10 May 2025

CG Tahsildar Transfer: Transfer order issued for Tehsildars, two relieved, see list
Education

Transffer In Education Department : छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव…एक साथ कई अधिकारियों का ट्रांसफर…ये है List…

रायपुर/दुर्ग, 10 मई| Transffer In Education Department : छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में आज बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ शिक्षकों और व्याख्याताओं के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। यह निर्णय विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। इस सूची में दुर्ग, रायगढ़, बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली सहित कई जिलों के वरिष्ठ शिक्षक, व्याख्याता एवं प्रधानपाठक शामिल (Transffer In Education Department)हैं जिन्हें नवीन कार्यस्थल पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो यह स्थानांतरण प्रक्रिया केवल प्रशासनिक नहीं बल्कि प्रदर्शन आधारित समीक्षा का भी हिस्सा है, जिससे योग्य और समर्पित शिक्षकों को बेहतर अवसर मिल सके। प्रमुख नामों में शामिल हैं: विष्णु शंकर साहू – सुरखीकला से खपरी, अंजोरा हेमलता – धमधा से मोहंदी पूर्णिमा ठाकुर – पाटन से कोलिहापुरी वंदना यादव – कबीरधाम से दुर्ग अपेक्षा अग्रवाल – मुंगेली से बिलासपुर (अन्य नाम ऊपर विवरण में देखें) शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह ट्रांसफर लिस्ट शिक्षकों के कार्यप्रदर्शन, क्षेत्रीय आवश्यकताओं और प्रशासनिक संतुलन को ध्यान में रखकर बनाई गई (Transffer In Education Department)है। इसके माध्यम से शैक्षणिक गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।

Uncategorised

Sant Premanand Maharaj : नया काम शुरू करने से पहले किसी को बताना चाहिए या नहीं…? प्रेमानंद महाराज ने साझा की महत्वपूर्ण सीख

डेस्क रिपोर्टर, 10 मई। Sant Premanand Maharaj : प्रसिद्ध विचारक और संत प्रेमानंद महाराज ने नए कार्य की शुरुआत को लेकर एक महत्वपूर्ण विचार साझा किया है। उनके अनुसार, कोई भी नया काम शुरू करने से पहले उसे सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए या नहीं, यह व्यक्ति की सोच, परिस्थितियों और कार्य की प्रकृति पर निर्भर करता है। प्रेमानंद जी का मानना है कि कई बार पूर्व में जानकारी देने से ईर्ष्या, नकारात्मक ऊर्जा या व्यर्थ की सलाहें मार्ग में बाधा बन सकती हैं। वहीं, कुछ मामलों में मार्गदर्शन, सहयोग और शुभकामनाएं सफलता को आसान बना सकती हैं। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास, स्पष्ट लक्ष्य और ईश्वर में आस्था के साथ किया गया कोई भी कार्य फलदायी होता है, चाहे वह गुप्त रूप से शुरू किया जाए या सबको बताकर। यह संदेश आज के समय में उन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है जो जीवन में नई शुरुआत करना चाहते हैं लेकिन निर्णय को लेकर दुविधा में रहते हैं।

Uncategorised

Pakistan ki Kartut : दुखद खबर…! पाकिस्तान की गोलाबारी में ADDC की मौत…सीमा पार से घर पर किया हमला…Video

राजौरी, 10 मई। Pakistan ki Kartut : पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार से सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। शनिवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में गोलाबारी की। जिससे जम्मू-कश्मीर के एक अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हो गई। भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले में एक पाकिस्तानी गोला कर्मचारियों के आवासीय क्वार्टर पर गिरा। जिससे राजौरी के अतिरिक्त उपायुक्त राज कुमार थापा और उनके दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया अधिकारियों ने कहा कि थापा बच नहीं पाए, जबकि अन्य दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “राजौरी से दुखद समाचार! हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। कल ही वह डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे।”

Uncategorised

Not Snake Its Demon : जीता-जागता दानव है यह सांप…अमेजन के जंगलों के बीच पानी में तैरते दिखा…Video देख सूख गए लोगों के प्राण…

