EOW ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि शिक्षक के नाम पर 8 करोड़ से भी ज्यादा भी संपत्ति है। छापे में दुकानें, घर, कार, सोना-चांदी, ट्रक-ट्रैक्टर और भी अन्य भी चीजें शामिल हैं। आय से अधिक संपत्ति के आरोप में दर्ज मामले के तहत यह कार्रवाई की गई है। 52 प्लॉट की मिली रजिस्ट्री ईओडब्ल्यू को छापे में शिक्षक के घर से एजेंसी को एक रिहायशी भवन और 11 दुकानें जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 70 लाख, पिछोर रोड पर 10 दुकानें जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए, 52 प्लॉट से संबंधित रजिस्ट्री अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपए के बारे में पता चला है। इसके अलावा चंल संपत्ति में नगद- 4 लाख 71 हजार 370 रुपए, 371 ग्राम सोना, 2 किलो 826 ग्राम चांदी, एक ट्रक, एक स्कॉर्पियो, एक ट्रैक्टर, 5 थ्रेसर, एक टैंकर, चार ट्रॉली, और अन्य चीजें बरामद की गई हैं। इन सबकी कीमत करोड़ो रुपए है. इसके अलावा 12 बैंक खातों की पासबुक भी मिली हैं। 38 लाख सैलरी से कमाए ईओडब्ल्यू के अनुसार, सुरेश सिंह भदौरिया ने अपने सेवाकाल में लगभग 38 लाख 44 हजार रुपए वेतन के रुप में कमाए हैं। लेकिन, छापे में मिली संपत्तियों की अनुमानित कीमत 8 करोड़ 36 लाख 32 हजार रुपए है। आरोपी शिक्षक ने वैध आय से 7 करोड़ 98 लाख 28 हजार रुपए की अधिक संपत्ति अर्जित की है। छापे में मिले दस्तावेजों के संबंध में एजेंसी जानकारी जुटी रही है। भौंती में आकर बस गए थे शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया भिंड जिले के रहने वाले हैं. सालों पहले वह भौंती में आकर बस गए थे। सुरेश वर्ग तीन के शासकीय शिक्षक है, जो कैडर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हैं। टीचर बनने के पहले सुरेश राशन की दुकान चलाते थे, फिर वो जमीन खरीदी का काम भी करने लगे थे। सुरेश सिंह भदौरिया पर हरिजन एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज हैं। बता दें कि सुरेस सिंह ने भौंती थाना की जमीन को अपना बता कर कब्जा कर लिया था। उन्होंने कोर्ट में दावा भी पेश किया था, लेकिन वह कोर्ट में केस हार गए।

Pamphlet in Urdu Language: BJP's technique to woo Muslim voters...! The candidate who lost thrice in Manendragarh adopted this method... watch the video here
Uncategorised

Pamphlet in Urdu Language : मुस्लिम वोटरों को रिझाने BJP की टेक्निक…! मनेंद्रगढ़ में 3 बार हारने वाले प्रत्याशी ने अपनाया ये नुस्खा…यहां देखें VIDEO

