ACCIDENT BREAKING : कार हादसे में IPS ऑफिसर के पेरेंट्स समेत 3 की मौके पर ही मौत…देखिए दर्दनाक VIDEO

Spread the love

दुर्ग, 28 नवंबर। ACCIDENT BREAKING : जिले के जामुल थाना क्षेत्र में जामुल अहिवारा मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, हाईवा ने स्विफ्ट कार सवार तीन लोगों को ठोकर मारी, जिससे कार में सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर जामुल पुलिस मौके पर पहुंची।

इस हादसे में स्मृति नगर भिलाई निवासी 67 वर्षीय पी वेंकट रत्नम, 60 वर्षीय पत्नी श्यान्ति और श्यान्ति की बुजुर्ग माता की मौत हुई है। तीनों के शव को भिलाई के लाल बहादुर सुपेला अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया। वहीं हाईवा टिप्पर को जामुल पुलिस ने जब्त कर लिया है। ड्राइवर फरार है. यह घटना तब हुई जब तीनों मृतक अपनी कार से बेरला से अपने घर स्मृति नगर भिलाई लौट रहे थे।

बताया जा रहा कि बुजुर्ग दंपती की बेटी पीडी नित्या जम्मू कश्मीर में IPS ऑफिसर (ACCIDENT BREAKING) हैं। बेटा मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं।