2 March 2025

Foreign Liquor: Additional duty of 9.5% on foreign liquor abolished... Big decisions taken on the first day of the budget
Uncategorised

Foreign Liquor : विदेशी शराब पर 9.5% का अतिरिक्त शुल्क समाप्त….बजट के पहले दिन आए बड़े फैसले

रायपुर, 02 फरवरी। Foreign Liquor : छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट से पहले कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए हैं। शनिवार को सीएम साय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शराब को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट बैठक में राज्य के आगामी बजट सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें कि राज्य सरकार का बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को विधानसभा के पलट में रखेंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमोदन किया गया है। बैठक में फैसला लिया गया कि 2025-26 की आबकारी नीति 2024-25 की भांति होगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 674 मदिरा दुकानें तथा आवश्यकता अनुसार प्रीमियम मदिरा दुकानें संचालित करने का निर्णय भी लिया गया है। वहीं, देशी मदिरा की आपूर्ति पूर्ववत रेट ऑफर प्रभावी रहेगा। विदेशी मदिरा थोक क्रय, वितरण छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा होगा। मदिरा पर लागू अधोसंरचना विकास शुल्क पहले की तरह ही लागू रहेगा। वहीं, विदेशी मदिरा फुटकर दुकानों पर 9.5 प्रतिशत की दर से लगने वाला अतिरिक्त आबकारी शुल्क समाप्त होगा। बजट में हो सकती हैं कई घोषणाएं सीएम साय के कार्यकाल के दूसरे बजट को लेकर भी मीटिंग (Foreign Liquor) में चर्चा हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार के बजट को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। मुख्यमंत्री ने पहले ही संकेत दिए हैं कि इस बजट में आम जनता के हितों को ध्यान में रखा जाएगा। लोक परिसर (बेदखली) संशोधन विधेयक को मंजूरी मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ लोक परिसर (बेदखली) (संशोधन) विधेयक-2025 के प्रारूप को मंजूरी दी. इस विधेयक से सरकारी परिसरों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की प्रक्रिया को और सशक्त किया जाएगा। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा राज्य सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सरल बनाने के लिए ई-प्रोक्योरमेंट हेतु गठित सशक्त समिति को समाप्त करने का निर्णय लिया। वर्तमान में 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं पीएफआईसी (PFIC) द्वारा स्वीकृत की जाती हैं। इससे अनुमोदन प्रक्रिया का दोहराव हो रहा था, जिसे खत्म करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उपभोक्ता विवाद निपटान के लिए नया पद सृजित छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में लंबित मामलों के त्वरित निपटारे और उपभोक्ता मामलों की समयबद्ध सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए एक नए सदस्य पद के सृजन का निर्णय लिया गया। धान एवं चावल परिवहन की नई दरों को स्वीकृति खरीफ विपणन वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के समर्थन मूल्य योजना के तहत धान और चावल परिवहन दरों को तय करने वाली राज्य स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकृति प्रदान की गई। श्रम कानूनों में संशोधन को मंजूरी मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ श्रम विधियां संशोधन एवं विविध प्रकीर्ण उपबंध विधेयक-2025 के तहत कारखाना अधिनियम-1948, औद्योगिक विवाद अधिनियम-1947 और ट्रेड यूनियन अधिनियम-1976 में संशोधन के प्रारूप को मंजूरी दी। इन संशोधनों से श्रमिक हितों की सुरक्षा के साथ-साथ औद्योगिक माहौल को भी मजबूती मिलेगी। रजिस्ट्रीकरण अधिनियम में संशोधन रजिस्ट्रीकरण अधिनियम-1908 (छत्तीसगढ़ संशोधन) विधेयक-2025 के प्रारूप को मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति दी. साथ ही, वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग में उप पंजीयक के रिक्त पदों को भरने के लिए पांच वर्षों की अर्हकारी सेवा में एक बार की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया। औद्योगिक विकास नीति 2024-30 को और प्रभावी बनाने के प्रयास छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर 2024 से लागू औद्योगिक विकास नीति 2024-30 को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन भंडार क्रय नियम-2002 में प्रस्तावित संशोधन को स्वीकृति दी गई। आजीविका सृजन एवं ग्रामीण विकास के लिए एमओयू छत्तीसगढ़ सरकार और व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया (द आर्ट ऑफ लिविंग) के बीच आजीविका सृजन एवं ग्रामीण छत्तीसगढ़ के कल्याण से जुड़े एक समझौता ज्ञापन (MoU) के लिए राज्य सरकार के सुशासन एवं अभिसरण विभाग को अधिकृत किया गया।

For Business: Unique offer from a jeweler's shop...! Follow on Instagram and get gold... Watch back to back videos of what happened after this announcement by the goldsmith
Business

For Business : ज्वेलर्स दुकान का यूनिक ऑफर…! इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और गोल्ड पाएं…सुनार की इस घोषणा के बाद जो हुआ यहां देखें बैक टू बैक VIDEO

कानपूर, 02 फरवरी। For Business : उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिसमें एक शख्स ने अपना कारोबार बढ़ाने के लिए एक नई तरकीब निकाली है। दरअसल, कानपुर में एक ज्वेलरी शॉप के मालिक ने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यहां पर एक ज्वेलर्स ने फॉलो करने के बदले सोना बांटने का ऐलान किया है। इसके बाद एक एक करके स्टोर के बाहर लंबी कतार लग गई। बड़ी संख्या में महिलाएं लाइन में लग कर अपना तोहफा ले रही हैं। दरअसल, सुनार ने पॉपुलर होने का अनोखा तरीका अपनाया। कानपुर बर्रा 6 इलाके के चित्रांश ज्वेलर्स ने इंस्टाग्राम पर फॉलो करने पर सोना देने की घोषणा कर दी। सुनार ने घोषणा की कि जो लोग इंस्टाग्राम में जाकर फॉलो करेंगे उनको नाक में पहनी जाने वाली सोने की कील गिफ्ट के तौर पर देंगे। इस घोषणा के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोगों ने जाकर नंबर लगाया। वहीं, फॉलो करने के बाद महिलाओं ने अपना तोहफा प्राप्त भी कर लिया है। दुकानदारों का कहना है कि इसके पीछे मकसद था कि लोग हमारी दुकान को जाने। आजकल इस तरह लुभावनी घोषणा करके अपनी मार्केटिंग कर रहे हैं। कानपुर की बड़ी संख्या में इन्फ्लुएंसर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कंटेंट क्रिएट करके सोशल मीडिया (For Business) पर पोस्ट कर रहे हैं। इन दिनों कनपुरिया भइया, कपिल कनपुरिया, नमन समेत कई बड़े इनफ्लूएंसर छाए रहते हैं। वहीं, कानपुर के एल्डिको में रहने वाली शिवानी कुमारी वीडियो बनाते बनाते बिग बॉस ओटीटी में पहुंच गई। शिवानी कुमारी मूलतः इटावा की रहने वाली हैं, एल्डिको में घर लेकर रहती हैं।

CM Vishnudeo Cabinet: CM Vishnudev's cabinet meeting concluded... see the order of decisions here
Uncategorised

CM Vishnudeo Cabinet : सीएम विष्णुदेव की कैबिनेट की बैठक संपन्न…आबकारी नीति को मंजूरी…यहां देखें क्रमवार निर्णय 

रायपुर, 02 फरवरी। CM Vishnudeo Cabinet : मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में राज्‍य कैबिनेट की बैठक संपन्न हुआ। यह बैठक नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में चल रही थी। इसमें धान खरीदी की समीक्षा की करने के साथ ही अन्‍य विषयों पर चर्चा हुआ है। महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमोदन किया गया। वर्ष 2025-26 की आबकारी नीति वर्ष 2024-25 की भांति होगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 674 मदिरा दुकानें तथा आवश्यकता अनुसार प्रीमियम मदिरा दुकानें संचालित करने का निर्णय भी यथावत् रखा गया है। देशी मदिरा की आपूर्ति पूर्ववत् रेट ऑफर प्रभावी रहेगा। विदेशी मदिरा थोक क्रय, वितरण छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा होगा। मदिरा पर लागू अधोसंरचना विकास शुल्क यथावत् रहेगा। विदेशी मदिरा फुटकर दुकानों पर 9.5 प्रतिशत की दर से लगने वाला अतिरिक्त आबकारी शुल्क समाप्त होगा। मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ लोक परिसर (बेदखली) (संशोधन) विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। मंत्रिपरिषद द्वारा ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के हित को देखते हुए ई-प्रोक्योरमेंट के लिए गठित सशक्त समिति को समाप्त करने का निर्णय लिया। चूंकि वर्तमान में पीएफआईसी द्वारा 100 करोड़ रूपए से उपर की परियोजनाएं स्वीकृत किए जा रहे हैं। बड़ी आईटी परियोजनाओं के संबंध में पहले से सशक्त समिति अनुमोदन की अनिवार्यता होने से अनुमोदन प्रक्रिया का डुप्लिकेशन होता है। इस कारण सशक्त समिति को समाप्त करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण और उपभोक्ता मामलों की समयबद्ध सुनवाई के लिए सदस्य का एक नवीन पद सृजित करने का निर्णय लिया गया। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के समर्थन मूल्य योजना में धान एवं चावल परिवहन की दर के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की अनुशंसा दर को स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ श्रम विधियां संशोधन एवं विविध प्रकीर्ण उपबंध विधेयक-2025 के माध्यम से कारखाना अधिनियम-1948, औद्योगिक विवाद अधिनियम-1947 तथा ट्रेड यूनियन अधिनियम-1976 में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। रजिस्ट्रीकरण अधिनियम-1908 (छत्तीसगढ़ संशोधन) विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। रजिस्ट्री ऑफिसों के नियमित रूप से संचालन के लिए वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग में उप पंजीयक के पदोन्नति श्रेणी के रिक्त 9 पदों की पूर्ति के लिए पांच वर्ष की अर्हकारी सेवा में एक बार के लिए छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया। राज्य में 01 नवम्बर 2024 से औद्योगिक विकास नीति 2024-30 प्रभावशील है। इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन भण्डार क्रय नियम-2002 में प्रस्तावित संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार एवं व्यक्ति विकास केन्द्र इंडिया (द आर्ट ऑफ लिविंग) के मध्य आजीविका सृजन एवं ग्रामीण छत्तीसगढ़ का कल्याण विषयक एमओयू के लिए राज्य सरकार (CM Vishnudeo Cabinet) के सुशासन एवं अभिसरण विभाग को अधिकृत किया गया।

Uncategorised

Premanand Maharaj On Womens Past : Ex के साथ बने गलत संबंधों के बारे में पति को बताना चाहिए या नहीं…महिला के सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब…सुने Video में क्या कहा…