नई दिल्ली, 10 मई| Not Snake Its Demon : वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। जिन्हें देख लोगों को हैरानी तो होती ही है लेकिन उसके साथ-साथ उन्हें भय भी लगने लगता है। हाल में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा (Not Snake Its Demon)है। जिसमें एक विशालकाय एनाकोंडा को नदी के बीचोबीच तैरते हुए देखा जा सकता है। एनाकोंडा को सांप प्रजाति का सबसे बड़ा सांप माना जाता है। जिसका आकार किसी दानव से कम नहीं होता।  पानी में तैरते दिखा एनाकोंडा सांप वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एनाकोंडा सांप पानी में सरसराते हुए तैर रहा है। यह सांप देखने में इतना विशालकाय लग रहा है कि ये इंसानों को एक झटके में ही निगल जाएगा। शायद आपने हॉलीवुड फिल्म एनाकोंडा देखी भी होगी। जैसा सांप उस मूवी में दिखाया गया था ठीक वैसा ही सांप नदी में तैरते हुए दिख रहा (Not Snake Its Demon)है। एनाकोंडा सांप के ठीक ऊपर एक हेलीकॉप्टर गुजरते दिख रहा है। जिसमें बैठा एक शख्स  इस एनाकोंडा सांप का वीडियो बनाता नजर आ रहा है। सांप को देख गुम हो गई लोगों की सिट्टी-पिट्टी वायरल हो रहे इस वीडियो को अमेजन के जंगल का नजारा बताया जा रहा है। जहां जंगल के बीचोबीच गुजर रही नदी में यह काले रंग का विशालकाय एनाकोंडा सांप देखा गया। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर डॉक्टर शीतल यादव नाम की यूजर ने अपने अकाउंट @Sheetal2242 से शेयर किया (Not Snake Its Demon)है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 8 लाख लोगों ने देखा और 13 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- अमेजन के जंगल में एक बार फिर एक बडे़ एनाकोंडा सांप को देखा गया। मात्र 8 सेकेंड के इस वीडियो में एनाकोंडा सांप का यह रूप जिसने भी देखा उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।

Uncategorised

Pakistani Missile Viral Video : यही है पाकिस्तानी मिसाइल की असली औकात….Video देख आपको भी आ जाएगी हंसी…

सिरसा, 9 मई| Pakistani Missile Viral Video : भारत और पाकिस्तान के बीच अभी जो तनाव की स्थिति बनी हुई है, उससे तो हर कोई अवगत होगा। यह तनाव की स्थिति कैसे बनी, वो सब भी आपको पता ही होगा। भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया। उसके बाद पाकिस्तान ने भारत की जगहों को निशाना बनाते हुए मिसाइल दागने लगा लेकिन हमारी भारतीय सेना और हमारे डिफेंस सिस्टम के आगे पाकिस्तान के मिसाइल का हमेसा पोपट ही हुई (Pakistani Missile Viral Video)है। आज भी ऐसा ही हुआ जब भारत ने पाकिस्तान के एक मिसाइल को सिरसा में मार गिराया। उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है| वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें नजर आ रहा है कि कुछ लोगों ने अपने हाथ में एक मिसाइल को पकड़ा हुआ है। यह वही मिसाइल है जिसे सुबह भारत ने सिरसा में मार गिराया था। पाकिस्तान के मिसाइक को दागने के बाद लोगों ने इस मिसाइल को उठाकर गाड़ी में लोड किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा (Pakistani Missile Viral Video)है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग मजे से इसे उठाकर लोड कर रहे हैं जैसे वो कोई फेल मिसाइल नहीं बल्कि कुछ नॉर्मल का सामान है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @BeniwalRajesh1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सिरसा में पाकिस्तान की फुस्स मिसाइल गाड़ी में लोड करते ग्रामीण।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई जी सिरसा तक आना बहुत बड़ी बात है, सिरसा लगभग 150 km होगा बॉर्डर से? दूसरे यूजर ने लिखा- पाकिस्तान के पास सब रद्दी का माल है। तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसी मिसाइल में भारत वाले सुबह दूध बेचने (Pakistani Missile Viral Video)जावे, अबे पाकिस्तानियों चीन ने तुम्हें मिसाइल की जगह दूध बेचने के ड्रम दिए बारूद भर कर।

Uncategorised

Virat-Anushka Breakup : कार से उतरीं अनुष्का…नहीं पकड़ा विराट कोहली का हाथ…हो चुका है Virat-Anushka का ब्रेकअप…क्रिकेटर के इस काण्ड के बाद बढ़ी मुश्किलें…देखें Video…

