11 May 2025

Uncategorised

Terrorist Son Killed : कुत्ते की मौत मारा गया जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर का बेटा…जम्मू-कश्मीर में था आतंक का सौदागर…

नई दिल्ली, 11 मई| Terrorist Son Killed : 7 मई से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की। पहलमाग हमले का बदला लेने के लिए किए गए इस हमले में पाकिस्तान 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया, जिसमें बाद ये दावे किए जाने लगे कि इसमें कम से कम 100 आतंकी मारे गए। धीरे-धीरे इस पर खुलासा होने लगा और ये दावे सच में बदलने लगे। जैश-ए-मोहम्मद का मोहम्मद के करता-धरता मसूद अजहर ने खुद एक संदेश जारी कर बताया कि उसके 10 करीबी रिश्तेदार और 4 जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य इस हमले में मारे गए (Terrorist Son Killed)हैं। इसमें उसके जीजा, भाई, भाभी, बहन, भतीजे, भतीजी और भांजे-भांजी के मारे जाने का जिक्र था। इसके ठीक बाद एक तस्वीर सामने आई जिसमें वो एक जनाजे में देखा गया। अब बड़ी खबर सामने आई है कि इस जनाजे में कई आतंकियों की लाशें बिछी हुई थीं। इनमें से एक जैश-ए-मोहम्मद का नामी आतंकी मोहम्मद हसन खान भी था। कौन है जैश का आतंकी मोहम्मद हसन खान मोहम्मद हसन खान जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था। उसने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों के में अहम भूमिका निभाई थी। वो इन हमलों के लिए न सिर्फ हथियार स्पलाई करता था, बल्कि खुद कई वारदातों को अंजाम भी दे चुका था। मोहम्मद हसन खान के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई (Terrorist Son Killed)है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये भी वॉन्टेड की लिस्ट में शामिल था। आतंकियों को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर दरअसल आतंकियों के जनाजे का एक वीडियो काफी चर्चा में आ गया है। इस वीडियो में मसूद अजहर तमाम पाकिस्तानी आर्मी के जवानों और अफसरों के बीच नजर आ रहा है। इन आतंकियों को गार्ड ऑफ ऑनर भी देते देखा जा सकता है। बता दें, गार्ड ऑफ ऑनर शहीद हुए जवानों को दिया जाता है। ऐसे में इस वीडियो से ये संदेश जा रहा है कि पाकिस्तान इन आतंकियों को वीरगति प्राप्त सैनियों के रूप में देख रहा है, जो निंदनीय है। इस वीडियो में मसूद अजहर को उसके भाई रऊफ अजहर को आखिरी अलविदा कहते देखा जा सकता है। वो दुआ पढ़ते नजर आ रहा है। ठीक रऊफ के जनाजे के बगल में कई और लाशें लकड़ी के ताबूत के साथ रखी हुई हैं। मारे गए ये 5 आतंकी भी आज सामने आए पांच आतंकवादियों की पहचान हो गई (Terrorist Son Killed)है। मोहम्मद हसन खान के अलावा इस लिस्ट में मुदस्सर खदियान खास, हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद युसूफ अजहर और खालिद उर्फ ​​अबू अकाशा शामिल

Uncategorised

Army Chief Gave Free Hand Commanders : आर्मी चीफ ने कमांडर्स को दे दिया ‘फ्री हैंड’…बोले- पाकिस्तान हरकत करे तो मुंहतोड़ जवाब दें…

