15 February 2025

Raipur Nagar Nigam: BJP's bumper victory in Raipur after 15 years...! BJP mayors in 10 municipal corporations... Congress out on zero
Raipur

Raipur Nagar Nigam : 15 साल बाद रायपुर में BJP की बंपर जीत…! 10 नगर निगमों में भाजपा के मेयर…कांग्रेस शून्य पर आउट 

रायपुर, 15 फ़रवरी। Raipur Nagar Nigam : नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। सभी दस नगर निगम में बीजेपी के मेयर जीतकर आए हैं। पिछले चुनाव में सभी नगर निगम में कांग्रेस के मेयर थे। इस बार बीजेपी ने सभी सीटें अपने नाम कर ली है। यानी बीजेपी ने 10-10 से जीत हासिल की है। रायपुर में 15 साल बाद बीजेपी का मेयर बना है। रायपुर से बीजेपी की मेयर उम्मीदवार मीनल चौबे ने कांग्रेस की दीप्ति प्रमोद दुबे को बड़े अंतर से हराया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार। भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, जिस तरह संगठन ने कुशल रणनीति के तहत इस चुनाव में भी भागीदारी की यह निर्णायक बढ़त उसी की है। भाजपा सरकार के कार्यों से जो जन विश्वास बढ़ा, वह जनादेश में बदलता दिख रहा है। हम और अधिक उत्साह के साथ जनाआकांक्षाओं पर खरा उतरने परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे। पुनः आभार। 15 साल बाद रायपुर में बीजेपी की जीत  पिछले 15 साल से रायपुर नगर निगम का कब्जा था लेकिन इस बार बीजेपी ने कांग्रेस से मेयर की चेयर छीन ली है। तीन बार की पार्षद और नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कांग्रेस की दीप्ति प्रमोद दुबे को हरा दिया है। दीप्ति दुबे के पति प्रमोद दुबे महापौर रह चुके हैं और नगर निगम में सभापति भी रहे हैं।  यही कारण था कि कांग्रेस उनकी पत्नी को टिकट दिया था। लेकिन कांग्रेस की यह रणनीति काम नहीं आई और मीनल चौबे ने बड़ी जीत हासिल कर ली। पिछली कांग्रेस के ऐजाज ढेबर रायपुर (Raipur Nagar Nigam) के महापौर थे। उनको अप्रत्यक्ष प्रणाली से पार्षदों के जरिए कांग्रेस ने मेयर बनाया था। रायपुर – बीजेपी की मीनल चौबे ने कांग्रेस की दीप्ति प्रमोद दुबे को हराया  ।दुर्ग – बीजेपी की अलका बाघमार ने कांग्रेस  की प्रेमलता पोषण साहू को मात दी।राजनांदगांव – बीजेपी के मधुसूदन यादव ने कांग्रेस के निखिल द्वेदी को हराया।धमतरी – बीजेपी के जगदीश रामू रोहरा जीते।जगदलपुर – बीजेपी के संजय पांडे ने कांग्रेस के मलकीत सिंह गेंदू पर जीत दर्ज की।रायगढ़ – बीजेपी के जीवर्धन चौहान ने जानकी काटजू को शिकस्त दी। कोरबा – बीजेपी की संजू देवी राजपूत ने कांग्रेस की उषा तिवारी को हराया।बिलासपुर – बीजेपी की पूजा विधानी ने कांग्रेस के प्रमोद नायक को हराया। अंबिकापुर – बीजेपी की मंजूषा भगत ने कांग्रेस के अजय तिर्की को मात दी।चिरमिरी – बीजेपी के रामनरेश राय ने कांग्रेस के डॉ विनय जायसवाल को मात दी।  

BJP Parliamentary Board: Ravi Shankar Prasad and OP Dhankar became central observers...! See the preparations for the new leadership in Delhi here
Uncategorised

Councillors join BJP : बिग ब्रेकिंग…! ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार बनाने के प्रयास तेज…AAP के 3 पार्षद BJP में शामिल…यहां देखें

