1 March 2025

Dirty Talk of a Leader: BJP leader's 'dirty talk' with a woman goes viral... District vice president resigns... uproar in MP politics
Uncategorised

Dirty Talk of a Leader : BJP नेता की महिला से ‘डर्टी टॉक’ वायरल…जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा…MP की राजनीति में हड़कंप

नरसिंहपुर, 01 मार्च। Dirty Talk of a Leader : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल पर एक आदिवासी महिला ने फोन पर अश्लील बातें करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस आरोप की वॉयस रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद बीजेपी नेता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और आरोपों को झूठा बताया है। आदिवासी महिला ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता संतोष पटेल ने उसे फोन करके अश्लील और असम्मानजनक बातें की। महिला ने इस बातचीत की रिकॉर्डिंग भी बनाई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस घटना के सामने आने के बाद महिला ने तेंदूखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। बीजेपी नेता का इस्तीफा जब मामला तूल पकड़ने लगा और ऑडियो वायरल होने के बाद हंगामा बढ़ा, तो बीजेपी नेता संतोष पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे में यह कहा कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं और जब तक वह इन आरोपों से पूरी तरह से दोषमुक्त नहीं हो जाते, तब तक उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए। पुलिस की कार्रवाईतेंदूखेड़ा पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी संदीप भूरिया ने कहा कि मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी ताकि सच सामने आ सके। भाजपा की प्रतिक्रिया बीजेपी पार्टी ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी महिला के सम्मान की पूरी तरह से पक्षधर है और अगर आरोप सही पाए गए तो बीजेपी कठोर कार्रवाई करेगी। वहीं, बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने इस मामले को राजनीतिक साजिश भी करार दिया है, जबकि महिला के समर्थक इसे गंभीर आरोप मानते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बहस यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है और लोगों के बीच बहस का विषय बन गया है। कुछ लोग बीजेपी नेता के इस्तीफे को सही कदम मानते हुए कहते हैं कि आरोपों के सत्य सामने आने तक वह पद पर बने नहीं रह सकते। वहीं, कुछ लोग इसे महिला के खिलाफ साजिश मानते हुए आरोपों को गलत बता रहे हैं।

Parle-G Hobbyist: A shocking case...! 18-year-old Ramava eats only Parle-G since birth... eats 6-7 packets of biscuits in a day... see here
Uncategorised

Parle-G Hobbyist : हैरान कर देने वाला मामला…! 18 साल की रामावा जन्म से लेकर आज तक खाती है सिर्फ Parle-G…एक दिन में खा जाती है 6-7 पैकेट बिस्कुट…यहां देखें

नई दिल्ली, 01 मार्च। Parle-G Hobbyist : कर्नाटक में एक लड़की है, जो सिर्फ पारले-जी बिस्कुट खाना ही पसंद करती है।स्थिति यह है कि वह पिछले 18 सालों से हर दिन सिर्फ पारले-जी बिस्कुट ही खा रही हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक यह हैरान कर देने वाला मामला कर्नाटक की गोकुक तालुका का है। यहां रहने वाली रामावा रोजाना पारले-जी के छह से सात पैकेट खाती है। रामावा और उसका भाई बचपन से गाय के दूध के साथ पारले-जी खाते थे। भाई ने बाद में दूसरे चीजें भी खानी शुरू कर दीं लेकिन रामावा आज भी सिर्फ बिस्कुट ही खा रही है। रामावा एक किसान परिवार से है, जो अपनी बेटी के लिए बिस्कुट और इलाज दोनों का ही खर्च नहीं उठा सकता। रामावा की मां को बचपन में दूध नहीं होता था इसलिए वो बच्चों को दूध और पारले-जी बिस्कुट ही खिलाते थे। इसके बाद मां-बाप ने उसे कुछ और खिलाने की भी कोशिश की लेकिन फायदा नहीं हुआ। रामावा कहती है कि उसे कुछ और खाने का मन नहीं करता। साथ ही उसे नहीं पता कि अगर कंपनी ये बिस्कुट बनाना बंद कर देगी, तो उसका क्या होगा। रामावा की इस विशेष आदत का पता चलने पर राज्य के लेक व्यू हॉस्पिटल ने उस पर शोध करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, डॉक्टर भी रामवा की ये आदत छुड़ाने में कामयाब नहीं हो पाए। डॉक्टरों का कहना है कि रामवा को कोई बीमारी नहीं है लेकिन सिर्फ बिस्कुट खाने से उसका शरीर उम्र के अनुसार विकसित नहीं हो पाया है। वह भविष्य में कुछ और भी खाना शुरू कर सकती है। उसे इस वक्त मनोवैज्ञानिक इलाज की जरूरत है।