नई दिल्ली, 11 मई| Army Chief Gave Free Hand Commanders : भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले एक्शन के बाद फिलहाल सीजफायर लागू हो चुका है। बॉर्डर पर हालात सामान्य हो चुके हैं। इस बीच भारत के आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने आर्मी कमांडर्स को फ्री हैंड दिया है कि अगर पाकिस्तान की तरफ से कोई भी सीजफायर उल्लंघन किया जाता है तो पूरी ताकत और उसी की भाषा में पाकिस्तान को जवाब दें। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वेस्टर्न बॉर्डर के आर्मी कमांडर्स के साथ सुरक्षा की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आर्मी कमांडर्स को फ्री हैंड दिया है। ‘हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल कर लिए’ इससे पहले इंडियन एयरफोर्स ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। यह ऑपरेशन अभी जारी है। हम समय आने पर जानकारी (Army Chief Gave Free Hand Commanders)देंगे। एयरफोर्स ने अफवाहों से बचने की अपील की है। ‘हमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं’ वहीं, आपको बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से साफ कहा कि अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी और कड़ा होगा। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा था, कश्मीर पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट (Army Chief Gave Free Hand Commanders)है, अब केवल एक ही मुद्दा बचा है- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस करना। इसके अलावा और कोई बात नहीं है। अगर वे आतंकवादियों को सौंपने की बात करते हैं, तो हम बात कर सकते हैं। मेरा किसी और विषय पर कोई इरादा नहीं है। हम नहीं चाहते कि कोई मध्यस्थता करे। हमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है।

Uncategorised

Baraat Viral Video : ये बारात है या झांकी…! AC वाले रथ में जाते दूल्हे का Video वायरल…लोगों ने किया रिएक्ट…

नई दिल्ली, 11 मई| Baraat Viral Video : आज के समय में आपको बहुत कम लोग ऐसे मिलेंगे जो स्मार्ट फोन तो चलाते हैं मगर फिर भी वो सोशल मीडिया पर नहीं हैं वरना बच्चे तक सोशल मीडिया पर हैं और वो हर रोज कुछ समय सोशल मीडिया पर बिताते भी हैं। आप भी सोशल मीडिया का यूज अगर करते हैं तो आपको पता होगा कि हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ लोग पोस्ट करते ही हैं। उन्हीं सभी पोस्ट में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आपने भी ऐसे तमाम वायरल पोस्ट देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? आपने अब तक कई बारात देखी होगी। कई बारातों में दूल्हे सजी हुई कार में आते हैं तो वहीं कई बार दूल्हा रथ में आता हुआ नजर आता है। जिन रथों में दूल्हे आते (Baraat Viral Video)हैं, वो सजे हुए तो होते हैं मगर शायद ही आपने कभी AC वाला रथ देखा होगा। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दूल्ह दिस रथ में आ रहा है, वो पूरी तरह से पैक है और अंदर AC लगा हुआ है। इसका किसी ने वीडियो बनाया जो अब वायरल हो रहा है। आप भी एक बार वायरल वीडियो को देख लीजिए। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर shaadi_feel नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 16 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया (Baraat Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- देखो भाई ऐसे रथ में आखिरी यात्रा ही निकलती है। दूसरे यूजर ने लिखा- कार में ही बैठ जाता। तीसरे यूजर ने लिखा- दुल्हन भी इसी को बना दो। चौथे यूजर ने लिखा- ये बारात है या झांकी। एक अन्य यूजर ने लिखा- इतना AC में बैठा है, जब हवन में बैठेगा तब क्या होगा। View this post on Instagram A post shared by Shaadi Feel (@shaadi_feel)

Uncategorised

Mohit Rathore Next Day Of Merried : शादी के 2 दिन बाद ही देश सेवा का फर्ज निभाने निकल पड़े वायु सैनिक मोहित राठौर…छुट्टी हुई रद्द…देखें VIDEO…

