रायपुर, 3 अक्टूबर। AAP Ki LIST : आम आदमी पार्टी ने अपने विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में आप ने कुल 12 प्रत्याशियों का नाम शामिल है। पार्टी ने इससे पहले जो उम्मीदवारों की घोषणा की थी उस पहली सूची में 10 प्रत्याशियों का नाम शामिल था। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरी है। दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब आप का छत्तीसगढ़ में फोकस है।
आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के दूसरी लिस्ट में कुल 12 नाम शामिल हैं। जिसमें प्रतापपुर से राजाराम श्याम, सारंगढ़ से देव प्रसाद कोशले, खरसिया से विजय जायसवाल, कोटा से पंकज जेम्स, बिल्हा से जसवीर सिंह, बिलासपुर से डॉ. उज्जवला कराडे, मस्तूरी से धर्मदास भार्गव, रायपुर ग्रामीण से तरुण वैध, रायपुर पश्चिम से नंदन सिंह, अंतागढ़ से संतराम सलाम केशकाल से जुगल किशोर दिशा और चित्रकूट से बोमाडा राम मांडवी को आम आदमी पार्टी (AAP Ki LIST) ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।