मुंबई, 10 मई| Virat-Anushka Breakup : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली देश के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। क्रिकेट की दुनिया के किंग विराट कोहली की दीवानगी तो भारत के बाहर के देशों में भी खूब देखने को मिलती है। हाल ही में बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे इस कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही अनुष्का कार से उतरती हैं तो विराट कोहली उन्हें सहारा देने के लिए अपना हाथ बढ़ाते हैं। लेकिन अनुष्का बिना उनका हाथ पकड़े ही कार से उतर जाती हैं। इसके बाद फैन्स ने इसे अवनीत कौर मामले के साथ जोड़ा है। जिसकी बीते दिनों खूब सुर्खियां रही थीं| बेंगलुरु के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे विराट-अनुष्का विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मंगलवार रात बेंगलुरु में देखा गया। इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर की पोस्ट को लाइक करने के बाद यह विराट कोहली की पहली उपस्थिति थी। एक फैन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक क्लिप पोस्ट की और दावा किया, ‘विराट और अनुष्का कल बेंगलुरु में देखे (Virat-Anushka Breakup)गए।’ क्लिप में विराट कोहली एक वाहन से बाहर निकलते हैं और अनुष्का शर्मा को अपना हाथ देते हैं। हालांकि अनुष्का कार का सहारा लेकर नीचे उतरती हैं। इसके बाद दोनों एक रेस्टोरेंट में जाते हैं और अनुष्का क्रिकेटर के आगे-आगे चलती हैं। विराट और अनुष्का ने कैजुअल कपड़े पहने हुए थे। जहां विराट टी-शर्ट और ट्राउजर में हैंडसम लग रहे थे, वहीं अनुष्का एक खूबसूरत जंपसूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं| वायरल क्लिप के बाद फैन्स ने उठाए सवाल अब वायरल हो रहे वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक व्यक्ति ने लिखा, ‘हाथ नहीं पकड़ा अनुष्का ने।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हे हे, यहां तक ​​कि मैं नीचे उतरने के लिए उसका हाथ भी नहीं पकड़ती। प्रोग्रेसिव पत्नी।’ एक अन्य ने उल्लेख किया, ‘लगता है लाइक के बाद अनुष्का नाराज हो (Virat-Anushka Breakup)गई।’ हालांकि कुछ ने यह भी उल्लेख किया कि यह कोई बड़ी बात नहीं थी। एक अन्य ने लिखा किया, ‘बेचारा विराट।’ अवनीत कौर की तस्वीर लाइक को लेकर बटोरी सुर्खियां बता दें कि विराट कोहली अक्सर अपने क्रिकेट कौशल के कारण सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर की पोस्ट को लाइक करके सुर्खियां बटोरीं। फोटो में अवनीत कौर ग्रीन टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में खूबसूरत लग रही थीं। जहां प्रशंसक विराट की इंस्टाग्राम एक्टिविटी को लेकर असमंजस में थे, वहीं उनके स्पष्टीकरण ने उन्हें हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर मचे बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए विराट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सफाई देते हुए कहा, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरा फीड क्लियर करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया (Virat-Anushka Breakup)है। इसके पीछे कोई इरादा नहीं था। मैं अनुरोध करता हूं कि कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए। आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद।’

Uncategorised

Army Officers Attended Funeral Terrorists : फिर खुली पाकिस्तानी सेना की पोल…आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए आर्मी अफसर…देखे VIDEO…