मनेंद्रगढ़, 05 फ़रवरी। Pamphlet in Urdu Language : मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामचरित द्विवेदी ने चुनाव प्रचार में एक अनूठी पहल की है। द्विवेदी ने अपना चुनाव प्रचार पैम्फलेट उर्दू भाषा में छपवाया है, जो अब सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। सरगुजा संभाग के मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामचरित द्विवेदी ने चुनाव प्रचार के लिए में उर्दू भाषा में पैम्फलेट बनाया। उनकी इस अनूठी पहल चर्चा का विषय है। असल में, मौलाना आजाद वार्ड में 45 परसेंट से अधिक मुस्लिम वोटर है। इसलिए धर्मनिरपेक्षता की बात करते हुए उम्मीदवार वीडियो में साफ कह रहे हैं कि हमारे लिए हिंदू और मुसलमान सभी बराबर हैं। इस वार्ड में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 45 प्रतिशत से ज्यादा है, जिसे देखते हुए भाजपा प्रत्याशी ने यह रणनीतिक कदम उठाया है। रामचरित द्विवेदी पर्चे में आम जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की गई है। द्विवेदी ने अपने चुनाव प्रचार पर्चे को उर्दू भाषा में छपवाया है, जो अब सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। मौलाना आजाद वार्ड में टफ स्थिति मौलाना आजाद वार्ड में पहले तीन-चार मुस्लिम चुनाव लड़ते थे। इसलिए उनका वोट बंट जाता था। मगर इस बार मुस्लिम समाज ने एक राय होकर अफाक अहमद को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा है। अफाक पहले कांग्रेस से पार्षद रह चुके हैं, इसलिए वार्ड में उनका भी प्रभाव है। कांग्रेस प्रत्याशी गिरधर जायसवाल भी एल्डरमैन रह चुके हैं। बीजेपी के रामचरित जरूर तीन बार चुनाव लड़े हैं और तीनों बार हारे हैं। एक बार बीजेपी से और दो बार निर्दलीय। इस बार रामचरित जीत के लिए सारे नुख्सों का इस्तेमाल कर लिए हैं। उर्दू का पंपलेट इसी रणनीति का एक हिस्सा है।

Delhi Exit Polls: Coup in Delhi...! BJP's return after 26 years...Double engine will run...See the shocking results here
Uncategorised

Delhi Exit Polls : दिल्ली में तख्तापलट…! 26 साल बाद भाजपा की वापसी…चलेगा डबल इंजन…चौंकाने वाले नतीजे देखें यहां

नई दिल्ली, 05 फ़रवरी। Delhi Exit Polls : दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुआ। इसके बाद अब एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं। MATRIZE के सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन इसमें बीजेपी को मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। इन आंकड़ों के मुताबिक, आप को 32-37 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि बीजेपी 35-40 सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है। वहीं कांग्रेस को भी एक सीट मिलती दिख रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा होने के बाद आए एग्जिट पोल्स ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। अब तक आए अधिकांश एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया है कि 26 साल के लंबे अंतराल के बाद भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। इस सर्वे के अनुसार, दिल्ली में आप को 25-28 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी दिल्ली में 39-44 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि कांग्रेस 2-3 सीटें जीत सकती हैं। पोल डायरी के एग्जिट पोल पोल डायरी के एग्जिट पोल में भी दिल्ली में बदलाव होता दिख रहा है और बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। इस पोल के मुताबिक, आप 18-25 सीटें हासिल कर सकती है, जबकि बीजेपी को 42-50 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं। पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आप को 25-29 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 40-44 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस का भी खाता खुलता दिख रहा है। P-Marq के एग्जिट पोल के मुताबिक, आप को दिल्ली में 21-31 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा को 39-49 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस का खाता खुल सकता है। जानें अन्य एग्जिट पोल का हाल जेवीसी पोल के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 39-45 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आप को 22-31 सीटें मिल सकती हैं। जबकि कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है। वहीं, पी-मार्क के एग्जिट पोल में भी बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। बीजेपी को 39-49 सीट मिलती दिख रही है, जबकि आप को 21-31 सीटें मिलती दिख रही हैं।  दिल्ली की इन सीटों पर सबकी नजर  दिल्ली चुनाव में कई सीटें ऐसी हैं, जिनके नतीजे पर हर किसी की नजर है. अरविंद केजरीवाल, आतिशी, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और कैलाश गहलोत जैसे प्रमुख नेता दौड़ में हैं। नई दिल्ली सीट सबसे हाई-प्रोफाइल है। यहां AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के बीच मुकाबला है।  पटपड़गंज सीट पर AAP से अवध ओझा, बीजेपी से रविंदर सिंह नेगी और कांग्रेस से अनिल चौधरी के बीच टक्कर है। उत्तर पश्चिमी इलाके की रोहिणी सीट पर AAP से प्रदीप और बीजेपी से विजेंद्र गुप्ता के बीच मुकाबला हो रहा है। कालकाजी सीट पर दिल्ली की वर्तमान सीएम आतिशी, बीजेपी से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस से अलका लांबा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है। जंगपुरा सीट से AAP से मनीष सिसोदिया, बीजेपी से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस से फरहाद सूरी मैदान में हैं। क्या हैं एग्जिट पोल   एग्जिट पोल से चुनावी नतीजों की एक तस्वीर पता चलती है। दरअसल, एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से कई सवाल किए जाते हैं। उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया। ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है. सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है। इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है। भारत में कई सारी एजेंसियां एग्जिट पोल करवाती हैं। चाणक्य स्ट्रैटेजीज एग्जिट पोल के नतीजे: बीजेपी: 39-44 आप: 25-28 कांग्रेस: ​​2-3 पी-मार्क एग्जिट पोल आप: 21-31 बीजेपी: 39-49 कांग्रेस: ​​0-1 जेवीसी एग्जिट पोल के नतीजे: बीजेपी: 39-45 आप: 22-31 कांग्रेस: ​​0-2 पीपुल्स इनसाइट एग्जिट पोल के नतीजे आप: 25-29 बीजेपी:40-44 कांग्रेस: ​​0-2 मैट्रिज एग्जिट पोल के नतीजे -बीजेपी: 35-40 -आप: 32-37 -कांग्रेस: ​​0-1 पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी: 51-60 आप: 10-19 कांग्रेस: ​​0

