Absconding History Sheeter : पुलिस से बचने हिस्ट्रीशीटर ने पहना साड़ी-ब्लाउज- मंगलसूत्र…! उसके बाद जो हुआ यहां देखें VIDEO

Spread the love

जोधपुर, 19 जून। Absconding History Sheeter : राजस्थान के जोधपुर में एक फरार हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस तब चौंक गई, जब आरोपी अपने ही घर में साड़ी-ब्लाउज पहनकर घूंघट ओढ़े बैठा मिला। पुलिस को देखते ही उसने इशारों में बताने की कोशिश की कि दयाशंकर घर पर नहीं है। मगर पुलिस उसकी चालाकी भांप गई और मौके पर ही उसे दबोच लिया।

यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें आरोपी महिला की वेशभूषा में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। इस गिरफ्तारी का वीडियो वायरल हो रहा है।

हिस्ट्रीशीटर बदमाश चार महीनों से फरार

जानकारी के अनुसार, यह मामला पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट जोधपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां रहने वाला दयाशंकर उर्फ बिट्टू पुत्र रविंद्र चांवरिया शहर के भीतरी इलाके का कुख्यात बदमाश है, पिछले चार महीनों से फरार चल रहा था। उस पर मारपीट, लूट और धमकी देने जैसे करीब 13 मामले दर्ज हैं। दयाशंकर को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर घोषित कर रखा है। बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने ही घर में महिला बनकर छिपा हुआ है। डीसीपी आलोक श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस ने जब घर पर दबिश दी तो दयाशंकर साड़ी-ब्लाउज पहने मिला।

इस दौरान उसने इशारे से यह भी बताया कि बताया कि दयाशंकर घर पर नहीं है। शक गहराने पर पुलिस ने महिला को रोका और गहनता से जांच की तो खुलासा हुआ कि वह महिला नहीं, बल्कि फरार हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर ही था। पुलिस बार-बार घर जाकर उसकी तलाश करती थी, लेकिन दयाशंकर महिला के कपड़ों में बैठा हाथों से इशारा कर देता था कि दयाशंकर घर पर नहीं है। आज टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर फिर पता किया तो सामने आया कि महिला के कपड़ों में जो छोटे-छोटे बालों में है, वो हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर ही है।

दयाशंकर को महिला के वेश में पकड़ाया

दरअसल, दयाशंकर 15 फरवरी 2025 को दर्ज एक हमले और धमकी के केस में भी वांछित था। पीड़ित 23 वर्षीय प्रिंस चावला ने शिकायत में बताया था कि एक पुरानी रंजिश के चलते दयाशंकर और उसके साथियों ने रात करीब 11:30 बजे कांच की बोतल, डंडों और घूंसे-थप्पड़ों से बेरहमी से पिटाई की थी और केस दर्ज न करवाने की धमकी दी थी। इस केस में भी दयाशंकर फरार चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बेहद चालाकी (Absconding History Sheeter) से महिला बनकर पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके साथियों की तलाश भी जारी है। दयाशंकर की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

यहां देखें Video