ABVP Beating: Hooliganism of ABVP students… Kicked and punched in the university… Vice Chancellor brutally killed…VIDEOABVP Beating
Spread the love

गोरखपुर, 22 जुलाई। ABVP Beating : खबर गोरखपुर से है जहां ABVP छात्रों ने दरोगा से मारपीट की फिर यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार के साथ मारपीट की है। पूरा मामला समझते है ABVP के छात्र फीस वृद्धि को लेकर और अपनी माँगों को लेकर प्रदर्शन धरना दे रहे छात्रों ने पुलिस और यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार से मारपीट की पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है। सीएम yogi adityanath का क्षेत्र है जहां से घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसके बाद राजनीतिक गलियारों में इस वीडियो की चर्चा है ट्विटर पर लगातार कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता इस वायरल वीडियो को पोस्ट कर रहे है और सीएम योगी पर निशाना साध रहे है। वही समाजवादी पार्टी ने ट्विट करते हुए लिखा

“भाजपा संरक्षित छात्रों की गुंडई उजागर !

गौरतलब है कि, सीएम सिटी गोरखपुर में विश्विद्यालय परिसर में एबीवीपी के छात्रों ने किया हंगामा किया साथ ही कुलपति और पुलिस से की मारपीट। भाजपा सरकार के संरक्षण में उन्हीं के समर्थित लोग लगातर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त कर रहे है।
फ़िलहाल पुलिस मामले में जुट गई है। आपको बता दे कि एक हफ्ते पहले भी छात्रों ने यूनिवर्सिटी के स्टाफ से मारपीट की थी