2 May 2025

Uncategorised

Bolero Strong Collision : बोलेरो की जोरदार टक्कर के बाद 20 फीट दूर गिरा बच्चा…फिर दौड़कर पहुंचा मां से पास…लोग रह गए हैरान…देखें Video…

धार, 2 मई। Bolero Strong Collision : मध्य प्रदेश के धार से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक बच्चे को तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मारी, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता और बच्चे की अच्छी किस्मत के कारण कोई हादसा नहीं हुआ। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बोलेरो गाड़ी बच्चे को जोरदार टक्कर मारती है, लेकिन उसे कोई चोट नहीं आती। इस घटना को देखने वाले लोग भी यकीन नहीं कर पाते हैं कि बच्चा सुरक्षित बच गया है। मध्यप्रदेश के धार में जो हुआ वो इस दोहे को सच साबित करता है कि “जाको राखे साइयां मार सके न (Bolero Strong Collision)कोय”। धार जिले के गंधवानी में स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार से दौड़ती बोलेरो कार सड़क पर अचानक आए बच्चे को टक्कर मारती है। बच्चा जोरदार टक्कर से उछलकर करीब 20 फीट दूर चला जाता है, लेकिन इसके फौरन ही बच्चा उठकर दौड़ लगा देता है और पास में खड़ी मां के पास चला जाता है। यह देखकर आसपास खड़ा हर व्यक्ति हैरान रह जाता है कि आखिर इतनी तेज टक्कर के बाद भी बच्चे को कोई चोट भी नहीं लगी। लापरवाही पड़ सकती थी भारी इस घटना में बच्चे की मां और अन्य परिजनों की लापरवाही सामने आई है। स्टेट हाइवे पर अक्सर वाहन तेज गति से ही चलते हैं। ऐसे में सड़क के पास बच्चों को अकेला छोड़ना बड़ी लापरवाही है। वहीं, बोलेरो चालक भी व्यस्त इलाके में काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था। बच्चे की मां दूसरी तरफ थी और बच्चा मां से अलग था। ऐसे में मां के पास जाने के लिए उसने दौड़ लगा (Bolero Strong Collision)दी। तभी तेज रफ्तार बोलेरो आ गई और बोलेरो ने बच्चे को जोरदार टक्कर मारी। बाल-बाल बची जान बच्चे को देखते ही बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाए। बोलेरो ने बच्चे को टक्कर जरूर मार दी, लेकिन इसके बाद ही गाड़ी रुक गई। ऐसे में जब बच्चा टक्कर के बाद आगे सड़क पर जा गिरा तब उसे कोई दूसरा खतरा नहीं था। वह उठा और सड़क के किनारे पहुंच गया। अगर बोलेरो चालक ने ब्रेक नहीं लगाए होते तो टक्कर और जोरदार हो सकती थी। वहीं, जब बच्चा आगे सड़क पर गिरता तो दोबारा गाड़ी के नीचे आ सकता (Bolero Strong Collision)था। हालांकि, ड्राइवर की सतर्कता और किस्मत के सहारे बच्चा बच गया। इस डरावने हादसे में उसे कोई खरोंच तक नहीं आई।

Uncategorised

Jobs For Youth : निकली 11 हजार से अधिक सरकारी नौकरी…जान लें कौन कर सकता है अप्लाई…

