ACB Raid : आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त के सरकारी बंगले पर ACB की दबिश…देखें VIDEO

Spread the love

कोरबा, 26 फरवरी। ACB Raid : आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबिश दी है। दो वाहन में 9 सदस्य तड़के सुबह सहायक आयुक्त के सरकारी घर पर पहुंचे।

टीम घर के अंदर तमाम दस्तावेज खंगाल रही है। घर के बाहर पुलिस के जवान को तैनात किया गया है। सिविल लाइन थाना और कोतवाली थाना पुलिस को भी मौके पर तैनात किया (ACB Raid) गया है।