Monalisa ka Dance : 'Monalisa' ruled the Maha Kumbh, danced abroad...! Told the audience- I LOVE YOU... watch the video here
Uncategorised

Monalisa ka Dance : महाकुंभ में छाई ‘मोनालिसा’ विदेश में लगाए ठुमके…! दर्शकों को कहा- I LOVE YOU…यहां देखें Video

डेस्क, 01 मार्च। Monalisa ka Dance : महाकुंभ मेले में माला बेचते हुए अपनी खूबसूरत आंखों से सुर्खियां बटोरने वाली मोनालिसा अब विदेशी मंच पर छा गई हैं। नेपाल के मधानी महोत्सव में स्टेज पर उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। कभी मेले में साधारण जिंदगी जीने वाली मोनालिसा की किस्मत ने ऐसी करवट ली कि अब वह फिल्मों और स्टेज शो का हिस्सा बन चुकी हैं। महाकुंभ से नेपाल तक का सफर महाकुंभ मेले में वायरल होने के बाद मोनालिसा की जिंदगी बदल गई। उनकी खूबसूरती और मासूमियत ने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया, जिसके बाद उन्हें फिल्म का ऑफर मिला। अपनी फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ वह नेपाल के मौलापुर में आयोजित मधानी महोत्सव में पहुंचीं। इस खास मौके पर उन्हें सम्मानित किया गया और स्टेज पर डांस करने का मौका भी मिला। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। ब्लैक आउटफिट में लगाए ठुमके महाशिवरात्रि के मौके पर हुए इस महोत्सव में मोनालिसा ने काले रंग के स्टाइलिश आउटफिट में स्टेज पर कदम रखा। उनके डांस को देखकर साफ लगता है कि वह इसमें अभी नई हैं। डांस के दौरान वह कई बार अटकीं और उनके एक्सप्रेशन थोड़े अनोखे लगे। फिर भी, पहली कोशिश के लिए उनकी मेहनत को सराहना मिल रही है। उनके इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “मेरी डांस वाली वीडियो,” जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हिट हुई मोनालिसा मोनालिसा का यह सफर बड़ा अनोखा है, महाकुंभ मेले से शुरू हुई उनकी कहानी अब नेपाल के स्टेज तक पहुंच चुकी है। भले ही डांस में अभी सुधार की गुंजाइश हो, लेकिन उनकी कोशिश और आत्मविश्वास ने लोगों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। आपको बता दें मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर गांव की रहने वाली हैं। वह महाकुंभ में माला बेचने गई थी जहां उनकी खूबसूरत आंखों की वजह से सुर्खियों में छा गई, जिसके बाद वह काफी वायरल हो गई। अब फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उनके साथ एक फिल्म साइन की है।

Raipur Mayor Meenal Chaubey's son Mrinank arrested... Mayor in trouble for cutting cake on the road had apologized in the morning itself... VIDEO
Raipur

Raipur Mayor मीनल चौबे का बेटा मृणांक गिरफ्तार…सड़क पर केक काटने पर घिरे मेयर ने सुबह ही मांगी थी माफी…VIDEO

रायपुर, 01 मार्च। Raipur Mayor : रायपुर में मेयर मीनल चौबे के बेटे ने सड़क पर केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस मामले में अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के साथ उसके दो दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस प्रतिबंधात्मक धाराओं में अलग से कार्रवाई कर रही है। उल्लेखनीय है कि, रायपुर मेयर मीनल चौबे के बेटे मृणांक चौबे ने सड़क में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था। इस मामले में पुलिस ने मृणांक चौबे और उसके दो दोस्त पिंटू चंदेल और मनोज गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह भी पढ़ें – Raipur Newly Mayor : नवनियुक्त मेयर मीनल चौबे ने दिखाया बड़प्पन…! बेटे ने बर्थडे पर सड़क पर काटा था केक…महापोर मां ने मांगी माफी…बोले- प्रशासन और जनता का है सम्मान…यहां देखें VIDEO मेयर मीनल चौबे ने मांगी थी माफी हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद अब मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि, मैंने वीडियो देखा जो मेरे घर के सामने की है। मेरे बेटे का जन्मदिन था, उसने सड़क पर केक काटा है। मैंने आज सुबह ही अखबार में पढ़ा कि, हाईकोर्ट ने सड़कों पर केक काटने से मना किया है। जो भी हुआ गलत हुआ है मैंने अपने बेटे को समझाइश दी है। मेयर मीनल चौबे ने आगे कहा कि, मैं शासन-प्रशासन का पूरा सम्मान करती हूं। अगर मेरे या मेरे परिवारजनों की वजह से कोई परेशानी हुई होगी तो उसके लिए मैं माफी मांगती हूं। सभी के बच्चों को यह समझना होगा कि, सड़क पर नहीं घर के अंदर केक काटना चाहिए। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि, दोबारा ऐसा नहीं होगा।