नई दिल्ली, 15 फ़रवरी। Councillors join BJP : दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनने की कवायत तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी के तीन मौजूदा पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तीनों पार्षदों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई है। अब एमसीडी पर बीजेपी की नजरें आम आदमी पार्टी के जो पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया, आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर और चपराना वार्ड 152 से पार्षद निखिल शामिल हैं। दिल्ली विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी की नजरें एमसीडी पर भी हैं। इसी साल अप्रैल में दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव होना है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब एमसीडी में भी बीजेपी का पलड़ा भारी होगा। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें हासिल की हैं तो वहीं AAP के खाते में 22 सीटें आई हैं। नवंबर 2024 में हुआ था मेयर का पिछला चुनाव मेयर का पिछला चुनाव नवंबर 2024 में हुआ था लेकिन कार्यकाल केवल पांच महीने का है। तब AAP के महेश खिंची बीजेपी के किशन लाल से केवल तीन वोटों से ही जीत पाए थे। मेयर चुनाव में कुल 263 वोट डाले गए थे जिनमें महेश खिंची को 133 और किशन लाल को 130 वोट मिले थे जबकि दो वोट अवैध हो गए थे। चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए 8 AAP विधायक दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले 8 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। इन विधायकों ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था और अगले ही दिन सभी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा की मौजूदगी में 8 विधायकों ने पार्टी जॉइन की थी।

Raipur Nigam Chunav Results: Ejaz Dhebar lost the election and wife Arjuman won…see here
Raipur

Raipur Nigam Chunav Results : एजाज ढेबर चुनाव हारे और पत्नी अर्जुमन जीती…यहां देखें List

रायपुर, 15 फ़रवरी। Raipur Nigam Chunav Results : रायपुर नगर निगम चुनाव में वर्तमान महापौर एजाज ढेबर 1529 वोट से चुनाव हार गए है। वहीं उनकी पत्नी अर्जुमन ढेबर मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड से 2562 वोट से जीत दर्ज की है। छत्तीसगढ़ के 10 नगरपालिक निगमों में भाजपा एकतरफा जीत दर्ज करते दिख रही है। तीन नगर निगम चिरमिरी, रायगढ़ और अंबिकापुर में अपना परचम लहरा दिया है। रायपुर नगर निगम में भी भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। वहीं पूर्व महापौर एजाज ढेबर चुनाव हार गए हैं। राजधानी के भगवती चरण शुक्ल वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी अमर गिदवानी ने करीब 1500 से अधिक वोटो से यह चुनाव जीता है। वहीं रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे 2 लाख से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। 10 निगम, 49 पालिका और 113 नगर पंचायत में मेयर पार्षद और अध्यक्ष पदों के लिए वोटों की गिनती जारी है। लोरमी में भाजपा की जीत पर डिप्टी सीएम साव कार्यकर्ताओं संग जमकर थिरके। देखें नगर पालिका परिषदों में अब तक कौन जीता कवर्धा – भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी की जीतपंडरिया – भाजपा प्रत्याशी की जीतकुम्हारी – परिणाम आना बाकीअहिवारा – निर्दलीय प्रत्याशी विद्यानानद कुशवाहा की जीतअमलेश्वर – भाजपा प्रत्याशी दयानन्द सोनकर की जीतदल्लीराजहरा – भाजपा प्रत्याशी तोरन साहू की जीतबालोद – भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी की जीतबेमेतरा – भाजपा प्रत्याशी विजय सिन्हा की जीतडोंगरगढ़ – भाजपा प्रत्याशी रमन डोंगरे की जीतमहासमुंद – परिणाम आना बाकी बीजापुर – भाजपा प्रत्याशी गीता सोम पुजारी की जीतकिरंदुल – भाजपा प्रत्याशी की जीतबड़ी-बचेली – भाजपा प्रत्याशी की जीतदंतेवाड़ा – भाजपा प्रत्याशी पायल गुप्ता की जीतसुकमा – भाजपा प्रत्याशी हूंगा राम मरकाम की जीतकोण्डागांव – भाजपा प्रत्याशी नरपति पटेल की जीतकांकेर – भाजपा प्रत्याशी गीता सोम पुजारी की जीतनारायणपुर – भाजपा प्रत्याशी इंद्र प्रसाद बघेल की जीत बागबाहरा – कांग्रेस प्रत्याशी खिलेश्वरी बघेल की जीतसरायपाली – भाजपा प्रत्याशी सरस्वती पटेल की जीततिल्दा-नेवरा – भाजपा प्रत्याशी की जीतगोबरा नवापारा – भाजपा प्रत्याशी की जीतआरंग – भाजपा प्रत्याशी संदीप जैन की जीतअभनपुर – कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरसेन गहिरवारे की जीतमंदिर हसौद – कांग्रेस प्रत्याशी की जीतगरियाबंद – भाजपा प्रत्याशी रिखी राम यादव की जीतबलौदाबाजार – भाजपा प्रत्याशी अशोक जैन की जीतभाटापारा – भाजपा प्रत्याशी अश्वनी शर्मा की जीतसिमगा – निर्दलीय प्रत्याशी हरदीप सिंह भाटिया की जीततखतपुर – भाजपा प्रत्याशी पूजा मक्कड़ की जीतरतनपुर – भाजपा प्रत्याशी की जीतबोदरी – आप प्रत्याशी नीलम विजय वर्मा की जीतगौरेला – भाजपा प्रत्याशी मुकेश दुबे की जीतपेण्ड्रा – निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान की जीतमुंगेली – कांग्रेस प्रत्याशी रोहित शुक्ला की जीतलोरमी – भाजपा प्रत्याशी सुजीत वर्मा की जीतखरसिया – भाजपा प्रत्याशी की जीतजांजगीर-नैला – भाजपा प्रत्याशी चित्रलेखा गढ़ेवाल की जीतचांपा – भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव की जीतअकलतरा – निर्दलीय प्रत्याशी दीप्ती सारथी की जीतसक्ती – निदर्लीय प्रत्याशी श्याम सुन्दर अग्रवाल की जीतदीपिका – भाजपा प्रत्याशी की जीतकटघोरा – कांग्रेस प्रत्याशी राज जायसवाल की जीतबांकी-मोंगरा – भाजपा प्रत्याशी की जीतबलरामपुर – भाजपा प्रत्याशी लोधी राम एक्का की जीतरामानुजगंज – भाजपा प्रत्याशी रमन अग्रवाल की जीतसूरजपुर – कांग्रेस प्रत्याशी कुसुमलता राजवाड़े की जीतमनेन्द्रगढ़ – भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा यादव की जीतजशपुरनगर – भाजपा प्रत्याशी अरविन्द भगत की जीत