नई दिल्ली, 02 मार्च। Premanand Maharaj On Womens Past : आज कल के इस जमाने में आमतौर पर शादी से पहले कई लोगों के प्रेम संबंध होते हैं। कई लोग तो शादी से पहले ही अपने प्रेम संबंधों को शारीरिक संबंध तक लेकर चले जाते हैं। बाद में कुछ कारणवश ऐसे लोगों की शादियां उनके प्रेमी या फिर प्रेमिका से नहीं हो पाती। ऐसे में जो भी पार्टनर उस इंसान को मिलता है। क्या उससे अपने पुराने संबंधों के बारे में जिक्र कर सकते हैं यानी क्या लोगों को अपने पति या फिर पत्नी को अपने पुराने संबंधों के बारे में बता देना चाहिए या नहीं। शादी के बाद कई मामलों में ऐसा हुआ है, जब पति और पत्नी के रिश्तों में खटास सिर्फ इस वजह से आ जाते (Premanand Maharaj On Womens Past)हैं क्योंकि उनके पति या फिर पत्नी को उनके अतीत के संबंधों के बारे में पता चल गया हो। महिला के सवाल पर महाराज जी ने दिया ये जवाब कुछ ऐसा ही सवाल एक महिला ने प्रेमानंद जी महाराज से पूछा। जिसके बारे में प्रेमानंद जी महाराज ने लोगों को अपनी राय दी है। इस गंभीर सवाल के जवाब में प्रेमानंद जी महाराज ने जवाब देते हुए कहा- हमें कोशिश करनी (Premanand Maharaj On Womens Past)चाहिए कि हम अपने पति या फिर पत्नी को अपने पुराने रिश्तों के बारे में उनसे जिक्र ना करें। ऐसा करने से उनके प्यार में कमी आ सकती है। जो गलती हमसे हमारे अतीत में हो गई वो हो गई लेकिन आगे से हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अब इस तरह की गलती दोबारा ना हो। शादी के बाद महिला को अपने पति में परमेश्वर देखना चाहिए। अपने पति के अलावा उसे किसी भी गैर मर्द से कोई संबंध नहीं रखना चाहिए और वैसे ही एक पुरुष को अपनी पत्नी को ही अर्धांगिनी मानना चाहिए और उसे भी अपनी पत्नी के अलावा किसी भी पराई स्त्री पर नजर नहीं डालनी चाहिए।

Uncategorised

Action Against Kendriya Vidyalaya Teacher : बिहार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाली केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका पर कार्रवाई…निलंबित किया गया…देखें Video में क्या कहा…

नई दिल्ली, 2 मार्च। Action Against Kendriya Vidyalaya Teacher : सोशल मीडिया पर बिहार की एक शिक्षिका का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षिका बिहार और बिहार के लोगों के बारे में आपत्तिजनक बयान देते दिखाई दे रही है। जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका की तैनाती बिहार के जहानाबाद जिले में केंद्रीय विद्यालय में हुई जिससे वह नाराज थी। बिहार के बारे में गलत बातें बोलने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा भड़क उठा। लोग शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं, अब शिक्षिका के ऊपर प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। शिक्षिका को निलंबित किया गया बिहार को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाली महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। जिला प्रशासन, जहानाबाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- “सोशल मीडिया सुश्री दीपाली द्वारा बिहार वासियों को अंग्रेजी में अपशब्द प्रयोग कर, बिहारियों के सम्मान को आघात पहुंचाने की कोशिश की गई। परिप्रेक्ष्य में कार्यवाहक उपायुक्त द्वारा “तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सुश्री दीपाली” को निलंबित किया गया है।” निलंबन का नोटिस जारी   जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है- “सुश्री दीपाली, प्राथमिक शिक्षिका (परिवीक्षाधीन), केंद्रीय विद्यालय, जहानाबाद को केन्द्रीय सिविल सेवाएँ (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवं अपील) नियमावली 1965 के नियम 10 उप नियम 1 (क) के उपबंध के अनुसार तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित किया जाता है। यह कि, यह भी आदेशित है कि निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय केंद्रीय विद्यालय, मशरक होगा। सुश्री दीपाली, प्राथमिक शिक्षिका (परिवीक्षाधीन), प्राचार्य के.वि. मशरक से पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगी।”

Uncategorised

Aishwarya Empire Society : बालिका अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से गिरी…! सेंट जेवियर्स स्कूल में 12वीं कक्षा की थी छात्रा…यहां देखें दर्दनाक Video