Uncategorised

Guru Randhawa Viral Video : उदित नारायण के बाद चर्चा में गुरु रंधावा का Video…सेल्फी ले रही फैन ने किया KISS…सिंगर का रिएक्शन वायरल…

मुंबई, 05 फ़रवरी| Guru Randhawa Viral Video : उदित नारायण इन दिनों हर तरफ छाए हैं। हाल ही में सिंगर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने लाइव शो में फीमेल फैन के होंठ चूमते नजर आए थे। वहीं कुछ अन्य फीमे फैंस को भी उदित नारायण किस करते दिखे। इस वीडियो के बाद उदित नारायण की आलोचना शुरू हो गई। उदित नारायण अपनी इस हरकत को ‘फैंस की दीवानगी’ बताते हुए अपना बचाव करने की कोशिश कर चुके हैं और अपने बयानों से और भी विवाद खड़े कर चुके हैं। इस बीच पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो भी एक फैन द्वारा सिंगर को किस करने की हरकत का ही है, लेकिन इस पर सिंगर ने जो रिएक्शन दिया, उसे लेकर उनकी तारीफ हो रही है। उदित नारायण के बाद चर्चा में गुरु रंधावा का वीडियो गुरु रंधावा का ये वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने उदित नारायण को ये सीख देने की कोशिश की कि उन्हें अपने ‘फैंस की दीवानगी’ का जवाब किस अंदाज में देना (Guru Randhawa Viral Video)चाहिए। वीडियो में एक फीमेल फैन गुरु रंधावा को स्टेज पर जाकर गिफ्ट देती है और फिर उन्हें हग करती है। इसके बाद सिंगर की ये फैन उनके साथ सेल्फी की रिक्वेस्ट करती है और सेल्फी लेते-लेते सिंगर के गाल पर किस करती है। इस पर सिंगर फैन से दूरी बना लेते हैं। फैंस ने की गुरु रंधावा की तारीफ गुरु रंधावा का ये वीडियो देखने के बाद सिंगर के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘उन्होंने अपने पैर पीछे ले लिए.. बहुत खूब।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘फैंस को भी अपनी सीमा का ख्याल रखना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा – ‘उदित जी सीखो आप देखो अच्छे से वीडियो को… गुरु रंधावा ऑलवेज फेवरेट पाजी, लव यू।’ वहीं एक और यूजर लिखता है- ‘दोनों केस में फीमेल फैंस ने पहले अपने कदम आगे बढ़ाए। एक ने जहां अपने पैर पीछे खींच लिए तो दूसरे ने आगे (Guru Randhawa Viral Video) बढ़ाए। क्या कहा जाए। फैंस को लगता है जैसे उन्हें उन्हें किस करने की इजाजत मिल गई है। फीमेल फैंस को खुद पर संयम रखना चाहिए और कलाकार की व्यक्तिगत सीमाओं का सम्मान करना चाहिए! आप अकेले कलाकार को दोष नहीं दे सकते।’ View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