BJP Victory: What happened to Patan, Bhupesh ji...? Seeing the new general secretary losing his ground, he fled to Punjab...! Pankaj Kumar Jha took a dig... see here X Post
Uncategorised

BJP Victory : पाटन का क्या हुआ भूपेश जी…? नव महासचिव को अपनी ज़मीन खिसकते देख पंजाब भाग गए…! पंकज कुमार झा ने किया कटाक्ष…यहां देखें X Post

रायपुर, 15 फ़रवरी। BJP Victory : नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने अब तक सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। दस नगर निगमों में हुए चुनाव में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है। वहीं नगर पालिका और नगर पंचायतों में भाजपा का स्ट्राइक रेट 90 फीसदी रहा है। भाजपा की इस बड़ी जीत का श्रेय सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व को दिया जा रहा है। विष्णुदेव साय ने ज्यादातर निकायों में रोड शो कर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनता का समर्थन मांगा था। बीजेपी के भारी जीत पर सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा है। पूर्व सीएम के विधानसभा क्षेत्र पाटन के निकायों में कांग्रेस की बड़ी हार पर पंकज कुमार झा ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा है कि नव महासचिव जी, आपके इस पोस्ट पर दुष्यंत कुमार जी की पंक्तियां याद आ रही है – तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं। कथित राष्ट्रीय नेता बनते ही आपके खुद के क्षेत्र की जनता ने संदेश दे दिया आपको। आश्चर्य है कि पाटन में सपाट होने, बुरी तरह पटखनी खाने, समूचे प्रदेश की शहरी सरकार से सफाया हो जाने के बावजूद, आपको अपनी ज़मीन खिसकने का यकीन नहीं होना, आश्चर्यजनक है। सायजी के सुशासन की लहर चल रही है प्रदेश में, स्वीकार कर लीजिये कृपया ताकि (BJP Victory) आत्ममंथन करना आसान हो।