राजगढ़, 11 मई| Mohit Rathore Next Day Of Merried : जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, ये लाइनें हर सैनिक की जुबान पर कभी न कभी जरूर आती हैं। भारत-पाक तनाव के बीच मध्य प्रदेश के राजगढ़ के निवासी और वायु सैनिक मोहित राठौर के जीवन में भी ये वही दौर आया है। क्या है पूरा मामला? वायु सैनिक मोहित राठौर अपनी शादी के लिए 15 दिन की छुट्टी पर घर आए थे। लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए उनकी छुट्टियां रद्द हो गईं। अब शादी के तुरंत बाद उन्हें ज्वाइनिंग करना होगा। मोहित, दिल्ली के पास ईसापुर एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात (Mohit Rathore Next Day Of Merried)हैं और मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर के निवासी हैं। वायु सैनिक मोहित राठौर की छुट्टियां रद्द हो चुकी हैं। ऐसे में अब वह शादी के दो दिन बाद अपना फर्ज निभाने के लिए वापस अपनी ड्यूटी पर जा रहे हैं। शादी के लिए मिली दो दिन की मोहलत भारत-पाक तनाव के बाद मोहित के पास फोन आया कि आपकी छुट्टी कैंसिल हो गई हैं, तुरंत आ जाएं। इसके बाद उन्होंने बताया कि गुरुवार को शादी है, तब उन्हें शनिवार तक की मोहलत मिली है। अब वे शादी के तुरंत बाद ड्यूटी के लिए रवाना हो रहे हैं। मोहित ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में देश की रक्षा करना ही सबसे पहला कर्त्तव्य है। शादी के एक दिन पहले आया बुलावा मोहित का रिश्ता राजगढ़ जिले के लसूड़िया गांव के निवासी गोपाल राठौर की पुत्री वंदना से तय हुआ और गुरुवार देर रात को पाणिग्रहण संस्कार सहित शादी की रस्में अदा की (Mohit Rathore Next Day Of Merried)गईं। शादी के तुंरत बाद देश की रक्षा का बुलावा आने पर मोहित के परिवार वालों ने भी उसकी तारीफ की और कहा कि हमें गर्व है कि वो शादी के तुरंत बाद देश की रक्षा के लिए जाएंगे। हमारे लिए देश सबसे पहले है।

Uncategorised

Updated Bhikhari : आजकल भिखारी भी अपडेट हो गए हैं…वायरल Video को देख आप भी हो जाएंगे हैरान…

नई दिल्ली, 11 मई| Updated Bhikhari : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कब क्या दिख जाए, कौन जानता है। हर दिन लोग अनगिनत वीडियो और फोटो को पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं सब में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर जो ज्यादातर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपके टाइमलाइन पर भी एक से बढ़कर एक वायरल पोस्ट आते ही होंगे। जुगाड़, स्टंट, लड़ाई, ड्रामा, अतरंगी हरकत समेत न जानें कितने वीडियो और उसके अलावा कई सारे फोटो भी वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? आपने देखा होगा कि कई जगह सिग्नल पर या फिर सड़कों पर भीख मांगने वाले खड़े रहते हैं। वो गाड़ियों के पास जाकर लोगों से पैसा मांगते हैं मगर वीडियो में नजर आने वाला भिखारी थोड़ा अलग है। वीडियो में नजर आता है कि एक भिखारी एक जगह पर बैठा हुआ है और उसे एक डिब्बे को एक डंडे से बांधा हुआ है। कार के वहां रुकते ही वो डंडे से डिब्बे को कार चालक तक भीख के लिए पहुंचा देता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख हैरान भी होंगे और हंसी भी (Updated Bhikhari)आएगी। ऐसा हो सकता है कि वीडियो को मजाकिया तौर पर बनाया गया हो और वो अब वायरल हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @aditiwari9111 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भीख मांगने की नई तकनीक। दूसरे यूजर ने लिखा- इंडिया में कुछ भी हो सकता है। तीसरे यूजर ने लिखा- मस्त आईडिया (Updated Bhikhari)है। तीसरे यूजर ने लिखा- मेहनत नहीं करनी है इन लोगों को।

Accident

Major Death in Accident : गरियाबंद से दुखद खबर…! कार और बाइक में जोरदार टक्कर…मौके पर ही 3 लोगों की मौत…यहां देखें VIDEO

गरियाबंद, 11 मई। Major Death in Accident : गरियाबंद जिले में कार और एक बाइक के बीच जोर दार टक्कर हुई है। टक्कर इतनी जोर थी कि तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। यह घटना देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल के पास की है.देवभोग पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। हादसे की जांच में जुटी हुई है। तीनों शव को को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया। मदद के इंतजार में गई जान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक और कार की टक्कर दूर तक सुनाई दी। हादसे के तुरंत बाद तीनों घायलों की सांसें चल रही थीं। तुरंत 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने में 40 मिनट का समय लग गया। एम्बुलेंस से तीनों को देवभोग अस्पताल लाया गया, जहां तीनों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। हादसा कब और कैसे हुआ? तीनों दोस्त बैंक का काम निपटाकर वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों करीब 10 फीट हवा में उछलकर ज़मीन पर गिर पड़े और घायल हो गए।

Uncategorised

Question on Ceasefire : राहुल गांधी का PM मोदी को खत- देश को चाहिए जवाब…! संसद सत्र की उठाई मांग…यहां देखें पत्र में और क्या लिखा…?