Uncategorised

Fatima The Drifter : फातिमा द ड्रिफ्टर…! रिक्शा चलाते हुए लड़की ने किया खतरनाक स्टंट…Video हुआ वायरल…

नई दिल्ली,1 मार्च। Fatima The Drifter : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन न जानें कितने ही लोग अलग-अलग वीडियो को अपने अकाउंट से पोस्ट करते हैं। उन्हीं सभी वीडियो में से कुछ गिने-चुनें वायरल होते हैं क्योंकि वो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल हो जाते हैं। आप अगर रेगुलर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम तरह के वायरल वीडियो देखे ही होंगे। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी खतरनाक स्टंट करने वालों का वीडियो वायरल होता है। अभी एक स्टंट का ही वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि सड़क पर कई गाड़ियां चल रही हैं। उसी बीच नजर एक ई-रिक्शा पर पड़ती (Fatima The Drifter)है जो सामान्य तरीके से तो नहीं ही चल रही थी। उस रिक्शा को एक लड़की चला रही थी और वो भी स्टंट करते हुए। रिक्शा का एक पहिया हवा में था और बचे हुए दो पहियों से वो रिक्शा को तेज रफ्तार में चला रही थी। इस दौरान उसके चेहरे पर जरा सा भी डर नहीं दिखा कि कहीं हादसा हो सकता है। उसे देख ऐसा लग रहा था जैसे मानो यह उसका रोज का काम है। यहां देखें वायरल वीडियो View this post on Instagram A post shared by JEEJAJI (@jeejaji) आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘Woman Empowerment’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बसंती ई-रिक्शा वाली। दूसरे यूजर ने लिखा- जीजी ने मौज कर (Fatima The Drifter)दी। तीसरे यूजर ने लिखा- अब कोई women नहीं बोलेगा। चौथे यूजर ने लिखा- फातिमा द ड्रिफ्टर। एक अन्य यूजर ने लिखा- फातिमा एंड फ्यूरियस।

Uncategorised

Opertion Naxalite Cleanup : ऑपरेशन नक्सल क्लीनअप…500 जवानों की घेराबंदी में दो ढेर…

सुकमा, 1 मार्च। Opertion Naxalite Cleanup : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें एक महिला और एक पुरुष नक्सली है। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है। मारे गए नक्सलियों को मिलाकर 2025 में 83 नक्सली ढेर हुए हैं। मामला किस्टाराम थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बड़े लीडर्स से मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि किस्टाराम इलाके में कोबरा, DRG और जिला बल के करीब 500 जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। 9 फरवरी को जवानों ने 31 नक्सलियों को मारा इसके पहले जवानों ने बीजापुर में 9 फरवरी को जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था। सभी 31 के शव रिकवर कर लिए गए थे। मुठभेड़ में 2 जवान भी शहीद हुए (Opertion Naxalite Cleanup)थे। मुठभेड़ बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई थी। इस साल का ये सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन था। 2 फरवरी को मारे गए थे 8 नक्सली बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में 2 फरवरी को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए माओवादियों में सभी पुरुष नक्सली (Opertion Naxalite Cleanup)थे। सुरक्षाबलों के करीब 800-1000 जवानों ने PLGA कंपनी नंबर 2 के नक्सलियों को घेरा था। इनमें बड़े लीडर्स भी थे। मौके से फोर्स ने इंसास समेत 303, 12 बोर, BGL लॉन्चर बरामद किया।