पटना, 2 मई। Jobs For Youth : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। बिहार में स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। बिहार टेक्निकल सेवा आयोग, ने इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 मई 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर (Jobs For Youth)दें। अब सवाल आता है कि इसके लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी क्या है? तो आइए इस सवाल के जवाब से अवगत होते हैं। वैकेंसी डिटेल इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 11389 पदों को भरा जाएगा। कैसे करें आवेदन सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इतना करने के बाद उम्मीदवार अब पहले आपने आपको रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को भरें। आवेदन फॉर्म को भरने के पश्चात उम्मीदवार उसे सबमिट करें। अब उम्मीदवार फॉर्म का पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें। पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करने के बाद एक प्रिंट आउट ले लें। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इस भर्ती के लिए आवेदन करने करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से भारतीय नर्सिंग परिषद, नई दिल्ली द्वारा समय-समय पर निर्धारित अवधि का जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी (जी.एन.एम.) कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए तथा संबंधित प्रमाण पत्र होना (Jobs For Youth)चाहिए। इसके साथ ही बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल, पटना में पंजीकृत होना भी आवश्यक होगा। अभ्यर्थी की आयु सीमा अनारक्षित वर्ग के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित महिला वर्ग के लिए 40 वर्ष, बीसी/ओबीसी वर्ग के लिए 40 वर्ष तथा एससी/एसटी वर्ग के लिए 42 वर्ष से कम होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और कार्य अनुभव शामिल होगा। लिखित परीक्षा के लिए कुल 75 अंक और कार्य अनुभव के लिए 25 अंक आवंटित किए गए हैं। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 600 रुपये अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार राज्य के स्थायी निवासी): 150 रुपये आरक्षित/अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थी (बिहार राज्य के स्थायी निवासी): 150 रुपये राज्य के बाहर के अभ्यर्थी, चाहे वे किसी भी वर्ग के हों, चाहे वे पुरुष हों या महिला: 600 रुपये आवेदन शुल्क अभ्यर्थियों द्वारा डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया (Jobs For Youth)जाएगा तथा रसीद की एक प्रति आवेदक के पास सुरक्षित रखी जाएगी।

Uncategorised

Jio Best Recharge Plan : Jio ने Airtel की उड़ाई नींद…80 रुपये के मंथली खर्च में 11 महीने तक मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग…

नई दिल्ली, 2 मई। Jio Best Recharge Plan : जियो के पास सबसे अधिक ग्राहक और सबसे अधिक प्लान्स ऑप्शन दोनों ही मौजूद हैं। देशभर में इस समय करीब 46 करोड़ से ज्यादा लोग अपने फोन में जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं। सबसे बड़ा यूजरबेस होने की वजह से ही जियो अपने ग्राहकों की जरूरत का बखूबी ध्यान रखता है। अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप हजार रुपये से कम खर्च में 11 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं| आपको बता दें कि रिलायंस जियो के पास अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए कई तरह के सस्ते और किफायती प्लान्स मौजूद (Jio Best Recharge Plan)हैं। कंपनी ने अपने अलग-अलग कैटेगरी में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म वाले प्लान्स जोड़ रखे हैं। पिछले कुछ समय में मोबाइल यूजर्स के बीच में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की जमकर डिमांड बढ़ी है। यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जियो ने भी लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है। जियो के पास एक ऐसा प्लान भी जो ग्राहकों को 11 महीने के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री कर देता है। जियो के इस प्लान ने एयरटेल की टेंशन बढ़ा दी है। Jio के सस्ते प्लान से यूजर्स की हुई मौज रिलायंस जियो के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह ग्राहकों को सिर्फ 80 रुपये मंथली खर्च पर 11 महीने की वैलिडिटी ऑफर करता (Jio Best Recharge Plan)है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 895 रुपये है। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को कुल 336 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। आप पूरे 11 महीने तक इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है जो कम खर्च में बार-बार रिचार्ज के झंझट से बचना चाहते हैं| जियो ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ हर महीने 50 फ्री एसएमएस भी ऑफर कर रहा है। इसका इस्तेमाल भी आप सभी नेटवर्क के लिए कर सकते हैं। अब बात करते हैं जियो के इस सस्ते प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की। अगर आपको कम इंटरनेट डेटा की जरूरत पड़ती है तो आपके लिए यह प्लान काफी फायदेमंद होने वाला है। जियो इसमें हर महीने 2GB तक हाई स्पीड डेटा ऑफर कर रहा है। आप 336 दिनों में कुल 24GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें मिलेगा प्लान का फायदा अगर आप जियो के इस धांसू प्लान के दमदार ऑफर्स जानकर इसे लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए। आपको बता दें कि यह प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं (Jio Best Recharge Plan)है। जियो ने अपने पोर्टफोलियो में इस प्लान को जियो फोन और जियो भारत फोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप इस प्लान को नहीं ले पाएंगे। हालांकि अगर आप महंगे रिचार्ज प्लान के खर्च से बचना चाहते हैं तो कॉलिंग के लिए जियो फोन खरीद कर इस 895 रुपये वाले प्लान का फायदा ले सकते हैं।