रायपुर, 02 मार्च। Aishwarya Empire Society : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 12वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी मच गई है। लड़की अपनी फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में जाने के नाम पर घर से निकली थी। नाबालिग की मौत से जुड़ा दो वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में छात्रा एक सोसाइटी के अंदर जाते हुये दिख रही है। साथ ही एक अन्य वीडियो में बालिका अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से गिरते हुये भी दिखाई दे रही है। जानकारी के मुताबिक, घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। मृतिका छात्रा का नाम अहाना जैन था, जो सेंट जेवियर स्कूल में 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। मृतिका डीडी नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। बीते शनिवार को बालिका अपनी सहेली की जन्मदिन पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। छात्रा जब देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने बेटी की सहेली को फोन कर जानकारी ली। इस दौरान सहेली ने अहाना के नही आने की जानकारी दी थी, जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। इधर, शनिवार की देर रात तेलीबांधा पुलिस को जानकारी मिली कि ऐश्वर्या एंपायर सोसाइटी में एक बालिका की अपरमेन्ट से गिरकर मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा की पहचान डीडी नगर की गुम बालिका अहाना जैन के रूप में की। छात्रा के परिजनों ने बच्ची की हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस को जांच में मौके से सीसीटीवी वीडियो मिले है। साथ ही चश्मा, आईफोन, चप्पल और बालिका की स्कूटी को भी जब्त किया है। फिलहाल छात्रा अपार्टमेंट की छत से गिरी है या फिर उसे किसी ने धक्का दिया है। इन सभी एंगल से पुलिस जांच कर रही है। साथ ही छात्रा की सहेलियों से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Uncategorised

Boy Activities With Orchestral Girls : आर्केस्ट्रा में डांस करने आई लड़की के साथ गांव वाले लड़कों ने अश्लील डांस करने के बाद किया कुछ ऐसा…कि आप भी रह जाएंगे दंग…देखें Video…

बिहार, 2 मार्च। Boy Activities With Orchestral Girls : पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में आर्केस्ट्रा का इतना चलन है कि हर एक मौके पर लोग आर्केस्ट्रा का आयोजन करवा देते हैं। बर्थडे पार्टी हो या शादी या फिर किसी की मौत ही क्यों ना हुई हो। बस लोगों को एक बहाना चाहिए, आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन करने का। अगर गांव में किसी के यहां आर्केस्ट्रा डांस आ जाता है तो उस गांव के सभी युवा आपको उस आर्केस्ट्रा में दिख जाएंगे। हर कोई आर्केस्ट्रा में आई डांसर्स के डांस का लुत्फ उठाते नजर आ जाएगा। कोई डांसरों के साथ डांस करते मिलेगा तो कोई उन पर नोटों की बारिश करते। लेकिन एक गांव में आए आर्केस्ट्रा में एक लड़के ने डांसर के साथ डांस करने या फिर नोट उड़ाने के बजाय उस डांसर को ही डांस की चुनौती दे डाली। डांसर और लड़के के बीच हुआ डांस का मुकाबला डांसर को डांस की चुनौती देने के बाद लड़का ना सिर्फ उसे कड़ी टक्कर देता है बल्कि वह उसे डांस में मात भी दे देता (Boy Activities With Orchestral Girls)है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्केस्ट्रा की डांसर और लड़के के बीच डांस का महामुकाबला हो रहा है। दोनों लोग अपनी लचकती कमर से पब्लिक को खुश करने में लगे रहते हैं। लेकिन लड़के की कमर की लचक उस आर्केस्ट्रा वाली डांसर को भी फेल कर रही थी। लड़का अपनी कमर को बिल्कुल मक्खन की तरह फिसलाते हुए ठुमके लगाते दिख रहा है। हालांकि वह डांसर भी उसे कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है लेकिन इस मामले में लड़का उस डांसर से काफी आगे निकल चुका होता है। इधर, आर्केस्ट्रा में डांसर का डांस देखने आई पब्लिक लड़के के डांस पर ताली और सीटी बजाते नजर आई। लड़के का डांस देख इम्प्रेस हुई पब्लिक डांस के इस महामुकाबले वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के अकाउंट से शेयर किया गया (Boy Activities With Orchestral Girls)है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट कर डांस कर रही लड़की के खूब चटकारे लिए हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- भाई तो उस डांसर से 0-10 से आगे चल रहा है। दूसरे ने लिखा- भाई ने तो सारी महफिल लूट ली। तीसरे ने लिखा- भाई इस मुकाबले को जीत चुका है। View this post on Instagram A post shared by NAUGHTYWORLD (@naughtyworld)