CG Holiday : These three local holidays declared for Raipur...see here
Uncategorised

CG Holiday : रायपुर के लिए ये तीन स्थानीय अवकाश घोषित…यहां देखें

रायपुर, 05 फ़रवरी। CG Holiday : सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नवा रायपुर अटल नगर एवं रायपुर शहर में स्थित समस्त सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं हेतु कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये गए है। यह तीन स्थानीय अवकाश 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 30 सितंबर को महाअष्टमी एवं 21 अक्टूबर दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) के लिए घोषित किया गया है। यह स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय और उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा।

Maha Kumbh Fair: Great news for the people of Chhattisgarh...! There are vacant seats in these three trains to go to Kumbh Mela... Railway has released the time and list of trains... see here
Uncategorised

Maha Kumbh Fair : छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी…! कुंभ मेले जाने के लिए ये तीनों ट्रेनों में सीटें है खाली…Railway ने जारी की समय और ट्रेनों की सूची…यहां देखें

रायपुर, 05 फ़रवरी। Maha Kumbh Fair : छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। एक तरफ प्रयागराज में महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेनों में भीड़ है, वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ से कुंभ मेले में जाने के लिए तीन ट्रेनों में सीटें खाली हैं। महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गाड़ी संख्या 08767 दुर्ग-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिए 16 फरवरी 2025 को दुर्ग से संचालित की जा रही है। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 08768 टूंडला-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी 2025 को टूंडला से संचालित की जा रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेंडरारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा जंक्शन, टुंडला रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा दी जा रही है। यह कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 02 एसी टू, 09 एसी थ्री, 02 स्लीपर, 01 एसएलआरडी, 02 जनरल सहित 16 कोचों के साथ चलेगी। गाड़ी जाने की समय सारणी 08767 दुर्ग-टूण्डला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दुर्ग 10.40 बजे रवाना होकर रायपुर 11.20/11.25 बजे, भाटापारा 12.10/12.12 बजे, उसलापुर 13.20/13.30 बजे, पेंडरारोड 14.48/14.50 बजे, अनुपपुर 15.30/15.35 बजे, शहडोल 16.19/16.24 बजे, उमरिया 17.22/17.24 बजे, कटनी 19.35/19.45 बजे, मैहर 20.33/20.35 बजे, सतना 22.00/22.05 बजे, माणिकपुर 00.23/00.25 बजे, प्रयागराज 02.05/02.10 बजे, फ़तेहपुर 03.28/03.30 बजे, गोविंदपुरी 05.15/05.20 बजे, इटावा जंक्शन 06.38/06.40 बजे तथा टुंडला रेलवे स्टेशन 09.30 बजे पहुचेगी। गाड़ी लौटने की समय सारणी 08768 टूण्डला-दुर्ग कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन टुंडला से 11.30 बजे रवाना होकर इटावा जंक्शन 12.33/12.35 बजे, गोविंदपुरी 15.00/15.05 बजे, फ़तेहपुर 16.28/16.30 बजे, प्रयागराज 18.50/18.55 बजे, माणिकपुर 22.43/22.45 बजे, सतना 00.30/00.40 बजे, मैहर 01.08/01.10 बजे, कटनी 02.05/02.15 बजे, उमरिया 03.25/03.27 बजे, शहडोल 04.30/ 04.32 बजे, अनुपपुर 05.10/05.15 बजे, पेंडरारोड 05.55/ 06.00 बजे, उसलापुर 10.00/10.10 बजे, भाटापारा 10.52/10.54 बजे, रायपुर 11.40/11.45 बजे तथा दुर्ग 12.40 बजे पहुचेगी।