नई दिल्ली, 11 मई। Question on Ceasefire : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच 10 मई की शाम सीजफायर की घोषणा की गई, लेकिन इसके बावजूद सीमा से सटे क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले जारी हैं। इसी बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। राहुल गांधी ने पत्र में लिखा कि सीजफायर, पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अहम मुद्दों पर सामूहिक चर्चा आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा की गई सीजफायर की घोषणा पर भी संसद को अवगत कराया जाना चाहिए। यह विशेष सत्र देश की सुरक्षा को लेकर साझा संकल्प का प्रतीक बन सकता है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने भी विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। विपक्ष का कहना है कि इतने गंभीर राष्ट्रीय मुद्दों पर संसद में खुलकर चर्चा होनी चाहिए, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सभी पक्षों की राय सामने आ सके।

Uncategorised

Struck by War Policy : बिग बैंकिंग…PM मोदी की युद्ध नीति के मुरीद हुए कांग्रेस के ये दिग्गज नेता…तो क्या कांग्रेस में दरार…? सियासत में हलचल तेज

नई दिल्ली, 11 मई। Struck by War Policy : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युद्ध नीति की सराहना की है। उन्होंने कहा कि भारत ने जिस तरह से जवाब दिया है, वह बुद्धिमतापूर्ण, संतुलित और रणनीतिक दृष्टि से सही है। चिदंबरम का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश की विदेश और सुरक्षा नीतियों को लेकर सियासी बहस जारी है। उन्होंने राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि बताते हुए सरकार की कार्रवाई को समर्थन देने की बात कही। दरअसल, कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखे अपने कॉलम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान नीति की सराहना की है। उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा की गई सीमित सैन्य कार्रवाई को “बुद्धिमत्तापूर्ण और संतुलित” बताया। चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने बदले की भावनाओं के बीच पूर्ण युद्ध से बचते हुए आतंकी ढांचों पर निशाना साधा, जो वैश्विक स्थिरता की दिशा में एक समझदारी भरा कदम था। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 में व्लादिमीर पुतिन से कहे शब्द “यह युद्ध का युग नहीं है” को वैश्विक शांति का प्रतीक बताया है। अपने कॉलम में उन्होंने लिखा कि यही कारण है कि कई देशों ने हाल ही में भारत को युद्ध से बचने की निजी सलाह दी। चिदंबरम ने कहा कि भारत और पाकिस्तान जैसे परमाणु संपन्न देशों के बीच पूर्ण युद्ध क्षेत्रीय ही नहीं, बल्कि वैश्विक अस्थिरता ला सकता है। उन्होंने रूस-यूक्रेन और इज़राइल-गाज़ा संघर्षों का हवाला देते हुए कहा कि आज की दुनिया और युद्ध नहीं सह सकती।

Uncategorised

Painful Death of Family : वीभत्स नजारा…! कमरे में मां की हत्या कर पिता ने की आत्महत्या…वहीं दुधमुंहे बच्चे ने भूख से तड़पकर तोड़ा दम…कमजोर दिल वाले न देखें ये Video