Uncategorised

Stuntbaaj Boyfriend Viral Video: स्टंटबाज बॉयफ्रेंड की बाइक पर बैठी थी लड़की…अगले ही पल तुड़वा बैठी अपनी कमर…देखें Video…

नई दिल्ली, 2 मार्च। Stuntbaaj Boyfriend Viral Video : स्टंट के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं। कई बार तो स्टंट के चक्कर में लोगों ने अपनी हड्डी-पसली भी एक करवाई है। फिर भी स्टंटबाजों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हाल में स्टंट के दौरान हुए एक हादसे का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की को अपने स्टंटबाज बॉयफ्रेंड की बाइक पर बैठना भारी पड़ गया। लड़की को इसके लिए अच्छा-खासा खामियाजा भुगतना पड़ा।  लड़की को बॉयफ्रेंड की बाइक पर बैठना पड़ा महंगा वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बहुत ही तेज रफ्तार में अपनी बाइक दौड़ा रहा है। उसकी बाइक के पीछे उसकी गर्लफ्रेंड भी बैठी हुई है। गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के चक्कर में वह लड़का अपनी बाइक को फुल स्पीड में कर उस पर स्टंट दिखा रहा (Stuntbaaj Boyfriend Viral Video)था। लड़की पीछे उसे पकड़ कर बैठी हुई थी। इतने में लड़का अपनी बाइक की रफ्तार कम करता है और बाइक का अगला पहिया उठाकर जोर से उसे एसलरेट कर देता है। जिससे पीछ बैठी उसकी मासूका झटके की वजह से बाइक से नीचे गिर जाती है और लड़के के हाथ से भी बाइक छूटकर आगे निकल जाती है। बेचारी लड़की ने यह कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि बॉयफ्रेंड की बाइक पर उसके साथ बैठना उसे इतनी भारी पड़ जाएगी।   वीडियो पर लोगों ने जताई खुशी वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Human101Nature नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 3 लाख 36 हजार लोगों ने देखा और 1900 लोगों ने लाइक किया है। वहीं, इस वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया (Stuntbaaj Boyfriend Viral Video)है और स्टंट कर रहे लड़के के साथ हुई घटना पर खुशी जताई है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- इनमें से कौन अधिक मूर्ख है, गाड़ी चलाने के लिए वह लड़का, या फिर गाड़ी चलाते समय पीछे बैठने वाली उसकी प्रेमिका। दूसरे ने लिखा- इनके साथ जो हुआ वह देख दिल को सच में बहुत सुकून मिला है।

Uncategorised

Stuntbaaj Boyfriend Viral Video: स्टंटबाज बॉयफ्रेंड की बाइक पर बैठी थी लड़की…अगले ही पल तुड़वा बैठी अपनी कमर…देखें Video…