Accident in Prayagraj: Big accident in Prayagraj...! Bolero was running at a speed of 120 km... none of the 10 devotees would have stopped it...? The damaged car tells how the body was taken out... CM Sai expressed grief... watch the video here
Uncategorised

Accident in Prayagraj : प्रयागराज में बड़ा हादसा…! 120 किमी रफ्तार से दौड़ रही थी बोलेरो…10 श्रद्धालुओं में से किसी ने भी नहीं रोका होगा…? क्षतिग्रस्त गाड़ी बता रही है कैसे निकाला गया शव…CM साय ने जताया दुख…यहां दखें VIDEO

रायपुर, 15 फ़रवरी। Accident in Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा हुआ है। महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओ की बोलेरो कार और बस की भिड़ंत हो गई। भीषण हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है। हादसा शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर हुआ है। । मिली जानकारी के अनुसार देर रात बोलेरो छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही थी। अब सवाल यह है कि अंदर मौजूद 10 श्रद्धालुओं में से किसी ने इतनी तेज रफ्तार गाड़ी को क्यों नहीं रोका? जबकि, बस महाकुंभ से वाराणसी के लिए लौट रही थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। पुलिस के मुताबिक, बोलेरो में सवार सभी 10 श्रद्धालु हादसे का शिकार हुए हैं। वहीं, बस में सवार 19 लोगों को गंभीर चोट आई हैं। बस और बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस को गाड़ी से शवों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। टक्कर लगते ही उड़ गए बोलेरो के परखच्चे जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा के श्रद्धालु बोलेरो कार से संगम स्नान के लिए प्रयागराज में महाकुंभ मेला जा रहे थे। रात करीब 2 बजे जब उनकी गाड़ी प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर मेजा थाना क्षेत्र के मनु के पुरा गांव के निकट पहुंची तभी सामने से आ रही बस से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। टक्कर लगते ही बोलेरो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। महाकुंभ से वाराणसी जा रही थी बस हादसे की जानकारी पुलिस को मिली. वह घटनास्थल पर पहुंची। टक्कर लगने से बोलेरो गाड़ी कबाड़े में तब्दील हो चुकी थी।उसमें लोग फंसे हुए थे। पुलिस ने आनन-फानन में जेसीबी बुलाई और लोगों को बाहर निकाला, लेकिन हादसे में सभी बोलरो सवार 10 लोग दम तोड़ चुके थे। हादसे में बस में सवार 19 लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बस में सवार श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। वह महाकुंभ से वाराणसी के लिए जा रहे थे. पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Big setback to former CM Bhupesh Baghel...! Congress candidate faces bad defeat in Patan Nagar Panchayat and two municipalities
Uncategorised

Former CM भूपेश बघेल को बड़ा झटका…! पाटन नगर पंचायत और दो नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी को मिली बुरी हार

रायपुर, 15 फ़रवरी। Former CM : कांग्रेस के नवनियुक्ति राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बड़ा झटका लगा है। उनके विधानसभा क्षेत्र पाटन के नगर पंचायत, और दो नगर पालिका अमलेश्वर और कुम्हारी में कांग्रेस प्रत्याशी को बुरी हार का सामना करना पड़ा है।  अमलेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी दयानंद सोनकर ने जीत हासिल की है। इसी तरह पाटन नगर पंचायत, और कुम्हारी में भी भाजपा प्रत्याशी को बड़ी जीत हासिल हुई है।  

Entertainment

Investment Scheme : Wife के साथ मिलकर करें निवेश…हर महीने मिलेगा 9250/-  का फिक्स ब्याज, सरकारी गारंटी के साथ…