Uncategorised

Manav Sharma Suicide Case : ‘शादी से पहले का मेरा पास्ट जान चुके थे’ इसलिए चुनी मौत…TCS मैनेजर की पत्नी की व्हाट्सएप चैट से खुलासा…देखें पत्नी का Video…

आगरा, 1 मार्च। Manav Sharma Suicide Case : टीसीएस कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या से माता-पिता और बहन सदमे में हैं। वह आरोपी पत्नी और सुसराल वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। केस दर्ज होने के बाद मानव की पत्नी निकिता परिवार सहित गायब हैं। हालांकि उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगाए आरोप गलत बताए। मृतक की बहन आकांक्षा ने उनकी बात का खंडन किया। उनका कहना है कि मानव पुलिस कार्रवाई की धमकी देने से तनाव में आ गए थे। बहन आकांक्षा ने शुक्रवार को बताया कि घटना वाले दिन निकिता की ढाई बजे काॅल आई थी। उससे पहले 12:40 बजे तक मानव से बात हुुई थी। उससे कुछ दस्तावेज पीपीटी बनाने के लिए भेजे थे। निकिता मानव से बात करने के लिए बोल रही (Manav Sharma Suicide Case) थी। कहा था कि वह कुछ करने वाले हैं। इस पर उसको तुरंत काॅल किया। मगर, उसने काॅल नहीं उठाया। उन्होंने मैसेज भेजा। इसमें लिखा कि वह वीडियो देख रहा है। वीडियो बंद हो जाएगा। मानव से हालचाल पूछा। यह लिखकर पूछा कि उन्होंने बुरा सपना देखा है। कोई बात तो नहीं है। इस पर उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं। सोने के लिए बोल दिया। भाई के ठीक होने के बारे में पता चलने पर निकिता को बता दिया। लग रहा था कि पति-पत्नी झगड़ा नहीं करें। निकिता को सोने के लिए बोल दिया। उसे शांत करने के लिए मैसेज किए थे। अंदाजा नहीं था कि भाई इस तरह का कुछ काम करेगा। मानव को इंस्टाग्राम पर एक आईडी से निकिता की पुरानी जिंदगी के बारे में बताया गया था। इसके बाद से भाई तनाव में आ गया था। उसने हाथ की नस काट ली (Manav Sharma Suicide Case)थी। माता-पिता ने मुंबई जाकर समझाया था। वह निकिता से तलाक लेने आगरा आया था। मगर, उसे निकिता और उसके परिवार वालों ने घर पर धमकाया, जिससे वह तनाव में आ गया। उसने आत्महत्या कर ली। उधर, माता-पिता कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। वह एक ही बात कह रहे हैं कि कार्रवाई की जाए। पत्नी निकिता ने कहा – मैंने तो दो बार सुसाइड करने से रोका था बरहन(आगरा)। मानव शर्मा की पत्नी निकिता ने खुद पर आरोप लगने के बाद वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि मानव इससे पहले भी दो बार सुसाइड की कोशिश कर चुके (Manav Sharma Suicide Case)थे। सुसाइड से कुछ समय पहले ही उसने मानव के पिता और बहन को इस बारे में आगाह किया था। वीडियो के बाद निकेता परिवार सहित गायब हैं। निकिता ने मानव की बहन से व्हाट्सएप पर हुई चैट के साक्ष्य भी पेश किए। उनका कहना है कि मानव जिस बात को लेकर बहुत ज्यादा परेशान था, वह पास्ट था। सुसाइड वाले दिन शाम को छोड़कर गए थे मायके निकिता ने बताया कि सुसाइड वाले दिन शाम को उसे हंसी-खुशी बरहन मायके में छोड़कर गया था। कहा कि मानव कुछ समय से बहुत तनाव में थे। तनाव में उन्होंने दो बार अपनी जान देने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों बार उसने ही उन्हें बचा लिया था। इस बारे में उसने ससुराल के सदस्यों को भी बताया था, लेकिन उन्होंने पति पत्नी के बीच का मामला बता कर टाल दिया। बकौल निकेता, मानव की यह स्थिति देखकर वही उसे मुंबई से आगरा लेकर आई थी। भावुक हो जाता था भाई बहन का कहना है कि मानव शादी पर जब विदा कराकर निकेता को ला रहा था, तब वह खुद भी रो रहा था। उसका रोना देखकर भावुक हो गया था। कह रहा था कि उसके माता-पिता कैसे रहेंगे? वह किसी के दुख को देखकर भावुक हो जाता था।  एआई इंजीनियर सुभाष ने भी की थी आत्महत्या बेंगलूरू की कंपनी में बताैर एआई इंजीनियर काम कर रहे अतुल सुभाष मोदी ने भी खुदकुशी की थी। उन्होंने सुसाइड से पहले वीडियो बनाया था। यह 1 घंटा 20 मिनट का था। 24 पन्नाें का सुसाइड नोट भी था। उन्होंने पत्नी और ससुरालियों पर आरोप लगाए थे।