नई दिल्ली, 10 मई| Army Officers Attended Funeral Terrorists : भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर आतंक के आकाओं की नींद उड़ा दी है। भारत के हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना के इस हमले ने न सिर्फ आतंक की फैक्ट्री खत्म की है, बल्कि पाकिस्तानी सेना की पोल भी खोल दी है। यहां आर्मी अफसर भी आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए। पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आतंकियों की लाशों को पाकिस्तान के झंडे में लपेटा गया है। वहीं, पाकिस्तानी आर्मी के अफसर भी आतंकियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस वीडियो में आतंकी हाफिज सईद के संगठन के लोग भी नजर आ रहे हैं| भारत की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में बड़ी बैठक की जा रही है। पाकिस्तान में NSC की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर भी शामिल है। पहलगाम हमले का बदला पूरा भारतीय सेना के हमले में सिर्फ आतंकी सरगना अजहर मसूद का ठिकाना ही मिट्टी में नहीं मिला, बल्कि लश्कर चीफ हाफिज सईद के टेरर कैंप को भी इंडियन आर्मी ने मिट्टी में मिला (Army Officers Attended Funeral Terrorists)दिया। 22 अप्रैल को पहलगाम में लश्कर के आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या कर दी थी और कई मांगों का सिंदूर उजाड़ दिया था। अब उनके सिंदूरों को बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ले लिया गया है। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात लश्कर चीफ हाफिज सईद के टेरर कैंप मुरीदके पर आर्मी ने ताबड़तोड़ अटैक किया। एक के बाद एक चार बम गिराए और हाफिज सईद का टेरर कैंप मिट्टी में मिल गया। भारत ने दुनिया को बड़ा संदेश दिया- राजनाथ सिंह भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान के ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को बड़ा संदेश दिया है। पाकिस्तान समझ चुका है कि अब नया हिंदुस्तान चुन-चुनकर इंतकाम लेने वाली ताकत है। 2008 और अब 2025 में फर्क साफ दिख रहा है। 2008 में देश की आर्थिक राजधानी में घुसकर 166 लोगों की जान आतंकियों ने ली थी, 2025 में 26 मासूम पर्यटकों की हत्या हुई, इसका बदला अब भारत ने (Army Officers Attended Funeral Terrorists)लिया। ऐसा बदला लिया कि पाकिस्तान खुद सामने आकर कबूल कर रहा है कि उसके 26 लोग मारे गए हैं लेकिन असली नंबर इससे कहीं और ज्यादा है।

Rape Followed by Murder: Shameful incident...! 4 year old innocent girl raped and murdered...put in a sack and hid in an iron box
Uncategorised

Murdered Son : स्कूल से लौटा था बच्चा…तभी पापा ने कर दी निर्मम हत्या…फिर खुद किया सुसाइड…वजह है हैरान करने वाली…

पालघर, 9 मई| Murdered Son : जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने नाबालिग बेटे की हत्या कर दी। वहीं बेटे की हत्या के बाद आरोपी ने खुद भी फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। फिलहाल मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया (Murdered Son)है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि बीते कई महीनों से शख्स निलंबित चल रहा था, जिस वजह से वह अवसाद में था। तीन महीने से निलंबित था शख्स दरअसल, पूरा मामला पालघर जिले के आदिवासी बहुल जव्हार तालुका का बताया जा रहा है। यहां पिंपलशेत गांव में हत्या के बाद शख्स के सुसाइड का मामला सामने आया है। पुलिस उप-निरीक्षक अनिल दिघोले ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शरद भोये ने अपने बेटे की हत्या के बाद आत्महत्या कर (Murdered Son)ली। शरद बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) में परिचालक के पद पर कार्यरत था। उसे कुछ समय पहले निलंबित कर दिया गया था। वहीं निलंबित होने के बाद वह काफी अवसाद में था। स्कूल से लौटते ही कर दी हत्या पुलिस उप-निरीक्षक अनिल दिघोले ने बताया कि शरद का बेटा भावेश बुधलार दोपहर को स्कूल से घर आया। इसके बाद शरद ने तार से अपने बेटे का गला घोंट दिया और फिर जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं बेटे की हत्या के बाद शरद ने दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया (Murdered Son)है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।

Uncategorised

Boys Hostel Viral Post : इस Boys Hostel में लड़कों को मिल रही ऐसी सुविधा कि रूम के लिए हो गई मारामारी…वायरल हुआ पोस्टर…