नई दिल्ली, 15 फरवरी। Investment Scheme : देश के आम लोगों को वित्तीय सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की बचत और निवेश योजनाएं चला रही है। आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको हर महीने एक फिक्स इनकम मिलती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की MIS (मंथली इनकम स्कीम) की। इस स्कीम पर अभी 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है, जिसका भुगतान हर महीने किया जाता है। इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये से खाता खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। वहीं, जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। पत्नी के साथ मिलकर खोले खाता तो मिलेगा पूरा लाभ अगर आपको इस स्कीम का भरपूर लाभ उठाना है तो आप अपनी वाइफ के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस में एमआईएस का जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते (Investment Scheme)हैं। पत्नी के साथ जॉइंट खाता खुलवाकर आप इसमें 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। अगर आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर जॉइंट खाता खुलवाते हैं और 15 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको हर महीने 9250 रुपये का फिक्स और गारंटीड ब्याज मिलेगा। बताते चलें कि जॉइंट खाते में अधिकतम 3 व्यस्क लोगों के नाम जोड़े जा सकते (Investment Scheme)हैं। इसके अलावा, आप अपने बच्चे के नाम से भी इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं। 5 साल में मैच्यॉर होती है पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम 5 साल में मैच्यॉर हो जाती है। खाता बंद कराने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होता है और अपनी ब्रांच में पासबुक के साथ जमा कराना होता है। जिसके बाद आपके डाकघर खाते में ही सारे पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते (Investment Scheme)हैं। ध्यान रहें कि खाता खुलवाने की तारीख से 1 साल के अंदर आप इसमें से कोई पैसे नहीं निकाल सकते हैं। 1 साल के बाद और 3 साल से पहले पैसे निकालने पर प्रिंसिपल अमाउंट से 2 प्रतिशत काटकर दिया जाएगा।

Entertainment

Wife Viral Video : मरे हुए पति के हाथों बनी सब्जी पत्नी ने दो सालों तक फ्रीज में रखा…मूव ऑन से पहले खाकर खत्म किया किस्सा…

नई दिल्ली, 15 फरवरी। Wife Viral Video : लोग अपनों को तो छोड़कर चले जाते हैं। लेकिन उनकी यादें उनका कभी पीछा नहीं छोड़तीं। आए दिन लोग अपनों की याद में आंसू बहाते दिख जाते हैं। अगर उस इंसान की कोई चीज रह जाती है तो लोग उसे सहेजकर अपने पास रख लेते हैं। जिससे उन्हें उनके होने का एहसास लेते रहते हैं। हाल में ऐसी ही एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें महिला अपने मरे हुए पति के हाथों आखिरी बार बनीं सब्जी को खाते दिखी। इसका वीडियो भी उसने अपने पति को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसमें उसने बताया कि उसके पति को मरे हुए दो साल हो चुके (Wife Viral Video)हैं। आखिरी बार उसने जो सब्जी बनाई थी उसे उसने सहेजकर फ्रीज में रख दिया था। आज दो साल बाद वह उस सब्जी को खाने जा रही है। सब्जी खाने के दौरान महिला को अपने पति की बहुत याद आई और उसकी आंखों में लबालब आंसू भर गए। मरने से पहले लास्ट टाइम पति ने बनाई थी सब्जी वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने पति के मोत से पहले उसके हाथों से बनी सब्जी को प्रीजर से निकालती है और उसका जिक्र करते हुए बताती है कि, 2 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। जिस दिन उसके पति की मौत (Wife Viral Video)हुई, उसी दिन उसने महिला के लिए ये सब्जी बनाई थी। जिसके बाद महिला ने उस सब्जी को अपने पति की याद में उसे एक फ्रीजर में सहेजकर रख दिया। अब महिला को अपना घर छोड़कर लॉस एंजेलिस से न्यूयॉर्क शिफ्ट होना पड़ रहा है इसलिए वह नहीं चाहती थी कि वह इस सब्जी को बाहर फेंके। ऐसे में महिला ने उस सब्जी को खुद ही खाने का फैसला किया। महिला को वीडियो में उस सब्जी को गैस स्टोव पर गरम करते हुए भी देखा जा सकता है। 2 साल महिला ने खाया पति के हाथों बनी सब्जी वीडियो में आगे महिला ने बताया कि इस सब्जी के साथ-साथ उसमें मीट भी पड़ा हुआ है। वीडियो के अंत में महिला उस सब्जी को एक कटोरी में रखकर खाते दिख रही है। खाने के दौरान महिला अपने पति की याद में रो (Wife Viral Video)पड़ी। वीडियो में देख रही महिला का नाम सब्रीना है और फिलहाल वह 32 साल की है और वह अमेरिका में रहती है। साल 2022 में उसके पति टोनी की मौत हो गई थी। इस इमोशनल वीडियो को उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @sabfortony से शेयर किया है। जिसे अब तक 70 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 5 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी दुखद प्रतिक्रिया दी। View this post on Instagram A post shared by Sabrina 🫶🏼 (@sabfortony)