Uncategorised

Cute Video Of Elephant : मम्मी बस 5 मिनट और…! सुबह-सुबह नन्हें हाथी को जगाते दिखी मां…आलस भरी नींद में खोए रहे गजराज…देखें Video…

नई दिल्ली, 2 मई। Cute Video Of Elephant : मां की ममता का कोई मोल नहीं होता, चाहे वह इंसान हो या जंगल का कोई प्राणी। एक ऐसा ही दिल को छू लेने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक हथिनी अपने बच्चे को सुबह-सुबह प्यार से जगाते हुए नजर आ रही है। यह नजारा इतना प्यारा है कि इसे देखकर हर किसी का दिन बन जाए। यह वीडियो जंगल की सुंदरता और मां-बच्चे के रिश्ते की मासूमियत को बखूबी दर्शाता है| दिल को छू लेगा यह वीडियो वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा हाथी का बच्चा जमीन पर लेटा हुआ है, शायद वह सुबह की आलस भरी नींद में खोया हुआ है। तभी उसकी मां, यानी हथिनी, अपनी सूंड से उसे प्यार से सहलाती है और धीरे-धीरे उसे उठाने की कोशिश करती (Cute Video Of Elephant)है। हथिनी को ऐसा करता देख ऐसा लग रहा जैसे वह अपने बच्चे को कह रही हो, “उठो बेटा, सुबह हो गई!” बच्चा पहले तो थोड़ा नखरे करता है, लेकिन मां के बार-बार जगाने की वजह से उसे उठना ही पड़ता है और वह आखिरकार अपनी मां के कहने पर सुबह-सुबह उठ जाता है। यह वीडियो ठीक वैसा ही है जैसे हम इंसानों की मां स्कूल जाने के लिए हमें हर सुबह बिस्तर से उठाया करती थी। मां तो मां होती है, चाहे वह इंसान हो या फिर जानवर यह वीडियो हमें बताता है कि मां का प्यार हर प्रजाति में एक जैसा ही होता है। चाहे वह इंसान हो, जानवर हो या फिर राक्षस ही क्यों ना हो। वीडियो को देख ऐसा लग रहा जैसे इंसानों में मां अपने बच्चे को सुबह स्कूल के लिए तैयार करती है, वैसे ही यह हथिनी भी अपने बच्चे को दिन की शुरुआत के लिए तैयार कर रही (Cute Video Of Elephant)है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोग भावुक हो रहे हैं और कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “सारी मां एक जैसी होती हैं, चाहे इंसान हो या हाथी। वीडियो दिल को छू गया।” दूसरे ने लिखा- “यह देखकर मेरी मां की याद आ गई, जो मुझे हर सुबह प्यार से जगाती थीं।” इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @the.realshit.gyan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करोड़ों लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है| View this post on Instagram A post shared by The RealShit Gyan (@the.realshit.gyan)

Uncategorised

Bull Drove The Scooter : क्या कभी स्कूटी चलाते सांड को देखा है…? नहीं तो इस Video में देख लें…CCTV में कैद हुआ अब तक का सबसे रेयर मोमेंट…

नई दिल्ली, 2 मई। Bull Drove The Scooter : भारत की सड़कों पर अक्सर कुछ न कुछ हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिलते रहती है। हाल में एक ऐसा ही हैरत भरा मामला सामने आया है। जिसे देख लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में एक सांड को स्कूटी पर सैर करते देखा गया। यह सुनने में ही बहुत अजीब लग रहा है। तो यकीन भला कैसे हो। लेकिन ये बात सच है। जी हां, एक सांड को सड़क किनारे खड़ी स्कूटी पर सवार होकर उसे चलाते देखा गया। जिसका वीडियो सड़क पर ही लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| सांड ने चलाई स्कूटी वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश का बताया जा रहा है। जहां ऋषिकेश की गलियों में ये अजीबोगरीब घटना घटी। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आवारा सांड सड़क किनारे खड़ी स्कूटी के पास आता है और गलती से वह उस खड़ी स्कूटी पर चढ़ जाता है। जिससे सांड का शरीर उस स्कूटी में फंस जाता (Bull Drove The Scooter)है। सांड का शरीर उस स्कूटी में फंसने से वह बेचैनी में दौड़ने लगता है। जिससे स्कूटी बिल्कुल तेज भागने लगती है।  वीडियो देखने से ऐसा लग रहा जैसे सांड खुद ही वह स्कूटी चला रहा हो। वह सांड उस स्कूटी को खींचते हुए कुछ दूर तक चला जाता है। इसके बाद स्कूटी का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह स्कूटी लड़खड़ाकर नीचे गिर जाती है। फिर सांड भी वहां से भाग निकलता है। वीडियो देख लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स CCTV का यह रेयर वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को @askbhupi नाम के यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। जिसे अब तक हजारों व्यूज और लाइकस मिल चुके हैं। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी (Bull Drove The Scooter)है। जहां @RishiRahar नाम के यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “Why should humans have all the fun? यही सोचकर सांड ने स्कूटी चुराई और खूब मजे किए।” वहीं, @YashiYuri21 नाम के यूजर ने वीडियो पर मजाक करते हुए कहा, “हाथी को साइकिल चलाते सर्कस में देखा था, अब सांड को स्कूटी चलाते देख लो!” ऐसे ही कई अन्य यूजर्स ने इसे “सांड की स्कूटी सवारी” और “ऋषिकेश का स्कूटी चोर सांड” जैसे मजेदार नाम दिए।

