जांजगीर-चांपा, 12 अगस्त। Aam Aadmi Party : अकलतरा में आम आदमी पार्टी की नेत्री पूजा केवट की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई। दरअसल, यह हादसा 9 अगस्त की देर रात अकलतरा ओवरब्रिज के पास हुआ, जब पूजा अपने पति राहुल साहू और देवर प्रकाश साहू के साथ बिलासपुर से लौट रही थीं। बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई, तभी पीछे से आ रहा ट्रेलर उन्हें कुचल गया। मौके पर ही पूजा की मौत हो गई, जबकि पति और देवर को मामूली चोटें आईं।
जिसके बाद हंगामे का रूप ले लिया। परिजन और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इसे हादसा मानने से इनकार कर दोबारा पोस्टमार्टम की मांग पर अड़ गए। करीब तीन घंटे चले विवाद के बाद तहसीलदार ने जांच का आश्वासन दिया, तब जाकर शव अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया।
जानकारी के मुताबिक, बिल्हा निवासी पूजा केवट ने करीब एक साल पहले कल्याणपुर निवासी राहुल साहू से प्रेम विवाह किया था। राखी पर वह अपने पति और उनके रिश्तेदार प्रकाश साहू के साथ बाइक से बिलासपुर गई थी। पूजा ने वहां अपनी बहन से मुलाकात की, लेकिन माता-पिता के अंतरजातीय विवाह के खिलाफ होने के कारण मायके नहीं गई।
रात करीब 12 बजे तीनों वापस अकलतरा लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर मुरलीडीह ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पूजा को सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल और प्रकाश को मामूली चोटें आईं।
पति पर हत्या का आरोप
10 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद शव ससुराल पक्ष को सौंपा गया, लेकिन मायके वालों ने आरोप लगाया कि पूजा की हत्या की गई है। उनका कहना था कि शरीर पर चोट के निशान हैं और पूजा अक्सर पति की प्रताड़ना की शिकायत करती थी। आप नेताओं जसबीर सिंह चावला, मिथिलेश बघेल, प्रियंका शुक्ला समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे और शव का अंतिम संस्कार मायके गांव कडार में करने पर अड़े रहे।
आखिरकार तहसीलदार शशि भूषण सोनी ने मौत की जांच के लिए टीम बनाने का भरोसा दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए और शव कडार गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। जिसके बाद पीएम रिपोर्ट ने सड़क हादसे में मौत की पुष्टि कर दी।