बांदा, 11 मई। Painful Death of Family : यूपी के बांदा में अतर्रा नगर के आजाद नगर मोहल्ले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां किराए के कमरे में पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी पर झूल गया। कमरे में मौजूद तीन महीने के दुधमुंहा बच्चा भी मृत पाया गया। बताया जा रहा है कि, कमरे में मौजूद तीन महीने के दुधमुंहा बच्चा भूख और प्यास से तड़पकर मर गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब कमरे से उठती दुर्गंध ने पड़ोसियों को सचेत किया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों सड़ी-गली शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक जितेंद्र प्रजापति (23) निवासी कालिंजर, थाना नरैनी की शादी 21 अप्रैल 2024 को बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम कोनी पवैया की गौरा प्रजापति (21) से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद गौरा ससुराल में सास-ससुर से अनबन के चलते मायके लौट आई थी। जितेंद्र अहमदाबाद में पुताई का काम करता था, उसने पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए अतर्रा के आजाद नगर, बांदा रोड स्थित लवली किड्स एकेडमी स्कूल के बगल रामकुमार प्रजापति के मकान में किराए पर कमरा लिया था। 5 मई को अहमदाबाद से लौटा था पति जानकारी के मुताबिक जितेंद्र 5 मई को अहमदाबाद से लौटकर कमरे में आया और 6 मई की शाम पत्नी को फोन कर खाने के साथ कमरे में बुलाया। गौरा तीन महीने के बेटे शिवांश को लेकर वहां पहुंच गई। स्थानीय लोगों को कहना है कि 6 या 7 मई की रात किसी समय दोनों में विवाद हुआ और जितेंद्र ने पत्नी गौरा की गला काटकर हत्या कर दी।

Uncategorised

British Anchor Scold Pakistan : पाकिस्तान के मंत्री अताउल्ला को पाक में आतंकी शिविर होने से इनकार करने पर ब्रिटिश एंकर ने लताड़ा…देखें VIDEO…

लंदन, 10 मई| British Anchor Scold Pakistan : ब्रिटेन में स्काई न्यूज की एंकर यल्दा हाकिम ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता उल्ला तरार को जमकर रगड़ा है। एंकर ने इस बातचीक का पूरा वीडियो भी अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। एंकर ने जब पाकिस्तानी मंत्री से आतंकवाद फैलाने से जुड़ा सवाल पूछा तो अताउल्ला तरार ने पाकिस्तान में कोई भी आतंकी शिविर होने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कोई आतंकी शिविर नहीं है। हम खुद आतंक से पीड़ित हैं और हम आतंकियों से लड़ रहे हैं। हमने 90 हजार लोगों को इसमें खोया है। पाकिस्तानी मंत्री ने बेशर्मी की हदें पार करते हुए एंकर के सामने भारत पर ही आतंक को बढ़ावा देने का आरोप लगाने लगा। इस पर एंकर सख्त हो गई। यल्दा हाकिम ने तब पाकिस्तानी मंत्री से कहा कि आपके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में आतंकी शिविर की बात स्वीकार कर चुके हैं। आपके मंत्री ख्वाजा आसिफ ने माना है कि पाकिस्तान ये स्वीकार करता है कि उसकी नीति दशकों से आतंकियों को फंडिंग करने, उनका साथ देने और उनका इस्तेमाल करने की रही (British Anchor Scold Pakistan)है, लेकिन लेकिन आप इससे इनकार कर रहे हैं। अगर आप इसे खारिज करते हैं तो फिर पूर्व पीएम बेनजरी भुट्टो, परवेज मुशर्ऱफ, आपके रक्षामंत्री के बयानों में विरोधाभास हो जाता है, जिन्होंने खुद आतंक की बात मानी है। एंकर ने कहा इतना ही नहीं, बिलावल भुट्टो ने भी कुछ दिन पहले मुझसे कहा था कि पाकिस्तान का पूरा इतिहास ही टेररिस्ट फंडिंग, बैकिंग और यूजिंग का रहा है। एंकर ने किया ये ट्वीट एंकर ने लिखा, “पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तातार ने कहा, “पाकिस्तान में कोई आतंकवादी शिविर नहीं है।” बुधवार की सुबह भारत द्वारा पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कई इलाकों में मिसाइल दागे जाने के बाद मैंने उनसे बात की। भारत का कहना है कि वह “आतंकवादी ढांचे” को निशाना बना रहा है।” साक्षात्कार के दौरान, तरार ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार है और दावा किया, “पाकिस्तान में कोई आतंकी शिविर नहीं हैं।” स्काई न्यूज की एंकर यल्दा हकीम ने तुरंत पाकिस्तान के अपने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का हवाला देते हुए उनके बयानों का खंडन (British Anchor Scold Pakistan)किया, जिन्होंने हाल ही में ऑन एयर स्वीकार किया था कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकवाद को प्रायोजित करने का “गंदा काम” किया है।