Victory Celebration : Celebration begins in BJP with 10 thousand Laddus, 3 thousand Gulab Jamuns and more than 1 thousand Balushahi along with drums...! Silence in Rajiv Bhawan... Watch the VIDEO here
Uncategorised

Victory Celebration :  ढोल के साथ 10 हजार लड्डू-3 हजार गुलाब जामुन और 1 हजार से अधिक बालूशाही के साथ BJP में जश्न शुरू…! राजीव भवन में सन्नाटा…VIDEO

रायपुर, 15 फ़रवरी। Victory Celebration : भाजपा की बढ़त को देखते हुए जिला कार्यालय में जश्न की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।सेजबहार से लेकर एकात्म परिसर तक  जश्न के रंग दिख रहे हैं। जहां  10 हजार लड्डू, 3 हजार गुलाब जामुन और 1 हजार से अधिक बालूशाही तैयार की गई हैं। चुनाव के सह संचालक विधायक राजेश मूणत, रमेश ठाकुरभाजपा कार्यालय में जश्न प्रारंभ पूर्व मंत्री राजेश मूणत, प्रवक्ता संदीप शर्मा, मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ नेता अशोक बजाज ,जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर सहित वरिष्ठ नेता परस्पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे। दूसरी ओर, कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है और कार्यालय पर ताला लगा हुआ है। वहां प्रतिक्रिया देने संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला मौजूद रहे। रायपुर नगर निगम मतगणना की तृतीय चरण के बाद अद्यतन स्थिति: कुल मत: 1500087मीनल चौबे (भाजपा):93958दीप्ति दुबे (कांग्रेस):47554बढ़त: 46404(भाजपा)

Entertainment

Boys Stunt Video Viral : बाइक पर स्टंट कर रहे थे लड़के…पीछे आ रही थी पुलिस की गाड़ी…लेकिन लड़कों की स्टंटबाजी रूकी नहीं…फिर हुआ कुछ ऐसा…देखें Video…

नई दिल्ली, 15 फरवरी। Boys Stunt Video Viral : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म पर जहां आपको सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग पोस्ट देखने को मिलते रहते हैं। कुछ पोस्ट में जरूरी जानकारी होती है, कुछ में न्यूज होते हैं तो कई पोस्ट में मजेदार और वायरल वीडियो एवं फोटो होते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कोई वीडियो या फिर फोटो वायरल न होता हो। हर दिन लोग अपने-अपने अकाउंट से कई वीडियो और फोटो को पोस्ट करते हैं और जो सबसे अनोखा होता है, वो वायरल हो जाता है। आप अगर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी तमाम वो वायरल पोस्ट आते ही होंगे। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक लड़का खाली सड़क पर बाइक पर खड़े होकर स्टंट करता नजर आ रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़का चलती बाइक पर खड़ा हो गया (Boys Stunt Video Viral)है। उस बाइक को कोई भी हैंडल नहीं कर रहा है और चलती बाइक पर वो अपने हाथ में स्काई शॉट्स को जलाकर खड़ा है जिसमें से बारी-बारी शॉट्स निकल रहे हैं। वहीं बगल में एक और लड़का बाइक चलाते हुए आ रहा है जिस पर पीछे भी एक लड़का बैठा हुआ। एक समय दूसरा शख्स भी बाइक के हैंडल को छोड़ देता है और हाथ को हवा में उठा लेता है। अब आपको वीडियो का ट्विस्ट बताते हैं। उनकी बाइक के पीछे पुलिस की कार भी आते हुए नजर आ रही है। इसी को देखकर लोग भी मजे ले रहे हैं। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @yati_Official1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया (Boys Stunt Video Viral)है। वीडियो को पोस्ट करते कैप्शन में लिखा है, ‘पीछे देखो पीछे पापा आ रहे हैं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- अब क्या होगा रे कालिया। दूसरे यूजर ने लिखा- बाकी का स्टंट जेल में। तीसरे यूजर ने लिखा- जिंदगी इतनी सस्ती क्यों बना रहे हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- पता नहीं क्या कार्रवाई हुई। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।