5 February 2025

Uncategorised

Civic Elections 2025 : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र…यहां देखें महिलाओं, युवाओं और शहरवासियों के लिए क्या है खास

रायपुर, 05 फरवरी। Civic Elections 2025 : नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज राजीव भवन रायपुर में घोषणा पत्र जारी किया, जिसका नाम “जन घोषणा पत्र” दिया गया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, प्रमोद दुबे, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। जानिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या है खास तलाबों का संरक्षण व सौन्दर्याकरण की विषेश पहल की जायेगी। घाटो एवं तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनाये जायेंगे। शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था । महिला सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक-चौराहों व स्कूल-कॉलेज के समीप में सी.सी. कैमरा लगाने की व्यवस्था। शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने हेतु धारणा अधिकार दिया जाएगा। सभी को पात्रतानुसार वृध्दा, दिव्यांग एवं निराश्रित लोगों को पेंशन सुविधा प्राप्त हो सुनिश्चित किया जाएगा। जानिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या है खास तलाबों का संरक्षण व सौन्दर्याकरण की विषेश पहल की जायेगी। घाटो एवं तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनाये जायेंगे। शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था। महिला सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक-चौराहों व स्कूल-कॉलेज के समीप में सी.सी. कैमरा लगाने की व्यवस्था। सर्व-सुविधायुक्त ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था। श्रद्धांजली राशि योजना के बीपीएल कार्डधारियों को 2000 रू. से बढ़ाकर 5000 रू. किया जाएगा। निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। सम्पत्तिकर, समेकितकर एवं जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा दी जाएगी। आगामी 6 माह में जहां-जहां ऑनलाईन भवन अनुज्ञा की सुविधा नही है वहां सुविधा दी जायेगी। मकान आबंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनो को पात्रतानुसार मकान दिया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मी की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जायेगी। प्रत्येक निकाय में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्व-सुविधायुक्त निःशुल्क लायब्रेरी खोला जाएगा। नगरीय निकाय के द्वारा आमजनों को दशगात्र, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में पानी टैंकर निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। यूजर चार्ज का युक्ती-युक्तकरण किया जायेगा।शहर को धुल मुक्त बनाने आवश्यक कदम उठाये जायेगे। पौनी-पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी एवं स्थान को सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। चलित ठेले व्यवसायियों को संरक्षण दिया जायेगा एवं वार्डों के प्रमुख स्थानों पर वेंडिग-जोन चिन्हांकित कर व्यवसाय हेतु उचित स्थान दिया जाएगा। विकास कार्य में पारदर्शिता सामुहिक जिम्मेदारी एवं कसावट की दृष्टि से निकायों के अध्यक्षों के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दिये गये अधिकार वापस करते हुए प्रत्येक भुगतान में नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के चेक हस्ताक्षर करने के अधिकार वापस दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा। कन्या विवाह के लिये सभी निकाय क्षेत्रों में सामुदायिक भवन निःषुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। सामुदायिक भवन की ऑनलाईन बुकिंग सिस्टम लागु करेगें। शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने हेतु धारणा अधिकार दिया जाएगा। सभी को पात्रतानुसार वृध्दा, दिव्यांग एवं निराश्रित लोगों को पेंशन सुविधा प्राप्त हो सुनिश्चित किया जाएगा। समस्त सरकारी स्कूल एवं आत्मानंद स्कूल में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा। सभी वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण । स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकीन देंगे। जन्म-मृत्यु एवं मैरिज सर्टीफिकेट को घर पहुंच सुविधा प्रदान की जाएगा। युवाओ को रोजगार देने के लिये सभी निकाय क्षेत्रो में यूथ हब बनाया जायेगा। महिला स्वसहायता समूहो को रोजगार देने विषेष पहल। सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान करेंगे। कांग्रेस शसित सभी निकायो में जनता को उनके कार्यों के पूर्ण होने की समय सीमा निर्धारित कर सिटीजन चार्टर बनाया जायेगा। संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर पर भूगतान करने पर विषेश छुट प्रदान की जायेगी।सभी नगर निगमों में पत्रकारो के लिये हाईटेक रेस्ट रूम बनाया जायेगा। प्रत्येक वार्ड में सब्जी बाजार बनाया जायेगा।नगरो को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाया जायेगा।

