Absconding: Eight girl students escaped by jumping from the hostel roof, creating panic; The matter reached the policeAbsconding
Spread the love

कोरबा। Absconding : कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में एक छात्रावास में आज सुबह हड़कंप मच गया। जहां छात्रावास की छत से कूदकर आठ छात्राएं फरार हो गई। इस मामले की जानकारी तुरंत ही छात्रावास प्रबंधन ने कटघोरा पुलिस को दी। जिसके बाद घंटों मशक्त की और तानाखार के पास से सभी बच्चे बरामद कर लिए गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि NGO के माध्यम द्वारा छात्रावास में 39 छात्राएं पढ़ रही हैं। छात्रावास से घर जाने के लिए सभी छात्राएं भागी थी। यह छात्रावाल कटघोरा के भारत भवन खुटरीगढ़ में संचालित है। स्पायर एनजीओ दिल्ली की कंपनी है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को छोड़ चुके बच्चों को पढ़ा रही है।