Abdul Rauf Ward: Big news...! Brijmohan Agarwal attacked in Baijnath Para...see VIDEOAbdul Rauf Ward
Spread the love

रायपुर, 9 नवंबर। Abdul Rauf Ward : भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस सूचना के बाद भाजपा प्रत्याशियों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। भाजपा नेताओं ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल प्रचार के लिए आज शाम बैजनाथपारा गए हुए थे। प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ झूमाझटकी शुरू कर दी।

इस घटना के बाद भारी संख्या में बृजमोहन के समर्थक और भाजपा नेताओं ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिए। बृजमोहन अग्रवाल भी खुद थाने में मौजूद है। समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी की (Abdul Rauf Ward) जा रही है।

नीचे देखें वीडियो

You missed