5 IFS Officer In Chhattisgarh : 140 आईएफएस अधिकारियों को कैडर अलॉट…छग को मिले 5 IFS अफसर…देखें LIST…

Spread the love

रायपुर, 09 जनवरी। 5 IFS Officer In Chhattisgarh : केंद्रीय वन एवं पर्यावरण विभाग ने 2023 चयन परीक्षा में चयनित 2024बैच के आईएफएस अधिकारियों के कैडर अलॉट कर दिया है। कुल चयनित 140अफसरों में पांच को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। इनमें एक अफसर छत्तीसगढ़ मूल की है। बाकी दीगर राज्यों के निवासी हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ मूल के दो अफसरों को नीतिश प्रतीक को एपी और धर्मेंद्र पटेल को राजस्थान कैडर अलॉट किया गया (5 IFS Officer In Chhattisgarh)है। छत्तीसगढ को मिले अफसरों में मप्र के अक्षय जैन, राजस्थान को परख शारदा, यूपी ये कुणाल मिश्रा, महाराष्ट्र के यादव मृगजालिंधर और छत्तीसगढ़ की ही प्रीति यादव शामिल हैं। ये सभी अभी देहरादून में ट्रेनिंग में रहेंगे।और मई जून में छत्तीसगढ़ आएंगे।