नई दिल्ली, 2 मार्च। Stuntbaaj Boyfriend Viral Video : स्टंट के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं। कई बार तो स्टंट के चक्कर में लोगों ने अपनी हड्डी-पसली भी एक करवाई है। फिर भी स्टंटबाजों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हाल में स्टंट के दौरान हुए एक हादसे का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की को अपने स्टंटबाज बॉयफ्रेंड की बाइक पर बैठना भारी पड़ गया। लड़की को इसके लिए अच्छा-खासा खामियाजा भुगतना पड़ा।  लड़की को बॉयफ्रेंड की बाइक पर बैठना पड़ा महंगा वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बहुत ही तेज रफ्तार में अपनी बाइक दौड़ा रहा है। उसकी बाइक के पीछे उसकी गर्लफ्रेंड भी बैठी हुई है। गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के चक्कर में वह लड़का अपनी बाइक को फुल स्पीड में कर उस पर स्टंट दिखा रहा (Stuntbaaj Boyfriend Viral Video)था। लड़की पीछे उसे पकड़ कर बैठी हुई थी। इतने में लड़का अपनी बाइक की रफ्तार कम करता है और बाइक का अगला पहिया उठाकर जोर से उसे एसलरेट कर देता है। जिससे पीछ बैठी उसकी मासूका झटके की वजह से बाइक से नीचे गिर जाती है और लड़के के हाथ से भी बाइक छूटकर आगे निकल जाती है। बेचारी लड़की ने यह कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि बॉयफ्रेंड की बाइक पर उसके साथ बैठना उसे इतनी भारी पड़ जाएगी।   वीडियो पर लोगों ने जताई खुशी वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Human101Nature नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 3 लाख 36 हजार लोगों ने देखा और 1900 लोगों ने लाइक किया है। वहीं, इस वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया (Stuntbaaj Boyfriend Viral Video)है और स्टंट कर रहे लड़के के साथ हुई घटना पर खुशी जताई है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- इनमें से कौन अधिक मूर्ख है, गाड़ी चलाने के लिए वह लड़का, या फिर गाड़ी चलाते समय पीछे बैठने वाली उसकी प्रेमिका। दूसरे ने लिखा- इनके साथ जो हुआ वह देख दिल को सच में बहुत सुकून मिला है।

Uncategorised

Attack On Private Part : पत्नी की नफरत इस कदर…पति के प्राइवेट पार्ट को ईंट से कुचल दिया…

पाकुड़, 2 मार्च। Attack On Private Part : झारखंड के पाकुड़ में पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने ईंट से हमलाकर पति के प्राइवेट पार्ट को कुचल डाला। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है। हत्या से पहले दोनों के बीच पहले तकरार हुई थी। पति ने अपनी पत्नी के करेक्टर पर सवाल कर दिया, जिससे वह भड़क गई और उसने उसकी हत्या कर दी। घटना पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के धरनीपहाड़ गांव की है। निर्मम हत्याकांड की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी कमली पहाड़िन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतक पति लोफड़ा पहाड़िया के शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ जिला के सदर अस्पताल भेजा है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। ईंट से कुचल दिया प्राइवेट पार्ट घटना के मुताबिक, गुरुवार को लोफड़ा पहाड़िया और उसकी पत्नी कमली पहाड़िन के बीच शराब पीने और अवैध संबंधों को लेकर झड़गा हो रहा (Attack On Private Part)था। शराब के नशे में पति लोफड़ा ने अपनी पत्नी को उसके चरित्र पर टिप्पणी करने लगा। इसी दौरान दोनों में मारपीट शुरू हो गई. इस बीच पत्नी कमली पहाड़िन ने अपना आपा खो दिया। उसने ईंट उठाकर पति के सिर और उसके प्राइवेट पार्ट पर जमकर प्रहार शुरू कर दिया। पत्थर के वार से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद उसने वहीं दम तोड़ दिया। पुलिस ने किया आरोपी पत्नी को गिरफ्तार पति की हत्या की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। गांववालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार (Attack On Private Part)किया। पुलिस ने उस ईंट को भी जब्त किया है, जिससे उसने अपने पीटीआई की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोड्डा जिला में भी हुई थी ऐसी वारदात पाकुड़ जिला की घटना से पूर्व झारखंड के ही गोड्डा जिला के बसंतराय थाना क्षेत्र में वरुण मंडल ने अवैध संबंध की शंका में अपनी ही पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। उसने अपने दो साथियों टुनटुन तांती और भूदेव दास को 10 हजार रुपये की सुपारी देकर पत्नी की बेरहमी से हत्या करवाई थी। पत्नी की हत्या से पहले पत्नी वरुण मंडल सहित तीनों आरोपियों ने जमकर शराब पी थी, फिर महिला को घर से धोखे से सुनसान स्थान पर ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।