Uncategorised

File Income Tax Return : काम की खबर…बजट के बाद अपडेटेड आयकर रिटर्न कैसे फाइल करें…यहां जानें पूरा प्रॉसेस…

नई दिल्ली, 05 फ़रवरी| File Income Tax Return : बजट 2025 में टैक्सपेयर्स के लिए अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न (ITR-U) दाखिल करने की समयसीमा को दो साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया गया है। इससे करदाताओं को गलतियों को सुधारने, छूटी हुई आय घोषित करने और कर कानूनों का अनुपालन करने के लिए अधिक समय मिलेगा। आइए जानते हैं कि सरकार की इस पहल का एक आम करदाता को कैसे फायदा मिलेगा। अगर आपको भी अपना अपडेटेड रिटर्न फाइल करना है तो कैसे कर पाएंगे। आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश हम कर रहे हैं। अपडेटेड ITR (ITR-U) क्या है? अपडेटेड आईटीआर (ITR-U) एक ऐसा फॉर्म है जो करदाताओं को उनके आयकर रिटर्न को अपडेट करने की सुविधा देता है। अगर वे मूल या विलंबित रिटर्न दाखिल करने से चूक गए हैं या पहले से दाखिल रिटर्न में त्रुटियों को ठीक करने की आवश्यकता (File Income Tax Return)है तो वे इस फॉर्म का इस्तेमाल कर अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं। हालांकि, करदाता रिफंड का दावा करने, कर देयता को कम करने या घाटे को बढ़ाने के लिए ITR-U का उपयोग नहीं कर सकते हैं। ITR-U कौन दाखिल कर सकता है? कोई भी करदाता जिसने निम्नलिखित में से किसी भी रिटर्न में कोई गलती की है या आय विवरण छोड़ दिया है, वह अपडेटेड रिटर्न दाखिल कर सकता है। ITR-U कब दाखिल करें? करदाताओं को ITR-U दाखिल करते समय अतिरिक्त कर का भुगतान करना होगा। दर इस बात पर निर्भर करती है कि अपडेटेड रिटर्न कितनी देरी से दाखिल किया गया (File Income Tax Return)है। अतिरिक्त कर देय के भीतर ITR-U दाखिल करें संबंधित असेसमेंट ईंयर (AY) के अंत से 12 महीने कर + ब्याज का 25% संबंधित AY के अंत से 24 महीने कर + ब्याज का 50% संबंधित AY के अंत से 36 महीने कर + ब्याज का 60% संबंधित AY के अंत से 48 महीने कर + ब्याज का 70% कौन ITR-U दाखिल नहीं कर सकता? पहले से ही अपडेट रिटर्न दाखिल किया हुआ है। शून्य रिटर्न या घाटे वाला रिटर्न दाखिल करना। रिफंड राशि बढ़ाना चाहते हैं। अपडेट रिटर्न के परिणामस्वरूप कर देयता कम होती है। धारा 132, 133A, या 132A के तहत खोज या सर्वेक्षण शुरू किया गया है। कर निर्धारण/पुनर्मूल्यांकन लंबित है या पूरा हो गया है। कोई अतिरिक्त कर बकाया नहीं है (TDS/घाटे के साथ समायोजित)। अपडेटेड रिटर्न कैसे फाइल करें? आयकर विभाग की वेबसाइट से ITR-U फॉर्म डाउनलोड करें। ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करें और “अपडेट रिटर्न (ITR-U)” चुनें। अतिरिक्त आय और देय कर सहित आवश्यक विवरण दर्ज करें। जमा करने से पहले अतिरिक्त कर की गणना करें और उसका भुगतान करें। फॉर्म जमा करें और आधार OTP, नेट बैंकिंग या DSC का उपयोग करके रिटर्न सत्यापित करें।

Raipur

IT Raid in Raipur : रायपुर में IT का छापा…! सदर बाजार के ए.एम. ज्वेलर्स पर पहुंची टीम…

रायपुर, 05 फरवरी। IT Raid in Raipur : राजधानी रायपुर में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर बाजार स्थित ए.एम. ज्वेलर्स पर छापा मारा है। केंद्रीय आईटी टीम द्वारा की जा रही इस छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईटी अधिकारियों की एक बड़ी टीम ने सुबह दुकान पर दबिश दी और वहां दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। दुकान के अंदर अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी की आशंका के चलते की गई है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।