Spread the love

नई दिल्ली, 04 फ़रवरी| 8th Pay Commission : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी थी। 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी, 2026 से लागू होगा, जिसके बाद देश के सभी सरकारी (केंद्र) की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी हो जाएगी।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि 8वें वेतन आयोग के तहत सभी कर्मचारियों की सैलरी में 2.86 के फिटमेंट फैक्टर के आधार पर बढ़ोतरी हो सकती है। यहां हम आपको बताएंगे कि 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद 2.86 के फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से किस लेवल के कर्मचारी की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी।

लेवल 1

लेवल 1 के कर्मचारियों में चपरासी, सपोर्ट स्टाफ जैसे लोग होते हैं। फिलहाल, इन कर्मचारियों की मौजूदा बेसिक सैलरी 18,000 रुपये (8th Pay Commission)है। 2.86 के फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से सैलरी बढ़ी तो इन लोगों की सैलरी 33,480 रुपये बढ़कर 51,480 रुपये हो जाएगी।

लेवल 2

लेवल 2 के तहत लोअर डिविजन के क्लर्क होते हैं। इन कर्मचारियों की मौजूदा बेसिक सैलरी 19,900 रुपये है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 37,014 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 56,914 रुपये हो जाएगी।

लेवल 3

इस लेवल के कर्मचारियों में पुलिस कॉन्स्टेबल और स्किल स्टाफ होते हैं। इनकी करेंट बेसिक सैलरी 21,700 रुपये है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 40,362 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 62,062 रुपये हो जाएगी।

लेवल 4

इसमें पुलिस स्टेनोग्राफर और जूनियर क्लर्क होते (8th Pay Commission)हैं। इनकी करेंट बेसिक सैलरी 25,500 रुपये है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 47,430 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 72,930 रुपये हो जाएगी।

लेवल 5

लेवल 5 के तहत सीनियर क्लर्क और हाई लेवल टेक्निकल ऑफिसर आते हैं। इन कर्मचारियों की मौजूदा बेसिक सैलरी 29,200 रुपये है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 54,312 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 83,512 रुपये हो जाएगी।

लेवल 6

इस लेवल के कर्मचारियों में इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर होते हैं। इनकी मौजूदा बेसिक सैलरी 35,400 रुपये है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 65,844 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,01,244 रुपये हो जाएगी।

लेवल 7

लेवल 7 के तहत सुपरिटेंडेंट, सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट इंजीनियर आते हैं। इन कर्मचारियों की मौजूदा बेसिक सैलरी 44,900 रुपये है। वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 83,514 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,28,414 रुपये हो जाएगी।

लेवल 8

इसमें सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर होते हैं। इनकी करेंट बेसिक सैलरी 47,600 रुपये है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 88,536 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,36,136 रुपये हो जाएगी।

लेवल 9

इस लेवल के कर्मचारियों में डिप्टी सुपरिटेंडेंट और अकाउंट ऑफिसर आते हैं। इनकी मौजूदा बेसिक सैलरी 53,100 रुपये है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 98,766 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,51,866 रुपये हो जाएगी।

लेवल 10

लेवल 10 के सरकारी कर्मचारियों में सिविल सर्विस के अधिकारी और ग्रुप-ए के अधिकारी होते हैं। इन अधिकारियों की मौजूदा बेसिक सैलरी 56,100 रुपये (8th Pay Commission)है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 1,04,346 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,60,446 रुपये हो जाएगी।