Uncategorised

Betrayed After Love Merriage : प्रेम विवाह फिर धोखा…पत्नी दूसरे से करती थी बात…दुबई से सीधे ससुराल पहुंचा पति और फिर…

वैशाली, 2 मई। Betrayed After Love Merriage : बिहार के वैशाली जिले से प्यार, शादी और धोखा का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दुबई से बिहार पहुंचे एक आशिक पति ने ससुराल पहुंचकर अपनी पत्नी को गाोली मार दी। पति का आरोप है कि पत्नी गैर-मर्दों से मिल रही थी और फोन पर बात कर रही थी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल महिला को महुआ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के बाएं कंधे में गोली लगी है। दोनों का हुआ था प्रेम विवाह दरअसल, तीन साल पहले भगवानपुर निवासी अमरेश पासवान को महुआ के खत्रीचक निवासी सुरेश पासवान की पुत्री नेहा कुमारी से प्रेम हो गया था। इसके बाद अमरेश ने नेहा से शादी कर ली थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था। आरोपी अमरेश ने बताया कि शादी के बाद हम दुबई काम करने चले गए। इस बीच, पत्नी दूसरे से बात करने लगी और बाजार में जाकर मिलती (Betrayed After Love Merriage)थी। मैंने उसकी मां को समझाने को कहा, लेकिन सास भी नहीं मानी और परेशान करने लगी। आरोपी ने कहा, मैं बहुत परेशान था, क्या करता। ससुराल पहुंच पत्नी को मारी गोली पत्नी के इस धोखे से परेशान पति ने अचानक अपने ससुराल पहुंचकर अपनी पत्नी नेहा को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। डॉक्टर का कहना है कि नेहा खतरे से बाहर है। पत्नी ने कहा कि पति ने गोली मारी है। पति ने कहा फोन पर किसी दूसरे से बात करने से मना किया, लेकिन फिर भी बात कर रही थी। स्थानीय लोगों में चर्चा (Betrayed After Love Merriage)है कि दो-तीन दिन पहले पति ने अपनी पत्नी को महुआ बाजार में किसी गैर-मर्द के साथ देखा था। एक पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि खत्रीचक गांव में महिला को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचकर महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एक पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस के साथ बाइक बरामद की गई है। सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

Uncategorised

Groom-Bride Entry Viral Video : शादी करने जा रहे हैं या पाकिस्तान से जंग लड़ने…! दूल्हा-दुल्हन की एंट्री आपको भी कर देगा हैरान…

