जयपुर, 4 अगस्त। ACB Action Breaking : राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। जहां एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात जयपुर हेरीटेज से कांग्रेस की मेयर मुनेश गुर्जर के घर छापा मारा। इस दौरान एसीबी की टीम ने मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर को 2 लाख रुपये की रिश्वत के साथ ट्रेप किया है।
यह बड़ी कार्रवाई एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी के निर्देश पर की गई है। जिसमें मेयर के पति सुशील गुर्जर को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया है। इसके अलावा कार्रवाई में मेयर के पीए नारायण और अनिल को भी गिरफ्तार करने की बात भी सामने आ रही है।
हेरिटेज नगर निगम से पट्टे बनाने की एवज में मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार, नारायण और अनिल के माध्यम से पट्टे जारी करने की एवज में यह रिश्वत की राशि मांगी गई थी। इस दौरान एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर मेयर के पति सुशील गुर्जर को रंगे हाथों दबोच लिया है। इसके अलावा सुशील गुर्जर के दो अन्य दलालों को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ललित शर्मा की अगुवाई में की गई है। फिलहाल मेयर मुनेश गुर्जर के घर पर एसीबी की कार्रवाई जारी है।
सुशील गुर्जर को लिया हिरासत में
मेयर के घर और नगर निगम हेरिटेज पर एसीबी की कार्रवाई जारीपट्टे जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग पर मेयर मुनेश गुर्जर के घर ACB ने कार्रवाई की। जिसके बाद मेयर के पति सुशील गुर्जर को दो लाख रुपये की रिश्वत के साथ दबोच लिया गया। इसके बाद एसीबी की टीम ने मेयर के घर के साथ-साथ नगर निगम हेरिटेज में भी कार्रवाई शुरू कर दी है। जहां दोनों स्थानों पर एक साथ कार्रवाई चल रही है। इस दौरान एसीबी की टीम मेयर के घर और दफ्तर पर पट्टों से जुड़ी फाइलें खंगाल रही है। उधर, नारायण के घर की तलाशी में एसीबी की टीम को बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की सूचना भी मिली है। इस पर एसीबी की टीम ने नोट गिनने के लिए मशीन मंगवाई है। फिलहाल एसीबी की टीम की कार्रवाई जारी है।