Acb Raid : बलरामपुर जिले के राजपुर तहसील अंतर्गत एक पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक ग्रामीण ने 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB Arrested Patwari) किया है। पटवारी ने फौती व नामांतरण चढ़ाने के बदले इन रुपयों की डिमांड की थी।
इसकी शिकायत पीडि़त ग्रामीण ने एसीबी अंबिकापुर की टीम से की थी। आरोपी पटवारी वर्तमान में पटवारी संघ का राजपुर ब्लाक अध्यक्ष भी है। राजपुर रेस्ट हाउस में उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को राजपुर में पटवारी पवन पांडेय को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। फौती नामांतरण के लिए 14 हजार नकद और दो क्विंटल मक्का में सौदा तय हुआ था।
पटवारी ने दो हजार रुपये पहले ले लिए थे। राजपुर के वार्ड-12 खुटनपारा में मकान है, जहां एक कमरे को पटवारी ने कार्यालय बनाया है, वहीं रिश्वत लेते पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
तहसील राजपुर के हलका नंबर 17 पतरापारा में अजय पावले के पिता की मृत्यु हो जाने पर उसने पुश्तैनी जमीन के फौती नामांतरण के लिए पटवारी से संपर्क किया था। पटवारी ने इस कार्य के लिए 15 हजार रुपये की मांगे थे। बिना रिश्वत (ACB Arrested Patwari) कार्य नहीं होने के संदेह पर अजय ने दो हजार रुपये 22 नवंबर को बतौर रिश्वत दे चुका था।
इसकी शिकायत अजय ने एसीबी में की थी। पटवारी पवन पांडेय, पटवारी संघ में भी सक्रिय था। साथ ही राजपुर पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी के साथ परसागुड़ी राजस्व निरीक्षक मंडल में राजस्व निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी था।