Uncategorised

Father-Daughter Found Suspicious In Flate : फ्लैट के अंदर संदिग्ध हालत में मिले 60 साल के पिता और बेटी के शव…अननेचुरल डेथ का मामला दर्ज…

कटक, 1 मार्च। Father-Daughter Found Suspicious In Flate : ओडिशा के कटक के बदामबाड़ी इलाके में स्थित स्नेहलता अपार्टमेंट में शुक्रवार को एक दुखद घटना घटी। यहां एक फ्लैट के अंदर एक व्यक्ति और उसकी बेटी के शव मिले हैं। मरने वालों की पहचान 60 साल के मानस रंजन दास और उनकी बेटी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मानस रंजन दास का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, जबकि उनकी बेटी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। यह पिता-बेटी पिछले दो सालों से इसी किराए के फ्लैट में रह रहे थे। हालांकि मौत के सही कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती जांच में आर्थिक तंगी की आशंका जताई जा रही (Father-Daughter Found Suspicious In Flate)है। पुलिस ने इस मामले में अननेचुरल डेथ का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है। फिलहाल, अधिकारियों ने मौत के पीछे के असली कारणों की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का बयान कटक के जोन 6 एसीपी अशोक कुमार गिरी ने कहा , “हमें जानकारी मिली कि स्नेहलता अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में रह रहे मानस रंजन दास और उनकी बेटी की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत हमारी टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच चल रही (Father-Daughter Found Suspicious In Flate)है। जांच के बाद घटना के पीछे का सच पता चलेगा। मानस की लाश पंखे से लटकी हुई थी और उनकी बेटी की लाश दूसरे कमरे में पड़ी थी।” हर एंगल से जांच कर रही पुलिस स्थानीय पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित कारणों की गहराई से जांच की जाएगी ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।

Uncategorised

Accused Inspector Got Promotion : डकैती के आरोपी दारोगा को मिल गया प्रमोशन…जांच में हुआ बड़ा खुलासा…जानें पूरा मामला…

बाराबंकी, 1 मार्च। Accused Inspector Got Promotion : जिले में एक पुलिस अधिकारी की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। दरअसल, जिला अपराध कंट्रोल ब्यूरो (DCRB) के प्रभारी इंस्पेक्टर अंगद प्रताप सिंह पर 1999 में डकैती का मुकदमा दर्ज था। बाद में इस मामले में आरोप पत्र भी दाखिल हुआ था। हालांकि इन सब के बाद भी आरोपी दारोगा ने झूठी जानकारी देकर प्रमोशन पा लिया। अब जांच में इस बात का खुलासा हुआ है, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 1999 में दर्ज हुआ था डकैती का केस दरअसल, बाराबंकी पुलिस विभाग में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जिला अपराध कंट्रोल ब्यूरो (DCRB) के प्रभारी इंस्पेक्टर अंगद प्रताप सिंह पर गंभीर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इंस्पेक्टर के खिलाफ 1999 में कानपुर के कर्नलगंज थाने में डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं 2002 में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत इंस्पेक्टर के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल हुआ था। अंगद प्रताप सिंह ने 2015-16 में फतेहपुर जिले में तैनाती के दौरान विभाग (Accused Inspector Got Promotion)को गलत घोषणा पत्र दिया था। अपने घोषणा पत्र में उन्होंने दिखाया था कि उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। झूठी जानकारी देकर पाया प्रमोशन बता दें कि अंगद प्रताप सिंह पर डकैती के आरोप हैं और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है, लेकिन डकैती के आरोपी दारोगा को प्रमोशन मिल गया है। बाराबंकी में DCRB प्रभारी के पद पर तैनात दारोगा अंगद प्रताप सिंह झूठी जानकारी देकर इंस्पेक्टर बन गए, जिस संबध में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आईजी स्थापना के निर्देश पर सीओ सदर हर्षित चौहान ने मामले की जांच में अंगद प्रताप सिंह को दोषी (Accused Inspector Got Promotion)पाया। एसपी कार्यालय की प्रधान लिपिक मीना भाटिया की शिकायत पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। अब इंस्पेक्टर अंगद प्रताप सिंह पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