Sex Change: 'Private part' operation done in Kanpur... Sensational revelation of forced sex change
Uncategorised

Sex Change : कानपुर में करवाया ‘प्राइवेट पार्ट’ का ऑपरेशन…जबरन लिंग परिवर्तन का सनसनीखेज खुलासा

बांदा, 05 फ़रवरी। Sex Change : यूपी के बांदा में पैसों का लालच देकर जबरन लिंग परिवर्तन कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ितों का आरोप है कि किन्नर संगठन के लोग नवयुवकों को पैसे और घुमाने-फिराने के बहाने जबरन किन्नर बना देते हैं। इतना ही नहीं, आरोप है कि मना या विरोध करने पर पूरे कपड़े उतारकर जमकर बेरहमी से पिटाई करते हैं। अब तक करीब आधे दर्जन से ज्यादा लोग इन लोगों का शिकार हो गए हैं। कानपुर में ऑपरेशन कर किन्नर बनाने का काम किया जाता हैं। पीड़ितों और उनके परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में अलग-अलग पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने चार केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी कैटरीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, यह लड़ाई वर्चस्व की जंग को लेकर भी बताई गई है। दरअसल, जिले की अतर्रा कोतवाली के कई लोग शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे। आरोप लगाया कि लोगों को पैसे का लालच और दबाव डालकर जबरन किन्नर बनाया जा रहा है। न बनने पर मारपीट और प्रताड़ित की जाती है। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है। यह वीडियो कब का है? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन वीडियो में किन्नर एक युवक को पूरे कपड़े उतारकर बुरी तरह मारता दिखाई दे रहा है। ‘जाह्नवी’ और ‘खुशबू’ बने किन्नर का आरोप नौशाद से ‘जाह्नवी’ और शिवाकांत से ‘खुशबू’ बने किन्नर का कहना है कि आरोपी हमें अच्छा खाना खिलाने और घुमाने के लिए ले जाते थे, फिर किन्नर बनने का दबाव डालते थे। पिछले कई सालों से हम शिकायत के लिए परेशान हैं, लेकिन ये लोग हमें चोरी या अन्य इल्जाम में फंसवाने की धमकी देते हैं। दोनों पक्षों ने पुलिस ऑफिस में लिखित शिकायत की है। पीड़ितों ने यह भी बताया कि ये लोग गरीब और कमजोर युवकों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाते हैं और कानपुर के अस्पताल में ऑपरेशन करवाकर किन्नर बना देते हैं। आरोपियों ने हमें भी झांसे में लेकर किन्नर बना दिया। कहते थे कि हम तुम्हारे परिवार का पूरा खर्च उठाएंगे। किन्नर बनने से तुम्हारे घर में बहुत पैसा हो जाएगा। वहीं, एक लड़का ऑपरेशन के बाद होश आने पर अस्पताल के बेड से भाग आया। कथित तौर पर आरोपी उसे भी किन्नर बना रहे थे, इसलिए पुलिस से यही मांग करते हैं कि आगे ये लोग किसी और की जिंदगी खराब न करें। हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग अलग किया। पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार पर आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है और मुख्य आरोपी कैटरीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  जांच के बाद की जाएगी कानूनी कार्रवाई वहीं, दूसरे पक्ष के किन्नरों ने लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताकर यह पूरी लड़ाई पैसों की बताई। साथ ही यह भी कहा कि ये लोग पूरे समाज को बदनाम कर रहे हैं। ऐसा कही भी मामला नही है। कोतवाली के पुलिस अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि यह संज्ञान में आया है कि किन्नरों ने शिकायतकर्ताओं को  जबरन किन्नर बना दिया। इस संबंध में केस दर्ज किया गया था। मुख्य आरोपी धीरू उर्फ कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।