नई दिल्ली, 2 मई। Groom-Bride Entry Viral Video : सोशल मीडिया की गलियों में आपको कब क्या देखने को मिल जाए, आप कभी भी इसका अंदाजा पहले से नहीं लगा सकते हैं। हर दिन लोग अलग-अलग चीजों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं और उन्हें दूसरे लोग भी देखते हैं। उन्हीं सब पोस्ट में से जो सबसे ज्यादा व्यूज ले आते हैं या जो वाकई बहुत अलग होते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आप इंस्टाग्राम पर देख लीजिए, फेसबुक और एक्स पर देख लीजिए या फिर किसी और प्लेटफॉर्म पर चले जाइए, आपको हर जगह कुछ न कुछ वायरल कंटेंट नजर आ ही जाएगा। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? आप में से अधिकतर लोगों ने ‘एनिमल’ फिल्म तो देखी ही होगी। इस फिल्म में एक लड़ाई के दौरान हीरो को बहुत ही अलग फायरिंग मशीन के साथ देखा जाता (Groom-Bride Entry Viral Video)है। आप सभी के दिमाग में उस मशीन गन की छवि तो आ ही गई है। वायरल हो रहे वीडियो में वैसी ही मशीन नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा और दुल्हन उस मशीन पर बैठकर एंट्री कर रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन की तो बहुत एंट्री दिखी है मगर ऐसा कुछ नहीं दिखा है और शायद यही कारण है कि वीडियो वायरल हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘शादी करने जा रहे हैं या पाकिस्तान से जंग लड़ने।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 49 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इन्हीं लोगों को लड़वा दिया जाए। दूसरे यूजर ने लिखा- शादी अब तमाशा बन गई है, गरीब-अमीर सब फालतू पैसा फूंकने में लगे (Groom-Bride Entry Viral Video)हैं, ये बहुत ज्यादा है। तीसरे यूजर ने लिखा- जिंदगी भर सिंगल रह लूंगा पर शादी में ऐसी बचकानी चीजें नहीं करूंगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- पूरा सर्कस बना दिया है शादियों का।

Uncategorised

Father Murdered Son : नशे में धुत बाप ने की बेटे की निर्मम हत्या…सिलबट्टे से कूंच डाला सिर…सामने आई ये वजह…

2 मई, गोंदिया। Father Murdered Son : जायदाद को लेकर बंटवारे के मामले और इससे जुड़े विवाद तो आमतौर पर होते रहते हैं, लेकिन संपत्ति विवाद में एक बाप ने अपने ही बेटे की हत्या कर दिया। पूरा मामला महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के आमगांव तहसील का बताया जा रहा है। आमगांव पुलिस ने जानकारी देते बताया कि थाने से 5 किलोमीटर दूर ग्राम किड़गीपार में रहने वाले नामदेव दुर्गाजी बागड़े (55) का अपने बेटे रमेश नामदेव बागड़े (31) के साथ प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। पुलिस ने बताया 30 अप्रैल की रात को बाप ने अपने बेटे की हत्या कर दी नशे में थे बाप-बेटे   जानकारी के मुताबिक मजदूरी के काम से घर लौटे पिता-पुत्र दोनों नशे में थे। इसी बीच बाप-बेटे के बीच पैतृक जायदाद के बंटवारे की बात सामने आई, जिसे लेकर दोनों में विवाद छिड़ गया। बेटे ने पुश्तैनी जमीन में हिस्सा देने को लेकर बात शुरू (Father Murdered Son)की, जबकि नशे में धुत पिता ने पुत्र के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान पिता घर के अंदर गया और लाठी तथा किचन में चटनी पीसने के लिए रखा पत्थर का सिलबट्टा उठा लाया। पिता ने ‘आज तेरा काम ही तमाम कर दूंगा’ कहते हुए लाठी से पुत्र रमेश पर हमला किया। सिलबट्टे से कूंच दिया सिर लाठी से हमला होने की वजह से बेटा नीचे गिर गया, जिसके बाद पिता ने पत्थर के सिलबट्टे से बेटे के सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद रमेश की लहूलुहान हालत में तड़प-तड़प कर तत्काल ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी रशिका रमेश बागड़े (30) ने पुलिस से मामले की शिकायत की। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी नामदेव दुर्गाजी बागड़े के खिलाफ आमगांव पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज (Father Murdered Son)की। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है

Uncategorised

Fight Viral Video : ये देखो देश को मजबूत करने वाले तो इस काम में बिजी है…लड़ाई का एक और Video वायरल…