नई दिल्ली, 10 मई| Boys Hostel Viral Post : कई शहरों में पढ़ाई के अच्छे माहौल को देखते हुए लोग अपने बच्चों को घर से दूर हॉस्टल में रहने के लिए भेज देते हैं। ताकि उनका बेटा या बेटी सुकून से अपनी पढ़ाई कर सके और अच्छे मार्क्स ला सके। ऐसे में उन शहरों में घर से दूर निकले बच्चों के रहने और खाने की व्यवस्था वहां के स्थानीय लोग अपने घर में कर देते हैं। बदले में किराए से घर बैठे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है। इसी होड़ में लोग अपने घर में बने कमरों को किराए पर चढ़ा देते हैं और बाहरी लोगों को लुभाने के लिए अपने हॉस्टल में एक से बढ़कर एक सुविधाएं देते हैं। लेकिन इसी होड़ में एक मकान मालिक ने अपने Boys Hostel में ऐसी सुविधा दे डाली कि कमरों को किराए पर लेने के लिए लड़कों की लाइन लग गई| पोस्टर देख कमरे के लिए दौड़ पड़े लड़के दरअसल, सोशल मीडिया पर एक बॉयज़ हॉस्टल का पोस्टर वायरल हुआ। जिसमें हॉस्टल अपनी सुविधाओं को गिनवाते हुए एक यह भी सुविधा जोड़ दी कि इस हॉस्टल में Wife भी उपलब्ध (Boys Hostel Viral Post)है। अब इसी Wife शब्द को देख लड़कों में इस हॉस्टल के प्रति एक अलग ही प्रेम जाग उठा और यहां कमरा लेने के लिए लड़के दौड़े चले आएं। वायरल हो रहे पोस्टर पर अगर आप नजर डालें तो देखा जा सकता है कि GS Reddy नामक बॉयज़ हॉस्टल में मेस, मुफ्त इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन गड़बड़ी तब हुई जब इंग्लिश की एक स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से अर्थ का अनर्थ हो गया। पोस्टर पर Wifi की जगह गलती से Wife लिख गया। जिससे इसका पूरा मतलब ही बदल गया। अब इस पोस्टर को देख ऐसा लग रहा है जैसे इस बॉयज़ हॉस्टल में वाइफ की भी सुविधा उपलब्ध है। हॉस्टल का पोस्टर बना चर्चा का विषय हालांकि ये बॉयज़ हॉस्टल वाला पोस्टर कहां का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन मकान मालिक के इस पोस्टर को अपने घर के बाहर लटकाने के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर वायरल होने (Boys Hostel Viral Post)लगा। इस पोस्टर सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। जिसे @xml_mp4._ नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वायरल पोस्ट को अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। साथ ही कमेंट भी किया है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा- सिंगल लड़कों की तो मौज हो गई। दूसरे ने लिखा- अब मेरे लिए भी लास्ट ऑप्शन ये हॉस्टल ही बचा है। तीसरे ने लिखा- ये हॉस्टल कहां है, जल्दी बता दो भाई मुझे यहीं रहना है| View this post on Instagram A post shared by @xml_mp4._

Uncategorised

Run On Train Viral Video : ट्रेन के ऊपर दौड़ती हुई दिखाई दी लड़की…स्पीड इतनी की लड़की को गिरने का भी दर नहीं…देखें इस Video के पीछे की सच्चाई…

नई दिल्ली, 10 मई| Run On Train Viral Video : हर दिन लोग कुछ न कुछ समय सोशल मीडिया की गलियों में तो बिताते ही हैं। ऐसा बहुत कम लोग होंगे जो सोशल मीडिया की गलियों से दूर रहते हैं वरना आज के समय में तो कई सारे बच्चे भी सोशल मीडिया पर हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपके टाइमलाइन पर भी एक से बढ़कर एक वीडियो आते होंगे। उसमें से कुछ जुगाड़ के होते होंगे तो कुछ लड़ाई के होते (Run On Train Viral Video)होंगे। कुछ वीडियो स्टंट करने वाले लोगों के होते होंगे तो किसी वीडियो में प्यारे बच्चे नजर आते होंगे। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? आप सभी ने कभी न कभी ‘सबवे सर्फर्स’ गेम तो खेला ही होगा जिसमें एक शख्स रेलवे की पटरी और ट्रेनों के ऊपर भागता है और पुलिस वाला उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागता दिखता (Run On Train Viral Video)है। लेकिन क्या आपने कभी किसी को असलियत में ट्रेन के ऊपर भागते देखा है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की पहले तो ट्रेन पर उसके उल्टी दिशा में भागती है और उसके बाद रुक जाती है और वापस घूम कर ट्रेन की पटरी पर ही डांस जैसा करने लगती है। उसे जरा सा भी डर नहीं लगता है। उस देख ऐसा लगता है जैसे उसने ट्रेन को ट्रेडमिल समझ लिया है और वहां दौड़ रही है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @shilpasahu432 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 86 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये करतूत पाकिस्तान में ही संभव (Run On Train Viral Video)है। दूसरे यूजर ने लिखा- गजब की हिम्मत है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये बांग्लादेश की ट्रेन है।