Uncategorised

Sex Racket Student Gave Board Exam : सेक्स रैकेट में शामिल थी छात्रा को पुलिस ने पहुंचाया परीक्षा केंद्र…कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने का मिला मौका…

नागपुर, 1 मार्च। Sex Racket Student Gave Board Exam : घर की गरीब स्थिति तथा गलत सहेली की संगत के चलते एक नाबालिग लडकी सेक्स रैकेट में फंस गई थी। जो मनीषनगर स्थित होटल में पुलिस द्वारा मारे गए छापे के दौरान एक ग्राहक के साथ पकडी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह में डाल दिया था। परंतु उक्त नाबालिग पीडिता कक्षा 10 वीं की छात्रा रहने के चलते और इस समय कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा जारी रहने के चलते बेलतरोडी पुलिस ने विशेष वाहन व महिला पुलिस का इंतजाम करते हुए उक्त छात्रा को नागपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने की व्यवस्था की। जहां पर उक्त छात्रा ने अपना परचा हल किया और फिर पुलिस ने उसे दुबारा महिला सुधार गृह में पहुंचाया। एक पीडित छात्रा का शैक्षणिक नुकसान न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए नागपुर पुलिस दल एवं बेलतरोडी पुलिस थाने के इस कृत्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। इस संदर्भ में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रतीक्षा (बदला हुआ नाम) नामक 15 वर्षीय लडकी नागपुर ग्रामीण क्षेत्र की निवासी है। जिसके माता-पिता खेतिहर मजदूर है और उसे एक छोटी बहन भी है. दोनों बेटियों की पढाई का खर्च माता-पिता पर भारी पड रहा (Sex Racket Student Gave Board Exam)था, ऐसे में माता-पिता की सहायता करने के लिहाज से प्रतीक्षा कोई काम ढूंढ रही थी, इसी दौरान उसकी प्रीति नामक सहेली ने उसे झटपट पैसा कमाने हेतु नागपुर की एक होटल में रिसेप्शन पर काम करने की सलाह दी। जिसके बाद प्रतीक्षा व प्रीति मनीषनगर स्थित कृष्णकुंज होटल में काम पर लग गई। इस दौरान होटल में आनेवाले शौकिन ग्राहकों के पास जाकर प्रीति अच्छा-खासा पैसा कमा रही थी और उसने उस समय कक्षा 9 वीं की छात्रा रहनेवाली प्रतीक्षा को भी ग्राहकों के साथ संबंध रखने हेतु उकसाया। ऐसे में फटाफट पैसे कमाने का मार्ग दिखानेवाली सहेली की बातों में आकर प्रतीक्षा भी सैक्स रैकट में फंस (Sex Racket Student Gave Board Exam)गई। वहीं गत वर्ष 13 फरवरी 2024 को बेलतरोडी पुलिस ने होटल कृष्णकुंज पर छापे की कार्रवाई की थी और उस समय प्रतीक्षा को एक ग्राहक के साथ पकडा गया था। पश्चात उसे पाटणकर चौक स्थित महिला सुधार गृह में भेज दिया गया। गत वर्ष कक्षा 9 वीं की छात्रा रहनेवाली प्रतीक्षा इस वर्ष कक्षा 10 वीं की छात्रा है और वह विगत एक वर्ष से सुधार गृह में रहते हुए परीक्षा की तैयारी कर रही थी। ऐसे में कक्षा 10 वीं की परीक्षा का टाईम टेबल आते ही बेलतरोडी पुलिस को प्रतीक्षा के शैक्षणिक नुकसान का एहसास (Sex Racket Student Gave Board Exam)हुआ। जिसके चलते बेलतरोडी पुलिस ने मोटर वाहन विभाग को पत्र लिखकर विशेष पुलिस वाहन की व्यवस्था की और महिला पुलिस कर्मियों के साथ प्रतीक्षा को परीक्षा केंद्र ले जाकर छोडने का इंतजाम किया गया। जहां पर प्रतीक्षा बोर्ड के टाईम टेबल अनुसार अपने विषयों के परचे हल कर रही है।