नई दिल्ली, 2 मई। Fight Viral Video : सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब लोग कुछ पोस्ट न करते हों और ऐसा भी दिन नहीं होता है कि कुछ वायरल न होता हो। वैसे तो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा मजकिया वीडियो ही वायरल होते हैं लेकिन इसके अलावा लड़ाई के भी काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। कभी मेट्रो में लड़ते लोगों के वीडियो वायरल होते हैं तो कभी सड़क पर लोग लड़ते हुए दिखते हैं। कभी लड़के आपस में लड़ते दिखते हैं तो कभी लड़कियों की लड़ाई के वीडियो वायरल होते हैं। इतने सारे लड़ाई के वीडियो देख दिमाग में यही ख्याल आता है कि आजकल लोग इतनी लड़ाई कर ही क्यों रहे हैं। अभी भी एक लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है| वायरल वीडियो में क्या दिखा?       अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बहुत सारे स्टूडेंट लड़ते हुए नजर आ रहे हैं और इनके बीच में लड़ाई काफी खतरनाक हो रही (Fight Viral Video)है। वीडियो में दो तरह के स्टूडेंट नजर आ रहे हैं। एक जिन्होंने ड्रेस पहना हुआ है और दूसरे बिना ड्रेस के हैं और आपस में लड़ रहे हैं। वीडियो देख यह तो नहीं समझ में आ रहा है कि कौन किसकी तरह से लड़ रहा है लेकिन वीडियो को जिस अकाउंट से एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है उसकी तरफ से यह दावा किया गया है कि नोएडा में कॉलेज के दो ग्रुप के लड़कों के बीच कैंपस में लड़ाई हुई। लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है मगर यह जानकारी नहीं दी गई है कि लड़ाई के पीछे का कारण क्या है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 19 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पढ़ाई कम, छपरीगिरी ज्यादा करने जाते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- पढ़ने थोड़ी ना जाते हैं ये लोग। तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि ये पुराना वीडियो (Fight Viral Video)है। एक अन्य यूजर ने लिखा- IIT BHU वालो को लड़ता देख, नोएडा वाले भी सोचे चलो लड़ लेते हैं वीडियो बन जाएगा कॉलेज मेमोरीज के नाम पे।

Uncategorised

Inspector Viral Video : गंगा में कूदीं दो बहनें, एक की मौत…दूसरी को गोद में उठाकर अस्पताल दौड़े दरोगा…VIDEO वायरल…

गाजीपुर, 2 मई। Inspector Viral Video : यूपी के गाजीपुर जिले के सैदपुर में शुक्रवार दोपहर को हड़कंप मच गया जब सैदपुर-चंदौली को जोड़ने वाली गंगा पर बने रामकरण सेतु से दो युवतियों ने नदी में छलांग लगा दी। इस दर्दनाक घटना में एक युवती की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरी को सैदपुर थाने की पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। मृतका की पहचान चंदौली जिले के मोलनापुर गांव की 18 वर्षीय सोनी यादव के रूप में हुई है। इस रेस्क्यू में सबसे अहम भूमिका निभाई कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज पाण्डेय ने। उन्होंने एक युवती को गंभीर अवस्था में गोद में उठाकर दौड़ते हुए सैदपुर सीएचसी पहुंचाया। उनका ये सराहनीय कार्य न सिर्फ युवती की जान बचा गया, बल्कि मानवता की मिसाल भी बन गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मनोज पाण्डेय का वीडियो नाविकों ने पहले चंचल यादव को बाहर निकाला, लेकिन उसे मृत समझकर किनारे पर रख दिया और सोनी की तलाश में जुट गए। इस दौरान कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय मौके पर (Inspector Viral Video)पहुंचे। उन्होंने चंचल के शरीर में थोड़ी सी हरकत देखी और उसे तुरंत गोद में उठाकर अस्पताल की ओर दौड़े। रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर भी उन्होंने हार नहीं मानी और चंचल को दूसरी ओर मौजूद पुलिसकर्मी को सौंपकर उपचार के लिए भेजा। सोशल मीडिया पर दरोगा मनोज पाण्डेय की दौड़ती हुई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और क्षेत्र में उनकी बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है। देखें वीडियो-   घर से पढ़ने जाने की बात कहकर निकली थीं दोनों युवतियां करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने सोनी का शव नदी से बाहर निकाला। सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां चचेरी बहनें (Inspector Viral Video)थीं और चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मोलना गांव की रहने वाली थीं। दोनों बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थीं। वे घर से पढ़ने जाने की बात कहकर निकली थीं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिरकार दोनों युवतियों ने आत्म हत्या के लिए ऐसा कदम क्यों उठाया।